100TOPNEWS

AUTO

High Security Number Plate Rate
AUTO

High Security Number Plate Rate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रेट महाराष्ट्र में बढ़ा, जानिए क्या है अब नया रेट

High Security Number Plate Rate: दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक एच एस आरपी प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होगी. जबकि चार पहिया वाहन हो या उससे अधिक पहिया वाहन के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की लागत 342.41 रुपये होगी. महाराष्ट्र में 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate Rate) लगाने के लिए वाहन मालिकों को 531 रुपये से 879 रुपये तक की कीमत अदा करनी होगी. महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी है. परिवहन विभाग का भुगतान लिंक बुधवार से सक्रिय हो गया है. इस कीमत में नंबर प्लेट के स्नैप लॉक की लागत और माल एवं सेवा कर (GST) भी शामिल है. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल एवं स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों के लिए HSRP लगाने की लागत 531 रुपये,ऑटो-रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों के लिए 590 रुपये,चार पहिया वाहन जैसे कार तथा चार पहिया ने अधिक पहिया वाले वाहन जैसे बस,ट्रक,टैंकर एवं ट्रेलर जैसे बड़े वाहनों के लिए 879 रुपये कीमत होगी. 18 प्रतिशत की दर से लगेगा जीएसटी   अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत हुए वाहनों में HSRP लगवाने के लिए राज्य परिवहन निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट अपॉइंटमेंट की सुविधा दी हुई है. वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए HSRP का रेट भी दर्शाया गया है. इन पर 18 % की दर से GST भी लगेगी. दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक HSRP प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होती हैं। वहीं,चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की कीमत 342.41 रुपये होती हैं. स्नैप लॉक की कीमत(High Security Number Plate Rate)   सभी तरह के वाहनों के लिए स्नैप लॉक और तीसरे पंजीकरण चिह्न की लागत,GST को छोड़कर,क्रमशः 10.18 रुपये और 50 रुपये होगी. HSRP लगाने के लिए GST का हिस्सा दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर के लिए 81 रुपये,तीन पहिया वाहन के लिए 90 रुपये और चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 134.10 रुपये होता हैं.

5 Best Mileage Cars in This Year
AUTO

5 Best Mileage Cars in This Year: साल 2024 में माइलेज के मामले में सबसे ज्यादा पसंद की गई ये 5 कारें,जाने इनके बारे में सब कुछ

5 Best Mileage Cars in This Year: नई कार खरीदते समय कीमत के बाद उसके माइलेज को देखा जाता है. इस साल 2024 में विभिन्न तरह के इंजन ऑप्शन के साथ कई नई कारें लॉन्च हुई हैं. जिनमें पेट्रोल,डीजल और सीएनजी पावरट्रेन शामिल है. अगर आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो ज्यादा एवरेज के साथ 2024 में लॉन्च हुई है. 1. 2024 Maruti Swift(5 Best Mileage Cars in This Year)   कीमत: 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.49 लाख रुपए तकमाइलेजपेट्रोल (मैनुअल): 24.8 kmplपेट्रोल (AMT): 25.75 kmplCNG: 32.85 km/kg नई मारुति स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर से 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है,जो बेहतर एवरेज भी देता है. इसके अलावा,यह गाड़ी सीएनजी में भी उपलब्ध है जो कि शानदार माइलेज देती है. 2. 2024 Maruti Dzire   कीमत: 6.79 लाख से 10.14 लाख रुपए तकमाइलेजपेट्रोल (मैनुअल): 24.79 kmplपेट्रोल (AMT): 25.71 kmplCNG: 33.73 km/kg मारुति कंपनी में अपने इस नए मॉडल में स्विफ्ट के जैसा ही इंजन दिया है. लेकिन इसकी सीएनजी में स्विफ्ट की अपेक्षा ज्यादा बेहतर माइलेज देती हैं. 3. Toyota Urban Cruiser Taisor   कीमत: 7.73 लाख से 12.87 लाख रुपए तकमाइलेजपेट्रोल (1.2-लीटर): 21.7 kmpl (मैनुअल), 22.8 kmpl (AMT)टर्बो पेट्रोल (1.0-लीटर): 21.1 kmpl (मैनुअल), 19.8 kmpl (ऑटोमैटिक)CNG: 28.5 km/kg टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जो 1.2-लीटर पेट्रोल तथा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में उपलब्ध हैं।इसके अलावा 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलती है। 4. 2024 Kia Sonet   कीमत: 8 लाख से 15.77 लाख रुपये तकमाइलेजडीजल (मैनुअल): 22.3 kmplडीजल (ऑटोमैटिक): 18.6 kmplपेट्रोल (टर्बो): 19.2 kmplपेट्रोल (नैचुरली एस्पिरेटेड): 18.83 kmpl (मैन्युअल), 18.7 kmpl (AMT) किआ सोनेट तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जो 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इसके साथ ही यह 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक- मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। 5. New Honda Amaze   कीमत: 8 लाख से 10.90 लाख रुपए तकमाइलेजपेट्रोल (मैनुअल): 18.65 kmplपेट्रोल (CVT): 19.46 kmpl नई होंडा अमेज को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जो पेट्रोल वेरिएंट में बहुत अच्छा माइलेज देती है,खासकर CVT वेरिएंट में।यह गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ में है। यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki eBorn eVitara Teaser: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार करेगी लॉन्च

