100TOPNEWS

Change Oyo Rules: क्या अब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को OYO रूम में नहीं मिलेगी जगह ? जानिए क्या कहती है नए नियम

Change Oyo Rules

Change Oyo Rules: ट्रैवल बुकिंग की सबसे बड़ी कंपनी OYO ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं. नियम के अनुसार यह बताया गया है कि अविवाहित जोड़ों को यानी की पार्टनर्स को होटल रूम में बुकिंग नहीं मिल सकती है. इस नियम की शुरुआत फिलहाल मेरठ से हो चुकी है. OYO के लिए एक नई नीति बनाई गई है जो दिशा निर्देशों को बताती है. इन नियमों में संशोधन किया गया है और यह कहा गया है कि पार्टनर को अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा इसके बाद ही वह बुकिंग ले सकते हैं.

नहीं मिलेगी होटल में बुकिंग (Change Oyo Rules)

 

OYO कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि जोड़े की बुकिंग को आधिकारिक रूप से नहीं माना जाएगा. मेरठ में पार्टनर्स को होटल में ठहरने के लिए कई दिशा निर्देश बनाए गए हैं. नियमों में कई परिवर्तन किए गए हैं जिससे कंपनी अपने काम में बदलाव करेगी. कुछ शहरों में अविवाहित जोड़ों को होटल में ना ठहरने को लेकर याचिका दायर की गई है.

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

 

OYO के अध्यक्ष पावस शर्मा ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि OYO सुरक्षित और जिम्मेदार कंपनी है. यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सम्मान को जाहिर करता है. पहले के मुताबिक अब कई नियमों को बदला जा चुका है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा है की धारणा को बदल जाएगा परिवार छात्रों और धार्मिक आस्था को लेकर घूमने वाले लोगों को यह सुविधा दी जाएगी. इस तरह से ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ती नजर आएगी। अगर इस नियम के खिलाफ कोई बुकिंग लेता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top