हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र आ गया और साथ ही अडानी ग्रुप के शेयर्स की बाजार में काफी गिरावट देखने में आ रही है. बाजार खुलते हो अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)के शेयर 7.53 फीसदी की गिरावट आई है साथ ही शेयर 1060 रुपए पर जा गिरा है. अदानी पोर्ट व अदानी इंटरप्राइजेज(Adani enterprises) भी 5 फीसदी नीचे जा लुढ़का है.
फर्श से अर्श पर अडानी स्टॉक
अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस का स्टॉक 6.82 फीसदी 650 रुपए,अडानी इंटरप्राइजेज 4.24 फीसदी गिरकर 2090 रुपए, अडानी टोटल गैस 6.12 फीसदी गिरकर 565 रुपए, अडानी विल्मर 4.86 फीसदी से 280 रुपए नीचे आया और एन सी सी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 2009 रुपए पर आया वहीं अंबुजा सीमेंट 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 482 रुपए पहुंचा.
फैसले का पड़ा गंभीर असर
हाल में आये अदानी ग्रुप के खिलाफ फैसला में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani)और दूसरे एग्जीक्यूटिव पर 265 मिलियन की रिश्वत के संबंध में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से अडानी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. जिसके फौरन बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आ गई साथ ही मार्केट कैप 2.20 लाख घट गया. अमेरिकी के जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन और अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स पर धोखाधड़ी व रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं जिसके चलते कम्पनी ने सभी कानूनी विकल्पों को अपनाने की बाद की.
क्या होगी कानूनी प्रक्रिया?
अमेरिकी में फॉरेन करप्ट एक्ट(Foreign corrupt act) नाम का कानून है. जिसका पालन करते हुए कंपनियों को कई तरह के नियमों का पालन करना होता है. इसके अंतर्गत कंपनी किसी भी दूसरे देश के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत नहीं दे सकती. मगर उनका कहना है कि अदानी ग्रुप के अधिकारियों ने उनके देश के निवेशकों को धोखा दिया है . इसी आदेश के चलते अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी व उनके भतीजे सागर(Sagar) पर अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.