100TOPNEWS

BUSINESS

Gold Price In India
BUSINESS

Gold Price In India: सोने ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, दाम में आई भारी बढ़ोतरी, दुकानों पर पसरा सन्नाटा

Gold Price In India: सोने (Gold) की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन सोने के दाम एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) ने एक नया उच्चतम स्तर छुआ. MCX Gold 4 अप्रैल अनुबंध 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. डॉलर में गिरावट   अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका और घरेलू हाजिर बाजार में खरीदारी ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है. इस उछाल के साथ. सोने का भाव 4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए 84,154 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जो अब तक का Record High है. सोने के दामों में वृद्धि का कारण   क्या आप जानते है की इस रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण Trade War का खतरा है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंका के कारण निवेशक अब सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं. अमेरिकी आयात पर चीन द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद. सोने की कीमतों में ताजा तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा. डॉलर की गिरावट भी सोने की कीमतों में वृद्धि का एक अहम कारण बनी है. अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतों में भी उछाल   आपको बता दे की बुधवार के सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतें भी 2,853.97 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. यह Gold Price Surge निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. वैश्विक अनिश्चितता. खासकर US-China Trade War के चलते सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यह उछाल दर्शाता है कि सोना न केवल घरेलू बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत हो रहा है. सोने की कीमतों में आगे क्या हो सकता है.(Gold Price In India)   इसके साथ ही बता दे की बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि. वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी के चलते सोना अपनी Price Increase की गति बनाए रख सकता है. शॉर्ट टर्म में थोड़ी बहुत Correction देखने को मिल सकती है. लेकिन Gold Prices का आगे और बढ़ना संभव है. यह भी पढ़ें – Indians Deported From US: इस देश ने भारत के 104 प्रवासियों को अपने देश से निकला, जानिए क्या है कारण

Blinkit Fast Service
BUSINESS

Blinkit Fast Service: ब्लिंकिट दे रहा है ऐसी सर्विस, सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होंगे ये फोन्स

Blinkit Fast Service: आजकल ज्यादातर लोगों को क्विक सर्विस बहुत पसंद होती है. आज के समय में आप कोई भी ऐसी चीज केवल मिनट में खुद तक पहुंचा सकते हैं. जोमैटो की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ब्लिंकिट(Blinkit) Xiaomi और Nokia जैसे लेटेस्ट स्मार्टफोन की फास्ट डिलीवरी दे रहा है. इस प्लेटफार्म के जरिए आप आईफोन डिलीवरी भी ले सकते हैं. आईफोन के बाद आप ब्लिंकिट के पोर्टफोलियो में Xiaomi और Nokia डिलीवरी सर्विस भी शामिल हो चुकी है. डिलीवरी की सुविधा मिलेगी (Blinkit Fast Service)   ब्लिंकिट कंपनी के अध्यक्ष अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ”अब स्मार्टफोन और फीचर फोन को सिर्फ 10 मिनट के अंदर डिलीवरी कर सकते हैं. हमने दिल्ली एनसीआर मुंबई और बेंगलुरु के कई हिस्सों में बेस्ट सेलिंग रेंज डिलीवरी की है. आप इन सभी स्मार्टफोन की डिलीवरी को ब्लिंकिट ऐप से ले सकते. ग्राहकों के लिए यह फायदा है कि यहां पर नो कॉस्ट ई एम आई आपको यह मोबाइल फोंस दिए जाते हैं”. Now get smartphones and feature phones delivered in just 10 minutes! We’ve partnered with Xiaomi and Nokia to deliver their bestselling range in parts of Delhi NCR, Mumbai, and Bengaluru. Redmi 13 5G, Redmi 14C, iPhone 16, and Nokia 105 are already available on the Blinkit app.… pic.twitter.com/MezOCBOmo6 — Albinder Dhindsa (@albinder) January 21, 2025 महाकुंभ में ब्लिंकिट की सर्विस   तीर्थ यात्रियों के लिए प्रयागराज के महाकुंभ में ब्लिंकिट ने अपनी सर्विस दी है. कंपनी की तरफ से 100 वर्ग फुट के स्टोर में पूजा सामग्री दूध और फल जैसी चीजों को त्रिवेणी संगम जैसी वस्तुओं से एक्यूरेट ऑफर पर दिया गया है. इतना ही नहीं टेंट सिटी और डोम सिटी जैसे क्षेत्र में सुविधाजनक एक्सेस भी दिलाया गया है. सुपर फास्ट है ब्लिंकिट की सर्विस   आज के समय में ब्लिंकिट की सर्विस बहुत ही सुपरफास्ट है आप एक क्लिक के जरिए अपना कोई भी सामान घर तक मंगा सकते हैं. जैसे-जैसे जेनरेशन आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इन चीजों में सुविधा मिलती जा रही है.

