100TOPNEWS

Stock Market : लाल निशान पर जाकर बंद हुआ,सेंसेक्स 454 अंक गिरा

Stock Market

Stock Market : शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार,18 अप्रैल को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली।सेंसेक्स 454 अंक की गिरावट के साथ 72,488 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं,Nifty में भी 103 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।ये 22,044 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी रही और 7 में गिरावट देखने को मिली।भारती एयरटेल ने सबसे ज्यादा गेन किया। ये 3.97% से बढ़कर 1265 रुपए पर जाकर बंद हुआ। वहीं सबसे ज्यादा 3.05% की गिरावट नेस्ले में रही। ये 2469 रुपए पर बंद हुआ।

बेबी फूड में ज्यादा शुगर की रिपोर्ट से गिरा नेस्ले

बेबी फूड में ज्यादा शुगर होने की खबरों के कारण नेस्ले का शेयर गिरा है। ज्यूरिख स्थित पब्लिक आई एंड इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा है नेस्ले एशिया-अफ्रीका में बेचे जाने वाले फूड में से 1 सर्विंग में 4 ग्राम शुगर मिलाती है। हालांकि नेस्ले ने अपनी सफाई में कहा है कि बेबी फूड में सभी जरूरी न्यूट्रीशन का सही मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे। हम प्रोडक्ट की न्यूट्रीशन प्रोफाइल की बेहतरी के लिए R&D करते रहे हैं।

FMCG और हेल्थकेयर के शेयर सबसे ज्यादा गिरे

आज हेल्थकेयर और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 1.75% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं FMCG में 1.08% की गिरावट रही। बैंक और ऑटो इंडेक्स में भी करीब 1% की गिरावट रही। मीडिया में 0.77% की तेजी रही। गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स 454.69 अंक या 0.62%गिरकर 72,488.99 स्तर पर बंद हुआ है। वहीं,Nifty 152.05 अंक या 0.69% गिरने के बाद 21,995.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

सुबह हरे निशान पर खुला था बाजार

गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हरे निशान के साथ खुलने की यह इस हफ्ते की पहली अच्छी शुरुआत रही। बीते दिन 17 अप्रैल 2024 को बाजार रामनवमी के मौके पर बंद था।
इससे पहले लगातार दिन से मार्केट लाल निशान पर बंद हो रहा था आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73215.40 स्तर पर था। वहीं,Nifty 104.60 अंक या 0.47 की तेजी के साथ 22,252.50 स्तर देखा गया।

कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत चढ़कर 87.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,468.09 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़ा रुपया

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से ऊपर उठा और 12 पैसे से बढ़कर 83.49 पर पहुंचा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 83.51 पर खुली। बाद में शुरुआती कारोबार में यह 83.49 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है। मंगलवार को रुपया चार सप्ताह में दूसरी बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 83.61 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top