High Security Number Plate Rate: दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक एच एस आरपी प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होगी. जबकि चार पहिया वाहन हो या उससे अधिक पहिया वाहन के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की लागत 342.41 रुपये होगी.
महाराष्ट्र में 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate Rate) लगाने के लिए वाहन मालिकों को 531 रुपये से 879 रुपये तक की कीमत अदा करनी होगी. महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी है. परिवहन विभाग का भुगतान लिंक बुधवार से सक्रिय हो गया है. इस कीमत में नंबर प्लेट के स्नैप लॉक की लागत और माल एवं सेवा कर (GST) भी शामिल है.
ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल एवं स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों के लिए HSRP लगाने की लागत 531 रुपये,ऑटो-रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों के लिए 590 रुपये,चार पहिया वाहन जैसे कार तथा चार पहिया ने अधिक पहिया वाले वाहन जैसे बस,ट्रक,टैंकर एवं ट्रेलर जैसे बड़े वाहनों के लिए 879 रुपये कीमत होगी.
18 प्रतिशत की दर से लगेगा जीएसटी
अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत हुए वाहनों में HSRP लगवाने के लिए राज्य परिवहन निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट अपॉइंटमेंट की सुविधा दी हुई है. वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए HSRP का रेट भी दर्शाया गया है. इन पर 18 % की दर से GST भी लगेगी.
दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक HSRP प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होती हैं। वहीं,चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की कीमत 342.41 रुपये होती हैं.
स्नैप लॉक की कीमत(High Security Number Plate Rate)
सभी तरह के वाहनों के लिए स्नैप लॉक और तीसरे पंजीकरण चिह्न की लागत,GST को छोड़कर,क्रमशः 10.18 रुपये और 50 रुपये होगी. HSRP लगाने के लिए GST का हिस्सा दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर के लिए 81 रुपये,तीन पहिया वाहन के लिए 90 रुपये और चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 134.10 रुपये होता हैं.