100TOPNEWS

NATIONAL

Indian Company Ban Remove
NATIONAL

Indian Company Ban Remove: अमेरिका और भारत के रिश्ते होंगे मजबूत, भारतीय कंपनियों से हटा बैन

Indian Company Ban Remove: अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय कंपनियों (Indian Companys) को बैन किया था अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है. शीत युद्ध के समय में तीन भारतीय कंपनियों को टारगेट किया गया था जिनमे इंडियन रेअर अर्थ्स (Indian Rare Earths), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र(IGCAR) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र शामिल है. एडमिनिस्ट्रेशन बाइडेन ने यह फैसला लिया था. एक खबर के मुताबिक वाणिज्यिक विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. अमेरिकी प्रशासन ने जो पहल की है इससे ऊर्जा सुरक्षा की जरूरत की दिशा में विकास और विज्ञान प्रौद्योगिकी को सहयोग मिला है. अमेरिकी विदेश नीति को भी प्रोत्साहन मिला है. देशों को मिला है लाभ (Indian Company Ban Remove)   अंग्रेजी प्रशासन के स्पेशल से देश को लाभ मिला है. बीआईएस का कहना है कि अमेरिका और भारत के बीच में शांतिपूर्ण परमाणु सहयोग और अनुसंधान विकास गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस तरह से विज्ञान और प्रौद्योगिकी को भी मजबूत सहयोग मिलेगा. इस तरह से पूरे देश और दुनिया को लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक सहयोग   उद्योग और सुरक्षा लिहाज से देखा जाए तो वाणिज्य सचिन ऐलन एफ ने कहा है कि इस तरह से यह पता चलता है कि शक्तिशाली उपकरण अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक सहयोग को बढ़ाने का व्यवहार एक आकार देने वाला है. इन सभी इकाइयों की मदद से जोड़ने और चीजों को हटाने में मदद मिलेगी. यह आधुनिकरण समर्थन का एक परिणाम है। इस तरह से हमारे लक्ष्य और नीति मजबूत होती है. मिलेगा घनिष्ठ सहयोग   निर्यात प्रशासन की बात करें तो वाणिज्य के प्रधान सहायक सचिव मैथ्यू बोरमैन ने कहा है भारत की तीन कंपनियों से बैन हटाने पर अब संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच में लचीलेपन का संबंध होगा. खनिज और ऊर्जा से घनिष्ठ सहयोग भी मिलेगा. भारत और अमेरिका की साझेदारी राजनीतिक दिशा दिखाती हुई नजर आएगी.

Khan Sir Real Name
NATIONAL

Khan Sir Real Name: आखिर क्या है खान सर का असली नाम? BPSC के लीगल नोटिस ने किया खुलासा

Khan Sir Real Name: बिहार में BPSC की परीक्षा को लेकर अभी भी धरना प्रदर्शन जारी है. लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. इतना ही नहीं इस मामले की तहत तक जांच करने के लिए आयोग ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सभी कोचिंग सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की शुरुआत की है. इस तरह बीएससी के इस बड़े कदम से फेमस खान सर का नाम सामने आया है. खान सर के अलावा कई और ऐसे नाम है जिनके बारे में शायद किसी को पता नहीं था. इसके अलावा संचालकों को लीगल नोटिस भेजा गया है और जवाब की मांग की गई है. क्या है खान सर का असली नाम (Khan Sir Real Name) सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए खान सर से कई बार उनका असली नाम पूछा गया था. लेकिन खान सर ने कभी इसका सही जवाब नहीं दिया हर बार उन्हें अपना नाम बताने से टालते हुए देखा गया है. एक बार यह भी अफवाह सामने आई थी कि खान सर का असली नाम (Khan Sir Real Name) अमित है. बीपीएससी ने जो लीगल नोटिस भेजा है उसमें उनका नाम फैसल खान बताया जा रहा है. लीगल नोटिस में लगे आरोप बीपीएससी की तरफ से खान सर को लेकर लीगल नोटिस दे दिया गया है. उन्हें यह कहा गया है कि आयोग पर जिस तरह की टिप्पणी की गई है वह अपमानजनक और निराधार है. बीपीएससी का यह भी कहना है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को उकसाया है. इस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. खान सर (Khan Sir Real Name) ने जो किया वह अनुच्छेद और गैरकानूनी बताया गया है. संस्था के अधिकारियों के सम्मान को नुकसान पहुंचाया गया है, उन्हें यह अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. भेजा गया पांच पन्ने का नोटिस बीपीएससी की तरफ से खान सर को पांच पन्ने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर खान सर जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी. सीट बेचने का लगा आरोप खान सर पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसमें बीपीएससी की तरफ से यह भी कहा गया है कि संस्था पर सेट बेचने का आरोप लगाया है. खान सर को भेजे गए नोटिस में यह आरोप लगाने का आधार पूछा गया है.

