100TOPNEWS

SPORTS

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर लिखा गया पाकिस्तान का नाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अब शुरू ही होने वाला है मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम इंडिया(Team India) की जर्सी का लुक शेयर किया है. इस जर्सी में एक बेहद ही अजीब चीज देखने को मिल रही है. बता दें कि, जर्सी में पाकिस्तान का नाम लिखा गया है ऐसा क्यों है आइये जानते है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच नेशनल कराची स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया अपनी शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इससे पहले टीम जोरो शोरों से मैच की तैयारी में लगी हुई है. आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा क्योंकि टीम जमकर पसीना बहा रही है. चैंपियन ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम की जर्सी (Champions Trophy 2025)   चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम की जर्सी का लुक सामने आ गया है. इस लुक को BCCI ने शेयर किया है. जर्सी में एक खास चीज नजर आ रही है जो मैच से पहले चर्चा का विषय बन चुकी है. जर्सी में पाकिस्तान का नाम लिखा गया है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों है. पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ देख लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पाकिस्तान कर रहा है मेजबानी   BCCIने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर भी शेयर की है. सभी प्लेयर्स इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत 15 खिलाड़ी नई जर्सी पहने हुए फोटोशूट करा रहे हैं. वहीं, इस मैच की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है इसलिए हो सकता है की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है. These pics from today How good #TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/yM50ArMIj5 — BCCI (@BCCI) February 17, 2025 इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों   टूर्नामेंट के इस मैच को हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा है वहीं, इंडियन टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा होगा. नियम के मुताबिक, अगर देखा जाए तो जो देश टूर्नामेंट की मेजबानी करता है उस देश का नाम जर्सी पर लिखा होता है. लेकिन इससे पहले यह कहा जा रहा था कि इंडियन टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाएगी. इस तरह की बात पर पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को भी मिली थी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम   चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इंडियन टीम ने अपनी स्क्वाड तैयार कर ली है. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: बुमराह के साथ खेली गई शमी वाली राजनीति! फिट होने के बावजूद टीम से किया गया बाहर

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: बुमराह के साथ खेली गई शमी वाली राजनीति! फिट होने के बावजूद टीम से किया गया बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे ही बदलाव भी देखने को मिल रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपिंयंस ट्रॉफी के स्क्वाड में दो बड़े बदलाव किए हैं. जिसका कारण दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की चोट है. जी हां गेंदबाज जसप्रीत गुमराह के चोट के कारण उन्हें मेगा इवेंट से बाहर कर दिया गया. हालांकि अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसने दिल धड़कने बढ़ा दी है. दरअसल खबर है कि जसप्रीत बुमराह बिलकुल फिट हो गए थे लेकिन बावजूद भी उन्हें टीम में न रख सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज को स्कैन किए जाने के बाद यह जानकारी मिली कि वह बिलकुल फिट है लेकिन इसके बावजूद भी भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर(Ajit Agarkar) ने उन्हें टीम में नहीं शामिल किया. बुमराह को टीम में शामिल न करने का कारण (Champions Trophy 2025)   खबरों के मुताबिक इस बात का निर्णय अजित अगरकर के ऊपर छोड़ दिया गया था. और उन्होंने गेंदबाज को जोखिम में न डालते हुए यह निर्णय लिया कि मेगा इवेंट से बुमराह को बाहर किया जाए. दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि जसप्रीत बुमराह भले ही रिपोर्ट के मुताबिक सही है लेकिन उन्होंने चोट लगने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, जिसके कारण उन्हें अचानक से टीम में शामिल करना जोखिम भरा हो सकता है इस लिए उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ा.बता दें जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने के लिए रिहैब करना पड़ेगा, जैसे ही रिहैब पूरा होगा वैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए प्लेयर   Champions Trophy 2025 में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित रौरी को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में ओपनर यशस्वी जयस्वाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में रखा गया है. अब देखना यह है कि क्या बुमराह की कमी हर्षित रौरी खेल के समय पूरी कर पाएंगे. यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों के बाद अंपायर की PCB को ‘दो टूक’, पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया मुंहतोड़ जवाब

