100TOPNEWS

NATIONAL

Vivah Panchami 2024
NATIONAL

Vivah Panchami 2024: सीता जी का मायका कहलाता है अयोध्या का ये गांव, जाने विवाह पंचमी की पूरी जानकारी

Vivah Panchami 2024: भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह पंचमी तिथि के दिन हुआ था. सीता जी के मायके के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जो अयोध्या के जनौरा गांव में है. मार्गशीर्ष अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी (Vivah Panchami 2024) तिथि को पर्व मनाया जाता है. आज 6 दिसंबर 2024 को यह तिथि पढ़ रही है. यह दिन भगवान राम और माता सीता की वर्षगांठ कहलाती है. कहां है सीता जी का मायका यह तो सभी लोग जानते हैं की माता सीता का विवाह अयोध्या के राजकुमार श्री राम से हुआ था. सीता जी के पिता राजा जनक जनकपुर के रहने वाले थे. जनकपुर की बात करें तो इसका आधा हिस्सा बिहार और कुछ हिस्सा नेपाल का है इन दोनों ही जगह को सीता जी का मायका माना जाता है. अयोध्या में ही है पीहर और ससुराल यह जानने के बाद हर किसी को हैरानी होगी की माता सीता का मायका बिहार और नेपाली नहीं बल्कि अयोध्या में भी है. अयोध्या (Ayodhya) की नगरी माता सीता का ससुराल है. अयोध्या में एक गांव मौजूद है जनौरा(Janaura) गांव इसे लेकर यह बताया जाता है कि इस जगह को राजा जनक ने बसाया था. इस गांव में राजा जनक ने महल बनाया जहां शिवजी का मंदिर भी है. राजा जनक ने खरीदा भूखंड सीता जी का विवाह अयोध्या में कर दिया गया था और इसके 15 दिन बाद कुलगुरु ने सीता को कलेवा भिजवाने की सलाह राजा जनक को दी थी. इसके बाद राजा जनक अयोध्या गए. अब राजा जनक को यह चिंता थी कि जब वह अयोध्या जाएंगे तो क्या कहेंगे और कहां रुकेंगे. सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि पिता बेटी के ससुराल का जल ग्रहण नहीं करते हैं. यही वजह थी कि राजा जनक ने अयोध्या में एक भूखंड खरीदा जिसे जानौरा गांव के नाम से जाना जाता है. बेटी के लिए कलेवा लेकर पहुंचे पिता राजा जनक ने जनौर गांव में एक बड़ा सा गांव बसाया. इस तरह से राजा जनक बेटी सीता के लिए कलेवा लेकर पहुंचे और इसी गांव में ठहरे हुए थे। रामायण की एक कथा में भी इसका वर्णन किया गया है. इसके बाद जब भी राजा जनक अयोध्या आते तो जानौर गांव में ही ठहरते थे.

Gujarat Government Gratuity
NATIONAL

Gujarat Government Gratuity: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, रिटायरमेंट के बाद इतनी मिलेगी ग्रेजुएटी

Gujarat Government Gratuity: गुजरात सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला सामने आया है. बता दें कि, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद कितनी ग्रैजुएटी(Gratuity) दी जाएगी इस बात का फैसला किया गया है. इस तरह से सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए तोहफे का ऐलान किया है. गुजरात की भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) सरकार कर्मचारी के हित में फैसला ले रही है और रिटायरमेंट को सुरक्षित कर रही है. सरकार के इस फैसले से गुजरात के कर्मचारी को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा गुजरात सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी के बराबर ग्रेजुएटी (Gujarat Government Gratuity) देने का फैसला ले चुकी है. राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की ग्रेजुएटी को बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुकी है हर साल इसपर 53.13 करोड़ खर्च किया जाता है. 1 जनवरी 2024 के बाद से ही कर्मचारियों को यह फायदा मिलना शुरू हो चुका है. जो लोग इस तारीख से पहले रिटायर हो चुके हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा. महंगाई भत्ते में भी इजाफा गुजरात सरकार ने एक दूसरा फैसला भी लिया है जिसमें कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया गया है. गुजरात सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 53% महंगाई भत्ता दे रही है. 1 जुलाई 2024 से दी जाने वाली सैलरी पर डीए बढ़ा कर दिया जाएगा. पेंशनर्स की बात करें तो 2025 में इसका भुगतान किया जाएगा. एक तरह से देखा जाए तो कर्मचारियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. कर्मचारियों को मिलेगा लाभ गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है. रिटायरमेंट से लेकर डेथ ग्रेजुएटी की सीमा में वृद्धि की गई है. यह गुजरात सरकार का एक अहम फैसला है जो कर्मचारी के हित में है. इस फैसले के तहत कर्मचारी अधिकतम 20 लाख रुपए के रिटायरमेंट और डेथ ग्रेजुएटी के हकदार होंगे. इस सीमा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 25% बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद यह 25 लाख हो जाएगा.