AUTO

Maruti Suzuki eBorn eVitara Teaser: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार करेगी लॉन्च

Maruti Suzuki eBorn eVitara Teaser: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अब जल्द ही नई जंग छिड़ने वाली है. टाटा मोटर्स की इस सेगमेंट में पहले से दमदार मौजूदगी है, जबकि महिंद्रा ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें XEV 9e तथा BE 6 को लॉन्च किया है. भारत की बड़ी कार कंपनीयों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पहली ई-विटारा को लांच करने वाली है. ई-बॉर्न कारें वे कारें होती हैं जो कि डेवलप ही इलेक्ट्रिक कार के रूप में की जाती हैं. जैसे महिंद्रा ने अपनी दोनों कारों को बॉर्न इलेक्ट्रिक XUV के रूप में लांच किया है. जबकि टाटा मोटर्स की कारें पेट्रोल और डीजल कार से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करके बनाई गई हैं. मारुति का दावा है कि उसकी ई-विटारा एक ई-बॉर्न कार है. ई-विटारा में होंगी ये खासियतें(Maruti Suzuki eBorn eVitara Teaser)   मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसे हर्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है. कंपनी ने बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इसको स्पेशली डिजाइन किया है. इसको टेक्निकली इस तरह डिजाइन किया गया है,जो इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी को बढ़ाता है. इस कार में स्टेट-ऑफ-आर्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं. ई-विटारा के बारे में कंपनी का दावा है कि ये लोगों को एक अलग और सुपर ड्राइविंग का आनंद देगा. जाने क्या है हर्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी   मारुति सुजुकी का कहना है कि इस नई तकनीकी के चलते कारों के क्षतिग्रस्त होने पर कम से कम नुकसान होता है यानी की इसमें ऐसे धातु का प्रयोग किया जाता है जो आपको ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसके अलावा, इस तकनीकी की मदद से कारों के वजन को भी काफी कम कर दिया गया है. इस प्लेटफ़ॉर्म की कारें मारुति सुजुकी की अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा हल्की,चुस्त और बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव देती है. इसमें हाई टेंसिल स्टील का उपयोग किया गया है जो कि वजन में कम होने के साथ ही साथ अच्छी मजबूती देती है.

The Motor Show
AUTO

The Motor Show: भारत मंडपम में होगा बड़ा कार्यक्रम, मारुति और महिंद्रा जैसी कंपनियां लेंगी हिस्सा