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों के बाद अंपायर की PCB को ‘दो टूक’, पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया मुंहतोड़ जवाब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान देश जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया के बाद अब ICC पैनल में मौजूद इकलौते भारतीय अंपायर नितिन मेनन(Nitin Menon) ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स की हुई घोषणा(Champions Trophy 2025)   आईसीसी ने बुधवार को 12 अंपायर तथा 3 रेफरी की सूची की घोषणा की,जिसमें से 19 फरवरी को कराची में उद्घाटन मैच से लेकर 9 मार्च को फाइनल मैच के लिए होगे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून,श्रीलंका के महान रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी बनाया गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,आईसीसी उन्हें (मेनन को) चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में रखना चाहती थी. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया. नितिन मेनन का करियर   नितिन मेनन का अंपायरिंग करियर बहुत बड़ा है. उन्होंने अब तक 40 टेस्ट में अंपायरिंग की है. इन 40 टेस्ट में वह 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे। वनडे में मेनन 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. वहीं टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है. आईसीसी ने नहीं की कोई टिप्पणी   भारतीय अंपायर के मना करने के बाद आईसीसी ने उन अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी।जो चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करेंगे. इस लिस्ट में 12 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नामों की घोषणा हुई हैं. जिसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. विश्व संस्था ने अधिकारियों की सूची जारी करने के लिए अपने बयान में मेनन पर कोई टिप्पणी नहीं की. चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाले अंपायर:  कुमार धर्मसेना,क्रिस गैफनी,माइकल गॉफ,एड्रियन होल्डस्टॉक,रिचर्ड इलिंगवर्थ,रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा,पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद,रॉडनी टकर,एलेक्स व्हार्फ,जोएल विल्सन. मैच रेफरी: डेविड बून,रंजन मदुगले तथा एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट है.

DSP Deepti Sharma
SPORTS

DSP Deepti Sharma: मोहम्मद सिराज के बाद ये महिला क्रिकेटर बनीं DSP, सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम

DSP Deepti Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तेलंगाना में डीएसपी बने थे. अब महिला टीम से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को डीएसपी की वर्दी मिली है. दीप्ति शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. दीप्ति शर्मा सिर्फ डीएसपी ही नहीं बनीं बल्कि उन्हें सरकार की तरफ से बड़ा इनाम भी मिला है. दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए की ईनामी रकम दी गई है. कहां रहती हैं दीप्ति शर्मा (DSP Deepti Sharma) दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली है और वह बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखती थीं. दीप्ति अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाती थीं. इस तरह से उनकी कहानी बढ़ती गई और वह भारतीय टीम तक पहुंच गई. 12 साल की उम्र में ही उत्तर प्रदेश की टीम में डिप्टी का सिलेक्शन हो गया था.   View this post on Instagram   A post shared by Deepti Sharma (DS) (@officialdeeptisharma) 2014 में दीप्ति ने अपने देश भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट पर क्रिकेट खेल रही हैं. दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार रहा है. इंडिया के लिए खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने तीनों फॉर्मेट पर जबरदस्त खेल खेला है. इस दौरान उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 319 रन बनाए और 20 विकेट लिए हैं. इसके बाद उन्होंने 101 वनडे मैच में 2154 रन बनाए हैं और 130 विकेट लिए. T20 इंटरनेशनल की बात करें तो 124 माचो में उन्होंने 1086 रन बनाए हैं. दीप्ति शर्मा ने इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार बनाया है. वह अब क्रिकेट महिला टीम से डीएसपी के पद तक पहुंच गई हैं. इस तरह से उनका शानदार करियर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन रहा है.

Rohit Sharma Wankhede Stadium 50th Anniversary
SPORTS

Rohit Sharma Wankhede Stadium 50th Anniversary: रोहित शर्मा को फर्स्ट बंप दिए बिना चला गया छोटा फैन, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

