100TOPNEWS

BUSINESS

Government Employees Free Travel
BUSINESS

Government Employees Free Travel: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, वंदे भारत और तेजस में मिलेगी फ्री यात्रा

Government Employees Free Travel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा एनडीए सरकार देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी कर्मचारी (Government Employees) अवकाश यात्रा रियायत के जरिए अब वंदे भारत और तेजाजी जैसे साधन से फ्री में सफर कर सकते हैं. एचटीसी को लेकर ऑफिस व्यक्ति और प्रीमियम ट्रेनों के सुझाव सामने आए हैं. बता दें कि, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए वंदे भारत और तेजस से फ्री यात्रा की मंजूरी दे दी है. फ्री में कर सकते हैं यात्रा (Government Employees Free Travel)   मंगलवार के दिन जारी किए गए आदेश में यह कहा गया था कि इस मामले की जांच परख के बाद यह फैसला लिया जाएगा. अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता देखने के बाद एचटीसी के तहत उन्हें तेजस, वंदे भारत, हमसफर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में फ्री में यात्रा की अनुमति दी गई है. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए राजधानी एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनों में एचटीसी के तहत यात्रा की अनुमति दी थी. वापस मिल जाता है पैसा   केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन की सुविधा दी है. यात्रियों के लिए टिकट पर किए गए खर्च का पैसा उन्हें वापस मिल जाता है। यह सुविधा सरकारी कर्मचारी 4 साल के अंदर गांव घर और भारत के किसी भी जगह से ले सकते हैं. इस सरकारी योजना के तहत कर्मचारियों को 2 साल में दो बार अपने घर जाने का लाभ मिल सकता है.

Ambani Adani Shares
BUSINESS

Ambani Adani Shares: एलन मस्क पर भारी पड़े अंबानी और अडानी, शेयर्स के ग्राफ में दिखा बदलाव

Ambani Adani Shares: शेयर बाजार की हालत कभी ऊपर नीचे होती रहती है. मंगलवार के दिन की बात की जाए तो शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. वहीं, देश के दो बड़े अमीर मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और गौतम अडानी(Gautam Adani) की नेटवर्क भी इस बदलाव (Ambani Adani Shares) के कारण बढ़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को मंगलवार के दिन बड़ा फायदा हुआ है. उनकी नेटवर्क में 1.70 अरब डालर यानी की 14,600 करोड़ रुपए और शामिल हो गए हैं. इस साल की बात करें तो मुकेश अंबानी की नेटवर्क में 1.58 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है. गौतम अडानी की नेटवर्थ मंगलवार के शेयर बाजार में हुए उछाल की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्क में भी इजाफा हुआ है. अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी को 1 दिन में 1.50 अरब डालर यानी की 12,900 करोड रुपए का फायदा हुआ है. इस तरह से अडानी की नेटवर्क देखें तो 76 अरब डॉलर के करीब बनी हुई है. इस साल 2.70 अरब डॉलर की गिरावट के बावजूद भी वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. हिल गया एलन मस्क का आंकड़ा (Ambani Adani Shares) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में अदानी और अंबानी ही नहीं बल्कि टेस्ला के एलन मस्क को भी गिना जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मलिक एलन मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन गिरावट का सामना करना पड़ा. मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन 11.8 अरब डॉलर यानी 1,01,200 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई है. अब मस्क की नेटवर्क 426 अरब डॉलर पर ही रुकी हुई है. मंगलवार के शेयर्स के उछाल के बाद यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें अंबानी और अडानी का शेर ग्राफ उठ गया और मस्क का शेयर कम होता नजर आया.

Change Oyo Rules
BUSINESS

Change Oyo Rules: क्या अब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को OYO रूम में नहीं मिलेगी जगह ? जानिए क्या कहती है नए नियम