The Motor Show: जिन लोगों को नहीं-नई गाड़ियां खरीदना पसंद होता है वह इसके शो को भी देखना पसंद करते हैं. अगले महीने यानी की नए साल से भारत मंडपम में(Bharat Mandapam) गाड़ियों का मेला लगने वाला है. भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक द मोटर शो (The Motor Show) का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है. आप इस कार्यक्रम में गाड़ियों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन को देख सकते हैं. ऑटो कंपनियां लेंगी हिस्सा   इस बड़े आयोजन में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है. इसके अलावा 34 वाहन निर्माता भी भाग लेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने भी यह कहा है कि यह आयोजन अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी रखेगा. आयोजन में भाग लेने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टोयोटा, हुंडई मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, स्कोडा इंडिया भी शामिल है. इन गाड़ियों का होगा प्रदर्शन   विक्रम के दौरान बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज़, पोर्शे इंडिया, बीवाईडी जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल होंगी. दो पहिया गाड़ियों की बात करें तो टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल की भागीदारी रहने वाली है. यह कंपनियां भी ले रही है हिस्सा (The Motor Show)   अधिकारी मेनन ने यह भी बताया है कि एथेर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईकेए मोबिलिटी ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस प्रदर्शन में हिस्सा दे रही है. संयोजन का पहला हिस्सा 11 से 18 जनवरी को शुरू किया जाएगा. इस दौरान आपको कई तरह की गाड़ियों का कलेक्शन देखने को मिलेगा। यह कई बार आयोजित किया जा चुका है. लग्जरी गाड़ियों के प्रेमी इस इवेंट को ज्वाइन कर सकते हैं यह सभी के लिए एक खास एक्सपीरियंस रहने वाला है.

Best Selling 7 Seater Cars
AUTO

Best Selling 7 Seater Cars: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर 5 कारें,जिसमें से एक तो 10 लाख से भी कम है

Best Selling 7 Seater Cars: भारत में इस समय 7 सीटर चार पहिया गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है. वही नए- नए मॉडलों के बाजार में आने से ऑप्शन भी बढ़ रहे है. नवम्बर माह में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट सामने आ गई है. आइये जानते हैं इस बार कौन है सबसे आगे और कौन रहा पांचवे नंबर पर… अगर आप इन दिनों एक नई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है. Toyota Innova   सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पांचवे नंबर पर Toyota Innova। नवंबर 2024 में इसकी 7,867 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,910 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. इस गाड़ी की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है. Mahindra Bolero   चौथे नंबर पर Mahindra Bolero ने अपनी जगह बनाई है. ग्राहकों को यह गाड़ी लगातार पसंद आ रही है. सेल्स की बात करें तो पिछले महीने यानि कि नवंबर 2024 में इसकी 7,045 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह 9,333 यूनिट्स की बिक्री का था. इस गाड़ी की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है. Mahindra XUV700   एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा XUV700 काफी पसंद की जाने वाली गाड़ी है. बिक्री के मामले में भी यह बेहतर है. सेल्स की बात करें तो पिछले महीने नवंबर 2024 में इसकी 9,100 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,100 यूनिट्स की बिक्री का था. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस समय यह देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. Mahindra   भारत में स्कार्पियो अभी भी अपनी भौकाली गाड़ी के चलते अपना जलवा कायम किए हुए हैं. इतने साल होने के बाद भी और न जाने कितनी ही बार इसमें बदलाव किये गये हैं. लेकिन उसके बाद भी इस गाड़ी की बिक्री में कोई फर्क नही आया. बिक्री की बात करें तो पिछले महीने नवंबर 2024 में 12,704 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,185 यूनिट्स की बिक्री का था. बिक्री के मामले में यह इस समय दूसरे नंबर पर है. Maruti Suzuki   मारुति सुजकी की 7 सीटर कार की पिछले महीने नवंबर 2024 में 15,150 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,857 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. इस समय यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह है. Ertiga की कीमत 9.73 लाख रुपये से शुरू होती है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है.

Car Price Hike
AUTO

Car Price Hike: गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं मन तो ना करें लेट, अगले महीने से ये कंपनियां बढ़ा रही है रेट

