100TOPNEWS

WORLD

Kenya Serial Killer
WORLD, MORE

Kenya Serial Killer : सनकी सीरियल किलर ने पत्नी समेत 42 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

Kenya Serial Killer : केन्या में 42 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2022 से 11 जुलाई 2024 तक अपनी पत्नी समेत कुल 42 महिलाओं की हत्या कर चुका है. इसके टारगेट में सिर्फ महिलाएं ही होती हैं. 33 वर्षीय संदिग्ध आरोपी की पहचान कोलिन्स जुमैसी खलुशा नाम से की गई है. आरोपी ने काबूल किया है कि वह हत्याएं करके शरीर के टुकड़ों को आसपास के ढेर में फेक देता था. आरोपी की गिरफ़्तारी सुबह 3 बजे हुई थी. वह नैरोबी में यूरो फुटबॉल फाइनल मैच देखने गया था. क़त्ल करना बन गई आदत आपराधिक जांच निदेशालय के प्रमुख मोहम्मद अमीन ने बताया है कि डंपिंग साइट पर तलाशी के दौरान 9 शव बरामद किये गयें है. सभी शव के कई टुकडें थे, जो सड़ चुके थें. कुछ शव को तो बोटी बोटी काटकर उसे बोरे में भरकर फेक दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसके बाद वह अकेला रह गया और अलग अलग महिलाओं को बहला फुसला कर घर लाता और उनकी हत्या कर देता. हत्या करने में उसे मजा आने लगा था और क़त्ल करना उसकी आदत बन गई थी. आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस को एक चाकू, 12 नॉयलॉन की बोर‍ियां, 2 रबर के दस्‍ताने, एक हार्ड ड्राइव और आठ स्‍मार्टफोन प्राप्त हुए हैं. क्यों करता था क़त्ल क्या थी वजह पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जब जोसफिन मुलोंगो ओविनो नाम की महिला की हत्या की तो उसका मोबाइल पुलिस को प्राप्त हो गया. मोबाइल के डेटा का विश्लेषण करने पर पता चला कि उसकी हत्या के पहले उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी ने इतनी हयाएं पैसे के लिए किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Israel Attack Gaza
WORLD, MORE

Israel Attack Gaza : गाजा में नए सिरे से हमलें शुरू, इजराइल के ताजा हमलें में 17 लोगों की हुई मौत

Israel Attack Gaza : इजराइल की ओर से गाजा (Israel Hamas War) पर हमलों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. रविवार की सुबह इजराइल ने गाजा पर एक घातक हमला किया है. जिसमें 17 फिलिस्तीनी मारे गए, साथ ही लगभग 50 लोग के घायल होने की पुष्टि की गई है. इजराइल पहले ही लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने के आदेश दिया था. शनिवार को हुए एक अन्य हमलें में लगभग 90 फिलिस्तीनियों ने अपनी जाने गवां दी थी. मौतों के लिहाज से यह हमला पिछले कुछ हफ़्तों का सबसे बड़ा हमला था. इस हमले के जरिये इजराइल हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ को टारगेट किया था. इजराइल को इस हमलें में सफलता मिली की नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. प्रधानमंत्री नेतान्याहू के मुताबिक हमास के खात्में तक इजराइल की ओर से हमला जारी रहेगा. इजराइल की ओर से हुए अबतक के हमलों में फिलिस्तीन में 38000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकीं हैं. इजराइल नए सिरे से कर रहा है हमलें हवाई रास्तों के जरिये पर्चे गिराकर गाजा सिटी को खाली करने के आदेश के बाद से इजराइल गाजा में नए सिरे से हमला करना शुरू कर दिया है. गाजा सिटी एक खतरनाक युद्ध स्थल बन गया है. इन हमलों को लेकर हमास के अधिकारियों का कहना है कि इजराइल योजना बध्य तरीके से नरसंहार कर रहा है. इजराइल विस्थापितों को भी नहीं छोड़ रहा है. उनके ऊपर भी हमलें कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका ने हमलों को लेकर जताया दुःख संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिका ने गाजा में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, यह युद्ध विनाशकारी घटनाओं में शामिल हो गया है. संघर्ष में हो रही आम नागरिको की मौत पर दुजरिका ने दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने आगे कहा कि हमास और इजराइल के बीच का संघर्ष विनाशकारी घटना बन चुकी है. गाजा में बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो रहा है.

