100TOPNEWS

WORLD

American Mountaineer
WORLD, TRAVEL

American Mountaineer : 22 साल पहले लापता हुए शख़्स की मिली जानकारी, चौंका देने वाली बात आई सामने

American Mountaineer : अमेरिका महाद्वीप के देश पेरू में एक पहाड़ से 2002 में लापता हुए शख्स को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पेरू में विलियम स्टैम्पफल नाम का एक आदमी पहाड़ की चढ़ाई कर रहा था तभी हिमस्खलन में उसका पैर फस गया और वह गायब हो गया. उसको खोजने की पूरी कोशिश की गई.लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना को 22 साल गुजर जाने के बाद विलियम स्टैम्पफल के शव को खोज लिया गया है. पेरू पुलिस ने कैसी की खोज तापमान बढ़ने की वजह से पहाड़ की बर्फ पिघलना शुरू हुई और गायब हुए विलियम स्टैम्पफल ( American Mountaineer) का सबसे पहले पासपोर्ट मिला. जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि इसी के आसपास उसका शव बर्फ में दबा होगा. पुलिस को मिले पासपोर्ट से शव की भी पहचान करने में मदद मिली. पेरू पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है कि शव एंडीज के कॉर्डिलेरा ब्लैंका के क्षेत्र में बर्फ पिघलने से प्राप्त हुआ है. जब बर्फ पिघलनी शुरु हुई तब उसमें दबी चीज़े सामने दिखने लगीं. पेरू पुलिस ने जानकारी दी है कि विलियम स्टैम्पफल के कपडें और जूतें भी मौके से बरामद हुए हैं. कितनी ऊंचाई पर हुई थी घटना जून 2002 में यह घटना जब घटी थी तब विलियम स्टैम्पफल की उम्र 59 वर्ष थी. 6700 मीटर की ऊंचाई पर हुस्करन पर्वत पर अचानक हिमस्खलन हुआ और स्टैम्पफल उसी में दब गए थे. पुलिस ने उनकी खोज कई दिनों तक किया. लेकिन स्टैम्पफल की कोई शिनाख्त नहीं मिल सकी थी. क्यों इस पहाड़ पर घूमने जाते हैं हजारों यात्री पहाड़ों की खूबसूरती इतनी मनमोहक होती है कि हर कोई इसको पास से देखने की चाहत रखता है. पेरू स्थित हुस्करन की पहाड़ियां भी बर्फों से ढकी रहती हैं जिससे इसकी प्राक्रतिक सुन्दरता दुनिया भर के पर्वतारोहियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. दुनिया के अलग अलग हिस्सों से हर साल लोग इस पर्वत पर चढ़ाई के लिए आते जाते रहते हैं.

Kathua Terror Attack
WORLD, INDIA

Kathua Terror Attack : आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेगा देश

Kathua Terror Attack : जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमलों में सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं। इन जवानों की शहादत से देश भर में अब आतंकियों के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। अब इस हमले को लेकर सरकार की ओर से बड़ा बयान आया है। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने एक पोस्ट में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत का बदला लेने की बात कही है।भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हरा देगा। रक्षा सचिव ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया।कठुआ आतंकी हमले पर रक्षा सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर कहा, ‘मैं कठुआ के बदनोटा में हुए आतंकवादी हमले में पांच बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सैनिकों की शहादत गहरा दुख जताया। गौर हो, 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि,पांच घायल जवानों को पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वही हमले के बाद आतंकी भाग निकले। इसके बाद सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही देर में आतंकियों को घेर लिया और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। पहले से ही घात लगाए आतंकियों ने सैन्य वाहन पर किया हमला वहीं, देर रात जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी हमला कठुआ शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर बिलावर तहसील की बदनोता पंचायत में हुआ।लगभग साढ़े तीन बजे सेना के दो वाहन क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। सूत्रों के अनुसार, करीब चार आतंकी वहां जैंडा नाले के पास पहाड़ी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सैन्य वाहन वहां से निकला तो आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक JCO सहित चार जवान शहीद हुए तथा पांच जवान घायल हो गए। आतंकियों पर होगा प्रहार सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सेना कमांडर के साथ आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर चर्चा की है और आने वाले दिनों में शुरू की जाने वाली कई पहलों पर बात की। लॉन्च पैड पर आतंकियों को तबाह करने और खुफिया-आधारित ऑपरेशन को अंजाम देने सहित सभी विकल्प खुले रखे गए हैं।ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसा बड़ा एक्शन हो सकता है।जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तराखंड के शहीद सैनिकों नायब सूबेदार आनंद सिंह,हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी,नायक विनोद सिंह तथा राइफलमैन आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Rajasthan News
WORLD, TRAVEL