Change Oyo Rules: ट्रैवल बुकिंग की सबसे बड़ी कंपनी OYO ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं. नियम के अनुसार यह बताया गया है कि अविवाहित जोड़ों को यानी की पार्टनर्स को होटल रूम में बुकिंग नहीं मिल सकती है. इस नियम की शुरुआत फिलहाल मेरठ से हो चुकी है. OYO के लिए एक नई नीति बनाई गई है जो दिशा निर्देशों को बताती है. इन नियमों में संशोधन किया गया है और यह कहा गया है कि पार्टनर को अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा इसके बाद ही वह बुकिंग ले सकते हैं. नहीं मिलेगी होटल में बुकिंग (Change Oyo Rules)   OYO कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि जोड़े की बुकिंग को आधिकारिक रूप से नहीं माना जाएगा. मेरठ में पार्टनर्स को होटल में ठहरने के लिए कई दिशा निर्देश बनाए गए हैं. नियमों में कई परिवर्तन किए गए हैं जिससे कंपनी अपने काम में बदलाव करेगी. कुछ शहरों में अविवाहित जोड़ों को होटल में ना ठहरने को लेकर याचिका दायर की गई है. नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई   OYO के अध्यक्ष पावस शर्मा ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि OYO सुरक्षित और जिम्मेदार कंपनी है. यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सम्मान को जाहिर करता है. पहले के मुताबिक अब कई नियमों को बदला जा चुका है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा है की धारणा को बदल जाएगा परिवार छात्रों और धार्मिक आस्था को लेकर घूमने वाले लोगों को यह सुविधा दी जाएगी. इस तरह से ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ती नजर आएगी। अगर इस नियम के खिलाफ कोई बुकिंग लेता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Petrol Diesel Price Today
BUSINESS

Petrol Diesel Price Today: जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल के क्या है दाम, MSG के जरिए भी कर सकते हैं चेक

Petrol Diesel Price Today: रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol Diese) कंपनी तुमको अपडेट करती रहती है. हालांकि, इनके कीमत में रोजाना बदलाव नहीं होता है लेकिन एक व्यक्ति की यह जरूरी चीज रोजाना अपडेट होती हैं. पेट्रोल डीजल की कीमत चेक करने के बाद टंकी को फूल कराना चाहिए. सभी शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों के दाम (Petrol Diesel Price Today) अलग-अलग होते हैं. इन कीमतों में GST की जगह पर वैट लगा दिया जाता है और इसे सरकार ही तय करती है. तेल के दाम को चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट के जरिए भी देखा जा सकता है. पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today)   राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है और डीजल की कीमत देखी जाए तो 87.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 103.44 प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 89.97 रुपए प्रति लीटर पर लिया जा रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में 100.75 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. वहीं, डीजल 92.34 प्रति लीटर है. इन जगहों पर पेट्रोल डीजल के दाम   महानगरों के अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 94.83 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 87.86 रुपए प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 और डीजल 88.05 लीटरहै. बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 और डीजल 88.94 प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.24 प्रति लीटर है और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर है. लेटेस्ट कीमत करें चेक   अगर आप रोजाना वाहन चलाते हैं तो ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी कीमत जान सकते हैं. इसके लिए आपको 9224992249 पर मैसेज करना होता है.

Kisan Vikas Patra
BUSINESS

Kisan Vikas Patra: सरकार ने किसानों के पैसे डबल करने के लिए निकाली कौन सी स्कीम,क्या कहते है उसको जाने सब कुछ

Kisan Vikas Patra: सरकार ने साल 1988 में किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) नाम से एक सरकारी स्कीम लायी थी. यह स्कीम पहले सिर्फ किसानों के लिए थी। किसान बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में निवेश कर अपने पैसे को डबल कर सकते हैं. बाद में इस स्कीम को सबके लिए ओपन कर दिया गया. अब कोई भी इस स्कीम में अपना पैसा लगा सकता है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है. इस स्कीम में एक तय समय में निवेशक का पैसा डबल हो जाता है. आप जितने चाहें, उतने किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) खुलवा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं. कौन उठा सकता है Kisan Vikas Patra का फायदा?   इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी वयस्क व्यक्ति किसान विकास पत्र में निवेश कर सकता है. साथ ही तीन वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी इसमें पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा,नाबालिग व्यक्ति या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अगर 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग है, तो वह भी अपने नाम से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकता है. कैसे करें अप्लाई?   1.KVP में निवेश करने के लिए इसके फॉर्म को अच्छे से भरकर डाकघर या बैंक में जमा करना होता हैं. 2.इसमें KYC की प्रक्रिया अनिवार्य है।इसमें आपको आईडी और पता प्रमाण कॉपी के रूप में आधार कार्ड,वोटर आईडी,पैन,ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक जमा करना होता हैं. 3. इसके बाद पेपर सत्यापित हो जाने के बाद, आपको पैसा जमा करना होगा। पैसा जमा आप नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कर सकते हैं. 4. नकदी के मामले में, आपको तुरंत KVP का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।इसको आप सुरक्षित रखे क्योंकि जब मैच्योरिटी का समय हो जाएगा तब इसे जमा करना होगा. कितने दिन में होगा पैसा डबल?   KVP में वर्तमान समय में 7.5 % ब्याज दर मिल रही है. यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है. बता दें कि इसमें जमा किया गया पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दुगना हो जाता है.