Laurene Powell Bharat Visit
NATIONAL

Laurene Powell Bharat Visit: एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन आएंगी भारत, मिला नया नाम और गोत्र

Laurene Powell Bharat Visit: प्रयागराज के महाकुंभ आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं. एप्पल कंपनी के शहर संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी भी महाकुंभ में शामिल होंगी. 13 जनवरी को आज महाकुंभ का आयोजन हो चुका है. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए स्टीव की पत्नी (Laurene Powell Bharat Visit) को कमला नाम दिया गया है. स्वामी कैलाशनंद जी महाराज (Laurene Powell Bharat Visit) लॉरेन पावेल को लेकर आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने कुछ बातें बताई है. उन्होंने कहा है कि लॉरेन का हिंदू नाम कमला रखा गया है. वह महाकुंभ के आयोजन के दौरान ही अपने महागुरु से मिलने आ रही है. वह हमारे देश की बेटी की तरह ही आ रही है. कमला दूसरी बार भारत विजिट करने वाली है. कमला को मिला ये गोत्र स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने यह भी बताया कि लॉरेन को सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि उन्हें नया गोत्र भी दिया गया है. लॉरेन सनातन धर्म को खूब मानती है इस वजह से उन्हें अच्युत गोत्र दिया गया है. लॉरेन बनेंगी सन्यासी स्वामी जी ने यह भी बताया कि लॉरेन (Laurene Powell Bharat Visit) महाकुंभ में सन्यासी बनकर रहने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें अखाड़े की रस्म में भी शामिल किया जाएगा. लॉरेन दुनिया के सबसे अमीर परिवार में गिनी जाती हैं लेकिन वह महाकुंभ के दौरान सन्यासी की जिंदगी जिएंगी. इसके अलावा वह है 14 जनवरी से मौनी अमावस्या 29 जनवरी के दिन अमृत स्नान भी करेंगी. इतना ही नहीं लॉरेन अपने गुरु जी के शिविर में रहेंगी. महाकुंभ की गूंज केवल देश-विदेश तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक भी बज रही है. बॉलीवुड के कई कलाकार महाकुंभ के मेले में नजर आने वाले हैं. बता दें कि, हॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन की आवाज से महाकुंभ की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा भोजपुरी स्टार फिल्म भी इस दौरान शामिल रहेंगे.

Underworld Don Chhota Rajan in Hospital
NATIONAL

Underworld Don Chhota Rajan in Hospital: अस्पताल पहुंचा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, पुलिस की कड़ी निगरानी