ISRO Launch PROBA 3
NATIONAL

ISRO Launch PROBA 3: आज ISRO का एक और मिशन होगा कामयाब, लॉन्च किया जा रहा है प्रोबा 3

ISRO Launch PROBA 3: इसरो एक और नई कामयाबी की तरफ बढ़ चला है दुनिया का पहला प्रेसिशन प्रोफेशन फ्लाइंग सैटेलाइट आज लॉन्च किया जा रहा है. सैटेलाइट लॉन्च(ISRO Launch PROBA 3) होते ही दोनों अलग हो जाएंगे इसे बाद में सोलर कोरोनाग्राफ(Solar Coronagraph) बनाने के लिए पोजीशन में लाया जाएगा. अंतरिक्ष में अपनी कामयाबी लहराने वाला इसरो यूरोपीय स्पेस एजेंसी के प्रभात 3 सोलर मिशन को आज लॉन्च कर रहा है. इस बुधवार की शाम को ही लॉन्च किया जाना था लेकिन स्पेस में किसी तरह की खामी की वजह से डेट को टाल दी गई थी. आज 4:15 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस से इसे लॉन्च किया जाएगा. पृथ्वी पर आएगी सूर्य की जानकारी इस ईशान की बात करें तो स्पेस में दो सैटेलाइट शामिल है जो एक साथ जुड़े होंगे और दोनों ही साथ में उड़ान भरेंगे. इस सेटेलाइट के माध्यम से सूर्य के बाहरी वातावरण की जानकारी ली जाएगी यह सारी जानकारी पृथ्वी पर आएगी. 🚀 Liftoff Day is Here! PSLV-C59, showcasing the proven expertise of ISRO, is ready to deliver ESA’s PROBA-3 satellites into orbit. This mission, powered by NSIL with ISRO’s engineering excellence, reflects the strength of international collaboration. 🌌 A proud milestone in… pic.twitter.com/KUTe5zeyIb — ISRO (@isro) December 4, 2024 प्रोब मिशन 3 क्या है 1. रूप मिशन के बारे में जाने तो यह यूरोपीय स्पेस एजेंसी का तीसरा मिशन है जिसे प्रोबा 3 नाम से जाना जाता है.2. प्रोबा के पहली सीरीज को भी इसरो ने साल 2001 में लॉन्च किया था.3. तीसरी मिशन के लिए कई देशों ने साथ मिलकर काम किया है जिसमें बेल्जियम स्पेन पोलैंड इटली और स्विट्जरलैंड शामिल है.4. इसे बनाने में 20 करोड़ यूरो यानी की 1778 करोड़ की लागत लगी है.5. यह स्पेस सूर्य के इनर कोरोना और आउटर कोरोना की स्टडी को बताया.6. इसे दो सेटेलाइट से लांच किया जा रहा है जो 150 मीटर की दूरी पर रहेंगे. क्या है मिशन की खासियत मिशन की खासियत के बारे में जाने तो यह पहला प्रशिक्षण प्रमोशन फ्लाइंग सेटेलाइट है जो एक नहीं बल्कि दो सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है. इसमें कोरोना ग्राफ स्पेसक्राफ्ट और ऑपरेटर स्पेसक्राफ्ट है. इन दोनों को ही एक साथ पोजीशन किया जा सकता है और सूरज की डिटेल पृथ्वी तक लाई जा सकती है.