Car Price Hike: अगर आप लंबे समय से कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए. अगले महीने से कुछ कंपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ने जा रही है. अगर आप अगले महीने गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपका बजट हिल सकता है. अगले साल जनवरी के महीने से ही SUV के अलावा कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी (Car Price Hike) होने वाली है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी की बात करें तो गाड़ियों की कीमत बढ़ने से महंगाई और कमेटी की लागत भी बढ़ेगी. होने वाली इस बढ़ोतरी का एक हिस्सा ग्राहकों को भी भुगतान करना पड़ेगा. कामिनी की तरफ से यह कहा गया है की एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाएगी. एमजी मोटर की हाई-फाई कीमत इंडिया में जनवरी के महीने से एमजी मोटर मॉडल की कीमत में 3% की बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी की तरफ से जो बयान सामने आया है उसके मुताबिक बढ़ती हुई लागत और दूसरे कारकों की वजह से कीमत बढ़ रही है. अधिकारी सतेंद्र सिंह बाजवा का कहना है कि, क्वालिटी और नई चीजों के लिए हमारा पूरा समर्पण है हम लगातार अपनी चीजों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. इन कारों की कीमत भी होगी महंगी मारुति सुजुकी के खर्चों को लेकर भी बातचीत हुई. लागत की वजह से इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. मारुति सुजुकी की बात करें तो उनके सभी मॉडल की कीमत जनवरी के महीने से चार फ़ीसदी तक बढ़ जाएगी. शेयर बाजार को दी गई सूचना में मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कच्चे माल की बढ़ती हुई लागत और खर्च को देखते हुए कीमत को बढ़ाने की योजना बनाई गई है. हुंडई कंपनी बढ़ा रही है कीमत कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि ग्राहक को पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए लागत और कीमत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं हुंडई मोटर इंडिया 20 जनवरी के महीने से महंगी होने जा रही है. हुंडई की मर्सिडीज बेंज बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियों की कीमत भी महंगी हो जाएगी.

Bajaj Freedom 125 Price Cut
AUTO

Bajaj Freedom 125 Price Cut:10 हजार रुपए तक सस्ती हुई बजाज की बाइक, जानिए कितना है सच

Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल बनने वाली कंपनी बजाज ने अपनी फ्रीडम 125 को जब लॉन्च किया था तब ये बाइक मार्किट में छा गई थी. इस समय इस बाइक के तीन वेरिएंट बाजार में है. अभी हाल में ही एक खबर सामने आई थी कि बजाज कंपनी ने अपनी फ्रीडम 125 और पल्सर के दामों में कमी हुई है. जब इसकी सच्चाई जानी गई तो ऑटोमेकर्स ने इस खबर के बारे में बताया कि यह मिस लीडिंग है. एक ब्रोकरेज फर्म के द्वारा यह जानकारी दी गई है।जो कि गलत है. बजाज ऑटो कंपनी ने नहीं घटाई है अपनी कीमत बजाज ऑटो के द्वारा जानकारी दी गई कि बाइक की कीमत कम करने की बात जो कि जा रही है वह सही नहीं है. कंपनी ने माह अक्टूबर में लॉन्च की गई देश दुनिया की पहली सीएनजी बाइक या अपनी किसी भी बाइक की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. फ्रीडम 125 बाइक के मॉडलों की कीमत बजाज ऑटो ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख दस हजार रुपए है सीएनजी बाइक की कीमत।वही बताया गया कि मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस वेरिएंट की सेल सीएनजी बाइक की सेल का 72 फीसदी है।बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट की भी 13 फीसदी की सेल हुई है. बजाज कंपनी ने एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में अक्टूबर 2024 में कुछ परिवर्तन किया था. पहले इस मॉडल की कीमत 95 रुपये थी परिवर्तन के बाद 90 हजार रुपये हो गई थी.  इस वेरिएंट की कीमत में कटौती की वजह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने की थी. देश की पहली सीएनजी बाइक के मिड वेरिएंट की सेल 15 फीसदी तक हुई है. इस समय मार्केट में इस वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये है. बजाज फ्रीडम 125 के बारे में जाने देश दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 में 4-स्ट्रोक,एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है. मोटरसकिल में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. यह मोटरसाईकिल एक बार में 2 किलोग्राम तक सीएनजी भरवाई जा सकती है. जिससे ये मोटरसाइकिल एक बार में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा करती है बजाज की इस बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में दो लीटर तक पेट्रोल भरवाने की कैपेसिटी है। ये बाइक पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर तक जा सकती है। बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू है।

New Honda Amaze Launch
AUTO

New Honda Amaze Launch: सस्ते में खरीद सकते हैं होंडा की सबसे अच्छी कार, मिलेगा ADAS फीचर

