100TOPNEWS

INDIA

Kerala News
INDIA, MORE

Kerala News : वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही,84 की मौत 116 के घायल होने की खबर,सेना – NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी

Kerala News : केरल के वायनाड जिले में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन ने भारी तबाही मचा रखी है। जिले के मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की भोर भूस्खलन हुआ। मुंदकई और चूरलमाला शहर में सैकड़ों घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए। इस हादसे में अब तक 84 लोगों की मौत हो गई और जबकि 116 घायल हुए हैं, वहीं सैकड़ों जानें मलबे में फंसी हुई है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई दलों को भेजा गया है। हालांकि भारी बारिश से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, ‘स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में 84 से अधिक शव पहुंच चुके हैं। लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। इस पूरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कईयों ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। पीडितों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है। केरल के मुख्यमंत्री पनिरई विजयन से बात की और वहां के हालात को देखते हुए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। यहां तक कि पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हूं। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं। केरल सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 04936 204151 04936 223355 – 220296 04935 241111 – 240231 04936 256100 9562804151 8078409770 6238461385 9446637748 8590842965 9447097705

Rule Change
INDIA, MORE

Rule Change : 1 August से होगे ये बड़े 5 बदलाव,आम आदमी के जेब में कितना पड़ेगा बोझ

Rule Change : जुलाई का महीना लगभग खत्म हो चूका है और अब August 2024 की शुरुआत होने वाली है। मगर क्या आपको पता है की आगामी 1 अगस्त से देश में कई बड़े और अहम बदलाव होने वाले है। एकदम सहीं पढ़ा आपने अगस्त से होने वाले बदलावों का सीधा असर आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक बहुत से मुद्दे शामिल हैं। तो आइए जान लेते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में पहला बदलाव LPG के दाम : तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को LPG Cylinder Price में बदलाव करती हैं,इसलिए 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं।बताते चलें कि बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।जुलाई के महीने में भी Commercial PLG Cylinder की कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी।ऐसे में इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है। दूसरा बदलाव एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के रेट : देशभर में महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव के साथ ही तेल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं।1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं।इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी। तीसरा बदलाव HDFC Bank क्रेडिट कार्ड : देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर का बैंक HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए भी 1 अगस्त की तारीख बदलाव लेकर आ रही है।HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए Rent Payment,थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से किए जाएंगे,तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है।फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन- देन पर कोई चार्ज नहीं लेगा।15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% शुल्क लगेगा। चौथा बदलाव गुगल मैप के चार्ज : Google Map भी एक अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में कुछ परिवर्तन करना चाहता है।जो एक अगस्त से पूरे देश में लागू हो जायेगा।दरअसल,दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है।गुगल अपनी मैप सर्विस का भुगतान डॉलर के बदलने में Indian Rupee में लेगा। पांचवां बदलाव 13 दिन Bank Holiday : August महीने में यदि बैंक जाना पड़े,तो सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी Bank Holiday List को देखे फिर निकले।क्योंकि August Bank Holiday List के अनुसार, पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा।रक्षाबंधन,जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार तथा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।

World brain day
INDIA, MORE

World brain day : ब्रेन को स्ट्रांग रखने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज, इस तरीके से रहेंगे हेल्दी

