100TOPNEWS

NATIONAL

Nitin Gadkari Statement for Live-In Relationship
NATIONAL

Nitin Gadkari Statement for Live-in Relationship: नितिन गडकरी ने लिव इन रिलेशनशिप और समलैंगिक शादी को बताया गलत, जानिए वजह

Nitin Gadkari Statement for Live in Relationship: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने अपने बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है. नितिन गडकरी ने लिव इन रिलेशनशिप(Live-in Relationship) ओर समलैंगिक शादी(same sex marriage) को लेकर बात कही है. ब्रिटिश संसद में उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मिले थे. पीएम ने और विदेश मंत्री ने यह भी पूछा कि उनके देश में सबसे बड़ी समस्या आज के समय में क्या है ? नितिन गडकरी ने इसका जवाब देते हुए गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी का नाम लिया. इसके अलावा जब नितिन गडकरी ने अपना सवाल भी रखा कि यूरोपीय देशों में सबसे बड़ी समस्या क्या है तो उनको भी लिव इन रिलेशनशिप जवाब मिला. नितिन गडकरी ने दी अपनी राय(Nitin Gadkari Statement for Live-in Relationship)   नितिन गडकरी ने इस तरह के रिलेशनशिप पर अपनी राय दी है उन्होंने इसे बिल्कुल ठीक नहीं बताया है. गडकरी का मानना है की इस तरह से समाज खत्म होता जाएगा. नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि समाज महिलाओं और पुरुषों के बराबर अनुपात पर टिका हुआ है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया है कि समलैंगिक विवाह और लिव इन रिलेशनशिप से पूरी तरह से गलत है. समाज के नियमों का पालन है जरूरी   एक पॉडकास्ट के दौरान नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि समाज को चलाने के लिए कुछ नियम होते हैं जिसका पालन करना बहुत जरूरी है. वहीं, समलैंगिक विवाह को लेकर भी नितिन गडकरी ने कहा कि इस तरह से समाज खत्म हो सकता है. जो लोग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं वह आज तो नहीं समझ पा रहे हैं लेकिन उम्र बढ़ने के बाद यह समस्या पैदा हो सकती है. मैरिटल रेप को लेकर भी नितिन गडकरी ने बड़ी बात कही है उनका मानना है कि महिलाओं को मना करने का पूरा अधिकार है. जनसंख्या नियंत्रण पर बोले गडकरी   नितिन गडकरी ने जनसंख्या नियंत्रण पर भी बातचीत की है। गडकरी ने कहा है कि चीन ने अपनी जनसंख्या को कम किया है लेकिन हमारे देश में जनसंख्या बढ़ती जा रही है जो आने वाले समय में समस्या हो सकती है. बता दें कि, कुछ समय पहले ही दक्षिण भारत में कई ऐसे नेता है जिन्होंने जनसंख्या को लेकर बात छेड़ी थी.

Delhi-NCR Weather Update
NATIONAL

Delhi-NCR Weather Update: Delhi-NCR में बढ़ी ठंड, देश के कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