North Korea vs South Korea
WORLD, MORE

North Korea vs South Korea : दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार से उड़ाने की दी धमकी

North Korea vs South Korea : उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (North Korea vs South Korea) के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार से उड़ाने की धमकी दी है. पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर तनाव चल रहा है. उत्तर कोरिया के द्वारा कई बार परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी जा चुकी है. इसी के जवाब में दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया के ऊपर परमाणु हथियार से हमला हुआ तो उत्तर कोरिया को जड़ से मिटा देंगे. उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर कहा गया है कि परमाणु हमला करने के बाद, ऐसी कोई भी संभावना नहीं होगी जिससे उत्तर कोरिया का शासन बच सकेगा. परमाणु खतरे को देखते हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वाशिंगटन में गुरूवार को कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु प्रतिरोध और परमाणु संचालन के लिए नये दिशा निर्देशों को अपनाने को लेकर मंजूरी बनी थी. उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, अमेरिका और उत्तर कोरिया को चुकानी होगी भारी कीमत अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर अपनाये गये नए दिशा निर्देश को लेकर उत्तर कोरिया ने अपनी नाराजगी जाहिर किया है. उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की इस गतिविधि की निंदा करते हुए भारी कीमत चुकाने की चेतवानी दिया है. जानकारी के लिए बता दें, दुनिया के 9 देशों के पास मौजूदा समय में परमाणु हथियार मौजूद है. उत्तर कोरिया के पास लगभग 50 परमाणु हथियार हैं. पिछले 3 साल में उत्तर कोरिया ने 20 नए परमाणु हथियार तैयार किये हैं. गुब्बारे में भरकर हवाई रास्ते से भेजे जा रहे हैं कचरें उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच गुब्बारे में कचरे को भरकर भेजने की घटना बहुत तेजी से बढ़ रही है. रविवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की बहन ने गुब्बारे में कचरा भेजने के सिलसिला को जारी रखने की बात कही है. मई के महीने से उत्तर कोरिया के तरफ से कई कचरे से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया में भेजे जा चुकें हैं.

Pakistan news
WORLD, MORE

Pakistan news : इमरान खान की पार्टी PTI की बढ़ी मुसीबत, फिर से होगी जांच, ECP ने दिया 20 दिन का समय

Pakistan news : पाकिस्तान (Pakistan) में पर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के लिए मुश्किलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पार्टी अंतर पार्टी चुनाव कराये जाने की वजह से संकट में है. 9 जून 2022 को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने अपने अंतर पार्टी चुनाव का आयोजन किया था लेकिन नवंबर 2023 में इस चुनाव को पाकिस्तान चुनाव आयोग निरस्त करके अमान्य घोषित कर दिया था. 23 जुलाई को दोबारा से पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) इसकी जांच करने की घोषणा किया है. इसी साल मई से दो बार यह मामला स्थागित किया जा चुका है. इस पूरे मामले की जांच करके फैसले करने की जिम्मेदारी मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को सौंपी गई है. सिकंदर सुल्तान की पांच सदस्यीय टीम इस मामले का फैसला करेगी. जून 2022 से शुरू हुआ है यह पूरा विवाद पाकिस्तानी न्यूज़ एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के आन्तरिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर यह विवाद 9 जून 2022 को प्रारंभ हुआ था. इसी समय पीटीआई के अन्दर अंतर -पार्टी चुनाव का आयोजन हुआ था. लेकिन नवम्बर 2023 में पाकिस्तान चुनाव आयोग के द्वारा इस चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था. इमरान खान की पार्टी का चुनाव चिन्ह भी संकट में है. चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बहुत ही महत्व रखता है. पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का चुनावी चिन्ह क्रिकेट बैट है. इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रह चुकें हैं, उनके कार्यकाल के दौरान उनकी खूब सराहना हुई थी. अपने शानदार खेल की वजह से पुरी दुनिया में प्रसिद्ध थें. अब पीटीआई के चुनाव चिन्ह बैट को भी वापस लेने की बात कही जा रही है. पाकिस्तान चुनाव आयुक्त ने पीटीआई को निर्देश दिया है कि यदि पार्टी अपने चुनाव चिन्ह को बरकरार रखना चाहती है तो 20 दिनों के अन्दर ही निश्चित रूप से नए चुनाव का आयोजन किया जाना चाहिए.