New Honda Amaze Launch: अगर आप लंबे समय से गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। ऑटोमोबाइल की कंपनी भारतीय यूनिट होंडा कार इंडिया ने नया मॉडल लॉन्च किया है। होंडा(Honda) कंपनी न्यू होंडा इमेज भारत में (New Honda Amaze Launch) लॉन्च कर चुकी है। अगर आप इसे शोरूम से खरीद रहे हैं तो इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लीजिए। होंडा की ये न्यू कार आपको ADAS फीचर के साथ मिल रही है। यह स्विफ्ट डिजायर को टक्कर देने के लिए काफी है। जबरदस्त है गाड़ी का लुक होंडा कंपनी ने गाड़ी को लॉन्च करते हुए ADAS ही नहीं बल्कि क्रूस कंट्रोल ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग लेने की बस स्टैंड जैसी सुपरहिट सेफ्टी सर्विस भी दी है। अगर इन चीजों को ध्यान में रखकर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह परफेक्ट है। इसके अलावा एसयूवी एलीवेट डिजाइन मिल जाएगा यह होंडा सिटी से इंस्पायर है। नई अमेज में आपको 172 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 15 इंच के ऑयल व्हील्स भी मिल रहे हैं। क्या है नए वेरिएंट की कीमत अगर आप इसे शोरूम से खरीद रहे हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है। गाड़ी में 1200 सीसी और 4 सिलेंडर वाले इंजन दिए गए हैं जो 6000 आरपीएम 89 आरपीएम पावर के साथ टॉर्क जनरेट करता है। होंडा अमेज वी कार शोरूम प्राइस जानना है तो यह 7,99,900 की हैं। गाड़ी का कलर और इंटीरियर आपको होंडा इमेज गाड़ी में ब्लू प्लैटिनम रेड मैटेलिक व्हाइट पर्ल गोल्डन ब्राउन ग्रे मैटेलिक सिल्वर कलर मिल जाता है। इसके डायमेंशन के बारे में बात करें तो यह 3995 एमएम लंबा और 1733 एमएम चौड़ा 1500 एमएम ऊंचा है। इसका सेगमेंट सबसे बड़ा है। गाड़ी का इंटीरियर भी आपको बहुत पसंद आएगा कर का बोर्ड लुक काफी शानदार है।

Best Electric Car Range
AUTO, INDIA

Best Electric Car Range : इलेक्ट्रिक वाहन नहीं दे रही सही रेंज, बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

Best Electric Car Range : Electric वाहन तेज गति से चलाने पर बैटरी जल्दी खत्म होती है। कोशिश करें कि आप स्थिर,धीमी गति और एक समान चाल से चलें, जिससे कार की रेंज और बढ़ सके। SC और हीटर का ज्यादा इस्तेमाल बैटरी पर भारी पड़ता है,इन्हें तभी इस्तेमाल करें जब जरूरी हो। इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ाने के कुछ आसान से टिप्स हैं, जिनको फॉलो करके आप अपनी EV की रेंज बढ़ा को सकते हैं, इसके साथ ही ARAI द्वारा बताई गई रेंज के अनुसार गाड़ी को ड्राइव करे पहले करें रुट प्लानिंग अगर आप EV की रेंज को बढ़ाना चाहता हैं तो किसी भी रुट की पहले से ही योजना बना लें। ऐसा करके,आप EV वाहन की रेंज को बढ़ा सकते हैं।अगर आप पहले से एक निर्धारित रुट से चलते हैं तो आप ईवी वाहनों के फीचर्स का सही इस्तेमाल कर सकेंगे। कई ईवी वाहनों में नेविगेशन की मदद भी मिलती है। एक्ससरीज का न करें इस्तेमाल Electric वाहन में कभी भी गैर-जरूरी एक्ससरीज का प्रयोग न करें।EV कार में बिना जरूरत के एक्ससरीज लगाने से उस पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। ऐसा करने पर EV को अधिक पावर जेनरेट करनी पड़ती है। अतिरिक्त एक्ससरीज की वजह से ईवी कार की बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है। टायर प्रेशर Electric वाहन की रेंज बढ़ाने के लिए टायर का प्रेशर एक अहम भूमिका निभाता है। किसी भी राइड पर जाने से पहले टायर प्रेशर की जांच जरूर करें। ऐसा करने से EV की पूरी क्षमता प्रभावित होती है। रिजेन ब्रेकिंग आजकल अधिकतर ईवी कारों में रिजेन ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है। इस ब्रेकिंग सिस्टम में एनर्जी की काफी बचत होती है। साथ ही इससे ईवी वाहन की रेंज पर असर पड़ता है। बाजार में कई ईवी वाहनों में सिंगल पैडल ड्राइव मोड दिया गया होता है। इस सिस्टम की वजह से कार की बैटरी भी जल्दी चार्ज हो जाती है। सही टायर का करें चुनाव अक्सर देखा गया है कि ईवी वाहनों में कम रोलिंग वाले टायरों का इस्तेमाल होता है। ये रेंज बढ़ाने का काम करता है। अगर आप ईवी वाहन की रेंज में इजाफा करना चाहते हैं तो कार में स्पोर्टियर टायर का इस्तेमाल न करें। इन टायरों से कार को ग्रिप अच्छी मिलती है, मगर ये रेंज पर बुरा असर डालती है। आराम से चलाएं इलेक्ट्रिक वाहन अंत में आप इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ाने के लिए गाड़ी को सही तरीके से चलाएं। सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त कभी भी अचानक से ब्रेक का इस्तेमाल न करें। साथ ही एकदम से स्पीड में भी इजाफा न करें। ड्राइविंग के दौरान ऐसा करने से बचें। बैटरी को हमेशा 100% चार्ज करने की बजाय 80-90% तक चार्ज करें और उसे पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं।यह बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है।

