100TOPNEWS

NATIONAL

Prasar Bharati OTT App Waves
NATIONAL, ENTERTAINMENT

Prasar Bharati OTT App Waves: ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को टक्कर देगा प्रसार भारती, अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म किया लॉन्च

Prasar Bharati OTT App Waves: भारत के सार्वजनिक प्रसारक ‘प्रसार भारती‘ का नाम आपने तो सुना ही होगा. बीते दिन बुधवार को प्रसार भारती ने अपना खुद का OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स (Waves)’ लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म में आपको मनोरंजन के तमाम चैनल्स मिल जाएंगे. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप एंड्रॉइड और आईओएस पर कर सकते है. बीते दिन इस प्लेटफॉर्म को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया. इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल गोवा के सीएम ने वेव्स की खासियत बताई और इस पल को भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए महत्वपूर्ण बताया. इस समारोह में लॉन्च के दौरान सीएम ने कहा, ‘मैं प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और विभिन्न भाषाओं, खासकर कोंकणी में कंटेंट की विविधता को देखकर बहुत खुश हूं OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ की खासियत   इस OTT प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि आपको यहां हिंदी, अंग्रेजी, असमिया और तमिल सहित 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट देखने सुनने को मिलेंगे. इसके अलावा मनोरंजन के लिए गेम्स भी होंगे और शिक्षा ऑनलाइन शॉपिंग तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह प्लेटफॉर्म बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म में 65 लाइव टीवी चैनल और वीडियो-ऑन-डिमांड का फीचर भी है. इस प्लेटफार्म को बताते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, ‘वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ग्रामीण दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से कंटेंट तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटता है.” लाइव चैनल्स की बात करें तो इसमें- डीडी इंडिया, डीडी किसान,डीडी न्यूज,डीडी भारती,बी4यू भोजपुरी,बी4यू कड़क,बी4यू म्यूजिक,9XM म्यूजिक और पिटारा मूवीज सहित कई सारे प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे

Hindu Jodo Yatra
NATIONAL

Hindu Jodo Yatra: बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज से की पदयात्रा की शुरुआत, जानिए इसका उद्देश्य

Hindu Jodo Yatra: आज देश में एक नई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह यात्रा हिन्दुओं के हक़ के लिए किया जा रहा है. इस यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(Dhirendra Krishna Shastri) आज यानी 21 नवंबर से शुरू करने वाले है. यात्रा का सीधा उद्देश्य की राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं बल्कि हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए की जा रही है.   दरअसल आज 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली इस यात्रा(Hindu Jodo Yatra) में खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठकर एकता का संदेश देते हुए नजर आएँगे. बता दें यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों भक्त इकठ्ठा हुए है. इस पदयात्रा को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए तमाम जानकारी दी है. छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं: बाबा बागेश्वर   उन्होंने मीडिया से बताया कि ये जो हजारों की भीड़ में फ्लैशलाइट लिए खड़े है यह बता रही है कि बागेश्वर में यह जगे हुए भारत के 2024 के जगे हुए हिंदू हैं. अब पहले जैसे वह हिन्दू नहीं बचे है जिसे आप थप्पड़ मरोगे और वह भाग जाएंगे. यह वो हिन्दू है जिन्हे आप छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि यह हिन्दू हिंसा वादी नहीं अहिंसा वादी है. क्योंकि उनके हाथ में तलवार नहीं है, विचार की तलवार है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस पदयात्रा के जरिये हिन्दुओं को सच्चाई की किताब के साथ साथ रामायण और गीता देना चाहते हैं. इस पदयात्रा के जरिये हिन्दुओं को जागरूक करना चाहते है ताकि वह अपने हक़ के लिए लड़ें और हिन्दू की बात के साथ साथ सविंधान की बात बोले. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बात करते पूरी रामायण के बारें में चर्चा की साथ ही देश के ऊपर सवाल भी उठायें. उन्होंने कहा कि, ”अब इससे बड़ा संकट क्या हो सकता है कि हमारे ही देश में रहकर हमारे ही मंदिरों पर कब्जा हो. राम के राज्य में राम का खाते हैं फिर भी राम के होने का सबूत मांगते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि देश बहुत सारे हिन्दू है फिर भी मंदिरों पर कब्ज़ा हो रहा है. इस लिए पदयात्रा के दौरान हिन्दुओं को जागरूक करेंगे कि अगर आपको कोई छेड़ता है तो आप उसको छोड़ों नहीं. जानकारी के लिए बता दें, आप भी इस पदयात्रा का हिस्सा बन सकते है.

Rahu and Ketu
NATIONAL

Rahu and Ketu: इस दिशा में होता है राहु केतु का वास, गलती से भी ना रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र में राहु और केतु की दिशा को दक्षिण पश्चिम माना जाता है. इस दिशा में अगर आप कोई चीज रखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है. वास्तु में ग्रहों को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि व्यक्ति के जीवन में होने वाले उथल-पुथल इन पर निर्भर करते हैं. इनसे जुड़ी सावधानियां के बारे में आपको पता होना चाहिए जिससे कि आप इनके परिणाम से बचकर रहें. आपको अपने घर में राहु केतु की दिशा में कुछ चीजों को बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. पर आप ऐसा करते हैं तो आपको नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. तिजोरी और आभूषण   आपको अपने घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में गलती से भी तिजोरी या फिर आभूषण नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपको लाभ की जगह पर नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वहीं, सोने चांदी के आभूषण को रखने के लिए यह दिशा शुभ नहीं मानी जाती है. किताबें या स्टडी रूम   राहु केतु की दिशा में आपको कभी भी किताबें या फिर स्टडी रूम नहीं बनाना चाहिए. अगर आप अपनी पढ़ाई का सामान इस दिशा में रखते हैं तो राहु केतु निराश हो सकते हैं. पेरेंट्स को कभी भी अपने बच्चों के स्टडी रूम को इस दिशा में नहीं बनवाना चाहिए ऐसा करने से बच्चे पढ़ाई से भटक जाते हैं. तुलसी का पौधा   तुलसी का पौधा राहु केतु की दिशा में नहीं रखना चाहिए यह अशोक माना जाता है. ऐसा करने से आपको शुभ परिणाम की जगह अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं. किसी का पौधा राहु केतु की दिशा में रखने से घर में नकारात्मकता का वास हो जाता है. पूजा स्थान   अगर आपने भी अपने घर में दक्षिण पश्चिम दिशा में पूजा स्थान बनाया हुआ है, तो इसे बदल देने में भलाई है. पूजा स्थान को उत्तर और पूर्व दिशा में बनाना चाहिए. अगर आप राहु केतु की दिशा में पूजा घर बनाते हैं तो घर परिवार में कल क्लेश होने की संभावना है. टॉयलेट   आपको कभी भी घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए. इस तरह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राहु केतु की दिशा में टॉयलेट बनवाने से घर में दरिद्रता का वास होता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top