American Mountaineer : 22 साल पहले लापता हुए शख़्स की मिली जानकारी, चौंका देने वाली बात आई सामने
American Mountaineer : अमेरिका महाद्वीप के देश पेरू में एक पहाड़ से 2002 में लापता हुए शख्स को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. पेरू में विलियम स्टैम्पफल नाम का एक आदमी पहाड़ की चढ़ाई कर रहा था तभी हिमस्खलन में उसका पैर फस गया और वह गायब हो गया. उसको खोजने की पूरी कोशिश की गई.लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना को 22 साल गुजर जाने के बाद विलियम स्टैम्पफल के शव को खोज लिया गया है. पेरू पुलिस ने कैसी की खोज तापमान बढ़ने की वजह से पहाड़ की बर्फ पिघलना शुरू हुई और गायब हुए विलियम स्टैम्पफल ( American Mountaineer) का सबसे पहले पासपोर्ट मिला. जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि इसी के आसपास उसका शव बर्फ में दबा होगा. पुलिस को मिले पासपोर्ट से शव की भी पहचान करने में मदद मिली. पेरू पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है कि शव एंडीज के कॉर्डिलेरा ब्लैंका के क्षेत्र में बर्फ पिघलने से प्राप्त हुआ है. जब बर्फ पिघलनी शुरु हुई तब उसमें दबी चीज़े सामने दिखने लगीं. पेरू पुलिस ने जानकारी दी है कि विलियम स्टैम्पफल के कपडें और जूतें भी मौके से बरामद हुए हैं. कितनी ऊंचाई पर हुई थी घटना जून 2002 में यह घटना जब घटी थी तब विलियम स्टैम्पफल की उम्र 59 वर्ष थी. 6700 मीटर की ऊंचाई पर हुस्करन पर्वत पर अचानक हिमस्खलन हुआ और स्टैम्पफल उसी में दब गए थे. पुलिस ने उनकी खोज कई दिनों तक किया. लेकिन स्टैम्पफल की कोई शिनाख्त नहीं मिल सकी थी. क्यों इस पहाड़ पर घूमने जाते हैं हजारों यात्री पहाड़ों की खूबसूरती इतनी मनमोहक होती है कि हर कोई इसको पास से देखने की चाहत रखता है. पेरू स्थित हुस्करन की पहाड़ियां भी बर्फों से ढकी रहती हैं जिससे इसकी प्राक्रतिक सुन्दरता दुनिया भर के पर्वतारोहियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. दुनिया के अलग अलग हिस्सों से हर साल लोग इस पर्वत पर चढ़ाई के लिए आते जाते रहते हैं.