Sukhbir Singh Badal Attack
NATIONAL

Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम को गोली मारने की कोशिश, देखिए वीडियो

Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल(Sukhbir Singh Badal) को जान से मारने की कोशिश की गई है. पंजाब के अमृतसर में उन पर गोली चलाई गई। यह मामला तब का है जब सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार से गुजर रहे थे, तब एक व्यक्ति (Sukhbir Singh Badal Attack) ने हमला बोला. मौके पर जो लोग उपस्थित थे उन्होंने पूरे मामले को काबू में कर लिया. हमला करने वाले आरोपी को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, गोली सुखबीर सिंह बादल को नहीं लगी उनकी जान बच गई. वीडियो हुआ वायरल पंजाब के इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी की पहचान भी हो चुकी है जिसका नाम नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है और वह गुरदासपुर के डेरा बाबा नामक इलाके का रहने वाला है. आरोपी के नाम पर पहले भी साल 2013 में गिरफ्तारी का एक मामला चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में गोली चलाने वाले का वीडियो दिख रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नारायण सिंह स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर नजर आ रहा है. वह सुखबीर बादल के पास आता है और कमर के नीचे पिस्टल रखकर फायरिंग करने की कोशिश करता है. #WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple premises in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, are offering ‘seva’ under the religious punishments pronounced for them by Sri Akal Takht Sahib, on 2nd December. Details awaited. pic.twitter.com/CFQaoiqLkx — ANI (@ANI) December 4, 2024 बढ़ा दी गई है सुरक्षा वीडियो में नजर आ रहा है कि सुखबीर सिंह के सुरक्षा बलों की नजर करने वाले व्यक्ति पर पड़ती है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है सुखबीर सिंह बादल को गोली छूकर निकल जाती है और गोल्डन टेंपल की गेट पर लग जाती है. स्वर्ण मंदिर के परिसर में गोली चलाई गई जब सुखबीर सिंह बादल सेवा में लगे हुए थे. यह मामला घटित होने के बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ADCP ने किया खुलासा इस पूरे मामले को लेकर ADCP हरपाल सिंह (Harpal Singh)  ने यह दावा किया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुखबीर सिंह के आसपास निगरानी रखी गई. हमला होने के बाद तक नारायण सिंह चौरा है आरोपी वहां पर मौजूद था जिसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने भी सबसे पहले गुरु के दर्शन किए. एडीसीपी से जो यह पूछा गया कि क्या हमले में किसी को चोट लगी तो उन्होंने बताया कि कोई भी घायल नहीं हुआ है.

Overcharge on Water in Train
NATIONAL

Overcharge on Water in Train: एक दिन में कितना पानी पी जाते हैं ट्रेन यात्री, सरकार ने बताया आंकड़ा

Overcharge on Water in Train: लोगों की सरल और सुविधाजनक सफर को रेलवे आसान बनाता है। रोजाना ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। ट्रेन में मिलने वाले रेल नीर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। क्या कभी आपने सोचा है कि एक दिन में कितनी पानी की खपत होती है ? (Overcharge on Water in Train) इस बात की जानकारी खुद सरकार ने संसद के अंदर दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित जवाब में यह बताया है कि रेलवे नेटवर्क पर यात्रियों को एक दिन में करीब 13 लाख लीटर रेल ने की आपूर्ति की जाती है। पानी की गुणवत्ता की जांच सरकार ने पानी की शुद्धता के बारे में भी बताया है। लोकसभा में भारतीय रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी की सुविधा का बुरा भी दिया गया। स्टेशन पर मौजूद वॉटर वेंडिंग मशीन के बारे में भी बताया गया। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि स्टेशन पर उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाती है। इसके अलावा सुरक्षात्मक और कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। तुरंत होता है शिकायत का समाधान भाजपा सांसद अनूप संजय धोत्रे ने सेवाओं की आपूर्ति और शिकायत ऑन से जुड़ा सवाल पूछा। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने इसका जवाब देते हुए कहा, “पेयजल सुविधाओं की देखरेख और रखरखाव की जाती है। अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो तुरंत समाधान किया जाता है।” पानी की आपूर्ति से जुड़ी शिकायत वेब पोर्टल सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे को दी जाती है। तुरंत होती है कार्रवाई रेलवे को प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाती है। भाई को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा, “ऐसी शिकायतें प्राप्त होना और उन पर की गई कार्रवाई को तुरंत किया जाता है।” रेल नीर की पूर्ति की बात करें तो भारतीय रेलवे नेटवर्क प्रतिदिन 13 लाख लीटर रेल नीर की आपूर्ति करता है।