Samsung Galaxy Ring
TECH, AUTO, MORE

Discover the Cutting-Edge Samsung Galaxy Ring : Unveiling Innovation and Style

Samsung Galaxy Ring With PPG Sensor, Up to Seven Days Battery Life Launched in Nine Size Options It heralds a new era for wearable tech in the form of a Samsung Galaxy Ring. Currently, the consumer world is caught off guard by the newest innovation launched into the wearable tech market from the legendary house of Samsung—the Galaxy Ring The smart ring is designed to bring every high-tech health tracking feature possible with the promise of outstanding battery life, hence serving the modern health-oriented consumer. Here is a closer overview of what’s on offer with the Samsung Galaxy Ring. Key Features of the Samsung Galaxy Ring   1. PPG Sensor for Developing Accurate Health Monitoring The Galaxy Ring comes with a PPG, or Photoplethysmography, sensor that is applied in most wearable health gadgets to measure heart rate, blood oxygen, etc. This sensor allows this ring to provide accurate and real-time health data directly, making it very useful for monitoring one’s well-being. 2. Impressive Battery Life One of the unique selling points of the Galaxy Ring lies in the department of battery life: from five to nine days on a single charge, depending on how it might be used. That thus removes users from frequent charging concerns, allowing them to do continuous health tracking. 3. Multiple Size Options Knowing very well that fit is everything, Samsung has made the Galaxy Ring available in nine different sizes. This will ensure that users can sport the most comfortable size on their fingers for an enhanced user experience. 4. Enhanced Compatibility The Galaxy Ring is designed to be compatible with multiple Android devices. However, the effect of this limiting factor at launch is not having iOS compatibility. It integrates with the Samsung Health app, thereby wirelessly tracking health metrics through consumers’ smartphones. 5. Slim Design and Durability Apart from the functional features that have been built into this device, the Galaxy Ring is also slim and minimalistic. This device comes in three color variants, namely Ceramic Black, Platinum Silver, and Gold. Stylish yet durable enough to be worn daily 6. AI-Driven Insights Using AI, it provides you with imminent insights into your health data. It can track sleep, assess physical readiness and mental readiness, and offer personalized recommendations toward better health and fitness. This feature makes the Galaxy Ring a very powerful companion in the optimization of wellness routines. In preparation for the volume of sales it is about to expect from the first sales of the Galaxy Ring, Samsung is increasing production. It will make more than 400,000 units before its launch, which is a sure sign of strong faith in its product’s reception in the market. The Galaxy Ring will hit the market by the second half of 2024. Final Words The next generation of health monitoring, extended battery life, and sleek design make the Samsung Galaxy Ring a game-changer in the wearable tech market. From comfortable use in many sizes to AI-driven health insights, the innovation guarantees the Galaxy Ring never becomes irrelevant to the changing requirements of the health-conscious consumer.  

Scroll to Top