Delhi-NCR Weather Update: भारत के उत्तर तथा पूर्वी हिस्सों में बुधवार को भी भयंकर सर्दी पड़ेगी. वही Delhi-NCR में पड़ रही ठंड़ से लोग परेशान हो जाते है. ठंड़ से बचने के लिए जरूरतमंद लोग रैन बसेरा में रात गुजार रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में कोहरे की चादर छाई हुई. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. पड़ने वाली है और भयंकर ठंड(Delhi-NCR Weather Update)   पड़ रही भयंकर ठंड के बीच में मौसम विभाग ने का ताजा रिपोर्ट दिया है. मौसम विभाग की माने तो 18 दिसंबर को हिमालयी पर्वत क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है जिसके कारण अगले कुछ दिनों बाद यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं, IMD के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह या देर रात के समय मध्यम और छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है. दिल्ली में अब कंपकंपी वाली सर्दी   दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस मौसम  के सामान्य तापमान(Delhi-NCR Weather Update) से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा, बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली में सामान्य तौर पर हवाएं शांत रहीं. श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश की अगर हम बात करें तो यहां इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा. यूपी,बिहार, राजस्थान,झारखंड,पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं तमिलनाडु के तटीय जिलों में मंगलवार से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. मौसम को देखते हुए वहां कि प्रशासन ने मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोका हुआ है. झारखंड के कांके में पारा 2.5 डिग्री   कांके में 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि राज्य में सबसे ठंडा था. मौसम कार्यालय ने बताया कि गुमला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस सहित राज्य के कई बड़े शहरों में 10 सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, एक मौसमी प्रणाली के प्रभाव से झारखंड के कुछ हिस्सों में 20 और 21 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान में कई जगह शीतलहर   राजस्थान(Rajasthan) के अनेक इलाकों में मंगलवार को शीतलहर का दौर जारी रहा. राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक,बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के कई जगहों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने के भी आसार हैं. पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड   पंजाब(Punjab) और हरियाणा राज्य के कई जगहों में ठंड का असर पड़ रहा है. पंजाब राज्य में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान है,जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस था. पिछले कुछ दिनों से फरीदकोट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे यह पंजाब का सबसे ठंडा स्थान बन गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना और पटियाला दोनों जगह न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस सहित राज्य के नगरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा. श्रीनगर का तापमान शून्य से 5.3 डिग्री नीचे पहुंच गया   इस समय कश्मीर(kashmir) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे रहा. इसके अलावा डल झील सहित कई जलाशयों के किनारों पर बर्फ जम गई है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस से कम है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि शहर के कई इलाकों और घाटी में अन्य जगहों पर पानी की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन में ठंड के कारण बर्फ जम गई है. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने और 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है.

One Nation One Election
NATIONAL

One Nation One Election: किसानों ने किया इस विधेयक का विरोध, इस मुद्दे पर होगा अब विचार

One Nation One Election: लोकसभा में एक देश एक चुनाव(Election) का विधेयक पास किया गया है जिसमें संयुक्त किसान मोर्चे(SKM)में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसान मोर्चा की तरफ से आने वाले बयान को बाजार का एजेंडा बताया गया है. कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. किसानों ने एक चुनाव विधेयक को लेकर विरोध करने की अपील की है. किसान मोर्चा इस मामले में एकजुट हो गया है. बाजार मॉडल बनाने का हिस्सा   SKM की तरफ से साल 2020 और 21 में कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन किया गया था. SKM की तरफ से बयान जारी हुआ था जिसमें कहा गया था कि सरकार कामकाजी लोगों का शोषण करने के लिए एक देश एक बाजार का मॉडल लागू कर रही है. यह भी आरोप लगाए गए थे की इस तरह का विधेयक देश के ढांचे को कमजोर बनाता है. छोटे किसान होंगे प्रभावित   SKM ने आगे अपने बयान में यह भी कहा था कि कई नीतियों में परिवर्तन हुए हैं जैसे GST, कृषि मिशन, राष्ट्रीय सहयोग नीति और कृषि बाजार को प्रोत्साहन दिया गया था. अब केंद्रीकरण की योजना बनाई जा रही है जिससे छोटे किसान प्रभावित हो सकते हैं. लोकतांत्रिक ढांचे पर पड़ेगा प्रभाव   पूरे मामले में SKM का बयान चर्चा का विषय बन गया है। कहा गया है कि, लोकसभा में जो विधेयक पेश किया गया है वह अधिकारों को समाप्त कर सकता है. संगठन की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई है की विधेयक पारित होने से देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर भी प्रभाव पड़ेगा. मंगलवार को पेश हुआ था विधेयक(One Nation One Election)   यह विधेयक संसद में मंगलवार को पेश किया गया था. इसके बाद विपक्षी दलों ने विरोध भी जारी किया था। सरकार ने इसे लेकर यह भी स्पष्ट किया है की विधेयक पर विचार करने के लिए इसे संयुक्त संसदीय समिति भेजा गया है। इस मुद्दे पर सभी पक्षों की राय जाएगी.

Cooking Oil Price
NATIONAL

Cooking Oil Price: आज मूंगफली के तेल में हुआ इजाफा, सरसों तेल और सोयाबीन ऑयल के भी बदले रेट