Rajasthan News : 17 जुलाई को उदयपुर में लगेगा विश्व का अनूठा मेला, महिलाओं को इसमें मिलता है विशेष अधिकार

Rajasthan News : उदयपुर अपने इतिहास, संस्कृति, पर्यटन और इमारतों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हरियाली अमावस्या के दिन लगने वाले मेले के लिए भी पूरी दुनिया में उदयपुर की एक विशेष पहचान है. विश्व में तो बहुत से मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन उदयपुर में लगने वाला यह दो दिवसीय मेला अपने दूसरे दिन के लिए बहुत लोकप्रिय हो चुका है. दूसरे दिन इस मेले में केवल महिलाओं को जाने के अनुमति होती है. इस दिन महिलाएं मेले का आनंद उठाती हैं. यही नियम इस मेले को बहुत खास बना देता है. इस बार का यह मेला 17 और 18 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. उदय का मेला पूरे भारत में अपने खास अंदाज के लिए है लोकप्रिय दशकों से हरियाली अमावस्या के दिन पूरे राजस्थान में दर्जनों मेलों का आयोजन किया जाता है. लेकिन महाराणा फतह सिंह के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए उदयपुर के मेले की बात ही निराली है. इस मेले का पहली बार आयोजन 1898 में किया गया था. इस मेले में महिलाओं को विशेष अधिकार फतह सिंह के द्वारा ही प्रदान किया था. उनकी बनाई गई यह परम्परा आज तक उदयपुर के मेले में चली आ रही है. फतह सिंह की पत्नी ने की थी मेले के आयोजन की मांग उदयपुर में एक देवाली तालाब है जो बहुत प्रसिद्ध है. पहली बार जब महाराणा फतह सिंह अपनी पत्नी और मेवाड़ की महारानी चावड़ी के साथ देवाली तालाब घूमने गयें, तो वहां की सुन्दरता ने उनकी पत्नी के मन को मोह लिया. महारानी को लगा कि इस सुन्दरता को सभी महिलाओं को देखना चाहिए. महारानी ने देवाली के पास में एक मेले के आयोजन की मांग की और फतह सिंह मान गये. तभी से इस मेले का आयोजन किया जाने लगा और मेले का दूसरा दिन केवल महिलाओं के आवागमन के लिए तय कर दिया गया. फ़तेह सिंह के बाद भी उदयपुर के राजा ने इस मुहीम को जारी रखा था. जो आजतक तह प्रचलन में है.

Modi Russia visit
MORE, WORLD

Modi Russia visit : पीएम का पुतिन से गले मिलना जेलेंस्की को पसंद नहीं आया, आगबबूला होकर दिया बड़ा बयान

Modi Russia visit : रूस के दौरे पर पहुंचें प्रधानमंत्री मोदी का पुतिन ने निजी मुलाकात के तहत जमकर दोस्ताना स्वागत किया. पुतिन ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी को गले लगाया. राष्ट्रपति पुतिन मोदी को अपने सरकारी आवास नावो ओगरियोवो ले गये. जहां दोनों के बीच एक निजी बैठक हुई. पुतिन ने मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आपके अपने विचार बहुत मजबूत हैं. आप बहुत ही उर्जावान व्यक्ति हैं जो आपके देश की जनता के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होता है. बातचीत के दौरान मोदी ने हाल में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उनको देशवासियों ने देश की सेवा करने का मौका दिया है. इस पर पुतिन ने जवाब दिया कि आपने भी तो अपने पूरे जीवनकाल के एक एक क्षणों को भारतीयों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. इन दोनों देश के राष्ट्र अध्यक्षों की मुलाकात को लेकर जेलेंस्की ने भी अपनी टिप्पणी दी है. मोदी का पुतिन को गले लगाना यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बिलकुल भी रास नहीं आया. उन्होंने एक्स पर अपने जमकर गुस्से को जाहिर किया. मोदी ने खूनी अपराधी को गले लगाया – जेलेंस्की रूस के दौरे पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी का पुतिन से मिलना पसंद नहीं आया. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार मोदी रूस के दौरे पर पहुंचे हैं. इस मुलाकात को जेलेंस्की ने शांति के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है. जेलेंस्की ने कहा है, जिस वक्त मोदी पुतिन से गले मिल रहे थे, उसकी वक्त रूस की खतरनाक मिसाइलें यूक्रेन के बेकसूर लोगों की जान ले रही थी. सोमवार को जब मोदी रूस पहुंचे उसी दिन रुसी हमले में यूक्रेन के लगभग 37 लोग मारे गये थे. इसी को लेकर जेलेंस्की ने कहा है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री का खूनी को गले लगाते देखना बड़ी दुःख और निराशा की बात है.