World brain day : हर साल 22 जुलाई को वर्ल्ड ब्रेन डे मनाया जाता है इस दिन का खास उद्देश्य यह होता है कि लोगों को ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए अवेयर किया जाता है। हमारा दिमाग यह कैसी चीज है जो बड़ी से बड़ी कठिनाई से निकलने की ताकत देता है। ऐसे में आपको अपने ब्रेन को हमेशा हेल्दी रखने चाहिए। बता दें कि, साल 2014 से इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी। आजकल लोग अपने ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए काफी स्ट्रांग एक्सरसाइज करते हैं। आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप अपने रोजमर्रा की एक्टिविटीज से ब्रेन को स्ट्रांग बना सकते हैं। इस तरह कमजोर होता है दिमाग वर्ल्ड ब्रेन डे के दिन लोगों को जागरूक करना ही नहीं बल्कि इसका उद्देश्य यह भी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्रेन को हेल्दी रखने के आसान तरीके के बारे में बताया जाए। हालांकि हमें अपने शरीर से ज्यादा अपने दिमाग को स्वस्थ रखने की जरूरत है क्योंकि हमारे शरीर के सभी फंक्शंस को हमारा दिमाग ही कंट्रोल करता है। एक बार ऐसा होता है कि डिप्रेशन तनाव एंजायटी ऐसी समस्याओं से हमारा दिमाग कमजोर हो जाता है। अपने ब्रेन को स्ट्रांग रखने के लिए आपको स्ट्रांग एक्टिविटीज करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप आसान तरीके से स्वस्थ रख सकते हैं। मेडिटेशन अपने ब्रेन को हेल्दी और हैप्पी रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका मेडिटेशन है। आपको रोजाना कुछ देर का समय निकालकर मेडिटेशन करना चाहिए। इस तरह से आपकी याददाश्त अच्छी रहती है, फॉक्स पावर बढ़ता है और आपका दिमाग रिलैक्स रहता है। वॉक करें ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए वॉक करना भी बहुत जरूरी है आपको रोजाना सुबह समय निकाल कर वॉकिंग पर जाना चाहिए। आपको अपने दिमाग को स्ट्रांग रखने के लिए वेट ट्रेनिंग, रनिंग या स्ट्रेचिंग जैसी स्ट्रांग एक्सरसाइज की जरूरत नहीं होती है। अगर आप रोजाना सुबह वॉक पर जाते हैं टहलते हैं तो इससे दिमाग की कसरत भी होती है। इस तरह से ऑक्सीजन का सरकुलेशन बेहतर होता है। बागवानी आप जितना नेचर के करीब रहते हैं उतना ही टेंशन फ्री रहते हैं इसलिए आप ब्रेन को हैप्पी रखने के लिए बागवानी कर सकते हैं। अगर आप पेड़-पौधे, फूल, नदियां, झरने, पहाड़ जैसी चीजों के पास रहते हैं तो आपको शांति महसूस होती है। क्रिएटिविटी अपने ब्रेन को स्वस्थ रखने के लिए आपको क्रिएटिव होना जरूरी है रोजाना आप नई-नई चीजों को सीखें। सीखने के लिए आपकी पसंदीदा चीज हो सकती है जैसे डांस, म्यूजिक, ड्राइंग, भाषा आदि। जब आप नई चीजों को सिखाते हैं तो आपका दिमाग बिजी रहता है। आप अपने दिमाग से जितना ज्यादा काम लेंगे वह इतना ही ज्यादा हेल्दी रहता है।

Sikki carft work in India
BUSINESS, INDIA

Sikki carft work in India : बिहार में फेमस है सिक्की आर्ट, प्राकृतिक घास से तैयार की जाती है कलाकृतियां

Sikki carft work in India : बिहार केवल अपने लजीज भोजन और बोलचाल के लिए ही मशहूर नहीं, बल्कि यहां की कलाकृतियां भी काफी मशहूर है। यहां पर मशहूर सिक्की आर्ट किया जाता है जो देश और दुनिया में काफी पॉपुलर है। यह एक अनोखी कला है जो प्राकृतिक घास से तैयार की जाती है। आपने देखा होगा कि दूसरी जगह पर उगने वाली घास को कोई अहमियत नहीं दी जाती है, लेकिन बिहार में इसका बेहद महत्व है। इस घास की मदद से जो कारीगरी तैयार की जाती है उसे गोल्डेन ग्रास ऑफ बिहार के नाम से जाना जाता है। क्या है बिहार की सिक्की आर्ट बिहार की प्राचीन परंपरा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जिनमें से एक सिक्की आर्ट भी है। इस आर्ट को करने के लिए सिक्की घास का इस्तेमाल किया जाता है। इस घास को लेकर सबसे खास बात तो यह है कि इसकी खेती नहीं की जाती यह आसानी से उड़ जाता है जिसका इस्तेमाल कलाकृतियां बनाने में किया जाता है। नदियों के किनारे उगने वाली यह घास तीन से चार फीट की ऊंची होती है जिसका इस्तेमाल सिल्की आर्ट बनाने के लिए किया जाता है। पहले की जाती है प्रोसेसिंग सिक्की घास का इस्तेमाल केवल आर्ट बनाने में ही भी बल्कि परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है। इस घास की मदद से कुछ खास दवाइयां भी बनाई जाती है। सिक्की घास का इस्तेमाल करने से पहले इसकी प्रोसेसिंग की जाती है। इसके लिए चूल्हे पर बर्तन रखकर अपनी उबाला जाता है इसके बाद पानी में घास डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं। जब घास ठंडी हो जाती है भाप निकल जाता है तो उसे ठंडे पानी से धोया जाता है। जरूरत के अनुसार बाद में इस कलर भी किया जाता है और जब यह सुख जाता है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है। सिक्की घास से बनते हैं सजावट के समान सिक्की घास से दीवार की सजावट के लिए एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई जाती है। इसके अलावा वॉल हैंगिंग, वॉल प्लेट, टेबल लैंप, कोस्टर, खिलौने, गुड़िया, डलिया, गमले आदि बनाए जाते हैं जिसे आप किसी को गिफ्ट में भी दे सकते हैं। इस घास से बनी चीजों की खास बात यह है कि यह बढ़ते समय के साथ चमकदार बने रहते हैं। बिहार की यह कला विदेश में भी धूम मचा रही है। जिस तरह से पिंक कलाकृतियों की डिमांड बढ़ रही है उस तरह से रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

