100TOPNEWS

INDIA

Anant Radhika Wedding
INDIA, WORLD

Anant Radhika Wedding : हल्दी सेरिमनी आज, हल्दी के रंग में रंगे बॉलीवुड के सितारें

Anant Radhika Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की रस्म धूमधाम तरीके से मनाई जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सितारे फंक्शन में चार चांद लगा रहे हैं। आज दोनों कपल की हल्दी सेरिमनी सेलिब्रेट की जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी येलो आउटफिट में अपना स्वैग दिखाते नजर आए हैं। सलमान खान और रणवीर सिंह की बात करें तो हल्दी सेरिमनी में दोनों ही कलाकार सबसे लेकर पैर तक हल्दी के रंग में भीगे हुए नजर आए। बता दे कि, अंबानी परिवार हल्दी के इस फंक्शन को अपनी रेजिडेंसी पर सेलिब्रेट कर रहा है। हल्दी सेरिमनी में पहुंचे ये सितारे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में बॉलीवुड सितारों का जमाना लगा हुआ है। सेलेब्स अपने अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान रणबीर सिंह, सलमान खान, मानुषी छिल्लर, अनन्य पांडे, जानवी कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों ने शिरकत की। शादी में 3 दिन बाकी हल्दी सेरिमनी के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लुक देखते बन रहा था सलमान खान येलो कलर की आउटफिट में नजर आए। इसके अलावा बाकी सेलिब्रिटीज ने भी येलो कलर का आउटफिट ही कैरी किया हुआ था। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी होने में अभी 3 दिन रह गए हैं इससे पहले रस्मों रिवाजों को जमकर मनाया जा रहा है। रणवीर सिंह ने बटोरी सुर्खियां अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में रणवीर सिंह और सलमान खान ने सुर्खियां बटोर है। दोनों ही कलाकारों ने इस दौरान पान का स्वाद चखा। रणवीर सिंह ने हल्दी सेरिमनी को खूब इंजॉय किया वह सर से लेकर पैर तक हल्दी में सने हुए नजर आए। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान और अनन्य पांडे भी जमकर पोज देती हुई नजर आई। कब है कपल की शादी ? अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को है कपल की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में जिओ के वर्ल्ड सेंटर में होगी। इस दौरान परिवार दोस्त और बॉलीवुड के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे। जिस तरह से अंबानी परिवार फंक्शन सेलिब्रेट कर रहा है इस तरह से शादी भी ग्रैंड लेवल पर होने वाली है। अंबानी परिवार के संगीत सेरेमनी फंक्शन में जस्टिन बीबर ने चार चांद लगाया था जिनकी कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Heavy Rain In Mumbai
INDIA, MORE

Heavy Rain In Mumbai : मुंबई में भारी बारिश के चलते 50 से ज्यादा उड़ाने हुई रद्द, ट्रेन भी हुई ठप

Heavy Rain In Mumbai : भारत की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर मुंबई में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. जिससे कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई है. कई ट्रेन सेवाओं को आगामी निर्देश तक के लिए रोक दिया गया है. ट्रेन ही नहीं हवाई उड़ाने भी रोक दी गईं हैं. भारी बारिश ने तेजी से दौड़ती मुंबई को पूरी तरह से ठप कर दिया है. सोमवार को सुबह 1 बजे से 7 बजे के बीच 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही अभी भी मौसम विभाग की ओर से मुंबई, ठाणे पालघर और कोंकण एरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के MCMCR में 24 घंटे में सबसे अधिक 315 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 50 से ज्यादा हवाई उड़ाने हुई कैंसिल भारी बारिश और मौसम ख़राब होने के चलते कई एयरलाइन्स कम्पनियों ने अपनी उड़ाने रोक दी हैं. साथ ही एयरलाइनों के द्वारा अपने यात्रियों को सूचित करने के लिए एक्स पर पोस्ट साझा की गई. जिसमें उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि हवाई अड्डे के लिए अपने घरों से रवाना होंने से पहले अपनी जहाजों की उड़ानों की स्थिति को जांच लें. पिछले घंटों में इतना ज्यादा बारिश हो गई है कि सड़कों पर लम्बी दूरी तक जाम लग गये हैं. ट्रेन की पटरियां पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं. आकड़ों के मुताबिक मुंबई में प्रतिदिन लगभग 30 लाख लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. रेलवे अधिकारी के मुताबिक बारिश के रुक जाने के दो घंटे के बाद ही पुनः कोई फैसला लिया जा सकता है. लेकिन मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त किया है. भारी बारिश के चलते पूरे शहर के अन्दर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. बचाव टीमों को नागरिकों की सुरक्षा के अलर्ट कर दिया है.

