100TOPNEWS

Ambani Adani Shares: एलन मस्क पर भारी पड़े अंबानी और अडानी, शेयर्स के ग्राफ में दिखा बदलाव

Ambani Adani Shares

Ambani Adani Shares: शेयर बाजार की हालत कभी ऊपर नीचे होती रहती है. मंगलवार के दिन की बात की जाए तो शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. वहीं, देश के दो बड़े अमीर मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और गौतम अडानी(Gautam Adani) की नेटवर्क भी इस बदलाव (Ambani Adani Shares) के कारण बढ़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को मंगलवार के दिन बड़ा फायदा हुआ है.

उनकी नेटवर्क में 1.70 अरब डालर यानी की 14,600 करोड़ रुपए और शामिल हो गए हैं. इस साल की बात करें तो मुकेश अंबानी की नेटवर्क में 1.58 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है.

गौतम अडानी की नेटवर्थ

मंगलवार के शेयर बाजार में हुए उछाल की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्क में भी इजाफा हुआ है. अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी को 1 दिन में 1.50 अरब डालर यानी की 12,900 करोड रुपए का फायदा हुआ है. इस तरह से अडानी की नेटवर्क देखें तो 76 अरब डॉलर के करीब बनी हुई है. इस साल 2.70 अरब डॉलर की गिरावट के बावजूद भी वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे.

हिल गया एलन मस्क का आंकड़ा (Ambani Adani Shares)

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में अदानी और अंबानी ही नहीं बल्कि टेस्ला के एलन मस्क को भी गिना जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मलिक एलन मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन गिरावट का सामना करना पड़ा. मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन 11.8 अरब डॉलर यानी 1,01,200 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई है.

अब मस्क की नेटवर्क 426 अरब डॉलर पर ही रुकी हुई है. मंगलवार के शेयर्स के उछाल के बाद यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें अंबानी और अडानी का शेर ग्राफ उठ गया और मस्क का शेयर कम होता नजर आया.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top