Cooking Oil Price: आज देश भर में तेल के दामों में गिरावट देखी गई है. इसके बाद से ही मूंगफली के तेल(Peanut Oil) के दाम में 7 से 8 साल पहले के भाव नजर आ रहे हैं. तिलहन के बीज बाजार में बेहद ही कम दाम पर बेची जा रहे हैं. कम आयत निर्यात की वजह से इसके दाम में कमी देखी गई है. किसान अपने पहले से बचे हुए माल को रुक-रुक कर बेच रहे हैं जिस वजह से सोयाबीन तेल के कीमत (Cooking Oil Price) में भी सुधार आया है. तेल के दाम में आई गिरावट (Cooking Oil Price)   दिल्ली और इंदौर की बात करें तो यहां पर सोयाबीन के दाम काफी कम हो चुके हैं. तेल की कीमत कमजोर होने की वजह से इनके दाम में गिरावट देखी जा रही है. सोयाबीन तेल कच्चा सरसों तेल की कीमत कम हो गई है. सप्ताह के अनुसार देखा जाए तो मांग में कमी आई है अब यह पूरे देश में दो लाख बोरी से घटकर 1.40 से 1.45 बोरी ही रह गई है. तेल और तिलहन का कारोबार भी प्रभावित   भारतीय कपास निगम एमएसपी पर कपास खरीद की गई लेकिन बिनौला की बिक्री बाजार में कम भाव पर हुई है. यही वजह है की मूंगफली सोयाबीन के कारोबार में गिरावट देखी जा रही है. बिनौला को बाजार भाव पर बेचना चाहिए था और उचित कीमत मिलने तक इंतजार भी करना चाहिए था. इस वजह से अब तेल और तिलहन का कारोबार भी प्रभावित होता नजर आया. मलेशिया और दिल्ली के भाव   मलेशिया की बात करें तो यहां के बाजारों में बायोडीजल की बढ़त की वजह से तेल तिलहन उत्पादन के आत्मनिर्भर उत्पादन का संकेत बढ़ने लगा है. यहां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सूरजमुखी 20% सोयाबीन तेल 15% और मूंगफली 10% तक ही बिक रहा है. सरसों के दाने के थोक भाव में गिरावट आई है. मलेशिया में तेलों के दाम मजबूत होने की वजह से यह 13,400 क्विंटल पर बंद हो गया है. दिल्ली में 350 रुपए के सुधार के बाद यह 14,750 क्विंटल पर मौजूद है.

Most Things Search In Google
NATIONAL

Most Things Search In Google: साल 2024 में लोगों ने गूगल से पूछे यह सवाल, जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान

Most Things Search In Google: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है इसके जाने के साथ ही गूगल(Google) ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट को देखने के बाद यह पता चलता है कि लोगों ने गूगल पर किन सवालों को सबसे ज्यादा सर्च(Most Things Search In Google) किया है. साल 2024 में पूरे साल किन-किन चीजों को सर्च किया गया है जिन कीवर्ड के इस्तेमाल किए गए हैं वह काफी चर्चा में है. साल 2024 में कई नई चीज सुर्खियों में रही है जैसे कि क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे का नाम, हीरा मंडी फिल्म रिलीज होने के साथ ही लोगों ने तवायफ का मतलब जानना शुरू कर दिया. मोए मोए ऐसे फनी जोक्स को भी लोगों ने खूब समझने की कोशिश की. गूगल ने ऐसी ही चीजों की एक लिस्ट तैयार की है. गूगल पर सर्च की गई सबसे ज्यादा चीज(Most Things Search In Google) 1. ऑल आइज राफाह का मतलब2. अकाय का मतलब3. सर्वाइकल कैंसर तवायफ का मतलब4. डिम्यूर का मतलब5. मोए मोए का इस्तेमाल6. स्टंप्ड का मतलब7. गुड फ्राइडे का मतलब घूमने के लिए सबसे ज्यादा सर्च की गई जगह सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है इस मौसम में लोग ज्यादातर कहीं बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं. इस साल गूगल पर कई घूमने की जगह को सर्च किया गया है. इसमें बेस्ट बेकरी, कैफे मंदिर एयर क्वालिटी इंडेक्स, शिव मंदिर आदि जैसी जगहों को सर्च किया गया है. नियर मी वाले सवाल 1. एयर क्वालिटी इंडेक्स2. पोलियो दवा3. शिव मंदिर4. बेस्ट कॉफी5. हनुमान मंदिर6. बेस्ट बेकरी7. स्पोर्ट्स बर8. राम मंदिर साल 2024 में इन लोगों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च साल 2024 में कई बड़ी पर्सनालिटी को सर्च किया गया है. इस साल यह सभी नाम खूब चर्चा में भी रहे हैं. इन नाम में चिराग पासवान, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार, विनेश फोगाट, पवन कल्याण, शशांक सिंह, पूनम पांडे, राधिका मरचेंट, अभिषेक शर्मा, लक्ष्य सेन शामिल है.