NCERT
INDIA, MORE

NCERT: जुलाई महीने में ही प्रकाशित होंगी छठी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें, भ्रामक खबरों को NCERT ने किया खारिज

NCERT :  कक्षा 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन को लेकर चल रही भ्रामक खबरों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा खारिज किया गया है। NCERT के अनुसार, कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें “जुलाई 2024 के भीतर” उपलब्ध हो जाएंगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने दिया आश्वासन • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा कक्षा 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकों के प्रकाशन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। • संशोधित पाठ्यक्रम के बारे में “तथ्यात्मक रूप से गलत एवं भ्रामक” ख़बरों पर भी एडवाजरी जारी की गई है। • यह आश्वासन दिया गया है कि NCERT कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें “जुलाई 2024 के भीतर” उपलब्ध हो जाएंगी। भ्रामक खबरों की रिपोर्ट • भ्रामक खबरों की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि NCERT की कक्षा 6 की पाठ्यपुस्तकें छात्रों तक पहुंचने में 2 महीने और लगेंगे। • रिपोर्ट में किए गए दावों में यह भी कहा गया है, “CBSE ने यह ठीक से स्पष्ट नहीं किया कि क्या केवल कक्षा 3 एवं 6 को ही संशोधित पाठ्यपुस्तकें मिलेंगी ?” • इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि क्या कक्षा 9 और 11 के लिए भी संशोधित पाठ्यपुस्तकें शामिल की जाएंगी? पुराने से नए पाठ्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के लिए सहज संक्रमण • NCERT ने कहा है, “जुलाई 2024 के भीतर NCERT द्वारा ग्रेड 6 की सभी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएगी। 2 महीने की बताई जा रही समय-सीमा गलत है। • शिक्षकों और छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षण दृष्टिकोण के अंतर्गत व्यावहारिक अनुभव के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने एवं पुराने से नए पाठ्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के लिए सहज संक्रमण सुनिश्चित करने पर NCERT ने ध्यान दिया है • इस क्रम में NCERT द्वारा ग्रेड 6 के लिए सभी 10 विषय क्षेत्रों में एक महीने का ब्रिज प्रोग्राम पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका उपयोग वर्तमान समय में शिक्षण के लिए किया जा रहा है। 22 मार्च का CBSE परिपत्र CBSE परिपत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 3 एवं 6 के अलावा अन्य सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं है। भ्रामक ख़बरों को देखते हुए, CBSE ने एक बार फिर स्कूलों को सुझाव दिया है कि वे इन कक्षाओं के लिए पिछले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के अनुरूप ही समान पाठ्यपुस्तकों का उपयोग जारी रखें।

ED
INDIA, MORE

ED : मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश नही हुई जैकलीन फर्नांडीज