Rohit Sharma Wankhede Stadium 50th Anniversary: खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जब वानखेड़े स्टेडियम की 85 वर्षगांठ(Rohit Sharma Wankhede Stadium 50th Anniversary) का जश्न मनाया गया. इस दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक फन मोमेंट्स सामने आया है. इस दौरान रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बगल में बैठे हुए नजर आए. इसी बीच एक युवा फैन बल्ले पर एक ऑटोग्राफ मांगता है. रोहित शर्मा के लिए यह मूमेंट काफी खास रहा जिसकी झलक सोशल मीडिया पर नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Rohit Sharma Wankhede Stadium 50th Anniversary)   रोहित शर्मा ने अपने फैन को मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ दिया है इसके बाद वह क्रिकेटर को फीस्ट बंप देकर चला जाता है. इस वीडियो को दिल जीत लेने वाला पल माना जा रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. Rohit Sharma giving autograph to a young fan. pic.twitter.com/knHLKo8moW — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2025 इंग्लैंड के खिलाफ होगा अगला मैच   बल्लेबाज का अगला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. इस दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो t20 के बाद होगी. यह आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है. रोहित शर्मा कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपना शानदार प्रदर्शन भी देंगे. रणजी ट्रॉफी को लेकर बोले रोहित शर्मा   23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाने वाला है. यह मैच मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच में होने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी भागीदारी को लेकर ऑफिशियल इनफॉरमेशन भी दे दी है. इसे लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि इंटरनेशनल मैच की वजह से वह डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट भी हो सकता है. यह भी पढ़ें – Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने की सीक्रेट वेडिंग, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें

Neeraj Chopra Marriage
SPORTS

Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने की सीक्रेट वेडिंग, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें

Neeraj Chopra Marriage: भारत के दमदार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खिलाड़ी की शादी की तस्वीर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. नीरज चोपड़ा की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी की चर्चा लंबे समय से सामने आ रही थी लेकिन उन्होंने अचानक से ही सीक्रेट वेडिंग कर ली है. नीरज चोपड़ा ने तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. खिलाड़ी ने शेयर की तस्वीर (Neeraj Chopra Marriage)   खिलाड़ी की शादी की तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. नीरज की शादी में करीबी लोग ही इनवाइटेड थे. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ.’ नीरज चोपड़ा की होने वाली दुल्हनिया का नाम हिमानी(Himani Morहै लेकिन वह क्या करती हैं इस बात की जानकारी सामने नहीं है. जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। 🙏 Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after. नीरज ♥️ हिमानी pic.twitter.com/OU9RM5w2o8 — Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 19, 2025 लंबे समय से हो रही थी चर्चा   बता दें कि, नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. एक इंटरव्यू में भी नीरज चोपड़ा से उनकी शादी से जुड़ा हुआ सवाल किया गया था तब उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया था. नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी. अभी भी नीरज चोपड़ा ने अपनी होने वाली दुल्हनिया को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है. भारत में कई बार गोल्ड ला चुके हैं नीरज चोपड़ा   नीरज चोपड़ा भारत के गर्वित खिलाड़ियों में से एक है जो अपने देश के लिए कई बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं साल 2023 के एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीता था.

Priya Saroj Rinku Singh Engagement
SPORTS

Priya Saroj Rinku Singh Engagement: कौन हैं सांसद प्रिया सरोज, क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर मचा रही तबाही

Priya Saroj Rinku Singh Engagement: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी खबर बहुत तेजी से वायरल होती है. ऐसे में अब एक खबर ऐसी सामने आई है जिसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की सगाई को लेकर बातें सुनने में आ रही है. सोशल मीडिया पर यह अफवाहें सामने आ रही है कि दोनों की सगाई(Priya Saroj Rinku Singh Engagement) हो चुकी है लेकिन प्रिया सरोज ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया पर प्रिया सरोज आज काफी ट्रेडिंग चल रही है हर कोई उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर मचा तहलका (Priya Saroj Rinku Singh Engagement)   सोशल मीडिया पर कोई भी खबर आते ही तुरंत वायरल हो जाती है. वहीं, अब फेमस पर्सनालिटी प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की खबर छाई हुई है. दोनों की सगाई की खबरें सामने आ रही है. प्रिया सरोज के पिता ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और रिंकू सिंह और प्रिया की सगाई को लेकर जानकारी दिया है. क्रिकेट के मैदान में रिंकू सिंह अपने छक्के और चौके को लेकर छाए रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका नाम प्रिया सरोज के साथ जुड़ने लग गया है. कौन हैं प्रिया सरोज   प्रिया सरोज की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घर से आती हैं. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. इतना ही नहीं 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. वहीं, बेटी प्रिया भी पिता की तरह ही राजनीति में आगे बढ़ रही है उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 25 साल की उम्र में प्रिया सरोज सांसद बन गई हैं.      View this post on Instagram            A post shared by PRIYA SAROJ (@ipriyasarojmp) प्रिया सरोज की पढ़ाई लिखाई   प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 में बनारस के पिंडरा तहसील के कारखीयांव गांव में हुआ था. प्रिया ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है और एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से सीनियर सेकेंडरी शिक्षा ली है. प्रिया सरोज की संपत्ति   प्रिया सरोज की संपत्ति के बारे में उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय में हलफनामे में बताया था. इसके मुताबिक देखा जाए तो उनके पास घर गाड़ी और ज्वेलरी है. प्रिया सरोज के पास 5 ग्राम सोना है जिसकी कीमत₹32000 बताई गई है. प्रिया सरोज ने बताया कि उनकी कुल संपत्ति 11,25,719 रुपए है. इसके अलावा नगद की बात करें तो उनके पास ₹75000 हैं. रिंकू सिंह भी छाए   क्रिकेटर रिंकू सिंह 27 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. रिंकू सिंह पांच भाई बहनों के बीच है. रिंकू सिंह खेल क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं

Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu
SPORTS

Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu: टीम इंडिया के सुपरस्टार बने नीतीश रेड्डी, चंद्रबाबू नायडू ने किया सम्मानित

Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu: नीतीश रेड्डी इंडियन टीम के सुपरस्टार बनकर सामने आए हैं. उन्हें इंडिया का फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं नीतीश रेड्डी(Nitish Reddy) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिले(Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu) इसके बाद उन्हें 25 लख रुपए की इनामी राशि दी गई थी. नीतीश रेड्डी की कितनी बड़ी खुशी में उनके पिता भी वहां मौजूद रहे थे. सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश रेड्डी की खूब तारीफ की और उनका सम्मान भी किया. चंद्रबाबू नायडू ने किया पोस्ट (Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu) चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नीतीश रेड्डी की खूब तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “मुझे बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी से मिलने का अवसर मिला. नितीश तेलुगू समाज के उभरते हुए सितारे हैं जो वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मैं उन माता-पिता का सम्मान करता हूं जिन्होंने नितीश को यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत त्याग किए हैं. मैं कामना करता हूं कि नितीश आने वाले समय में खूब सारे शतक लगाएं और खूब सफलता प्राप्त करें.” Met with the exceptionally talented young cricketer, our very own @NKReddy07, today. Nitish is truly a shining star of the Telugu community, bringing pride to India on the global stage. I commended his parents for the support they’ve given him throughout his journey. Wishing him… pic.twitter.com/qEGHXvkMDw — N Chandrababu Naidu (@ncbn) January 16, 2025 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश रेड्डी में शानदार पारी खेली थी जिसके बाद वह भारत के दूसरे सबसे बड़े बल्लेबाज बन गए थे. नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने सीरीज में 298 रन बनाए और 5 विकेट लिए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलने के बाद ही नीतीश रेड्डी तिरुपति दर्शन के लिए भी गए थे. क्रिकेटर ने एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें वह घुटनों के बल सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे. नीतीश के करियर का सबसे अच्छा खेल नीतीश रेड्डी ने अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में दिया था. इस दौरान उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी और इंडियन टीम को जीत के करीब लाया था. देश के लिए इतना बड़ा मैच खेलने के बाद उनके पिता इमोशनल हो गए थे और रो पड़े थे. नीतीश की इस सबसे बड़ी उपलब्धि को लाइव देखा गया था जब उनकी फैमिली इमोशनल हो गई थी. यह भी पढ़ें – BCCI New Rules List: बीसीसीआई ने बनाए ने रूल्स, उल्लंघन करने पर मिलेगी यह सजा