Underworld Don Chhota Rajan in Hospital: अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा लेकिन नाम से छोटा राजन(Chhota Rajan) दिल्ली की राजधानी एवं अस्पताल में भर्ती हो गया है. छोटा राजन कई तरह के अपराधों में शामिल था जिसकी वजह से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है और इस दौरान पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉन पर निगरानी रखी जा रही है. इंडोनेशिया से भारत आया छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan in Hospital)   छोटा राजन अंडरवर्ल्ड का बहुत बड़ा डॉन है जो साल 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था जिसे भारत लाया गया. अपने अपराधों को लेकर छोटा डॉन को दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंदी बनाकर रखा गया है. फिलहाल तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. 25 अक्टूबर 2015 को छोटा राजन को बाली हवाई अड्डे से भारत लाया गया. हुई उम्र कैद की सजा   छोटा राजन के अपराधों की लिस्ट काफी बड़ी है जिसकी वजह से मई के महीने में छोटा राजन को हत्या के मामले में दोषी पाकर उम्र कैद की सजा सुनाई गई. बाद में बंबई हाई कोर्ट से छोटा राजन को उम्र कैद की सजा से निलंबित कर दिया गया और जमानत भी मिल गई. फिलहाल छोटा राजन के ऊपर कई आपराधिक मामले हैं जिसकी वजह से वह जेल में बंद है. हत्या मामले में हुआ था गिरफ्तार   इतना ही नहीं बता दे कि, अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के सदस्य के साथ मिला हुआ था और हत्या के मामले में भी शामिल था. इस मामले की वजह से छोटा राजन को 1999 में सितंबर के महीने में अंधेरी से गिरफ्तार किया गया था.

Prayagraj Mahakumbh 2025
NATIONAL

Prayagraj Mahakumbh 2025: सावधान ! महाकुंभ बुकिंग से पहले पढ़ें ये खबर, वरना हो जाएंगे साइबर फ्रॉड का शिकार

Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाला है. इस दौरान लोग देश-विदेश से प्रयागराज(Prayagraj) पहुंचेंगे। मेले में लगने वाले इस भिंड को हैंडल करने के लिए अप पुलिस कई तरह की सुविधा दे रही है. महाकुंभ के दौरान ठहरने के लिए होटल कॉटेज और गेस्ट हाउस की सुविधा की गई है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी ठहरने के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको साइबर अपराधियों से बचकर रहना होगा. फर्जी वेबसाइट के जरिए यह अपराध बढ़ रहे हैं इसलिए यूपी पुलिस अवेयरनेस बढ़ा रही है और लोगों को सावधान कर रही है. इस साइड से करें बुकिंग(Prayagraj Mahakumbh 2025)   सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा नजर आते हैं. इस साइबर फ्रॉड से सावधान करने के लिए कुंभ मेले की बुकिंग का तरीका भी बता रहे हैं. वीडियो में आपको यह भी बताया जाता है कि किस तरह से साइबर अपराधी फेक वेबसाइट बना रहे हैं और लिंक के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. अगर आपको भी बुकिंग करना है तो आपको ऑफिशल वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाकर बुकिंग करनी चाहिए. इस वेबसाइट पर आपको होटल गेस्ट हाउस और कॉटेज मिल जाएंगे. महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy — UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025 यूपी पुलिस ने बढ़ाई जागरूकता   उत्तर प्रदेश पुलिस(UP Police)  ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को अवेयर किया है. लिखा गया है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. आपको स्कैम के जाल में बिल्कुल नहीं फंसना चाहिए. आपको पंजीकृत वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग करना चाहिए जिससे ठगी की बिल्कुल भी संभावना नहीं रहेगी. आजकल साइबर फ्रॉड के जरिए लोग फ्रॉड लिंक भेज रहे हैं और धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसे में आपको सोच समझ कर ऑफिशल वेबसाइट के जरिए बुकिंग करना चाहिए. यह भी पढ़ें – HMPV Virus Case In India: भारत में मिला HMPV का पहला केस, मासूम बच्चा हुआ संक्रमित

HMPV Virus Case In India
NATIONAL

HMPV Virus Case In India: भारत में मिला HMPV का पहला केस, मासूम बच्चा हुआ संक्रमित