Bank Holidays in December
NATIONAL

Bank Holidays in December: दिसंबर में है छुट्टियां ही छुट्टियां, कितने दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in December: साल 2024 का आखरी महीना दिसंबर(December) बस शुरू ही होने वाला है इस महीने में बैंक की छुट्टियां ही छुट्टियां रहेगी. अक्सर लोगों के कई ऐसे पेंडिंग काम होते हैं जिसे बैंक में करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका भी ऐसा ही कोई जरूरी काम है तो आप इस समय से पहले पूरा कर लीजिए. दिसंबर के महीने में पूरे 17 दिन के बैंक हॉलिडे(Holidays) रहेंगे. यह त्यौहार रीजनल और नेशनल हॉलिडे(national holiday) है. इस महीने में पांच रविवार और दो शनिवार पढ़ रहे हैं इस दिन तो बैंक बंद ही रहता है. इसके अलावा कहीं और छुट्टियां है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा. ज्यादातर बैंक (Bank Holidays in December) के कम फोन से ही हो जाते हैं लेकिन लोन जैसे काम के लिए ब्रांच जाना पड़ता है. और आपका भी कोई जरूरी काम है तो छुट्टियां से पहले कर लीजिए. दिसंबर के महीने में बैंक Holidays 1 दिसंबर को रविवार का दिन है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.3 दिसंबर का दिन भी खास है इस दिन गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर डे मनाया जाएगा। इस सभी बैंक बंद रहेंगे.8 दिसंबर को भी रविवार पड़ रहा है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.12 दिसंबर मंगलवार के दिन पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा.13 दिसंबर को भी निपटा सकते हैं.इसके बाद14 दिसंबर को शनिवार पढ़ रहा है इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। जरूरी काम को आप 15 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है जिसकी वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.18 दिसंबर को बैंक में हॉलीडे है क्योंकि इस दिन बुधवार को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी है। इस वजह से मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे.19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा और इस मौके पर गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे.22 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है जिसकी वजह से बैंक में हॉलीडे रहेगा.24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.25 दिसंबर को पूरा देश धूमधाम से क्रिसमस मनाने वाला है इस मौके पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.26 दिसंबर को क्रिसमस का सेलिब्रेशन मिजोरम नगालैंड और मेघालय में मनाया जाएगा, इसलिए इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इन तारीख पर नहीं होंगे काम बैंक हॉलिडे पर आपका कोई भी जरूरी काम नहीं हो पाएगा इसलिए आप किसी दूसरे दिन इन्हें कर सकते हैं। दिसंबर के महीने में बीच में गैप भी दिए गए हैं जब छुट्टी नहीं है आप इस दौरान अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।

Delhi Bomb Blast News
NATIONAL

Delhi Bomb Blast News: 2 सालों में 1100 से ज्यादा बम ब्लास्ट की मिली धमकियां, बढ़ती दहशत से सहमा देश!

Delhi Bomb Blast News: भारत सरकार ने 28 नवंबर को लोकसभा में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को मिली फर्जी बम ब्लास्ट (Bomb Blast) धमकियों के आंकड़े साझा किए. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2022 से 14 नवंबर 2024 तक कुल 1,148 फर्जी Bomb Blast धमकियां कॉल और मैसेज के जरिए प्राप्त हुई हैं. इनमें से 2024 में ही धमकियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया है, जहां सिर्फ 11 महीनों में 999 धमकियां दर्ज की गईं. आपको बता दे कि इन धमकियों ने न केवल उड़ानों के संचालन में बाधाएं पैदा कीं बल्कि यात्रियों के बीच चिंता का माहौल भी बना दिया. हालांकि, सरकार ने जांच के बाद इन सभी धमकियों को अफवाह करार दिया. लगातार बढ़ रही इन फर्जी धमकियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है. ऐसे मामलों से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि हवाई यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ये है पूरा मामला ? भारत में फर्जी बम धमकियों की घटनाओं ने हवाई यात्रा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने 28 नवंबर को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2022 से 14 नवंबर 2024 तक कुल 1,148 फर्जी बम धमकियां दर्ज की गई हैं। ये धमकियां कॉल और मैसेज के जरिए प्राप्त हुईं, जिनमें से अकेले 2024 में ही 999 धमकियां दर्ज की गईं.लगातार बढ़ रही इन घटनाओं के कारण न केवल उड़ान संचालन में बाधाएं आ रही हैं, बल्कि यात्रियों को भी अपनी मंजिल तक समय पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धमकी मिलने के बाद हर बार सुरक्षा जांच प्रक्रिया को कड़ा करना पड़ता है, जिससे उड़ानों में देरी होती है. ये फर्जी धमकियां न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी करती हैं, बल्कि यात्रियों और एयरलाइन कर्मियों के लिए मानसिक तनाव का कारण भी बनती हैं.फर्जी Bomb धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की है. जनवरी 2024 से अब तक 256 एफआईआर दर्ज की गईं और 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष रूप से 14 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 के बीच, केवल एक महीने में 163 एफआईआर दर्ज हुईं, जो कि मामलों में तेजी से वृद्धि को दर्शाता है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन फर्जी धमकियों से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने और जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास जारी हैं.