Jagannath Puri Rath Yatra 2024
INDIA, ASTRO

Jagannath Puri Rath Yatra 2024 : क्या है इस मंदिर का राज वैज्ञानिक भी देखकर हैरान

Jagannath Puri Rath Yatra 2024 : ओडिशा के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है। माना जाता है कि यहां के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं के बिगड़े काम सवर जाते हैं। हर साल भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती है जिसका भक्तों को खास इंतजार रहता है और इनका पालन वे भाव के साथ करते हैं। इस साल इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ 7 जुलाई से हो रहा है। जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन 10 दिन तक चलता है। कहते हैं कि रथ यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिल जाता है। रथयात्रा को उन लोगो के लिए विशेषकर निकाली जाती है जो पूरे वर्षभर मंदिर में प्रवेश नहीं पा सके हैं, इसलिए उन्हें भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो। आइए जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ,जगन्नाथ पुरी सबसे पवित्र धामों में से एक है। यह धाम भगवान विष्णु के एक रूप श्री जगन्नाथ जी को समर्पित है। उनके साथ ही इस स्थान पर उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा भी वास करते हैं। जगन्नाथ धाम के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं कहते हैं कि पुरी वो जगह है जहां भगवान श्री कृष्ण का ह्रदय धड़कता है। मान्यता यह भी है की इस स्थान पर भक्तो की सभी इच्छाएं पूर्ण होती है। इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्यों को जानना बेहद ज़रूरी है जो इस प्रकार हैं। आज भी धड़कता है श्री कृष्ण का ह्रदय पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहते हैं कि श्रीजी का ह्रदय आज भी जीवित है और वो यही जगन्नाथ धाम में वास करता है एव धड़कता है। यह भी कहा जाता है की श्री कृष्ण ने जब अपने शरीर को त्यागा था तब पांडवों ने उनका अंतिम संस्कार किया था। शरीर के जलने के बाद भी उनका हृदय जला नही इसलिए पांडवों ने उनके हृदय को पवित्र नदी में प्रवाहित कर दिया। ऐसा माना गया है जब हृदय को नदी में प्रवाहित किया गया तब वह लठ का रूप ले लिया। जिसकी जानकारी श्रीकृष्ण ने राजा इंद्रदयुम्न को सपने में दी, इसके बाद राजा ने लट्ठे से भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी की मूर्ति को बनाने का निर्माण कार्य विश्वकर्माजी जी को सौंपा। क्यूं अधूरी है जगन्नाथ धाम की तीनों मूर्तियां देखा गया है कि जगन्नाथ धाम की तीनों मूर्तिया अभी भी अधुरी हैं। अभी भी वे मूर्तियां बिना हाथ ,पैर, पंजे की ही हैं। ऐसा कहते हैं कि जब राजा ने विश्वकर्मा जी को मूर्ति बनाने का कार्य सौंपा तो उन्होंने राजा के सामने एक शर्त रखी कि जिस स्थान पर वें मूर्ति बनाएंगे उस स्थान पर कोई भी नही आएगा अगर कोई उस स्थान में प्रवेश करता है तो वहीं वह निर्माण कार्य रोक देंगे । राजा ने विश्वकर्मा जी की बात तुरंत मान ली क्योंकि वे उसे बनवाने के लिए बहुत उत्साहित और भावुक थे। इसके बाद विश्वकर्मा जी उन मूर्तियों को बनाने के कार्य में लग गए। उनके इस दिव्य कार्य की आवाज दरवाजे के बाहर तक आती , जिसे राजा रोजाना सुनकर संतुष्ट हो जाते थे, लेकिन एक दिन अचानक से आवाजें आना बंद हो गईं, जिस कारण राजा इंद्रदयुम्न सोच में पड़ गए और उन्हें ये लगा कि मूर्तियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस गलतफहमी में उन्होंने दरवाजा खोल दिया, शर्त के अनुसार दरवाजा खुलते ही विश्वकर्मा भगवान वहां से ओझल हो गए, जबकि प्रतिमाएं तैयार नहीं हुई थीं। लोगों का ऐसा मानना है कि तभी से ये मूर्तियां अधूरी हैं और इन तीनों मूर्तियों के हाथ पैर-पंजे नहीं होते हैं।