Zomato Share Crash
BUSINESS

Zomato Share Crash: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, स्टॉक में आई इतनी बड़ी गिरावट

Zomato Share Crash: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो(Zomato) अपनी सर्विस से लोगों को जहां एक तरफ खुश कर रही है वहीं अब बुरी खबर सामने आ रही है. डिलीवरी कंपनी के स्टॉक में गिरावट की खबर सामने आई है. जोमैटो कंपनी का शेयर 218.95 पर लुढ़क चुका है. इससे पहले यह 239.75 रुपए पर क्लोज हुआ था। 20 जनवरी की बात करें तो इस दिन जोमैटो कंपनी में नतीजे घोषित किए थे जिसमें 57.2 फीसदी तक गिरावट आई थी. निराश कर रहा है स्टॉक (Zomato Share Crash)   जोमैटो कंपनी के शेयर गिरने(Zomato Share Crash) के बाद निवेशकों को मल्टी बैगर रिटर्न मिलने वाले स्टॉक में 21 जनवरी यानी की आज 8 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. आज शेयर 8.13 फीसदी के साथ गिरकर 220.25 पर खुला है. इस तरह से इस साल 2025 जनवरी के महीने का स्टॉक देखें तो यह 21 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं बीते 2 सालों की बात करें तो शेयरधारकों को 330 फ़ीसदी रिटर्न दिया गया. इतना रह गया है रिवेन्यू   जोमैटो ने अपने लिखे हुए पत्र में यह भी कहा था कि इस समय डिमांड काफी स्लो हो गया है जिसकी वजह से फूड डिलीवरी डिमांड में कमी आ रही है. ब्लिंकिट की बात करें तो 2024 से 2025 की तीसरी तिमाही में यह प्रॉफिट 57.2 प्रतिशत तक गिरा है और 59 करोड रुपए रह गया है. इस तरह से अब कंपनी का रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपए हो गया है जबकि यह 2023 से 2024 के बीच अक्टूबर महीने में 3,288 करोड़ रुपए था. तिमाही में कुल खर्च साल 2024 में 3,383 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,533 करोड़ रुपए हो गया था. जोमैटो कंपनी के लिए ऐसा होना अभी निराशाजनक साबित हो रहा है. कंपनी को इस साल गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.

Important-Eating-Habits-for-Health-98
BUSINESS

Government Employees Free Travel: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, वंदे भारत और तेजस में मिलेगी फ्री यात्रा

Government Employees Free Travel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा एनडीए सरकार देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी कर्मचारी (Government Employees) अवकाश यात्रा रियायत के जरिए अब वंदे भारत और तेजाजी जैसे साधन से फ्री में सफर कर सकते हैं. एचटीसी को लेकर ऑफिस व्यक्ति और प्रीमियम ट्रेनों के सुझाव सामने आए हैं. बता दें कि, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए वंदे भारत और तेजस से फ्री यात्रा की मंजूरी दे दी है. फ्री में कर सकते हैं यात्रा (Government Employees Free Travel) मंगलवार के दिन जारी किए गए आदेश में यह कहा गया था कि इस मामले की जांच परख के बाद यह फैसला लिया जाएगा. अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता देखने के बाद एचटीसी के तहत उन्हें तेजस, वंदे भारत, हमसफर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में फ्री में यात्रा की अनुमति दी गई है. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए राजधानी एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनों में एचटीसी के तहत यात्रा की अनुमति दी थी. वापस मिल जाता है पैसा केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन की सुविधा दी है. यात्रियों के लिए टिकट पर किए गए खर्च का पैसा उन्हें वापस मिल जाता है। यह सुविधा सरकारी कर्मचारी 4 साल के अंदर गांव घर और भारत के किसी भी जगह से ले सकते हैं. इस सरकारी योजना के तहत कर्मचारियों को 2 साल में दो बार अपने घर जाने का लाभ मिल सकता है.