High Alert In Sambhal
NATIONAL

High Alert In Sambhal: संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, जुम्मे की नमाज और सर्वे रिपोर्ट की पेशी

High Alert In Sambhal: संभल(Sambhal) जिले में रविवार के दिन एक बड़ी हिंसा हुई थी. इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट(Alert) मोड पर है. आज जुम्मे की रात है, जिसे लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा तैनात है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस (High alert In Sambhal) ने मस्जिद के आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला. अब मामला धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है लेकिन लोगों की सुरक्षा अभी भी पुलिस की पहली प्रायोरिटी है. मुस्लिम गुरुओं की हुई बैठक इलाके का हाल-चाल देते हुए स्थानीय एसपी ने बताया कि माहौल अभी पूरी तरह से शांत है. जुम्मे की रात के लिए किस तरह की खास तैयारी की गई है इस बारे में उनसे पूछा गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.” एसपी नहीं अभी बताया कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन नमाज की रात के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेगी. कोर्ट में पेश हुई सर्वे रिपोर्ट जुम्मे की नमाज की बात करें तो जमा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट आज कोर्ट में भी पेश की जाएगी. इस मामले को लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकील पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं. हिंदू पक्ष के वकील ने कहा, मुस्लिम पक्ष को जवाब देना है उसके बाद हम पूरी तरह से तैयार हैं. मुस्लिम पक्ष के जवाब देने के बाद ही हम अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे.” वही मुस्लिम पक्ष का कहना है कि, “हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है अपने पक्ष को साबित करने के लिए हमारे पास सबूत भी है जो हम अदालत में पेश करेंगे.” पांच जिलों में जारी हुआ अलर्ट #WATCH | UP: Drone cameras and Security forces deployed in Sambhal ahead of Friday prayers pic.twitter.com/wUrSwGk6Vg — ANI (@ANI) November 29, 2024 इस पूरे मामले को लेकर पांच जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने भी संभल में कई स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया है. इस पूरे मामले को लेकर मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है.

Sambhal violence Accused Poster
NATIONAL

Sambhal violence Accused Poster: सैकड़ा से अधिक उपद्रवियों की हुई पहचान, सभी के जारी होगे पोस्टर, घोषित हो सकता हैं इनाम