Modi's visit to Russia
INDIA, AUTO, TRAVEL, WORLD

Modi’s visit to Russia : मोदी पुतिन का गले मिलना अमेरिका को रास नहीं आया

Modi’s visit to Russia : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र का रूस जाना (Modi’s visit to Russia) और पुतिन को गले लगाना अमेरिका को बिलकुल भी पसंद नहीं आया है. पांच साल के बाद पहली बार रूस पहुंचे मोदी को लेकर सबसे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री का हत्यारे पुतिन को गले लगाना दुनिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. अब मोदी की इसी यात्रा को लेकर बाइडेन प्रशासन के दो अधिकारियों की ओर टिप्पणी की गई है. अमेरिका भारत से मोदी की यात्रा के चलते नाराज हो गया है. पीएम मोदी ऐसे समय पर रूस पहुंचें जब नाटो की एक बैठक अमेरिका में बाइडेन के नेत्रत्व में की जाने वाली है. इस बीच मोदी की रूस की यात्रा के दौरान ही दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग का ऐलान किया गया है. जो किसी भी मायने में अमेरिका के लिए राहत वाली खबर नहीं है. ब्लूमबर्ग न्यूज़ से बात करते हुए बाइडेन प्रशासन के दो अधिकारियों ने कहा है , मॉस्को की यह यात्रा भारत अमेरिका के बीच संबंधों के ऊपर प्रश्न उठाने का मौका दिया है. उस बीच जब मोदी रूस पहुंचें थे, तभी रूस के हमलें में यूक्रेन में लगभग 38 लोग मारे गए थें. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के सबसे बड़े विरोधी संगठन नाटो का अमेरिका में शिखर सम्मलेन होने जा रहा है. ऐसे में मोदी की मॉस्को यात्रा अमेरिका को यूक्रेन के लिए और अधिक सहयोग बढ़ाने पर मजबूर करेगी. अमेरिकी अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका इस घटनाक्रम से जल्द ही उभर जायेंगे. अमेरिकी विदेश उप सचिव ने कॉल कर जाहिर की नाराजगी मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिका चिंतित हो गया है. अमेरिका के उप विदेश सचिव कर्ट कैंपबेल ने भारत में अपने समकक्ष से कॉल करके भारत अमेरिका के सम्बन्धों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने भारतीय विदेश सचिव मोहन से कहा कि मोदी की रूस यात्रा का समय अमेरिका के लिए समस्या पैदा करने वाला है.    

Israel–Hamas war
WORLD, MORE

Israel–Hamas war : इजराइली सेना ने गाजा खाली करने के लिए गिराए पर्चे, होने वाले हैं खतरनाक हमलें