ambani-adani-share
BUSINESS

Ambani Adani Shares: एलन मस्क पर भारी पड़े अंबानी और अडानी, शेयर्स के ग्राफ में दिखा बदलाव

Ambani Adani Shares: शेयर बाजार की हालत कभी ऊपर नीचे होती रहती है. मंगलवार के दिन की बात की जाए तो शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. वहीं, देश के दो बड़े अमीर मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और गौतम अडानी(Gautam Adani) की नेटवर्क भी इस बदलाव (Ambani Adani Shares) के कारण बढ़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को मंगलवार के दिन बड़ा फायदा हुआ है. उनकी नेटवर्क में 1.70 अरब डालर यानी की 14,600 करोड़ रुपए और शामिल हो गए हैं. इस साल की बात करें तो मुकेश अंबानी की नेटवर्क में 1.58 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है. गौतम अडानी की नेटवर्थ मंगलवार के शेयर बाजार में हुए उछाल की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्क में भी इजाफा हुआ है. अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी को 1 दिन में 1.50 अरब डालर यानी की 12,900 करोड रुपए का फायदा हुआ है. इस तरह से अडानी की नेटवर्क देखें तो 76 अरब डॉलर के करीब बनी हुई है. इस साल 2.70 अरब डॉलर की गिरावट के बावजूद भी वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. हिल गया एलन मस्क का आंकड़ा (Ambani Adani Shares) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में अदानी और अंबानी ही नहीं बल्कि टेस्ला के एलन मस्क को भी गिना जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मलिक एलन मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन गिरावट का सामना करना पड़ा. मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन 11.8 अरब डॉलर यानी 1,01,200 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई है. अब मस्क की नेटवर्क 426 अरब डॉलर पर ही रुकी हुई है. मंगलवार के शेयर्स के उछाल के बाद यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें अंबानी और अडानी का शेर ग्राफ उठ गया और मस्क का शेयर कम होता नजर आया.

Change Oyo Rules
BUSINESS

Change Oyo Rules: क्या अब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को OYO रूम में नहीं मिलेगी जगह ? जानिए क्या कहती है नए नियम

Change Oyo Rules: ट्रैवल बुकिंग की सबसे बड़ी कंपनी OYO ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं. नियम के अनुसार यह बताया गया है कि अविवाहित जोड़ों को यानी की पार्टनर्स को होटल रूम में बुकिंग नहीं मिल सकती है. इस नियम की शुरुआत फिलहाल मेरठ से हो चुकी है. OYO के लिए एक नई नीति बनाई गई है जो दिशा निर्देशों को बताती है. इन नियमों में संशोधन किया गया है और यह कहा गया है कि पार्टनर को अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा इसके बाद ही वह बुकिंग ले सकते हैं. नहीं मिलेगी होटल में बुकिंग (Change Oyo Rules)   OYO कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि जोड़े की बुकिंग को आधिकारिक रूप से नहीं माना जाएगा. मेरठ में पार्टनर्स को होटल में ठहरने के लिए कई दिशा निर्देश बनाए गए हैं. नियमों में कई परिवर्तन किए गए हैं जिससे कंपनी अपने काम में बदलाव करेगी. कुछ शहरों में अविवाहित जोड़ों को होटल में ना ठहरने को लेकर याचिका दायर की गई है. नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई   OYO के अध्यक्ष पावस शर्मा ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि OYO सुरक्षित और जिम्मेदार कंपनी है. यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सम्मान को जाहिर करता है. पहले के मुताबिक अब कई नियमों को बदला जा चुका है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा है की धारणा को बदल जाएगा परिवार छात्रों और धार्मिक आस्था को लेकर घूमने वाले लोगों को यह सुविधा दी जाएगी. इस तरह से ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ती नजर आएगी। अगर इस नियम के खिलाफ कोई बुकिंग लेता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Petrol Diesel Price Today
BUSINESS

Petrol Diesel Price Today: जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल के क्या है दाम, MSG के जरिए भी कर सकते हैं चेक