Pradhan Mantri Museum
INDIA, MORE

Delhi’s Prime Minister Museum : जानें टिकट बुक करने का तरीका, क्या हैं म्यूजिम के अंदर

Delhi’s Prime Minister Museum : देश की राजधानी दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग पर बना Prime minister museum, प्रधानमंत्री संग्रहालय 15600 square metre में बना हुआ है इसे कुल 306 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री संग्रहालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक जितने भी प्रधानमंत्री बने है उन सबकी तस्वीरें और उनसे जुड़ी समस्त जानकारियां मौजूद है। Prime minister museum ka उद्घाटन पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा 22 अप्रैल 2022 में किया गया था। इस संग्रहालय का उद्देश्य देश की आजादी के बाद से अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों द्वारा उनके योगदान के बारे में विशेष जानकारी प्रदर्शित करना है। आइए जानते है दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय से जुड़ी ख़ास बाते जो आप शायद नहीं जानते होंगे PM के साथ ले सकते हैं तस्वीर प्रधानमन्त्री संग्रहालय में आप अब तक के सभी प्रधानमंत्री (Pt. नेहरू से लेकर अब तक) के साथ सेल्फी या फोटो भी ले सकते है साथ ही यहां लगे हैंडराइटिंग रोबोट की मदद से उनके ऑटोग्राफ भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप किसी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण या इतिहास से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह सब इस संग्रहालय के अंदर उपलब्ध है। आधुनिकता का समावेश PM museum के अंदर आधुनिक तकनीक द्वारा 3D की मदद से कई दुर्लभ चीजों को देख सकते हैं। आप वर्तमान में रहते हुए ही टाइम मशीन की सहायता से भारत के इतिहास से जुड़े तथ्यों को आसानी से देख, सुन और समझ सकते हैं। यहां Kinetic LED light से तैयार राष्ट्रीय ध्वज भी देखने को मिल जाएगा । मिलेगा हेलीकॉप्टर राइड का मौका यहां आपको हेलीकॉप्टर राइड का भी मौका मिलता है जो युवा पीढ़ी को यहां आने के लिए आकर्षित करता है। जहां आप भारत के प्रति अपने विचारो को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। टिकट कैसे बुक करें पीएम म्यूजियम में जाने से पहले टिकट जरूर बुक कर ले । आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते है जो आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट pmsangrahalaya.gov.in पर आसानी से मिल जाएगा।

mirzapur 3
INDIA

Mirzapur 3 : विजय वर्मा के काम को मिल रही तारिफ, लेकिन एक्टर क्यों नहीं खुश अपने रोल से

Mirzapur 3 : मिर्जापुर 3 में शत्रुघ्न त्यागी की भूमिका निभाने वाले विजय वर्मा ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह ऐसे घर में पले-बढ़े हैं जहाँ गाली देना समान्य था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि “मैंने अपने दादा, दादी, पिता और माँ को देखा है, हर कोई उस (भाषा) का इस्तेमाल करता है। मेरे लिए, हम इसी तरह बोलते है ।” किरदार द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल के बारे में बात की विजय वर्मा मिर्जापुर 3 में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। मिर्जापुर 3 जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। जहां उनका किरदार छोटे त्यागी का है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने शो में अपने किरदार द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह ऐसे घर में पले-बढ़े हैं, जहां यह भाषा कोई बड़ी बात नहीं थी। शो के आधार पर एक्टर को नही आंकना चाहिए विजय ने कहा की दर्शकों को किसी भी शो को इस आधार पर नहीं आंकना चाहिए की वो किस भाषा में बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा की”मेरा मतलब है कि मैं ऐसे घर में पला-बढ़ा हूँ जहाँ गाली देना ठीक था। जैसे मैंने अपने दादा, दादी, पिता और माँ को देखा है, हर कोई उस (भाषा) का उपयोग करता है। मेरे लिए, हम इसी तरह बोलते हैं। मुझे लगता है कि यह एक सच्चा प्रतिनिधित्व है। अगर मुझे कभी अपने परिवार के बारे में कोई फिल्म बनानी पड़ी, तो मैं उन्हें किसी और रोशनी में नहीं रखूंगा , मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं कौन होता हूँ न्याय करने वाला? विजय का डबल रोल किरदार मिर्जापुर  2 में ही लोगों को इंप्रेस कर चुका था। लोगों ने विजय को भाभी-देवर के स्वीट रिलेशनशिप में भी बहुत प्यार दिया। विजय अभी तमन्ना भाटिया के साथ एक अच्छे रिश्ते में है। कपल की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

