Zomato Share Crash: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो(Zomato) अपनी सर्विस से लोगों को जहां एक तरफ खुश कर रही है वहीं अब बुरी खबर सामने आ रही है. डिलीवरी कंपनी के स्टॉक में गिरावट की खबर सामने आई है. जोमैटो कंपनी का शेयर 218.95 पर लुढ़क चुका है. इससे पहले यह 239.75 रुपए पर क्लोज हुआ था। 20 जनवरी की बात करें तो इस दिन जोमैटो कंपनी में नतीजे घोषित किए थे जिसमें 57.2 फीसदी तक गिरावट आई थी.
निराश कर रहा है स्टॉक (Zomato Share Crash)
जोमैटो कंपनी के शेयर गिरने(Zomato Share Crash) के बाद निवेशकों को मल्टी बैगर रिटर्न मिलने वाले स्टॉक में 21 जनवरी यानी की आज 8 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. आज शेयर 8.13 फीसदी के साथ गिरकर 220.25 पर खुला है. इस तरह से इस साल 2025 जनवरी के महीने का स्टॉक देखें तो यह 21 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं बीते 2 सालों की बात करें तो शेयरधारकों को 330 फ़ीसदी रिटर्न दिया गया.
इतना रह गया है रिवेन्यू
जोमैटो ने अपने लिखे हुए पत्र में यह भी कहा था कि इस समय डिमांड काफी स्लो हो गया है जिसकी वजह से फूड डिलीवरी डिमांड में कमी आ रही है. ब्लिंकिट की बात करें तो 2024 से 2025 की तीसरी तिमाही में यह प्रॉफिट 57.2 प्रतिशत तक गिरा है और 59 करोड रुपए रह गया है. इस तरह से अब कंपनी का रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपए हो गया है जबकि यह 2023 से 2024 के बीच अक्टूबर महीने में 3,288 करोड़ रुपए था.
तिमाही में कुल खर्च साल 2024 में 3,383 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,533 करोड़ रुपए हो गया था. जोमैटो कंपनी के लिए ऐसा होना अभी निराशाजनक साबित हो रहा है. कंपनी को इस साल गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.