RBI Governor Shaktikanta Das Retirement
NATIONAL

RBI Governor Shaktikanta Das Retirement: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास आज लेंगे विदाई, ऑफिस छोड़ने से पहले दिया खास संदेश

RBI Governor Shaktikanta Das Retirement: शक्तिकांत दास(Shaktikanta Das ) आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली थी. अपने कार्यकाल के दौरान दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने और कई प्रमुख आर्थिक सुधारों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी विदाई पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य हितधारकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग और समर्थन प्रदान किया.  शक्तिकांत दास की जगह राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मल्होत्रा 11 दिसंबर से अपने पद पर कार्य शुरू करेंगे। दास की विदाई के साथ, उनके नेतृत्व में भारतीय रिजर्व बैंक के योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उनके कार्यकाल को साहसिक निर्णयों और प्रभावी नेतृत्व के लिए सराहा गया. Shaktikanta Das ने विदाई से पहले व्यक्त किया आभार रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने विदाई संदेश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय ने बीते छह सालों में चुनौतियों से निपटने में अहम भूमिका निभाई. दास ने वित्तीय क्षेत्र के हितधारकों, विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग निकायों और कृषि, सहकारी, व सेवा क्षेत्रों के संगठनों का भी आभार व्यक्त किया. आरबीआई टीम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक झटकों के कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार करना संभव हुआ. दास ने RBI की विश्वसनीयता और सफलता की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. A BIG thank you to the entire Team RBI. Together, we successfully navigated an exceptionally difficult period of unprecedented global shocks. May the RBI grow even taller as an institution of trust and credibility. My best wishes to each one of you. (5/5) — Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) December 10, 2024 शक्तिकांत दास कई बारे मे बात करे तो आपको बता दे  1980 बैच के आईएएस अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि को 7 प्रतिशत से अधिक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्य करने के बाद, वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के जी20 शेरपा भी रहे. दास को 38 वर्षों से अधिक के प्रशासनिक अनुभव में वित्त, कराधान, उद्योग, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए नीति निर्माण और आर्थिक सुधारों में योगदान दिया. उनकी नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक दृष्टिकोण ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थिरता और विकास के पथ पर बनाए रखा. दास का प्रशासनिक और आर्थिक अनुभव उन्हें देश के प्रमुख नीति निर्माताओं में विशिष्ट स्थान प्रदान करता है.

Delhi Schools Bomb Threat
NATIONAL

Delhi Schools Bomb Threat: ईमेल के जरिए दी स्कूल में बम होने की धमकी, पुलिस का हाई अलर्ट हो रही है जांच

Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी में कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है. सोमवार की सुबह यानी कि आज 40 से स्कूलों को बम से खत्म करने की धमकी दी गई है. जैसे ही यह खबर सामने आई है पूरी दिल्ली में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जांच भी शुरू कर दिया है. बम की धमकी देने वाले शख्स ने फिरौती ही रकम मांगी है. दिल्ली पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. ईमेल में लिखी थी ये बात आज सोमवार की सुबह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी दिल्ली के 40 स्कूलों को भेजी गई है. ईमेल के जरिए दी गई धमकी में लिखा है कि स्कूल में अलग-अलग जगह पर बम छुपा रखा है. बमों का आकार छोटा है और ना पता चलने वाली जगह पर छुपाया गया है. ऐसी जगह पर रखा गया है जहां कोई चाह कर भी इन्हें नहीं ढूंढ सकता है. यह भी बताया गया है कि बम के धमाके से स्कूल को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन लोग जख्मी हो सकते हैं. धमकी देने वाले शख्स ने कहा 25,41,330 रुपये नहीं दिया गया तो सारे बम को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. एक्शन में आई दिल्ली पुलिस स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसमें मदर मेरीज स्कूल और जीडी गोयंका जैसे बड़े नाम शामिल है. इस खबर के सामने आते ही बच्चों को स्कूल से निकलकर घर भेज दिया गया है। बम की तलाशी जारी है. पेरेंट्स को भी दी गई जानकारी जो बच्चे जीडी गोयनका स्कूल(G.D Goenka Public School) में पढ़ते हैं उनके पेरेंट्स को फोन करके जानकारी दी गई. स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता ने यह बताया कि स्कूल की तरफ से फोन आया था और बच्चे को घर ले जाने की बात कही गई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने भी अपना बयान जारी किया है.