Bangladesh Flood
INDIA, MORE, WORLD

Bangladesh Flood : बांग्लादेश में नदियों ने दिखाया अपना रौद्र रूप,बाढ़ से 8 की मौत,20 लाख से अधिक प्रभावित

Bangladesh Flood : बांग्लादेश के अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह बांग्लादेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जिससे दो मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं,क्योंकि भारी बारिश के कारण प्रमुख नदियाँ अपने किनारों को तोड़ रही हैं।170 मिलियन लोगों वाले दक्षिण एशियाई राष्ट्र में,सैकड़ों नदियाँ हैं, जहाँ हाल के दशकों में बाढ़ की अधिक घटनाएँ हुई हैं।ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वर्षा को और अधिक अनियमित बना दिया है और हिमालय के पहाड़ों में ग्लेशियर पिघल रहे हैं। उत्तरी ग्रामीण शहर शाहजादुर के पुलिस प्रमुख सबुज राणा ने बताया कि बाढ़ के पानी में नाव पलटने से दो किशोर लड़कों की मौत हो गई। उन्होंने कहा,छोटी नाव में नौ लोग सवार थे। सात तैरकर सुरक्षित निकल गए। दो किशोर लड़के तैरना नहीं जानते थे,वे डूब गए। ब्रह्मपुत्र नदी कुछ क्षेत्रों में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही कुरीग्राम के पुलिस प्रमुख बिश्वदेव रॉय ने बताया कि बाढ़ के पानी में बिजली के तारों में नाव उलझने के बाद दो अलग-अलग बिजली के करंट लगने की घटनाओं में तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में एएफपी को बताया कि देश भर में बाढ़ से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गई। सरकार ने कहा कि उसने बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों के लिए सैकड़ों आश्रय स्थल खोले हैं और देश के उत्तरी क्षेत्र में बुरी तरह प्रभावित जिलों में भोजन और राहत भेजी है। देश के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के सचिव कमरुल हसन ने एएफपी को बताया,बाढ़ से 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। देश के 64 जिलों में से 17 जिले प्रभावित हुए हैं। हसन ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर में बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है,क्योंकि बांग्लादेश की मुख्य नदियों में से एक ब्रह्मपुत्र नदी कुछ क्षेत्रों में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है। नौ में से आठ गांव बाढ़ के पानी में डूबे देश में सबसे अधिक प्रभावित कुरीग्राम जिला है जहां पर नौ में से आठ गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। पूरी जानकारी देते हुए स्थानीय आपदा और राहत अधिकारी अब्दुल हई ने एएफपी को बताया। जिले के एक स्थानीय पार्षद अब्दुल गफूर ने बताया,हम यहां बाढ़ के साथ जी रहे हैं। लेकिन इस साल पानी बहुत अधिक था। तीन दिनों में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर छह से आठ फीट (2-2.5 मीटर) बढ़ गया। बाढ़ के पानी ने पूरे इलाके के 80 प्रतिशत से ज़्यादा घरों को जलमग्न कर दिया है। वे लोग भोजन,खास तौर पर चावल और खाद्य तेल पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पीने के पानी का संकट है। बांग्लादेश वार्षिक ग्रीष्मकालीन मानसून के बीच में है,जो दक्षिण एशिया को उसकी वार्षिक वर्षा का 70-80 प्रतिशत देता है,साथ ही बाढ़ और भूस्खलन के कारण नियमित रूप से मौतें और विनाश भी लाता है।