HMPV Virus Case In India: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद अब दूसरा संक्रमण दस्तक दे चुका है. यह वाइरस इतना तेजी से फैलता जा रहा है कि कई देश अलर्ट हो गए हैं. भारत की बात करें तो भारत देश में इस वायरस का पहला केस(HMPV Virus Case In India) सामने आया है. इस तरह से 8 महीने का एक बच्चा संक्रमित हो गया है. यह वायरस तेजी से लोगों के बीच फैलता जा रहा है जिसे लेकर चिंता बनी हुई है. 8 महीने का बच्चा बीमार(HMPV Virus Case In India)   एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 8 महीने का एक बच्चा अस्पताल में HMPV की बीमारी से संक्रमित पाया गया है. इस बीमारी के दौरान बच्चों को तेज बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस वाइरस को लेकर लोग सतर्क हो रहे हैं और एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. मामले में सरकार का बयान   यह वाइरस इतना खतरनाक है कि स्वास्थ्य विभाग भी चिंता जाता रहा है. हालांकि, अभी तक इसके बारे में लैब में कुछ पता नहीं चला है. इस तरह के मामले ज्यादातर छोटे बच्चों में ही देखने को मिल रहे हैं. चीन में भी यह बीमारी बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चों में देखने को मिल रही है. क्या है इस बीमारी के लक्षण   HMPV जैसी गंभीर बीमारी के कुछ लक्षण भी है जिसे देखने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लक्षण के तौर पर आपको खांसी जुखाम गले में खराश सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की राय   चीन में इस वायरस के प्रकोप के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय भारत की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Who की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. कोरोना जैसा है यह वायरस   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरस कोरोना जैसी घातक बीमारी की तरह ही जान लेवा है। इस तरह से सबसे पहले यह बीमारी फेफड़ों के संक्रमण को पैदा करती है. इसके अलावा यह है 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों को ज्यादा संक्रमित करता है.

Air India Flight Advisory
NATIONAL

Air India Flight Advisory: कोहरे की वजह से लेट हुई कई फ्लाइट्स, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Air India Flight Advisory: आज शनिवार के दिन उत्तर भारत में कोर देखने को मिल रहा है. बता दें कि, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर घना कोहरा होने की वजह से 400 से भी ज्यादा फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी हुई है. आज शनिवार के दिन भी दिल्ली एनसीआर में कोहरा बना हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. कोहरे की वजह से फ्लाइट्स के शेड्यूल पर काफी असर पड़ा है. अब इसे लेकर एयर इंडिया ने एक एडवाइजरी (Air India Flight Advisory) जारी की है. एडवाइजरी में यह कहा गया है कि लैंडिंग और टेकओवर के बावजूद भी कई फ्लाइट्स प्रभावित हो रही है. यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह अपनी फ्लाइट इनफॉरमेशन के लिए एयरलाइन से डिटेल ले सकते हैं. इंडिगो फ्लाइट ने जारी की एडवाइजरी (Air India Flight Advisory)   इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) ने शनिवार की सुबह ही यात्रियों सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है. एयरलाइंस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है जिसकी वजह से फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव आ रहे हैं. इसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है. #TravelAdvisory Poor visibility due to dense fog is impacting flight operations in Delhi and parts of Northern India. Please check your flight status at: https://t.co/6ajUZVeeIM before heading to the airport. — Air India (@airindia) January 3, 2025 सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने फ्लाइट का स्टेटस देख सकते हैं. वहीं, इंडिगो ने एक दूसरा पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है. दिल्ली में कोहरा बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकओवर को रोका गया है. एयर इंडिया की एडवाइजरी   टाटा ग्रुप एयरलाइन इंडिया ने भी यात्रियों के लिए अपनी एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, जो भी यात्री यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर जा रहे हैं इससे पहले उन्हें https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर फ्लाइट की पूरी डिटेल के बारे में स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.

Blinkit Ambulance Service
NATIONAL

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट के CEO ने जारी की बड़ी सुविधा, सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस

Blinkit Ambulance Service: अब तक हमारे घर पर ग्रोसरी का सामान केवल 10 मिनट में पहुंच जाता था. लेकिन अब अगर आपके साथ किसी तरह का हादसा होता है तो सिर्फ 10 मिनट में एंबुलेंस भी आपके घर तक पहुंच जाएगी. बता दें कि, ब्लिंकिट(Blinkit) की क्विक कॉमर्स कंपनी ने एम्बुलेंस सर्विस( Blinkit Ambulance Service) को लांच किया है. इस सर्विस की शुरुआत भी ब्लिंकिट की तरफ से सिटी गुरुग्राम से शुरू की गई है. आम जनता के लिए यह सुविधा काफी खास रहने वाली है. एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन   ब्लिंकिट के सीईओ ने इमरजेंसी सर्विस को लांच किया है और इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने जानकारी को शेयर करते हुए लिखा है, 10 मिनट में एंबुलेंस. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस भरोसेमंद सर्विस को जल्द से जल्द सिटी के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा. इस सर्विस के लिए पहला कदम उठा लिया गया है जिसे गुरुग्राम से शुरू किया गया है. थोड़े समय बाद आपको ब्लिंकिट पर इस सर्विस का ऑप्शन भी दिखने लगेगा. Ambulance in 10 minutes. We are taking our first step towards solving the problem of providing quick and reliable ambulance service in our cities. The first five ambulances will be on the road in Gurugram starting today. As we expand the service to more areas, you will start… pic.twitter.com/N8i9KJfq4z — Albinder Dhindsa (@albinder) January 2, 2025 एंबुलेंस में मिलेगी सुविधा (Blinkit Ambulance Service)   आपको इस एंबुलेंस में कई तरह की सुविधा भी मिलेगी. इसमें लाइफ सेविंग इक्विपमेंट भी मौजूद है ऑक्सीजन सिलेंडर, आईडी स्ट्रेचर मॉनिटर बाकी जरूरी है इमरजेंसी दवाइयां भी मिल जाएगी. इसके अलावा आपको एंबुलेंस में पैरामेडिकल असिस्टेंट भी मिल जाएगा. सर्विस का होगा विस्तार   ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा सनी यह भी बताया है कि इस माध्यम से किसी तरह का मुनाफा कमाना नहीं है बल्कि इस फायदे से कस्टमर को सर्विस देना है. इस सर्विस को सावधानी से आगे बढ़ाया जाएगा। लोगों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. सुविधा से जरूरतमंद लोगों की काफी मदद हो पाएगी जिन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाता है.

Space Docking Experiment
NATIONAL

Space Docking Experiment: ISRO ने लांच किया PSLV – C60 SpaDeX,सफल हुआ तो बनेगा ये रिकॉर्ड

Space Docking Experiment: स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन( PSLV – C60 SpaDeX) को लांच करके भारत ने एक बड़ा कमाल कर दिया है. श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार की रात 10 बजे 44.5 मीटर लंबे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) -सी60 रॉकेट ने दो छोटे अंतरिक्षयानों चेजर और टारगेट के साथ सफलता की उड़ान भरी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा,”दोनों अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक अलग हो गए हैं। चेजर ओर टारगेट को कक्षा में स्थापित कर दिया गया. मिशन निदेशक एम. जयकुमार ने कहा कि मिशन सफल हो गया. वही इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहना है कि ,रॉकेट ने 15 मिनट की उड़ान के बाद ही अंतरिक्षयानों को 475 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित कर दिया. उन्होंने ने आगे कहा है कि डॉकिंग की पूरी प्रक्रिया संभवत: अगले एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी. #WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches PSLV-C60 with SpaDeX and innovative payloads from Sriharikota, Andhra Pradesh. First stage performance normal SpaDeX mission is a cost-effective technology demonstrator mission for the demonstration of in-space docking… pic.twitter.com/ctPNQh4IUO — ANI (@ANI) December 30, 2024 डॉकिंग तथा अनडॉकिंग क्षमता को प्रदर्शित करने वाला चौथा देश बना भारत(Space Docking Experiment)   स्पैडेक्स मिशन के पूरा होने के बाद भारत डॉकिंग और अनडॉकिंग की क्षमता वाला चौथा देश बनेगा. पूरे विश्व में अभी केवल तीन देश अमेरिका, चीन तथा रूस अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष में डॉक करने में सक्षम हैं. अंतरिक्षयान से दूसरे अंतरिक्षयान के जुड़ने को डॉकिंग और अंतरिक्ष में जुड़े दो अंतरिक्ष यानों के अलग होने को अनडॉकिंग कहते हैं. ISRO ने इस साल की शुरुआत अंतरिक्ष में एक्सरे किरणों का अध्ययन करने वाले मिशन एक्सपोसेट की लॉचिंग के साथ की थी. इसके कुछ ही दिनों बाद अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य’ में कामयाबी हासिल की. अब वर्ष का अंत भी भारत ने ऐसे मिशन की लॉचिंग के साथ किया जो अंतरिक्ष में देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को अपने बलबूते हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है. इस मिशन के साथ ही विज्ञानी पीओईएम-4 यानी पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल-4 के तहत प्रयोग भी करेंगे. भारत तीन बार इस तरह का प्रयोग पहले भी कर चुका है. इन प्रयोगों के लिए PSLV60 अपने साथ 24 पेलोड को लेकर जाता है इनमें से 14 विभिन्न इसरो प्रयोगशालाओं से होते हैं और 10 प्राइवेट विश्वविद्यालयों और स्टार्ट अप से होते हैं. डेब्रिस कैप्चर रोबोटिक मैनिपुलेटर,अंतरिक्ष वातावरण में कचरे को कैप्चर करने की क्षमता रखता है. पहले इसरो ने पीएसएलवी सी-58 राकेट का प्रयोग करके पोएम-3 और पीएसएलवी-सी55 मिशन में पीओईएम-2 का इस्तेमाल करके एक सफल प्रयोग किया था. अंतरिक्ष कचरे की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी. इसरो के POEM मिशन से अंतरिक्ष कचरे की समस्या से भी निजात मिलेगी. पीओईएम इसरो का प्रायोगिक मिशन है. इस तरह से कक्षीय प्लेटफार्म के रूप में PS 4 चरण का उपयोग करके कक्षा में वैज्ञानिक प्रयोग होता है.