ED : ईडी ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को एक और पूछताछ के लिए 10 जुलाई को बुलाया था। ईडी ने इसी मामले में फर्नांडीज से कम से कम पांच बार पूछताछ की है। उन्होंने बार-बार चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है। फर्नांडीज दिल्ली की एक अदालत में कहा कि चंद्रशेखर ने उनकी भावनाओं से खेला और उनका “जीवन नरक” बना दिया। जैकलीन फर्नांडीज पर आरोप 38 वर्षीय श्रीलंकाई मूल के बॉलीवुड अभिनेता एक कथित धोखाधड़ी मामले में उलझे हुए हैं, जिसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोग शामिल हैं, जो लगभग 200 करोड़ रुपये का घोटाला है। ईडी ने दावा किया कि चंद्रशेखर ने इस “अपराध की आय” या अवैध धन का इस्तेमाल फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने में किया। 2022 में दायर ईडी के आरोपपत्र में दावा किया गया कि फर्नांडीज ने “चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के बावजूद उसके द्वारा प्रदान की गई कीमती वस्तुओं, आभूषणों और महंगे उपहारों का आनंद लिया।” ईडी के आरोपपत्र में उन महंगे उपहारों का भी उल्लेख किया गया है, जैसे कि फारसी बिल्ली और अरबी घोड़ा, जो अभिनेता को वर्षों से ठग से प्राप्त हुए थे। यात्रा प्रतिबंध, ईडी कार्रवाई गौरतलब है कि चिट्टियां कलाइयां स्टार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के बाद से देश से बाहर यात्रा करने से रोक दिया गया है । उनके खिलाफ एक सक्रिय लुक आउट सर्कुलर है, जिसके कारण 2021 में उन्हें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। ईडी ने अप्रैल 2022 में चंद्रशेखर से निकटता के कारण फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने तब एक बयान में कहा था , “सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे। ईडी चार्जशीट फ़ाइल कर चुकी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इससे पहले भी कई बार जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ED सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल कर चुकी है। जैकलीन इस मामले मे जमानत पर है। कल ही सुकेश ने भेजा था लेटर आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही ठग सुकेश चंद्रशेखर में जेल से जैकलीन के नाम लेटर भी भेजा था। सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन को 3 पेज का पत्र लिखा था और जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन के लिए 30 दिन के काउंटडाउन की घोषणा की थी।  

Modi's visit to Russia
INDIA, AUTO, TRAVEL, WORLD

Modi’s visit to Russia : मोदी पुतिन का गले मिलना अमेरिका को रास नहीं आया

Modi’s visit to Russia : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र का रूस जाना (Modi’s visit to Russia) और पुतिन को गले लगाना अमेरिका को बिलकुल भी पसंद नहीं आया है. पांच साल के बाद पहली बार रूस पहुंचे मोदी को लेकर सबसे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री का हत्यारे पुतिन को गले लगाना दुनिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. अब मोदी की इसी यात्रा को लेकर बाइडेन प्रशासन के दो अधिकारियों की ओर टिप्पणी की गई है. अमेरिका भारत से मोदी की यात्रा के चलते नाराज हो गया है. पीएम मोदी ऐसे समय पर रूस पहुंचें जब नाटो की एक बैठक अमेरिका में बाइडेन के नेत्रत्व में की जाने वाली है. इस बीच मोदी की रूस की यात्रा के दौरान ही दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग का ऐलान किया गया है. जो किसी भी मायने में अमेरिका के लिए राहत वाली खबर नहीं है. ब्लूमबर्ग न्यूज़ से बात करते हुए बाइडेन प्रशासन के दो अधिकारियों ने कहा है , मॉस्को की यह यात्रा भारत अमेरिका के बीच संबंधों के ऊपर प्रश्न उठाने का मौका दिया है. उस बीच जब मोदी रूस पहुंचें थे, तभी रूस के हमलें में यूक्रेन में लगभग 38 लोग मारे गए थें. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के सबसे बड़े विरोधी संगठन नाटो का अमेरिका में शिखर सम्मलेन होने जा रहा है. ऐसे में मोदी की मॉस्को यात्रा अमेरिका को यूक्रेन के लिए और अधिक सहयोग बढ़ाने पर मजबूर करेगी. अमेरिकी अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका इस घटनाक्रम से जल्द ही उभर जायेंगे. अमेरिकी विदेश उप सचिव ने कॉल कर जाहिर की नाराजगी मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिका चिंतित हो गया है. अमेरिका के उप विदेश सचिव कर्ट कैंपबेल ने भारत में अपने समकक्ष से कॉल करके भारत अमेरिका के सम्बन्धों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने भारतीय विदेश सचिव मोहन से कहा कि मोदी की रूस यात्रा का समय अमेरिका के लिए समस्या पैदा करने वाला है.    