Sambhal violence Accused Poster: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार 24 नवंबर को भड़की हिंसा मामले में योगी सरकार सख्त हो गई है. संभल हिंसा को लेकर अब तक 8 एफआईआर दर्ज की गई. संभल हिंसा की FIR की कॉपी से एक खुलासा हुआ है.FIR के अनुसार SP सांसद ने जुम्मे के दिन लोगों को भड़काया था.इसमें SP विधायक का बेटा भी लोगों को भड़काने में शामिल था. संभल हिंसा के सबूतों को जुटाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में अब तक दर्ज 8 एफआईआर में 800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है. इनके पोस्टर लगाए जाने की तैयारी है. पुलिस-प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जाएंगे. क्या कहते हैं अधिकारी?मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार संह ने कहा कि संभल बवाल में नामजदों के फोटोयुक्त पोस्टर जारी किए जाएंगे. इसके लिए संभल के एसपी ने तैयारी कर ली है. दोबारा इस प्रकार के बवाल नहीं हों, इसके लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं. उपद्रव करने वाले शेष लोगों की पहचान की जा रही है. सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. वहीं, पुलिस के स्तर पर लगातार माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. एफआईआर से बड़ा खुलासासंभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि दंगाइयों ने पुलिस के हथियार लूटे थे. दंगाई बोल रहे थे कि पुलिस के हथियार छीन लो. एसआई की पिस्टल जीने की कोशिश की गई. दंगाई बोल रहे थे, मस्जिद में सर्वे नहीं होने देंगे. 29 स्मोक बम लूट लिया गया. 12 बोर के 15 कारतूस लूट लिए गए.CCTV तोड़ा गया. पुलिस ने हिंसा के आरोपियों की पहचान शुरू कर दी. उसकी खोज भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक पत्थरबाजों की पहचान की है.CCTV फुटेज और ड्रोन कैमरों से आरोपियों की पहचान की गई है. इस मामले में अब तक 27 तक आरोपियों को गिरफ्तार भी हो चुकी है. इस मामले में आठ एफआईआर दर्ज की गई. इसमें कहा गया कि दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूट लिए. पुलिस का कहना है कि जो बवाली पहचाने जा चुके हैं, उनकी तलाश में सोमवार की देर रात पुलिस ने तलाश की. बुधवार को भी तनावशाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान रविवार को संभल शहर में जमकर बवाल हुआ था. इस मामले के बाद बुधवार को भी तनाव बढ़ा हुआ है. इस मामले को लेकर संभल में इंटरनेट सेवा को बंद किया जा चुका है. पुलिस ने C फुटेज और वीडियो के आधार पर 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. इनके पोस्टर जारी होंगे. पुलिस ने तेज किया एक्शनआरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है. वहीं, संभल में माहौल अब सामान्य होने लगा है. शहर में मंगलवार को स्कूल खोले गए. हालांकि, बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखने को मिली. मंगलवार की शाम को इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई थी .प्रशासन ने एहतियातन प्रतिबंध के चलते 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों को छोड़कर शहर के बाजार पूरी तरह से खुले, लेकिन बाजार में लोग काफी कम आए. शांति बहाली के लिए पुलिस की गश्ती लगातार जारी है. दरअसल, शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे की याचिका पर कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर सर्वे का आदेश दिया है. दूसरी बार सर्वे में बवालकोर्ट के द्वारा रमेश राघव को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है. रमेश राघव कमिटी जांच के लिए दूसरी बार शाही जामा मस्जिद रविवार को पहुंची थी.इस वजह से बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों की भीड़क ने पथराव, फायरिंग और आगजनी कर दी. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जन भर पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए.

Tomato Price
NATIONAL

Tomato Price: टमाटर की कीमतों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, क्या आम लोगों को मिलेगी राहत

Tomato Price: टमाटर की कीमतों में स्थिरता लाने और आम जनता को राहत देने के लिए सरकार ने नए प्रयास शुरू किए हैं. उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे (Nidhi Khare) ने बताया कि पिछले साल जून में ‘टमाटर ग्रैंड चैलेंज (TGC) हैकाथॉन’ का आयोजन किया गया था. इस पहल का उद्देश्य टमाटर मूल्य श्रृंखला के अलग-अलग स्तरों पर इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देना था. इसके तहत 1376 विचार प्राप्त हुए, जिनमें से 28 नए विचारों को फाइनेंस किया गया है. इनमें टमाटर से वाइन बनाने जैसे अभिनव आइडिया शामिल हैं, जो सप्लाई चेन और प्रोसेसिंग लेवल को सुधारने में मदद करेंगे. टमाटर की कीमतें अब स्थिर खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें वर्तमान में 25 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो के बीच बनी हुई हैं. यह सरकार के प्रयासों का परिणाम है. टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए इन स्टार्टअप्स को फाइनेंस कर उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी. इससे न केवल उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध होगा, बल्कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिलेगा. कीमतों में उतार-चढ़ाव की समस्या साल में कम से कम 2-3 बार टमाटर की कीमतों में अचानक 100% तक की बढ़ोतरी देखी जाती है. कभी-कभी कीमतें इतनी गिर जाती हैं कि किसान नुकसान में आ जाते हैं. सचिव ने कहा कि टमाटर की कीमतों में स्थिरता लाने के लिए कटाई से पहले और बाद के नुकसान को कम करने, सप्लाई चेन को मजबूत करने और प्रोसेसिंग लेवल को बढ़ाने की जरूरत है. हैकाथॉन के जरिए समाधान शुरुआती चरण में 423 विचारों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 28 को अंतिम रूप दिया गया. इन परियोजनाओं को सरकार ने फाइनेंस किया है. उम्मीद है कि इन उपायों से न केवल कीमतें स्थिर रहेंगी, बल्कि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को फायदा होगा. भारत में हर साल करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन होता है, और इस पहल से टमाटर उद्योग को मजबूती मिलेगी.

Scroll to Top