Petrol Diesel Price Today: रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol Diese) कंपनी तुमको अपडेट करती रहती है. हालांकि, इनके कीमत में रोजाना बदलाव नहीं होता है लेकिन एक व्यक्ति की यह जरूरी चीज रोजाना अपडेट होती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमत चेक करने के बाद टंकी को फूल कराना चाहिए. सभी शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों के दाम (Petrol Diesel Price Today) अलग-अलग होते हैं. इन कीमतों में GST की जगह पर वैट लगा दिया जाता है और इसे सरकार ही तय करती है. तेल के दाम को चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट के जरिए भी देखा जा सकता है. पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today)   राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है और डीजल की कीमत देखी जाए तो 87.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 103.44 प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 89.97 रुपए प्रति लीटर पर लिया जा रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में 100.75 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. वहीं, डीजल 92.34 प्रति लीटर है. इन जगहों पर पेट्रोल डीजल के दाम   महानगरों के अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 94.83 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 87.86 रुपए प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 और डीजल 88.05 लीटरहै. बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 और डीजल 88.94 प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.24 प्रति लीटर है और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर है. लेटेस्ट कीमत करें चेक   अगर आप रोजाना वाहन चलाते हैं तो ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी कीमत जान सकते हैं. इसके लिए आपको 9224992249 पर मैसेज करना होता है.

Kisan Vikas Patra
BUSINESS

Kisan Vikas Patra: सरकार ने किसानों के पैसे डबल करने के लिए निकाली कौन सी स्कीम,क्या कहते है उसको जाने सब कुछ

Kisan Vikas Patra: सरकार ने साल 1988 में किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) नाम से एक सरकारी स्कीम लायी थी. यह स्कीम पहले सिर्फ किसानों के लिए थी। किसान बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में निवेश कर अपने पैसे को डबल कर सकते हैं. बाद में इस स्कीम को सबके लिए ओपन कर दिया गया. अब कोई भी इस स्कीम में अपना पैसा लगा सकता है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है. इस स्कीम में एक तय समय में निवेशक का पैसा डबल हो जाता है. आप जितने चाहें, उतने किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) खुलवा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं. कौन उठा सकता है Kisan Vikas Patra का फायदा?   इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी वयस्क व्यक्ति किसान विकास पत्र में निवेश कर सकता है. साथ ही तीन वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी इसमें पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा,नाबालिग व्यक्ति या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अगर 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग है, तो वह भी अपने नाम से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकता है. कैसे करें अप्लाई?   1.KVP में निवेश करने के लिए इसके फॉर्म को अच्छे से भरकर डाकघर या बैंक में जमा करना होता हैं. 2.इसमें KYC की प्रक्रिया अनिवार्य है।इसमें आपको आईडी और पता प्रमाण कॉपी के रूप में आधार कार्ड,वोटर आईडी,पैन,ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक जमा करना होता हैं. 3. इसके बाद पेपर सत्यापित हो जाने के बाद, आपको पैसा जमा करना होगा। पैसा जमा आप नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कर सकते हैं. 4. नकदी के मामले में, आपको तुरंत KVP का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।इसको आप सुरक्षित रखे क्योंकि जब मैच्योरिटी का समय हो जाएगा तब इसे जमा करना होगा. कितने दिन में होगा पैसा डबल?   KVP में वर्तमान समय में 7.5 % ब्याज दर मिल रही है. यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है. बता दें कि इसमें जमा किया गया पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दुगना हो जाता है.

Egg Prices Rise Due to Demand
BUSINESS

Egg Prices Rise Due to Demand: अब अंडे की डिमांड से लोगों कि जेब पर पड़ेगा असर, 25 फीसदी बढ़ीं कीमत