Supreme Court
INDIA, MORE

Supreme Court : 6 से 12 तक की छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड देने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई

Supreme Court : 13 जून को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को जारी एक परामर्श में कहा कि छात्राओं को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान आवश्यक शौचालय ब्रेक लेने की अनुमति दी जानी चाहिए और सभी परीक्षा केंद्रों पर मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। ग्रीष्मावकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को पुनः खुलेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेपी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता जया ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उन्होंने स्कूलों में गरीब पृष्ठभूमि की किशोरियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को उजागर किया है। मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों के वितरण 5 फरवरी को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान,अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि केंद्र 10 अप्रैल, 2023 और 6 नवंबर, 2023 के आदेशों के अनुसार स्कूल जाने वाली लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों के वितरण पर राष्ट्रीय नीति बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री एकत्र करने की प्रक्रिया में है।शीर्ष अदालत ने 6 नवंबर को केंद्र को निर्देश दिया था कि वह देश भर के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और आवासीय स्कूलों में छात्राओं की संख्या के अनुरूप शौचालय निर्माण के लिए एक राष्ट्रीय मॉडल तैयार करे।एक समान प्रक्रिया पर जोर देते हुए,इसने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित करने के लिए बनाई गई नीति के बारे में भी पूछा।सुनवाई के दौरान केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन वितरित करने के लिए एक राष्ट्रीय नीति का मसौदा तैयार किया गया है और उसे हितधारकों की टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए भेजा गया है।शीर्ष अदालत ने इससे पहले राज्यों को चेतावनी दी थी कि अगर वे ऐसा करने में विफल रहे तो वह कानून के बल प्रयोग का सहारा लेगी।राज्यों ने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर एक समान राष्ट्रीय नीति तैयार करने के लिए केंद्र को अपना जवाब नहीं दिया है। आर्थिक स्थिति में कमी और निरक्षरता असल कारण 10 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय करने तथा राष्ट्रीय नीति तैयार करने के लिए प्रासंगिक आंकड़े एकत्र करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। इसमें कहा गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के पास मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर योजनाएं हैं। न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि वे अपनी मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन रणनीतियों और योजनाओं को, जो केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए धन की सहायता से या अपने स्वयं के संसाधनों के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही हैं, चार सप्ताह के भीतर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालन समूह को प्रस्तुत करें। कांग्रेस नेता ठाकुर द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि वे गरीब पृष्ठभूमि की छात्राए जो 11 से 18 वर्ष की आयु की किशोरियों को शिक्षा प्राप्त करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,जो संविधान के अनुच्छेद 21ए के तहत उनका संवैधानिक अधिकार है। वे हैं जो मासिक धर्म और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में न तो शिक्षित हैं और न ही उनके माता-पिता ने उन्हें इसके बारे में शिक्षित किया है। याचिका में कहा गया है,आर्थिक स्थिति में कमी और निरक्षरता के कारण अस्वास्थ्यकर और अस्वास्थ्यकर व्यवहारों का प्रचलन बढ़ जाता है, जिसके गंभीर स्वास्थ्य परिणाम होते हैं, जिद्दीपन बढ़ता है और अंततः लोग स्कूल छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।

E-Challan Scams
INDIA, TECH

E-Challan Scams : ई-चालान के जरिए ऐसे हो रही है साइबर ठगी, जानें कैसे रहें सुरक्षित