Egg Prices Rise Due to Demand
BUSINESS

Egg Prices Rise Due to Demand: अब अंडे की डिमांड से लोगों कि जेब पर पड़ेगा असर, 25 फीसदी बढ़ीं कीमत

Egg Prices Rise Due to Demand: देश में महंगाई कि मार से आम जनता परेशान है, और इसका असर अब खाने-पीने कि चीजों पर भी दिखने लगा है. तेल, सब्जियों, और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. अब पॉल्ट्री फार्म उत्पादों की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण अंडे और मांस जैसे आम खाद्य पदार्थ लोगों कि थाली से धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं. इन वस्तुओं की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी(Egg Prices Rise Due to Demand) हो गई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए इन्हें खरीदना और भी मुश्किल हो गया है. अंडे की कीमत बढ़ने कि वजहें(Egg Prices Rise Due to Demand) अंडों की कीमतों(Egg Price) में बढ़ोतरी कि कई वजहें हैं। पोल्ट्री इंडस्ट्री का मानना है कि बांग्लादेश में निर्यात को इसका मुख्य कारण नहीं माना जा सकता, क्योंकि बांग्लादेश भारत के पारंपरिक निर्यात बाजारों में से नहीं है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन का कहना है कि सर्दियों में अंडों की मांग बढ़ने, पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि, और बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को किए जा रहे निर्यात की वजह से अंडे कि कीमतों में इजाफा हुआ है. ये दोनों देश निर्यात के लिहाज से भारत के लिए नए बाजार बने हैं, जिससे घरेलू कीमतों पर असर पड़ा है. आपको बता दे कि एक फुटकर व्यापारी, का कहना है कि गर्मी के मौसम में अंडे की बिक्री काफी कम हो जाती है, लेकिन जैसे ही सर्दी शुरू होती है, अंडों कि मांग अचानक बढ़ जाती है. इस बढ़ी हुई मांग के कारण अंडों की कीमतें भी आसमान छूने लगती हैं. गर्मी में जहां अंडे की खपत कम होती है. वहीं सर्दियों में यह बढ़ जाती है, जिससे व्यापारी मजबूर होकर अंडे की कीमतों में वृद्धि कर देते हैं. इस समय, हीरा लाल जैसे व्यापारी उबले हुए अंडे दस रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं, जो कीमतों में बढ़ोतरी को दर्शाता है. नवंबर और दिसंबर में बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को करीब 5 करोड़ अंडे भेजे जाने का ऑर्डर था, जिससे अंडे की कीमतों में वृद्धि हुई है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन मैती ने बताया कि अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि पूरे देश में हुई है. उन्होंने कहा कि इसका कारण पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि है. मक्के कि कीमतों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 2021 में 14 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 28 रुपये प्रति किलो हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अंडों की कोई कमी नहीं है और उनकी खुदरा कीमत 7.5 रुपये प्रति पीस से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Gold Silver Price Today
BUSINESS

Gold Silver Price Today: सोने चांदी खरीदने से पहले जान लीजिए कीमत, गोल्ड प्राइस में आई उछाल