PM Modi Moscow Visit
MORE, WORLD

PM Modi Moscow Visit : भारतीय राजदूत ने कहा मोदी की रूस यात्रा से निकलेंगे कई क्षत्रों में ठोस नतीजें, क्या रूस भारत के लिए चीन से बढ़ाएगा दूरी

PM Modi Moscow Visit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर पहुंच चुकें हैं. मोदी अपने समकक्ष पुतिन के साथ 22 वें शिखर सम्मलेन में बैठक करेंगे. भारत और रूस के बीच हो रही इस शीर्ष बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुईं हैं. इस बैठक को लेकर रूस में रह रहें, भारतीय नागरिकों का कहना है कि इससे दोनों देशों के सम्बन्धों में मजबूती आयेगी. मौजूदा समय रूस भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर देश है. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर रूस में स्थित भारतीय राजदूत विनय कुमार ने उन मुद्दों को उजागर किया है, जिन मुद्दों पर बैठक के दौरान पुतिन और मोदी वार्ता करेंगे. विनय कुमार ने बताया है कि इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक सम्बन्ध और वैज्ञानिक एवं प्रौधोगिकी अनुसंधान जैसे मुद्दें वार्ता के केंद्र में रहेंगे. कुमार ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा समय में व्यापार असंतुलन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बना हुआ है. इस विषय पर दोनों राष्ट्र अध्यक्षों के बीच वार्ता होने की उम्मीद है. रूस कई दशकों से रक्षा से जुड़ें हथियार भारत को उपलब्ध करा रहा है. रूस के साथ उर्जा और रक्षा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर कुमार ने बताया है कि हम इसके दस्तावेजों के कार्य में जुटें हैं. भारत के लिए क्या चीन से दूरी बढ़ाएगा रूस यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस को लेकर दुनिया के समीकरण में कई बड़े बदलाव देखें गए हैं. अमेरिका और उसके गुट वाले देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगा के उसे कमजोर करने की हर चाल चुकें हैं. लेकिन रूस पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पायें हैं. रूस भी अमेरिका के विरोधी देशों से अपने सम्पर्क बढ़ा रहा है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण चीन है. यूक्रेन से जारी जंग के बीच पुतिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दो बार मुलाक़ात कर चुकें हैं,. जबकि प्रधानमंत्री मोदी से एक बार भी उन्होंने मुलाक़ात नहीं की थी. इसके आलावा जी20 की बैठक में भी पुतिन भारत नहीं आये. माना जा रहा है, मौजूदा स्थिति में रूस भारत के लिए चीन के खिलाफ नहीं जायेगा.  

emergency landing
TRAVEL, AUTO, WORLD

Emergency Landing : 200 यात्रियों के साथ मोरक्को से लंदन जा रही विमान की हुई आपातकालीन लैंडिंग, 24 घंटे फसें रहें यात्री