Israel–Hamas war : कई देश इजराइल और हमास (Israel–Hamas war) के बीच जारी जंग को ख़त्म कराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन युद्धविराम के प्रयासों के बीच इजराइल के ऐलान ने एक बार फिर से जंग तेज होने के संकेत दे दिया है. बुधवार को इजराइल की सेना की ओर से गाजा सिटी को खाली करने के आदेश जारी किये गये हैं. इजराइली सेना ने अपने इस आदेश की सुचना गाजा के लोगों तक पहुचाने के लिए पर्चे का उपयोग किया. उन्होंने गाजा शहर में आसमान से पर्चे गिराए. पर्चे के द्वारा गाजा के लोगों को अपने घरों को छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि गाजा का क्षेत्र टारगेट पर रहेगा और यह शहर खतरनाक युद्ध क्षेत्र बना रहेगा. खबर है कि जिन क्षेत्रों से इजराइल ने हमास को ख़त्म कर दिया था, वहां वापस से हमास पुनः अपनी जड़ें मजबूत करने में लगा हुआ है. गाजा में फिर से हमास लौटने लगा है. इजराइल के हवाई हमलें में 20 फ़िलिस्तीनियों की हुई मौत गाजा में लगातार इजराइल मिसाइलें बरसा रहा है. बुधवार को इजराइल के हवाई हमलें में 20 फ़िलिस्तीनियों की मौत की खबर सामने आई है. मारे गये इस हमले में 6 बच्चें और 3 महिलाएं शामिल हैं. आने वाले कुछ दिनों में गाजा में इजराइल और भी घातक हमलें करने जा रहा है. इसलिए इजराइल के सेना ने गाजा खाली करने के शख्त निर्देश दे दिए हैं . इजराइल के हमलों में बन रहे हैं आम नागरिक निशाना इजराइल दक्षिण गाजा को सेफ ज़ोन घोषित कर रखा है. इस बीच अपने आदेश में इन्हीं क्षेत्रों की ओर गाजा के लोगो को जाने के आदेश दिए जा रहे हैं लेकिन गाजा के लोगों का कहना है कि इन क्षत्रों में भी इजराइली मिसाइलें गिर रही हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को दक्षिणी गाजा क्षेत्र में एक स्कूल के अंदर फुटबाल मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग इकठ्ठा हुए था, जहां पर एक मिसाइल आ गिरी और कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई .

space station
WORLD, MORE

Space Station : सुनीता विलियम्स ने की अन्तरिक्ष से पहली लाइव कॉल, वापस लौटने को लेकर किया बड़ा दावा

Space Station : इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके सहयोगी विल्मोर को एक महीने गुजर चुकें है. लेकिन अभी भी उनकों प्रथ्वी पर लाने के लिए नासा प्रयास कर रहा है. बुधवार को अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि स्टारलाइनर उन्हें जल्द ही घर लायेगा. सुनीता और विल्मोर दोनों पिछले महीने 5 जून को अन्तरिक्ष के लिए रवाना हुए थे और एक दिन के बाद अपने मिशन पर पहुंच गए थे. अन्तरिक्ष में उनका यह शोध मिशन एक सप्ताह के लिए था. थ्रस्टर में आई तकनीकी खामिया और हीलियम लीक के कारण एक महीने बीत जाने के बाद उनकी वापसी संभव नहीं हो पा रही है. थ्रस्टर में आई खराबी की वजह अधिक गर्म होने को माना जा रहा है. थ्रस्टर को ठीक करने के लिए नासा और बोइंग के वैज्ञानिक अपनी पूरी क्षमता के साथ जुटे हुए हैं. कब होगी सुनीता और विम्लोर की घर वापसी इन दोनों जोड़ी का घर वापस आने को लेकर आत्मविश्वास बहुत मजबूत दिख रहा है. स्पेस स्टेशन से लाइव प्रेस कॉल के दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा कि हमें अन्तरिक्षयान जरुर वापस जमीन पर लायेगा. वहीं विम्लोर भी घर लौटने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि हम रिसर्च और परीक्षण करने वाले लोग हैं, विफलता हमारे लिए मायने नहीं रखती. स्टारलाइनर के Space कैप्सूल से अमेरिकी नौ सेना नासा इनकी घरवापसी को लेकर कोई निश्चित तारीख का ऐलान तो नहीं किया लेकिन नासा ने कहा है, जुलाई के अंत तक वापसी हो जाएगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनीता विल्यम्स ने बताया कि इस अवसर का वह खूब आनंद ले रही हैं. विलियम्स ने अन्तरिक्ष स्टेशन में स्टारलाइनर को सबसे सुरक्षित जगह बताया है. 5 जून को एक निजी कम्पनी स्टारलाइनर के स्पेश कैप्सूल से अमेरिकी नौ सेना के पूर्व टेस्ट पायलट सुनीता विलियम्स और विम्लोर रवाना हुए थे. इनको एक सप्ताह में अपने मिशन को समाप्त करके वापस लौटना था लेकिन स्पेस कैप्सूल में आई तकनीकी ख़राब के चलते नहीं लौट पायें हैं.