Supreme Court
INDIA, MORE

Supreme Court : सफेद पोस अपराध रोकने के लिए उन्नत तकनीक का प्रयोग होना चाहिए : न्यायमूर्ति हिमा कोहली

Supreme Court : न्यायधीश न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने बुधवार को कहा कि सफेदपोश अपराध न्यायिक और आर्थिक व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करते हैं, जिसके लिए बहुआयामी और सूक्ष्म दृष्टिकोण की आवश्यकता है। शीर्ष अदालत की न्यायाधीश ने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए उन्नत तकनीकों के इस्तेमाल की वकालत की। उन्होंने कहा कि डेटा एनालिटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ब्लॉकचेन जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने से सफेदपोश अपराधों का पता लगाने, जांच करने और मुकदमा चलाने की क्षमता बढ़ेगी। न्यायमूर्ति कोहली आपराधिक एवं संवैधानिक न्यायशास्त्र विषय पर केन्द्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘आर्थिक अपराध और कॉर्पोरेट दुराचार पर न्यायिक परिप्रेक्ष्य पर दूसरा प्रवचन’ विषय पर बोल रहे थे। सफेदपोश अपराध भारत की न्यायिक और आर्थिक व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए सूक्ष्म और व्यापक प्रतिक्रिया की आवश्यकता है। इस अपराध के खिलाफ़ लड़ने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है। मजबूत विधायी ढांचे और समर्पित संस्थागत तंत्र द्वारा समर्थित न्यायपालिका इन अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय और आर्थिक अपराधों के विशेषज्ञों की सहायता से विशेष अदालतों की स्थापना समय पर और प्रभावी न्यायनिर्णयन के लिए आवश्यक है। इसके विपरीत, सफेदपोश अपराध लालच से प्रेरित होते हैं और पेशेवर सहायता से व्यक्तियों द्वारा सावधानीपूर्वक योजना बनाकर और उसे अंजाम देकर किए जाते हैं। न्यायमूर्ति कोहली ने कहा कि सफेदपोश अपराध प्रतिष्ठा या वित्तीय क्षति पहुंचाते हैं और पकड़े जाने पर भारी वित्तीय दंड देते हैं, जबकि पारंपरिक अपराधों से शारीरिक और भावनात्मक क्षति होती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि दोनों तरह के अपराधों का पीड़ितों और समाज पर गहरा असर पड़ता है। डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा नियंत्रण सुनिश्चित करना, तीसरे पक्ष के जोखिमों का प्रभावी प्रबंधन और वित्तीय संस्थानों में अनुपालन संस्कृति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डिजिटल केस मैनेजमेंट सिस्टम न्यायिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित कर सकते हैं, देरी को कम कर सकते हैं और दक्षता में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों, अभियोजकों और न्यायाधीशों के लिए निरंतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण इन अपराधों के उभरते वक्र से आगे रहने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को मजबूत करने से एक अधिक लचीली और पारदर्शी कानूनी प्रणाली बनाने में मदद मिल सकती है जो न्याय और अखंडता को बनाए रखेगी, सफेदपोश अपराध के प्रभाव को कम करेगी और एक ऐसे समाज को बढ़ावा देगी जहां विश्वास और जवाबदेही सर्वोपरि है।  