Gaya Metro First Phase Proposal
NATIONAL

Gaya Metro First Phase Proposal: बिहार में चलेगी मेट्रो, 22 KM का पहला प्रस्ताव हुआ पास

Gaya Metro First Phase Proposal: बिहार(Bihar) राज्य के गया शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रथम स्टेज में 22.60 KM की दूरी में 18 स्टेशन बनाने का प्रपोजल है. इसमें IIM से बोधगया,गया जंक्शन से होते हुए सन सिटी तक मेट्रो लाइन बनेगी. दूसरी स्टेज में पहाड़पुर से विष्णुपद से लखनपुर तक 13.48 KM मेट्रो का कंस्ट्रक्शन शुरू होगा. इसमें 10 स्टेशन होंगे. गया में मेट्रो लाइन के कंस्ट्रक्शन पर 7633 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गया में मेट्रो का काम शुरू करने से पहले रिट्स को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई थी. बेलागंज तक मेट्रो बढ़ाने का ऑप्शन इस बैठक में बेलागंज विधानसभा की विधायक मनोरमा देवी ने बेलागंज काली मंदिर और कोटेश्वरनाथ तक मेट्रो को जोड़ने का ऑप्शन दिया हुआ है. बोधगया एमएलए कुमार सर्वजीत ने महाबोधि मंदिर के पास तक मेट्रो को पहुंचाने का ऑप्शन दिया. कॉरिडोर एक के तहत आईआईएम बोधगया,वास्तु विहार बोधि गया मंदिर,टेकुना मोड,एयरपोर्ट,गया कॉलेज,पहाड़पुर,बीआईटी एनवायरमेंटल पार्क,सिकरिया मोड़,केपी कॉलोनी,जय प्रकाश नगर,गांधी मैदान,गया जंक्शन,बागेश्वरी कॉलोनी,नवादा,कंडी और सनसिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।वहीं कॉरिडोर दो के 10 मेट्रो स्टेशन पहाड़पुर,बिपार्ड,ब्रह्म वण,नैली,श्री विष्णु पद मंदिर,अशोक विहार कॉलोनी,सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी,बहोर बीघा,लखनपुर,सुरहरी और रसलपुर होने वाला है. बैठक में ये बताया गया कि 2028 तक गया मेट्रो का काम पूरा कर लिया जाएगा. गया में मेट्रो सेवा के लिए दो मुख्य कॉरिडोर इस प्रकार हैं:- 1. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (कॉरिडोर पहला): यह कॉरिडोर गया शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित है. इसमें IIM गया, महाबोधि मंदिर,मगध विश्वविद्यालय,बस स्टैंड,गया हवाई अड्डा और गया रेलवे जंक्शन जैसे प्रमुख स्थान शामिल होंगे. इसकी लंबाई: 22.5 किमी, स्टेशनों की संख्या -18 और डिपो का स्थान- IIM गया के पास के जिंदापुर में 20 हेक्टेयर भूमि पर डिपो बनाने का प्रस्ताव है. 2. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर (कॉरिडोर-2): यह कॉरिडोर गया के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित हैं. इसकी लंबाई: 13.5 किमी, स्टेशनों की संख्या 10 और डिपो का स्थान: लखनपुर में 12 हेक्टेयर भूमि पर डिपो बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. यह रूट बीआईपीएआरडी (बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट) और विष्णुपद मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को कनेक्ट करेगा. संरेखण के लिए ध्यान में रखे गए बिंदु सड़क की चौड़ाई और मौजूदा बुनियादी ढांचा.फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज (ROB).मेट्रो डिपो और टर्मिनलों के लिए उपयुक्त स्थान.यातायात घनत्व और जनसंख्या का विश्लेषण.

