Best Selling 7 Seater Cars: भारत में इस समय 7 सीटर चार पहिया गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है. वही नए- नए मॉडलों के बाजार में आने से ऑप्शन भी बढ़ रहे है. नवम्बर माह में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट सामने आ गई है. आइये जानते हैं इस बार कौन है सबसे आगे और कौन रहा पांचवे नंबर पर… अगर आप इन दिनों एक नई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है.
Toyota Innova
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पांचवे नंबर पर Toyota Innova। नवंबर 2024 में इसकी 7,867 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,910 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. इस गाड़ी की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra Bolero
चौथे नंबर पर Mahindra Bolero ने अपनी जगह बनाई है. ग्राहकों को यह गाड़ी लगातार पसंद आ रही है. सेल्स की बात करें तो पिछले महीने यानि कि नवंबर 2024 में इसकी 7,045 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह 9,333 यूनिट्स की बिक्री का था. इस गाड़ी की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra XUV700
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा XUV700 काफी पसंद की जाने वाली गाड़ी है. बिक्री के मामले में भी यह बेहतर है. सेल्स की बात करें तो पिछले महीने नवंबर 2024 में इसकी 9,100 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,100 यूनिट्स की बिक्री का था. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस समय यह देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.
Mahindra
भारत में स्कार्पियो अभी भी अपनी भौकाली गाड़ी के चलते अपना जलवा कायम किए हुए हैं. इतने साल होने के बाद भी और न जाने कितनी ही बार इसमें बदलाव किये गये हैं. लेकिन उसके बाद भी इस गाड़ी की बिक्री में कोई फर्क नही आया. बिक्री की बात करें तो पिछले महीने नवंबर 2024 में 12,704 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,185 यूनिट्स की बिक्री का था. बिक्री के मामले में यह इस समय दूसरे नंबर पर है.