BCCI New Rules List
SPORTS

BCCI New Rules List: बीसीसीआई ने बनाए ने रूल्स, उल्लंघन करने पर मिलेगी यह सजा

BCCI New Rules List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से नए नियम जारी किए गए हैं जिसका पालन करना खिलाड़ियों के लिए जरूरी है. यदि कोई खिलाड़ी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उन्हें कड़ी सजा भी दी जा सकती है. नियम का उल्लंघन होने पर सैलरी में कटौती और आईपीएल में बैन जैसी चीजों को भी शामिल किया गया है. 1. डोमेस्टिक मैच में खेलना जरूरी (BCCI New Rules List) जो खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हो रहा है उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से जुड़े रहना होगा. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो उसे अजीत अगरकर की परमिशन लेनी होगी. 2. एक साथ यात्रा नियमों के अंदर यह भी बताया गया है कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ यात्रा करना जरूरी है. अगर मैच के लिए यात्रा पर जा रहे हैं तो खिलाड़ी के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं दी गई है. 3. सामान खिलाड़ियों के लिए यात्रा के दौरान सामान के वजन को तय किया गया है. अगर कोई खिलाड़ी यात्रा में 150 किलोग्राम सामान लेकर जा रहा है तो ऐसा नहीं करना है. 80 किलोग्राम तक समान खिलाड़ी अपने साथ ले जा सकते हैं. 4. पर्सनल स्टाफ कोई भी खिलाड़ी बिना बीसीसीआई की परमिशन के अपने साथ पर्सनल स्टाफ को नहीं ले जा सकते हैं. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. 5. बैग सेंटर सभी खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल रखनी होगी सबका सामान और पर्सनल चीज़ सेंटर आफ एक्सीलेंस में रखा जाएगा. इसके लिए पैसे का भुगतान खिलाड़ी को खुद ही करना होता है. 6. अभ्यास सभी खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास सत्र में जाना होगा यहां ठहरने के लिए बड़ा मैदान होता है जहां पर खिलाड़ियों को टीम के अंदर ही रहना होता है. 7. एड शूट अगर कोई सीरीज खेली जा रही है और टीम विदेश दौरे पर है तो खिलाड़ियों को पर्सनल ऐड शूट करने की परमिशन नहीं दी जाएगी. 8. नई फैमिली भारतीय टीम के खिलाड़ी 45 दिन या उससे भी अधिक दिनों तक विदेशी दौरे पर रहते हैं. इन दिनों खिलाड़ी का परिवार सिर्फ दो हफ्ते तक ही उनके साथ रह सकता है. विजिटिंग पीरियड के समय में बीसीसीआई खर्च उठाएगी उसके बाद खिलाड़ी को खुद मैनेज करना होगा. 9. आयोजित कार्यक्रम बीसीसीआई जो भी कार्यक्रम आयोजित करेगा इस दौरान खिलाड़ियों को मौजूद रहना होगा. सभी टीम के खिलाड़ियों को एक साथ रहना होगा और खेल को बढ़ावा दिया जाएगा.

Jasprit Bumrah Bed Rest
SPORTS

Jasprit Bumrah Bed Rest: चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे जसप्रीत बुमराह, बेड रेस्ट पर गए खिलाड़ी

Jasprit Bumrah Bed Rest: चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) शुरू होने वाला है इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. खेल जगत से बुरी खबर सामने आ रही है जो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी हुई है. पिछले मैच के दौरान जसप्रीत घायल हो गए थे फिलहाल उनकी बैक की सूजन ठीक होने के बाद ही खेलने का फैसला लेंगे. बुमराह ने पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला था और बीच मैदान से ही घर वापस लौट आए थे. रेस्ट पर हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Bed Rest) बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में बुमराह शामिल होंगे लेकिन अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. खेल के मैदान में बुमराह की वापसी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जा रही है. क्रिकेटर अभी बेड रेस्ट पर हैं. रेस्ट के दौरान क्रिकेटर की मांसपेशियां रिकवर हो जाए और सूजन है जाए इसके बाद ही आगे की चीजों के बारे में सोचा जाएगा. I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025 रिकवरी में लग सकता है समय जसप्रीत बुमराह को लेकर सोर्स की तरफ से यह खबर सामने आई है की रिकवरी में समय लग सकता है. टीम इंडिया के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवास ने बुमराह की रिकवरी को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि अगर एडिमा फॉर्मेशन की वजह से सूजन ज्यादा हो जाती है तो मांसपेशियों के टूटने का डर है. क्रिकेटर के ठीक होने के बाद ही आगे की चीजों को डिसाइड किया जाएगा.

Scroll to Top