Gold Silver Price Today: अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको कीमतों पर ध्यान देना चाहिए. सोने चांदी की कीमत में आज बड़ा उछाल नजर आया है. आज मंगलवार के दिन 1250 रुपए प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों की कीमत (Gold Silver Price) में बढ़ोतरी देखी गई है. बड़े हुई कीमत को लेकर राजनीतिक वजह बताई गई है. विदेशी बाजार की बात करें तो यहां सोना 2700 डॉलर के करीब आ गया है. बढ़ गई सोने की कीमत सोने चांदी की कीमत लगातार बढ़ती ही रहती है इस बार गोल्ड प्राइस में इंक्रीमेंट देखी गई है. आज सुबह 9:45 पर सोने के दाम 244 रुपए से बढ़कर 77730 प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज से एक दिन पहले की बात करें तो यह कीमत 77486 रुपए पर टिका हुआ था. मंगलवार के दिन सोने की कीमत 77551 रुपए पर बाजार खुला था. इस तरह से 5 दिसंबर के बाद से ही सोने की कीमत मे 1254 का इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमत में भी आई बढ़ोतरी सोने के अलावा अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी बढ़ती हुई नजर आई है. आज सुबह 9:50 पर चांदी की कीमत 133 रुपए से 95,330 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. पहले की बात करें तो चांदी की कीमत 95359 थी जो कम होकर 95330 पर आई थी. वहीं अगर आज सुबह की बात करें तो चांदी की कीमत में आज सुबह ही 2,935 रुपए का इजाफा हुआ है. क्या है विदेशी बाजारों का हाल विदेशी बाजारों(foreign markets) में सोने चांदी की कीमतों का आंकड़ा अगर देखा जाए तो यहां पर गोल्ड फ्यूचर $10 प्रति औंस पर बना हुआ है. इस तरह से सोने की कीमत यहां पर 2,695.80 डॉलर प्रति पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर की बात करें तो 0.63 का इजाफा हुआ है. इसी के साथ यह 32.03 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

Room Rent Saving Tips
BUSINESS

Room Rent Saving Tips: किराए के घर का रेंट बचाने के तरीके, नहीं हिलेगा आपका बजट

Room Rent Saving Tips: अक्सर ऐसा होता है कि आम इंसान का बजट रोजाना के काम के मुताबिक ही होता है। रूम रेंट(Room Rent) की वजह से बजट थोड़ा इधर-उधर हो जाता है। अगर आप किराए के घर में रहते हैं और अच्छी खासी पैसे की बचत करना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो कर लीजिए। एक आम आदमी के लिए रूम लाइट का अधिक किराया देना(Room Rent Saving Tips) उनकी जेब पर असर करता है। अगर आप अपने किराए में बचत करना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए। सस्ता इलाका जब आप एक सस्ते इलाके में घर की तलाश करते हैं तो यहां कीमत भी कम होती है। लोकेशन पर आपको जरूर की चीज देख लेनी चाहिए इसके हिसाब से रूम किराए पर लेना चाहिए। आपको थोड़ा बहुत डेवलप लोकेशन देखना चाहिए यहां पर आपको अच्छी डील में रूम रेंट मिल जाता है। मोलभाव जरूरी अगर आप मकान मालिक या फिर ब्रोकर के थ्रू किराए पर घर ले रहे हैं तो आपको मोल भाव जरूर करना चाहिए। रूम रेंट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए इस तरह से आपका बजट भी खराब नहीं होगा। मकान मालिक अच्छे लोगों को ही किराए पर रखना पसंद करते हैं आपको अपनी प्रोफाइल उनके साथ शेयर करनी चाहिए। दूसरे जगह की तुलना आप जिस लोकेशन पर अपना रूम रेंट ले रहे हैं उसे जगह की तरह आपको दूसरी जगह से भी करनी चाहिए। जहां आप अपना किराए का घर ले रहे हैं वहां पर स्कूल सब्जी मंडी कॉलेज इन सभी चीजों का होना जरूरी है। आपको एक से तीन किलोमीटर के दायरे में किराए का घर लेना चाहिए। रूममेट अपने किराए को बचाने के लिए आप रूममेट के साथ रह सकते हैं। अगर आप बैचलर है तो कमरे का ज्यादा किराया देना पैसे की बर्बादी होगी। बेहतर होगा कि आप रूम रेंट के साथ रूममेट को एडजस्ट कर लीजिए। इस तरह से आप दोनों का किराया बहुत कम लगेगा। मेंटेनेंस पर ध्यान दें अगर आप भी घर किराए पर ले रहे हैं तो आपको मेंटेनेंस पर ध्यान देना होगा। बिजली पानी और बाकी जरूरी चीजों पर भी ध्यान दीजिए। आपको किराए के घर में पंखा बल्ब या फिर कलर जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने मोबाइल ऐप से किराया बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो कैशबैक की सुविधा भी मिलती है।

Cryptocurrency Updates
BUSINESS

Cryptocurrency Updates:: डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया ऐसा की मालामाल हुआ क्रिप्टो का बाज़ार