Emergency Landing : 4 जुलाई को मोरक्को से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एक विमान को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा. इस विमान में लगभग 200 यात्री सवार थें. उड़ान भरते ही विमान के अन्दर सामूहिक झगड़ा शुरू हो गया जिससे विमान को कुछ ही मिनट के बाद लैंड करना पड़ा. यह घटना तब शुरू हुई जब एक 20 वर्षीय युवक ने एक महिला से सीट छोड़ने का दबाव बनाने लगा. महिला अपनी बेटी के साथ विंडो सीट पर बैठी थी. युवक भी विंडो सीट पर बैठना चाहता था. महिला ने सीट बदलने से इनकार कर दिया. जिससे युवक महिला पर दबाव बनाने लगा. कुछ समय तक विमान के पायलट इस घटना से अनजान थे. विमान जब उचाई पर पहुंच गया था तो महिला का पति भी उसके बचाव में आया. जिससे दोनों एक दूसरे के ऊपर हाथापाई पर उतर गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में और भी परिवार के सदस्य शामिल हो गए जिससे विमान के अन्दर का माहौल बिगड़ गया. पीछे सीट पर बैठी महिला के बच्चें इस झगड़ें को देखकर जोर जोर से रोने लगे जिससे वह तनाव में आ गई. और उसे पैनिक अटैक आने लगा. विमान को उड़ें मात्र 36 मिनट का समय गुजरा था कि अन्दर की स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि विमान को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा. एक युवक की पसंदीदा सीट की मांग से यात्रियों के 24 घंटे हुए ख़राब आपातकालीन लैंडिंग की वजह से विमान 2 घंटे लेट हो गई. इस बीच एक यात्री की तबियत ख़राब हो गई. डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया. डॉक्टरों के मुताबिक वह यात्री विमान से यात्रा करने में सक्षम नहीं था और उसे विमान से उतरने की सलाह दी गई. लेकिन यात्री विमान से उतरने पर राजी नहीं हुआ. यात्री को उतारने के लिए पुलिस को आना पड़ा. इन सबकी की वजह से विमान बहुत लेट हो गई. यात्रियों को ठहरने के लिए एक होटल बुक किया गया और सुबह दूसरी विमान से उनके गंतव्य तक पहुँचाने पर सहमती बनी. लेकिन दुर्भाग्यवश सुबह की फ्लाइट भी कैंसिल हो गई और यात्रियों को शाम तक प्रतीक्षा करना पड़ा.

Hurricane Beryl
MORE, WORLD

Hurricane Beryl : टेक्सास के तटीय हिस्सों में बेरिल तूफ़ान ने मचाई भयंकर तबाही, 20 लाख लोगों के घरों में छाया अंधेरा

Hurricane Beryl : कैरिबियन के हिस्सों में तबाही मचाता हुआ बेरिल तूफ़ान अब टेक्सास पहुंच चुका है. टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं ने जमकर कहर मचाया है. इस तूफ़ान और तेज बारिश के चलते 2 लोगों की मौत हो गयी है साथ ही लगभग 2 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. कैरिबियन इलाकों की तुलना में इस तूफ़ान की तीव्रता कम हो गई है लेकिन उसके बावजूद भी इस तूफ़ान से रिहायसी इलाकों को भारी नुकसान हुआ है. यह तूफ़ान सोमवार को बिलकुल सुबह- सुबह मोटागोर्डा के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और मूसलाधार भारी के साथ पंहुचा. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफ़ान केंद्र (NHC) के अनुसार यह तूफ़ान अब अपने पीक से नीचे आ रहा है. अब इसके तेजी से कमजोर होने की पूर्ण संभावना है. अमेरिका में हजारों उड़ाने हुई रद्द बेरिल तूफ़ान ने दैनिक जीवन को बूरी तरह से प्रभावित किया है. एयरपोर्ट से लेकर बंदरगाह तक को बंद करना पड़ा है. तबाही मचाने वाली हवा और तेज बारिश की वजह से 2 नागरिकों के मौत के आकड़ें दर्ज किये गये हैं. वहीँ पिछले सप्ताह इस तूफ़ान की वजह से 12 लोगों की मौत हुई थी. इस तूफ़ान के कारण कम से कम 1300 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. साथ ही कई महत्वपूर्ण तेल बंदरगाहों के कार्यों को आगामी निर्देश के लिए ठप कर दिया गया है. एक सप्ताह से बेरिल तूफ़ान प्रथ्वी के अलग -अलग क्षेत्रों में मचा रहा है तबाही शुरुआत में बेरिल तूफ़ान ने जमैका, ग्रेनेडा सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस में संसाधनों को क्षतिग्रस्त किया था. इसी तूफ़ान के वजह से लगभग 12 लोगों की मौत हुई थी. अब यह तूफ़ान कैरिबियन के क्षेत्रों से निकल कर अमेरिका के क्षेत्रों में प्रवेश कर चूका है. वर्तमान में इसकी स्पीड 12 मील प्रतिघंटे की बताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफ़ान केंद्र के मुताबिक इसका असर अभी आने वाले दिनों तक रहने की उम्मीद है.

