Gold Price In India: सोने ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, दाम में आई भारी बढ़ोतरी, दुकानों पर पसरा सन्नाटा
Gold Price In India: सोने (Gold) की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन सोने के दाम एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) ने एक नया उच्चतम स्तर छुआ. MCX Gold 4 अप्रैल अनुबंध 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. डॉलर में गिरावट अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका और घरेलू हाजिर बाजार में खरीदारी ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है. इस उछाल के साथ. सोने का भाव 4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए 84,154 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जो अब तक का Record High है. सोने के दामों में वृद्धि का कारण क्या आप जानते है की इस रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण Trade War का खतरा है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंका के कारण निवेशक अब सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं. अमेरिकी आयात पर चीन द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद. सोने की कीमतों में ताजा तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा. डॉलर की गिरावट भी सोने की कीमतों में वृद्धि का एक अहम कारण बनी है. अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतों में भी उछाल आपको बता दे की बुधवार के सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतें भी 2,853.97 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. यह Gold Price Surge निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. वैश्विक अनिश्चितता. खासकर US-China Trade War के चलते सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यह उछाल दर्शाता है कि सोना न केवल घरेलू बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत हो रहा है. सोने की कीमतों में आगे क्या हो सकता है.(Gold Price In India) इसके साथ ही बता दे की बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि. वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी के चलते सोना अपनी Price Increase की गति बनाए रख सकता है. शॉर्ट टर्म में थोड़ी बहुत Correction देखने को मिल सकती है. लेकिन Gold Prices का आगे और बढ़ना संभव है. यह भी पढ़ें – Indians Deported From US: इस देश ने भारत के 104 प्रवासियों को अपने देश से निकला, जानिए क्या है कारण