Nepal News
WORLD, MORE

Nepal News : देउबा – केपी ओली ने नेपाल में नई सरकार के गठन पर की 2 घंटे की बैठक

Nepal News : किसी भी देश में सरकारों का गिरना वहां के विकास और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा माना जाता है. हमारे पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ घटित हो रहा है. नेपाल में एक बार फिर से नई गठबंधन की सरकार बनने वाली है. इसी सिलसिले में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर देउबा और सीपीएन के अध्यक्ष केपी ओली शर्मा ने गठबंधन की सरकार बनाने के उद्देश्यों से बुधवार को एक अहम मुलाक़ात की है. दोनों के बीच सरकार बनाने पर सहमति बन चुकी है. इस बैठक का उद्देश्य नई गठित होने वाली सरकार के भविष्य की रणनीतियों को तैयार करना और उन्हें मजबूती प्रदान करना था. इस बैठक का आयोजन देउबा के आवास पर किया था. दो घंटे चली इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच केपी ओली शर्मा के अगुवाई वाले गठबंधन को समर्थन देकर और हस्ताक्षर पत्र को राष्ट्रपति को सौंपने जैसे विषय पर वार्ता की गई. पुष्प कमल दहल को सरकार बचाने के लिए 12 जुलाई को अपना बहुमत सदन में पेश करना होगा. दहल सरकार से दो दलों के द्वारा अपना समर्थन वापस लेने के बाद नेपाल में राजनितिक अस्थिरता उत्पन्न हो गई है. सीपीएन- यूएमएल ने इस शुक्रवार को होने वाले मतदान में पुष्प कमल दहल के खिलाफ अपने सभी सांसदों को वोट का करने का निर्देश जारी कर चूका है. यह मतदान पुष्प कमल दहल की मांग पर आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले पुष्प कमल दहल से विपक्ष इस्तीफे देने की मांग कर चूका है लेकिन दहल ने इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया और प्रतिनिधि सभा में अपना बहुमत पेश करेंगे. नेपाली कांग्रेस है सबसे बड़ी पार्टी 2008 में नेपाल में लोकतन्त्र की स्थापना हुई थी जो वहां के नागरिकों के लिहाज से अच्छे संकेत थे. नेपाल में राजनितिक अस्थिरता भारत के लिए भी चिंताजनक मुद्दा है. नेपाली कांग्रेस चुनाव में सबसे अधिक सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी है. 275 में 89 सीटें नेपाली कांग्रेस के खाते में मौजूद है.

US Election 2024
WORLD, MORE

US Election 2024 : अपनी ही पार्टी पर भड़के बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा

US Election 2024 : अमेरिका में इसी साल नवम्बर के महीने में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. सर्वे के मुताबिक जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जबरजस्त मुकाबला होने की उमींद जताई जा रही है. सर्वे की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया जा रहा है कि ट्रंप के सामने बाइडेन चुनाव में कमजोर नजर आ रहे हैं. लेकिन बाइडेन का दावा है कि होने वाले चुनाव में वह ट्रंप को हरा देगें. चुनाव से पहले राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप के बीच एक डिबेट भी हो चुकी है. इस डिबेट में ट्रंप का दबदबा देखने को मिला था. बाइडेन डिबेट में हार गए थें. कमजोर होते 81 वर्षीय बाइडेन को उनकी ही पार्टी के डेमोक्रेटिक सांसद पीछे हटने की सलाह दें रहे हैं. ट्रंप के सामने कमला हैरिस को ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है. अब बाइडेन इसी को लेकर अपनी पार्टी के सांसदों पर भड़क गए हैं और अपने गुस्से को जमकर जाहिर कर रहे हैं. बाइडेन एक स्टेटमेंट देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने वाला नहीं हूँ. सोशल मीडिया मंच एक्स पर बाइडेन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, हमारी टीम पहले कभी इतनी उत्साहित नहीं थी, यकीनन तौर पर हम ट्रंप को चुनाव में हराने वाले हैं. बाइडेन का एक विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल राष्ट्रपति बाइडेन से जुड़ा एक विडियो का कुछ अंश काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस विडियो में अपने स्टेटमेंट में एक छोटी सी गलती कर दी थी. बाइडेन ने आने वाले चुनाव 2024 की जगह 2020 बोल दिया था. उन्होंने कहा कि आने वाले 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगे. हालांकि उनकों फ़ौरन अंदाजा हो गया कि उन्होंने गलत बोल दिया और उन्होंने अपने वाक्य को सही करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में ट्रंप को हराएंगे. उनका यह विडियो अब तक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुकें हैं.

US News
WORLD, MORE

US News : USA में मानव तस्करी के मामलें के 4 भारतवंशी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 15 महिलाओं को किया था कैद

US News : टेक्सास के प्रिंसटन के कोलिन काउंटी से मानव श्रम तस्करी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 15 महिलाओं को कई महीने से बंधक बनाकर घर के अन्दर जबरन काम करने पर मजबूर किया जा रहा था. इस पूरे मामले में एक महिला समेत चार पुरुष शामिल थे. इन भारतवंशी पुरुषों में 24 वर्षीय चंदन दासिरेड्डी, 31 वर्षीय द्वारका गुंडा, 31 वर्षीय संतोष कटकूरी और 37 वर्षीय अनिल शामिल थे. पुलिस को जानकरी मिलने पर छापेमारी के दौरान 15 महिलाएं मौके पर मिलीं हैं. जिसके बाद पुलिस ने चार पुरषों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले से जुडी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस खबर की पुष्टि अमेरिका की न्यूज एजेंसी फॉक्स4 न्यूज डॉट काम के माध्यम से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामलें में संलिप्त 4 पुरुषों को मार्च में गिरफ्तार कर लिया था. अब जाँच के बाद उनके ऊपर मानव तस्करी का आरोप लगाया गया है. किस हालत में दिन काट रही थीं महिलायें छापेमारी के दौरान महिलाओं से जुडी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. इस मामलें में दोषी पाए गये आरोपियों ने महिलाओं को अपने मनमाने तरीके से काम करने पर मजबूर करते थे. इन महिलाओं से दबाव में संतोष कटकूरी और उसकी पत्नी द्वारका गुंडा के स्वामित्व वाली कई प्रोग्रामिंग शेल कम्पनियों के लिए कार्य कराया जाता था. सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या हुआ बरामद तलाशी के दौरान मौके पर घर के अन्दर कुछ फर्नीचर और कम्बल मिलें हैं. महिलाओं को फर्श पर सोने पर मजबूर किया जाता था. घर में छापेमारी की दौरान कई लैपटॉप. मोबाइल फोन, प्रिंटर और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गयें हैं. जाँच में पता चला है कि पीड़ित महिलाओं को फ़ोर्स करके जबरन मजदूरी कराई जा रही थी. अभी पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जड़ों तक अभी नहीं पहुंच पायें हैं. इसमें लगभग 100 से ज्यादा पीड़ित होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं, जिनसे जबरन काम कराया जा रहा था.

error: Content is protected !!
Scroll to Top