Redmi 13 5G
TECH, INDIA

Realme,Oppo तथा Vivo के नाक में दम करने आ गया Redmi 13 5G! जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi कंपनी ने अपना बहु प्रेक्षित फोन रेडमी 13 5G भारत में लांच कर दिया है lजिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था ।फोन की लॉन्चिंग मंगलवार की दोपहर 12 बजे हुई है। Redmi 13 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का डिस्प्ले होगा. ये HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसका रेजोलूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है।इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटक्शन मिलती है।शाओमी रेडमी 13 5G में रियर पैनल पर एक शानदार ग्लास कवर भी मिल रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो, Redmi 13 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के है, ये वही चिपसेट है जिसका इस्तेमाल Redmi 12 5G में इस्तेमाल किया गया है। नया मॉडल Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS के साथ शुरू होगा,जो एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने का काम करता है। कैमरे के तौर पर Redmi 13 5G में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप होगा।इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल सेंसर होगा,जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर का है।सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया जाएगा। इस फोन में दमदार 5,030mAh की बैटरी दी है।जिसके साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है ।ये कहा जा सकता है कि आने वाला रेडमी फोन बाजार में पहले से मौजूद रियलमी, ओप्पो, वीवो ब्रांड के बजट फोन को कड़ी टक्कर देगा।ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंपनियों के कई फोन 15,000 रुपये वाले सेगमेंट में आते हैं। भंडारण और कनेक्टिविटी Redmi 13 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.4, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए चार्जिंग और डेटा ट्रांसफ़र की सुविधा दी गई है। अतिरिक्त सुविधाएं डिवाइस में कई तरह के सेंसर शामिल हैं: एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर। एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर फोन को घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Redmi 13 5G का माप 168.6×76.28×8.3 मिमी और वजन 205 ग्राम है। रेडमी 13 5G का लॉन्च Xiaomi के स्मार्टफोन लाइनअप में एक महत्वपूर्ण उन्नति का संकेत देता है, जो कि किफायती मूल्य के साथ शक्तिशाली हार्डवेयर का संयोजन करता है। Redmi 13 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें 6GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।वहीं 8GB + 128GB वेरिेंट की कीमत 15,499 रुपये है।इस मोबाइल फोन की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी।इसे Amazon India, Mi.com और शाओमी रिटेल से खरीदा जा सकेगा Redmi 13 5G पर मिल रहा है ये लॉन्च ऑफर Redmi 13 5G को लॉन्च ऑफर के तहत सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।यहां 1 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा।यह ऑफर दोनों वेरिएंट पर लागू होगा।

BJP vs Congress
MORE, INDIA

BJP vs Congress : डीएमके की सरकार में तमिलनाडु राज्य में दलित सुरक्षित नहीं हैं – केंद्रीय मंत्री

BJP vs Congress : केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने तमिलनाडु राज्य की डीएमके सरकार पर आरोप लगाया कि दलितों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहे हैं और अब तो इस शासन में राज्य में राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। मुरुगन ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में कहा कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वी पी दुरईसामी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शाम को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिलेगा और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करेगा।उस समय दुरईसामी सहित भाजपा की तमिलनाडु इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा,मई 2021 में जब से डीएमके की सरकार आई है तब से राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचारों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। एक सर्वे के अनुसार, राज्य में हर साल दलितों के खिलाफ अत्याचार के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने 2022 से दलितों के खिलाफ कथित अत्याचार की घटनाओं और राज्य में भाजपा नेताओं पर हमले और हत्या के मामले बताते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सरकार पूरी तरह से दोषी हैं। उन्होंने हाल ही में दलित नेता और बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई।केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार के शासन में राज्य में आम आदमी तो दूर राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं।डीएमके की सरकार में अनुसूचित जाति के नेताओं और लोगों की कोई सुरक्षा नहीं है। द्रमुक सरकार में उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीएमके दावा करती है कि वह सामाजिक न्याय की अग्रणी है,लेकिन पार्टी इस विचार का पालन नहीं कर रही है। राज्य में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं के कारण सीएम स्टालिन को सामाजिक न्याय के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस पर भी निशाना साधा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उरुगन ने डीएमके की सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधते कहा कि जहरीली शराब त्रासदी पर पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठते हैं।जिसमें राज्य में कई लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा,कल्लाकुरिची की इस घटना की वजह से लगभग 70 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें से 40 प्रतिशत से अधिक लोग अनुसूचित जाति के थे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी वहां नहीं गए। वही प्रदेश उपाध्यक्ष दुरईसामी ने आरोप लगाया कि इसके अलावा इस वर्ग के साथ जातिगत भेदभाव,शारीरिक उत्पीड़न की भी घटनाएं हो रही हैं। 2022 में आई एक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के 22 पंचायत अध्यक्षों को उनके कार्यालयों में कुर्सी तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

error: Content is protected !!
Scroll to Top