Room Rent Saving Tips: अक्सर ऐसा होता है कि आम इंसान का बजट रोजाना के काम के मुताबिक ही होता है। रूम रेंट(Room Rent) की वजह से बजट थोड़ा इधर-उधर हो जाता है। अगर आप किराए के घर में रहते हैं और अच्छी खासी पैसे की बचत करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर लीजिए। एक आम आदमी के लिए रूम लाइट का अधिक किराया देना(Room Rent Saving Tips) उनकी जेब पर असर करता है। अगर आप अपने किराए में बचत करना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए।
सस्ता इलाका
जब आप एक सस्ते इलाके में घर की तलाश करते हैं तो यहां कीमत भी कम होती है। लोकेशन पर आपको जरूर की चीज देख लेनी चाहिए इसके हिसाब से रूम किराए पर लेना चाहिए। आपको थोड़ा बहुत डेवलप लोकेशन देखना चाहिए यहां पर आपको अच्छी डील में रूम रेंट मिल जाता है।
मोलभाव जरूरी
अगर आप मकान मालिक या फिर ब्रोकर के थ्रू किराए पर घर ले रहे हैं तो आपको मोल भाव जरूर करना चाहिए। रूम रेंट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए इस तरह से आपका बजट भी खराब नहीं होगा। मकान मालिक अच्छे लोगों को ही किराए पर रखना पसंद करते हैं आपको अपनी प्रोफाइल उनके साथ शेयर करनी चाहिए।
दूसरे जगह की तुलना
आप जिस लोकेशन पर अपना रूम रेंट ले रहे हैं उसे जगह की तरह आपको दूसरी जगह से भी करनी चाहिए। जहां आप अपना किराए का घर ले रहे हैं वहां पर स्कूल सब्जी मंडी कॉलेज इन सभी चीजों का होना जरूरी है। आपको एक से तीन किलोमीटर के दायरे में किराए का घर लेना चाहिए।
रूममेट
अपने किराए को बचाने के लिए आप रूममेट के साथ रह सकते हैं। अगर आप बैचलर है तो कमरे का ज्यादा किराया देना पैसे की बर्बादी होगी। बेहतर होगा कि आप रूम रेंट के साथ रूममेट को एडजस्ट कर लीजिए। इस तरह से आप दोनों का किराया बहुत कम लगेगा।
मेंटेनेंस पर ध्यान दें
अगर आप भी घर किराए पर ले रहे हैं तो आपको मेंटेनेंस पर ध्यान देना होगा। बिजली पानी और बाकी जरूरी चीजों पर भी ध्यान दीजिए। आपको किराए के घर में पंखा बल्ब या फिर कलर जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने मोबाइल ऐप से किराया बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो कैशबैक की सुविधा भी मिलती है।