E-Challan Scams : कल्पना कीजिए कि आपको एक टेक्स्ट संदेश प्राप्त हो रहा है जिसमें कहा गया है कि आपका ट्रैफ़िक चालान अवैतनिक है। संदेश अत्यावश्यक लगता है, जो आपको अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए तत्काल भुगतान करने के लिए प्रेरित करता है। घबराहट की स्थिति में, आप अधिक विवरण देखने या भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रलोभित हो सकते हैं। हालाँकि, कार्य करने से पहले थोड़ा रुकें। यह एक ई-चालान घोटाला हो सकता है, एक धोखाधड़ी योजना जिसका उपयोग हाल ही में घोटालेबाजों द्वारा किया गया है। E-Challan Scams: यह कैसे काम करता है ई-चालान घोटाले ड्राइवरों के भारी जुर्माने के डर का फायदा उठाते हैं। घोटालेबाज ऐसे संदेश भेजते हैं जो यातायात अधिकारियों के प्रतीत होते हैं, आधिकारिक-सी लगने वाली भाषा का उपयोग करते हैं और भारी जुर्माने की धमकी देते हैं। इन संदेशों में अक्सर किसी कथित भुगतान पोर्टल का क्लिक करने योग्य लिंक होता है, लेकिन इसे क्लिक करने से गंभीर समस्या हो सकती है। संदेश में दिया गया लिंक आपको एक नकली वेबसाइट पर ले जा सकता है जिसे आधिकारिक सरकारी पोर्टल की तरह दिखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस साइट पर आपके व्यक्तिगत विवरण, जैसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी या लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने से आपका डेटा चोरी हो जाएगा या वित्तीय नुकसान होगा। इसके अतिरिक्त, लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस पर मैलवेयर डाउनलोड हो सकता है, जो आपका डेटा चुरा सकता है, आपकी गतिविधि की निगरानी कर सकता है, या यहां तक ​​​​कि आपके डिवाइस पर नियंत्रण भी ले सकता है। E-Challan Scams: कैसे सुरक्षित रहें ई-चालान घोटालों से खुद को बचाने के लिए, इन आवश्यक सुझावों का पालन करें: भुगतान करने से पहले विवरण सत्यापित करें; वास्तविक ई-चालान में आपके वाहन पंजीकरण नंबर और सटीक उल्लंघन जैसी विशिष्ट जानकारी सूचीबद्ध होगी। यदि ऐसे विवरण गायब हैं, तो संभवतः यह एक घोटाला है। संदेशों में लिंक पर क्लिक करने के बजाय हमेशा स्थानीय यातायात प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक चैनलों का उपयोग करें। वैध भारत सरकार की वेबसाइटें आमतौर पर “.gov.in” डोमेन का उपयोग करती हैं, इसलिए विभिन्न एक्सटेंशन या संदिग्ध URL से सावधान रहें। अंत में, किसी भी संदिग्ध घोटाले की रिपोर्ट अधिकारियों को दें ताकि दूसरों को इसका शिकार बनने से रोका जा सके।  

MS Dhoni Birthday
SPORTS, INDIA

MS Dhoni Birthday : विश्व कप विजेता कप्तान की वॉलपेपर-योग्य तस्वीरें

MS Dhoni Birthday : भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni, जो आज 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, पूरे देश में उनके प्रशंसक हैं। कई लोगों द्वारा ‘कैप्टन कूल’ के रूप में सम्मानित, क्रिकेट क्षेत्र में MSD का योगदान अद्वितीय है। वह एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी सहित सभी प्रमुख आईसीसी ट्रॉफियां हासिल की हैं। थाला, जैसा कि उनके प्रशंसक आमतौर पर उन्हें बुलाते हैं, Dhoni ने चेन्नई सुपर का नेतृत्व भी किया। क्रिकेट आइकन के एक दिन बड़े होने के अवसर पर, एक्स पर एक वॉलपेपर-उपयुक्त थ्रेड जिसमें उनके समृद्ध पेशेवर जीवन के कुछ विशेष क्षण और उनके व्यक्तिगत जीवन की झलकियां शामिल हैं, वायरल हो गया है। नोट में लिखा है, “एमएस धोनी वॉलपेपर जो बहुत अच्छे लगते हैं।” पहली तस्वीर ने क्रिकेट प्रेमियों को 2007 की पुरानी यादों में ले लिया जब धोनी ने उद्घाटन टी20 विश्व कप जीता था। कप्तान ने जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को हराकर भारत को जीत दिलाई। विश्व कप विजेता कप्तान ने शैम्पेन पीकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। उन्होंने अपने प्रतिष्ठित लंबे बाल रखे। संभवत: आईपीएल उद्घाटन समारोह के दौरान मैदान में शाही प्रवेश करते हुए धोनी की एक झलक ने सुखद यादें ताजा कर दीं। पीली जर्सी पहने, वह एक पहिये वाले वाहन पर सवार थे और उनके बगल में बाघ-नकाबपोश लोग परेड कर रहे थे। जैसे ही खचाखच भरी भीड़ खुशी से झूम उठी, आतिशबाजी होने लगी। IPL ट्रॉफी को देखकर गर्व से मुस्कुराते हुए धोनी ने प्रशंसकों को भावुक कर दिया। इसके बाद एक काल्पनिक प्रशंसक-निर्मित वॉलपेपर आया जिसमें धोनी, सुशांत सिंह राजपूत के पास बैठे थे। दिवंगत अभिनेता 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एम.एस. में महान विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में दिखे। धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी। एक अन्य क्लिक में धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी सिंह के साथ फ्रेम साझा किया। यह जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्मों में उनके आगमन से लिया गया था। सीएसके के कप्तान मैरून टी-शर्ट, काली पतलून और शानदार धूप के चश्मे में बेहद आकर्षक लग रहे थे। एक और दिल छू लेने वाली तस्वीर में MSD को आईपीएल मैच के बाद मैदान पर साक्षी और उनकी बेटी जीवा के साथ दिखाया गया। कई लोगों की आंखों में आंसू आ सकते थे, एक फ्रेम ने उस ऐतिहासिक क्षण को कैद कर लिया जब धोनी ने 2011 वनडे विश्व कप फाइनल में विजयी छक्का लगाया था। अन्य तस्वीरों में थाला की स्पष्ट तस्वीरें थीं। उनके प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट को भी सूत्र में एक विशेष स्थान मिला। धोनी के एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, “वाह।” दूसरे ने अनुरोध किया, “भारत की पुरानी जर्सी की और तस्वीरें अपलोड करें।” टिप्पणी अनुभाग में कुछ दिल और आग वाले इमोजी गिराए गए। ef_url=https%3A%2F%2Fcms.ibnlive.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D8957093action%3Dedit इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है कि MSD की विरासत खेल इतिहास के इतिहास में अंकित रहेगी।

