US Election 2024 : बाइडेन की कमजोरी छुपाने उतरी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता हैरिस को बता रहे हैं प्रमुख दावेदार
US Election 2024 : अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के सामने डोनाल्ड ट्रंप एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. पिछ्ले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप के सामने बहस में बाइडेन के निराशाजनक प्रदर्शन से डेमोक्रेटिक पार्टी के आत्मविश्वास में कमी आई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सबकुछ संतुलित दिखाने की कोशिश में लगी हुई हैं. 81 वर्षीय बाइडेन को लेकर अब लोग सवाल उठाने लगे हैं कि क्या जीत के बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से 4 साल की सेवा देने के लिए सक्षम बने रह सकते हैं. इतना ही नहीं ये भी सवाल है कि क्या वह ट्रंप को हराने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं. वहीं पूर्व कांग्रेस सदस्य टिम रयान ने न्यूजवीक से कहा है कि 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार कमला हैरिस को बनाया जाना चाहिए. टिम रियान के अलावा डेमोक्रेटिक नेता जिम क्लाईबर्न भी कमला हैरिस लो लेकर कहा, चाहे वह दूसरे स्थान पर हो या पहले, हमे उनको मजबूत करने के लिए पूर्णरूप से समर्थन देना चाहिए. राष्ट्रपति पद को लेकर हैरिस के क्या हैं विचार कई नेता कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अभी तक हैरिस ने बाइडेन के स्थान को लेने की कोई टिप्पणी नही की है. कमला हैरिस का कहना है कि हमने बाइडेन के नेतृत्व में डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में मात दी है, और हमे पूर्ण उम्मीद है, हम पुनः ट्रंप को हराने जा रहे हैं. अगर बाइडेन की पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करती है और अगर आगे कुछ समय के बाद बाइडेन अपने राष्ट्रपति पद को आगे सही तरीके से चलाने में सक्षम नहीं होते हैं तो हैरिस राष्ट्रपति बन जाएंगी. हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य नेताओं की तुलना में कम लोकप्रिय रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दूसरा उम्मीदवार माना जा रहा है. 59 वर्षीय कमला हैरिस एशियाई मूल की पहली अश्वेत महिला हैं. हैरिस का पुराना संबंध भारत से भी है. उनकी मां भारत से थीं.