Egg Prices Rise Due to Demand: देश में महंगाई कि मार से आम जनता परेशान है, और इसका असर अब खाने-पीने कि चीजों पर भी दिखने लगा है. तेल, सब्जियों, और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. अब पॉल्ट्री फार्म उत्पादों की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण अंडे और मांस जैसे आम खाद्य पदार्थ लोगों कि थाली से धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं. इन वस्तुओं की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी(Egg Prices Rise Due to Demand) हो गई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए इन्हें खरीदना और भी मुश्किल हो गया है. अंडे की कीमत बढ़ने कि वजहें(Egg Prices Rise Due to Demand) अंडों की कीमतों(Egg Price) में बढ़ोतरी कि कई वजहें हैं। पोल्ट्री इंडस्ट्री का मानना है कि बांग्लादेश में निर्यात को इसका मुख्य कारण नहीं माना जा सकता, क्योंकि बांग्लादेश भारत के पारंपरिक निर्यात बाजारों में से नहीं है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन का कहना है कि सर्दियों में अंडों की मांग बढ़ने, पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि, और बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को किए जा रहे निर्यात की वजह से अंडे कि कीमतों में इजाफा हुआ है. ये दोनों देश निर्यात के लिहाज से भारत के लिए नए बाजार बने हैं, जिससे घरेलू कीमतों पर असर पड़ा है. आपको बता दे कि एक फुटकर व्यापारी, का कहना है कि गर्मी के मौसम में अंडे की बिक्री काफी कम हो जाती है, लेकिन जैसे ही सर्दी शुरू होती है, अंडों कि मांग अचानक बढ़ जाती है. इस बढ़ी हुई मांग के कारण अंडों की कीमतें भी आसमान छूने लगती हैं. गर्मी में जहां अंडे की खपत कम होती है. वहीं सर्दियों में यह बढ़ जाती है, जिससे व्यापारी मजबूर होकर अंडे की कीमतों में वृद्धि कर देते हैं. इस समय, हीरा लाल जैसे व्यापारी उबले हुए अंडे दस रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं, जो कीमतों में बढ़ोतरी को दर्शाता है. नवंबर और दिसंबर में बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को करीब 5 करोड़ अंडे भेजे जाने का ऑर्डर था, जिससे अंडे की कीमतों में वृद्धि हुई है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन मैती ने बताया कि अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि पूरे देश में हुई है. उन्होंने कहा कि इसका कारण पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि है. मक्के कि कीमतों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 2021 में 14 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 28 रुपये प्रति किलो हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अंडों की कोई कमी नहीं है और उनकी खुदरा कीमत 7.5 रुपये प्रति पीस से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Gold Silver Price Today
BUSINESS

Gold Silver Price Today: सोने चांदी खरीदने से पहले जान लीजिए कीमत, गोल्ड प्राइस में आई उछाल

Gold Silver Price Today: अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको कीमतों पर ध्यान देना चाहिए. सोने चांदी की कीमत में आज बड़ा उछाल नजर आया है. आज मंगलवार के दिन 1250 रुपए प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों की कीमत (Gold Silver Price) में बढ़ोतरी देखी गई है. बड़े हुई कीमत को लेकर राजनीतिक वजह बताई गई है. विदेशी बाजार की बात करें तो यहां सोना 2700 डॉलर के करीब आ गया है. बढ़ गई सोने की कीमत सोने चांदी की कीमत लगातार बढ़ती ही रहती है इस बार गोल्ड प्राइस में इंक्रीमेंट देखी गई है. आज सुबह 9:45 पर सोने के दाम 244 रुपए से बढ़कर 77730 प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज से एक दिन पहले की बात करें तो यह कीमत 77486 रुपए पर टिका हुआ था. मंगलवार के दिन सोने की कीमत 77551 रुपए पर बाजार खुला था. इस तरह से 5 दिसंबर के बाद से ही सोने की कीमत मे 1254 का इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमत में भी आई बढ़ोतरी सोने के अलावा अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी बढ़ती हुई नजर आई है. आज सुबह 9:50 पर चांदी की कीमत 133 रुपए से 95,330 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. पहले की बात करें तो चांदी की कीमत 95359 थी जो कम होकर 95330 पर आई थी. वहीं अगर आज सुबह की बात करें तो चांदी की कीमत में आज सुबह ही 2,935 रुपए का इजाफा हुआ है. क्या है विदेशी बाजारों का हाल विदेशी बाजारों(foreign markets) में सोने चांदी की कीमतों का आंकड़ा अगर देखा जाए तो यहां पर गोल्ड फ्यूचर $10 प्रति औंस पर बना हुआ है. इस तरह से सोने की कीमत यहां पर 2,695.80 डॉलर प्रति पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर की बात करें तो 0.63 का इजाफा हुआ है. इसी के साथ यह 32.03 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

Scroll to Top