Vivah Panchami 2024
NATIONAL

Vivah Panchami 2024: सीता जी का मायका कहलाता है अयोध्या का ये गांव, जाने विवाह पंचमी की पूरी जानकारी

Vivah Panchami 2024: भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह पंचमी तिथि के दिन हुआ था. सीता जी के मायके के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जो अयोध्या के जनौरा गांव में है. मार्गशीर्ष अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी (Vivah Panchami 2024) तिथि को पर्व मनाया जाता है. आज 6 दिसंबर 2024 को यह तिथि पढ़ रही है. यह दिन भगवान राम और माता सीता की वर्षगांठ कहलाती है. कहां है सीता जी का मायका यह तो सभी लोग जानते हैं की माता सीता का विवाह अयोध्या के राजकुमार श्री राम से हुआ था. सीता जी के पिता राजा जनक जनकपुर के रहने वाले थे. जनकपुर की बात करें तो इसका आधा हिस्सा बिहार और कुछ हिस्सा नेपाल का है इन दोनों ही जगह को सीता जी का मायका माना जाता है. अयोध्या में ही है पीहर और ससुराल यह जानने के बाद हर किसी को हैरानी होगी की माता सीता का मायका बिहार और नेपाली नहीं बल्कि अयोध्या में भी है. अयोध्या (Ayodhya) की नगरी माता सीता का ससुराल है. अयोध्या में एक गांव मौजूद है जनौरा(Janaura) गांव इसे लेकर यह बताया जाता है कि इस जगह को राजा जनक ने बसाया था. इस गांव में राजा जनक ने महल बनाया जहां शिवजी का मंदिर भी है. राजा जनक ने खरीदा भूखंड सीता जी का विवाह अयोध्या में कर दिया गया था और इसके 15 दिन बाद कुलगुरु ने सीता को कलेवा भिजवाने की सलाह राजा जनक को दी थी. इसके बाद राजा जनक अयोध्या गए. अब राजा जनक को यह चिंता थी कि जब वह अयोध्या जाएंगे तो क्या कहेंगे और कहां रुकेंगे. सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि पिता बेटी के ससुराल का जल ग्रहण नहीं करते हैं. यही वजह थी कि राजा जनक ने अयोध्या में एक भूखंड खरीदा जिसे जानौरा गांव के नाम से जाना जाता है. बेटी के लिए कलेवा लेकर पहुंचे पिता राजा जनक ने जनौर गांव में एक बड़ा सा गांव बसाया. इस तरह से राजा जनक बेटी सीता के लिए कलेवा लेकर पहुंचे और इसी गांव में ठहरे हुए थे। रामायण की एक कथा में भी इसका वर्णन किया गया है. इसके बाद जब भी राजा जनक अयोध्या आते तो जानौर गांव में ही ठहरते थे.

Gujarat Government Gratuity
NATIONAL

Gujarat Government Gratuity: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, रिटायरमेंट के बाद इतनी मिलेगी ग्रेजुएटी

Gujarat Government Gratuity: गुजरात सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला सामने आया है. बता दें कि, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद कितनी ग्रैजुएटी(Gratuity) दी जाएगी इस बात का फैसला किया गया है. इस तरह से सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए तोहफे का ऐलान किया है. गुजरात की भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) सरकार कर्मचारी के हित में फैसला ले रही है और रिटायरमेंट को सुरक्षित कर रही है. सरकार के इस फैसले से गुजरात के कर्मचारी को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा गुजरात सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी के बराबर ग्रेजुएटी (Gujarat Government Gratuity) देने का फैसला ले चुकी है. राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की ग्रेजुएटी को बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुकी है हर साल इसपर 53.13 करोड़ खर्च किया जाता है. 1 जनवरी 2024 के बाद से ही कर्मचारियों को यह फायदा मिलना शुरू हो चुका है. जो लोग इस तारीख से पहले रिटायर हो चुके हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा. महंगाई भत्ते में भी इजाफा गुजरात सरकार ने एक दूसरा फैसला भी लिया है जिसमें कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया गया है. गुजरात सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 53% महंगाई भत्ता दे रही है. 1 जुलाई 2024 से दी जाने वाली सैलरी पर डीए बढ़ा कर दिया जाएगा. पेंशनर्स की बात करें तो 2025 में इसका भुगतान किया जाएगा. एक तरह से देखा जाए तो कर्मचारियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. कर्मचारियों को मिलेगा लाभ गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है. रिटायरमेंट से लेकर डेथ ग्रेजुएटी की सीमा में वृद्धि की गई है. यह गुजरात सरकार का एक अहम फैसला है जो कर्मचारी के हित में है. इस फैसले के तहत कर्मचारी अधिकतम 20 लाख रुपए के रिटायरमेंट और डेथ ग्रेजुएटी के हकदार होंगे. इस सीमा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 25% बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद यह 25 लाख हो जाएगा.

Scroll to Top