Kanishka Narayan
INDIA, WORLD

UK Election 2024 : लेबर पार्टी से सांसद चुने गये कनिष्क नारायण की जीत से क्यों खुश हो रहा है भारत

UK Election 2024 : ब्रिटेन में हुए आम चुनाव (UK Election 2024) में एक तरफ जहां भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की हार से भारतीयों के दिल में थोड़ी मायूसी तो जरुर हो रही है लेकिन दूसरी तरफ इस बार भारतीयों का दबदबा जरुर बढ़ा है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में ब्रिटेन में जीते ऐसे सांसदों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिनकी मूल जड़े भारत से जुडी हुई हैं. लेबर पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कनिष्क नारायण उनमें से एक हैं जो भारत में पैदा हुए, जिनके माता-पिता दोनों भारतीय हैं. कनिष्क नारायण का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा भी यहीं से ही प्राप्त की थी. बिहार के लाल की जीत पर है मुजफ्फरपुर में ख़ुशी का माहौल लगभग डेढ़ दशक के बाद ब्रिटेन की हुकूमत में लेबर पार्टी का आगमन हुआ है. कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बन गये हैं. लेबर पार्टी के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के 33 वर्षीय कनिष्क नारायण ने भी शानदार जीत दर्ज की है. जिसको लेकर उनके पैतृक निवास में माहौल खुशनुमा हो गया है. इस ख़ुशी के अवसर पर मुजफ्फरपुर में स्थित श्री कृष्ण विधि महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार जो कनिष्क के चाचा हैं, उन्होंने कहा है कि हमारे परिसर, हमारे गाँव में ख़ुशी का माहौल है. लोगों ने यहाँ कनिष्क के बचपन को देखा है. कनिष्क के पिता का नाम संतोष और माता का नाम चेतना है. दोनों ही पेशे से वकील हैं. कनिष्क की 12 साल की उम्र में दोनों कार्डिफ चले गये थे. कनिष्क नारायण ने ब्रिटेन की सिविल सेवा से अपने करियर की शुरुआत करी थी. राजनीति में दिलचस्पी होने के चलते उन्होंने सिविल सेवा को छोड़कर लेबर पार्टी में शामिल हो गये. भतीजे की इस शानदार जीत पर उनके चाचा ने कहा है कि हम हमारे लिए भारत के बाहर ब्रिटेन दूसरा घर जैसा है और मैंने भी अपनी शिक्षा के समय 4 साल वहीं बिताए हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top