100TOPNEWS

Car Price Hike: गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं मन तो ना करें लेट, अगले महीने से ये कंपनियां बढ़ा रही है रेट

Car Price Hike

Car Price Hike: अगर आप लंबे समय से कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए. अगले महीने से कुछ कंपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ने जा रही है. अगर आप अगले महीने गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपका बजट हिल सकता है. अगले साल जनवरी के महीने से ही SUV के अलावा कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी (Car Price Hike) होने वाली है.

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी की बात करें तो गाड़ियों की कीमत बढ़ने से महंगाई और कमेटी की लागत भी बढ़ेगी. होने वाली इस बढ़ोतरी का एक हिस्सा ग्राहकों को भी भुगतान करना पड़ेगा. कामिनी की तरफ से यह कहा गया है की एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी.

एमजी मोटर की हाई-फाई कीमत

इंडिया में जनवरी के महीने से एमजी मोटर मॉडल की कीमत में 3% की बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी की तरफ से जो बयान सामने आया है उसके मुताबिक बढ़ती हुई लागत और दूसरे कारकों की वजह से कीमत बढ़ रही है. अधिकारी सतेंद्र सिंह बाजवा का कहना है कि, क्वालिटी और नई चीजों के लिए हमारा पूरा समर्पण है हम लगातार अपनी चीजों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन कारों की कीमत भी होगी महंगी

मारुति सुजुकी के खर्चों को लेकर भी बातचीत हुई. लागत की वजह से इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. मारुति सुजुकी की बात करें तो उनके सभी मॉडल की कीमत जनवरी के महीने से चार फ़ीसदी तक बढ़ जाएगी. शेयर बाजार को दी गई सूचना में मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कच्चे माल की बढ़ती हुई लागत और खर्च को देखते हुए कीमत को बढ़ाने की योजना बनाई गई है.

हुंडई कंपनी बढ़ा रही है कीमत

कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि ग्राहक को पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए लागत और कीमत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं हुंडई मोटर इंडिया 20 जनवरी के महीने से महंगी होने जा रही है. हुंडई की मर्सिडीज बेंज बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियों की कीमत भी महंगी हो जाएगी.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top