Stock market today : : स्टील वायर निर्माता बंसल वायर इंडस्ट्रीज अपनी पहली आईपीओ खोलने जा रही हैं।बंसल ग्रुप की तरफ से जारी हुए शेयर में कोई भी पुराने IPO शामिल नही होगा,745 करोड़ रुपए की कीमत के सभी नए शेयर जारी होगे।इन शेयरों की कीमत 243 रुपये से 256 रुपये के बीच होगी।वही न्यूनतम लॉट साइज 58 रुपए प्रति शेयर होगा।गैर-पेशेवर बाजार प्रतिभागी को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा। IPO को 3 जुलाई से 5 जुलाई तक के लिए खोला जाएगा। जिसमें आधारशिला निवेशक 2 जुलाई को बोली लगाएंगे।8 जुलाई को कंपनी अपने आईपीओ के आवेदकों को शेयर वितरित करेगी तथा कंपनी 10 जुलाई 2024 को सूचीबद्ध होगी। कंपनी इस धनराशि का उपयोग कर्ज चुकाने,कंपनी के दिन-प्रतिदिन के खर्चों को पूरा करने तथा अन्य व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए करेंगे।
बंसल ग्रुप अपना नया प्लांट लगा रहा
श्री लक्ष्मण बंसल के द्वारा बनाया गया बंसल ग्रुप्स एक पारिवारिक व्यवसाय है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टेनलेस स्टील और स्टील के वायर बनाने वाली कंपनी है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज,बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड के द्वारा 3,000 से अधिक SKU की पेशकश की गई थी। इसमें करीब 2,000 स्टॉक कीपिंग यूनिट खुद बंसल वायर ऑफ़र करती है और उनकी सहायक कंपनी 1,500 SKU ऑफ़र करती है। कंपनी मुख्यतया हाई कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (लो कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर बनाती है।ये कंपनी दादरी में भी अपना एक नया प्लांट लगा रही है।
क्या है फ्लोर प्राइस
बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयरों का फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 48.60 गुना और कैप प्राइस 51.20 गुना है। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 58 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 58 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
किनके लिए कितने शेयर रिजर्व
बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% शेयर आरक्षित किए हैं। इसमें गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% शेयर रिजर्व हैं।
बंसल ग्रुप के नाम दर्ज है देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन का प्रबंधन
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2021 के 1,480.41 करोड़ रुपये से 28% बढ़कर 2,422.56 करोड़ रुपये हो गई,जबकि कंपनी की प्रोफिट आफ्टर tax (पीएटी) वित्त वर्ष 2021 के 40.46 करोड़ रुपये से 21.7% बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 59.93 करोड़ रुपये हो गया है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन,जो अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से प्रसिद्ध है, भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन है।इस स्टेशन का प्रबंधन बंसल ग्रुप के द्वारा किया जाता है ।