Dr.Manmohan Singh Death
NATIONAL

Dr.Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन का हुआ राजकीय शोक,देखिये पूरी जानकारी

Dr.Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr.Manmohan Singh) के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को आधा झुका दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम को निधन हो गया. वही भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद शुक्रवार के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. किसे कहते हैं राजकीय शोक (Dr.Manmohan Singh Death)   देश में जब कोई बड़ा नेता,कलाकार या ऐसा शख्स जो अपने जीवनकाल में राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया होता है तो उनके निधन पर राजकीय शोक मनाया जाता है. पहले राजकीय शोक घोषित करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास था. राष्ट्रपति केंद्र सरकार की सलाह पर राजकीय शोक घोषित करते थे, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब राज्य सरकारें अपने अपने हिसाब से इसकी घोषणा कर सकते हैं. कई बार केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग राजकीय शोक घोषित करती हैं. राजकीय शोक पर रहेगी सरकारी छुट्टी ?   राजकीय शोक की घोषणा होने पर विद्यालयों या सरकारी संस्थानो में कोई छुट्टी नहीं होती हैं। केंद्र सरकार के 1997 के अनुसार राजकीय शोक के दौरान कोई सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी. नियमों के अनुसार, जब किसी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की मौत पद पर रहते हुए होती है तो उस परिस्थिति में सरकारी छुट्टी घोषित की जाएगी. वही केंद्र या राज्य की सरकारे चाहें तो अपने हिसाब से छुट्टी की घोषणा कर सकती है. भारतीय झंडे को फहराने के नियम के अनुसार,राजकीय शोक के समय राज्य तथा केंद्र सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है. इसके अलावा कोई भी औपचारिक या सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता. इस दौरान आधिकारिक मनोरंजन पर भी प्रतिबंध रहता है. इस दौरान सिर्फ विशेष काम ही किए जाते हैं. कितने दिनों का होता है राजकीय शोक?   राजकीय शोक कितने दिन का हो इसकी कोई लिमिट नहीं है. सरकारें अपने हिसाब से राजकीय शोक का ऐलान करती हैं. उदाहरण के तौर पर जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मौत हुई तो सात दिन का राजकीय घोषित किया गया था. जबकि पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मौत हुई थी तो तीन दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया था.

Scroll to Top