Cryptocurrency Updates: शुक्रवार को भी बिटकॉइन के भावों में वही तेजी देखने को मिली जो लगातार अमेरिकी चुनाव के बाद देखी जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत भरी उछाल के साथ 99,000 डॉलर पार कर गई. दोपहर को पार किए सभी आंकड़े बाजार खुलते के साथ ही जहां बिटकॉइन का प्राइस तेजी से ऊपर जा रहे थे वहीं दोपहर होते होते ये 99,502.92 पे पहुंच गया जो लाइफटाइम में सबसे ज्यादा था. वहीं बात करें क्रिप्टोकरेंसी(Crypto Currency)  के उछाल के प्रतिशत की तो ये 40 प्रतिशत ज्यादा गया. ऐसा सामने आया है कि ये एसटीएक्स के पतन के बाद 2 सालों में पहली बार इतनी तेजी से वापस आया है. ट्रंप के सपोर्ट का नतीजा एक्सपर्ट्स की मानें तो बिटकॉइन की कीमतों में तेजी इस वजह से आई क्योंकि लोग उम्मीद कर रहे है कि डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) प्रशासन डिजिटल करेंसी को रेगुलेट करने के लिए क्रिप्टो के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. ये भी देखा गया कि पहले ट्रंप इस मामले को ले कर थोड़े संशय में थे मगर चुनाव के पहले वह इसे लेकर पक्के तौर से सहमत हो गए और उन्होंने अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने की घोषणा की. चुनाव के दौरान क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टो करेंसी भी चंदे के रूप में स्वीकार की थी. और ऐसा करके उन्होंने क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया था। इससे क्रिप्टो इंडस्ट्री को ये भरोसा है कि ट्रंप जल्द ही विधायी और रेगुलेटरी बदलावों को करके उसके स्तर को बेहतर बनाएंगे. क्या है क्राइप्टीकरेंसी इनका फर्जी व दो बार इस्तेमाल करना लगभग असंभव है. वे ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर विकेंद्रीकृत नेटवर्क पर मौजूद हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जो क्रिप्टोग्राफी (कोड) द्वारा सुरक्षित वहीं बिटकॉइन सबसे अधिक प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी का नाम है, जिसके लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी बनाई गई थी. ब्लॉकचेन एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जिससे बिटकॉइन जैसी मुद्रा का संचालन होता है. क्रिप्टोकरेंसी का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है. इसकी आपूर्ति प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित होती है, केंद्रीय बैंक द्वारा नहीं.

Market Updates
BUSINESS

Market Updates: IPO लाने की तैयारी में बेलराइज इंडस्ट्रीज

Market Updates: जल्दी ही ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली बेलराइज इंडस्ट्रीज IPO लाने की तैयारी कर रहे है. इसी क्रम में कंपनी ने प्रारंभिक दस्तावेज नियामक सेबी के पास जमा किए है. 2,150 करोड़ जुटाने की कोशिश में कंपनी ने योजना बनाई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक और ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के हिसाब से, IPO इक्विटी शेयरों का एक नया पड़ाव है.   आखिर क्यों है पैसे की जरूरत   रिपोर्ट के मुताबिक इस नए तरीके प्री IPO का तरीका अपनाकर 430 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में है जिससे उनका इश्यू साइज कम हो जाए. जो ड्राफ्ट कंपनी ने सेबी को दिया है उसके मुताबिक वो 1,618 करोड़ का उपयोग करना चाहती है. और उसके हिसाब से कंपनी पर जून माह तक 2,463 करोड़ रुपए का कर्ज है. ऑटोमोटिव कंपनी है बेलराइज   अगर हम इसके बारे में जाने तो बेलराईज एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है. जो चार पहिया, दो पहिया, तीनपहिया व व्यापार में उपयोग होने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा से जुड़े हुए रेंज प्रदान करती है. और अलग अलग तरीकों के इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस को पेश करती है. अगर इसके बाजार पर नजर डाले तो जून 2024 तक इसने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजारों में अच्छी पकड़ हासिल की है. ऑस्ट्रिया, यूके,जापान तक अपने ऑपरेशंस किए है. साथ ही कंपनी के पास बजाज,हीरो मोटोकॉर्प,रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसे कई ग्राहक उपलब्ध है. ये भी गौर करने वाली बात है कि इसने 30 जून 2024 तक आठ राज्यों में अपनी 15 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज दी है. क्या है बुक रनिंग   30 जून, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए परिचालन से राजस्व 1,780.97 करोड़ रुपये और कर के बाद लाभ 71.58 करोड़ रुपये रहा।वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 24 में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 7,484.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 6,582.50 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024 में कर के बाद लाभ 310.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 313.66 करोड़ रुपये था।एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Scroll to Top