Anant Radhika Wedding
INDIA, WORLD

Anant Radhika Wedding : हल्दी सेरिमनी आज, हल्दी के रंग में रंगे बॉलीवुड के सितारें

Anant Radhika Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की रस्म धूमधाम तरीके से मनाई जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सितारे फंक्शन में चार चांद लगा रहे हैं। आज दोनों कपल की हल्दी सेरिमनी सेलिब्रेट की जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी येलो आउटफिट में अपना स्वैग दिखाते नजर आए हैं। सलमान खान और रणवीर सिंह की बात करें तो हल्दी सेरिमनी में दोनों ही कलाकार सबसे लेकर पैर तक हल्दी के रंग में भीगे हुए नजर आए। बता दे कि, अंबानी परिवार हल्दी के इस फंक्शन को अपनी रेजिडेंसी पर सेलिब्रेट कर रहा है। हल्दी सेरिमनी में पहुंचे ये सितारे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में बॉलीवुड सितारों का जमाना लगा हुआ है। सेलेब्स अपने अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान रणबीर सिंह, सलमान खान, मानुषी छिल्लर, अनन्य पांडे, जानवी कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों ने शिरकत की। शादी में 3 दिन बाकी हल्दी सेरिमनी के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लुक देखते बन रहा था सलमान खान येलो कलर की आउटफिट में नजर आए। इसके अलावा बाकी सेलिब्रिटीज ने भी येलो कलर का आउटफिट ही कैरी किया हुआ था। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी होने में अभी 3 दिन रह गए हैं इससे पहले रस्मों रिवाजों को जमकर मनाया जा रहा है। रणवीर सिंह ने बटोरी सुर्खियां अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में रणवीर सिंह और सलमान खान ने सुर्खियां बटोर है। दोनों ही कलाकारों ने इस दौरान पान का स्वाद चखा। रणवीर सिंह ने हल्दी सेरिमनी को खूब इंजॉय किया वह सर से लेकर पैर तक हल्दी में सने हुए नजर आए। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान और अनन्य पांडे भी जमकर पोज देती हुई नजर आई। कब है कपल की शादी ? अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को है कपल की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में जिओ के वर्ल्ड सेंटर में होगी। इस दौरान परिवार दोस्त और बॉलीवुड के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे। जिस तरह से अंबानी परिवार फंक्शन सेलिब्रेट कर रहा है इस तरह से शादी भी ग्रैंड लेवल पर होने वाली है। अंबानी परिवार के संगीत सेरेमनी फंक्शन में जस्टिन बीबर ने चार चांद लगाया था जिनकी कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Pakistan news
MORE, WORLD

Pakistan news : पाकिस्तान में पिता ने अपनी बेटी को जिन्दा दफनाया, वजह जानकर हो जायेंगें हैरान

Pakistan news : पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रान्त से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक एक पिता ने अपनी मात्र 15 दिन की बेटी को जिन्दा दफना दिया है. जिस बेटी को दुनिया में आये हुए महज 15 दिन ही हुए थे आखिरकार उसने कौन सा ऐसा जुर्म कर दिया कि उसको अपने ही पिता के हाथों सजाएं मौत मिल गई. आरोपी पिता को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. बेटी की मौत के पीछे अपराधी पिता ने आर्थिक तंगी को वजह बताया है. उसने कहा है कि वह नवजात का आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करा पा रहा था. आरोपी का नाम तैयय्ब है. तैयय्ब के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने बताया है कि सबसे पहले उसने नवजात शिशु को एक बोरी में रखा था जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में उसने कब्र खोद कर उसे मिट्टी के नीचे दफना दिया. पाकिस्तान में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही अब बच्ची का पोस्टमार्टम किया जायेगा जिसके लिए उसे कब्र से खोदना पड़ेगा. इस प्रक्रिया में अदालत की मंजूरी ली जाएगी. उधर पाकिस्तान में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है, जिससे पाकिस्तान में अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पाकिस्तान की बहुत बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है. इसी वजह से अपराध का जन्म हो रहा है. पति पत्नी ने मिलकर 13 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुर्व्यवहार पाकिस्तान के लाहौर से एक 13 वर्षीय घरेलु कामगार बच्ची के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर डिफेन्स बी क्षेत्र में एक पति – पत्नी मिलकर उनके घर में काम करने वाली 13 वर्षीय बच्ची के कपड़े उतरवाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी उसकी पत्नी की खोज जारी है . पीड़ित की माँ ने बाताया है कि उसके बेटी के ऊपर पहले चोरी का आरोप लगाते फिर उसे निर्वस्त्र कर देते थे.

error: Content is protected !!
Scroll to Top