Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर लिखा गया पाकिस्तान का नाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अब शुरू ही होने वाला है मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम इंडिया(Team India) की जर्सी का लुक शेयर किया है. इस जर्सी में एक बेहद ही अजीब चीज देखने को मिल रही है. बता दें कि, जर्सी में पाकिस्तान का नाम लिखा गया है ऐसा क्यों है आइये जानते है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच नेशनल कराची स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया अपनी शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इससे पहले टीम जोरो शोरों से मैच की तैयारी में लगी हुई है. आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा क्योंकि टीम जमकर पसीना बहा रही है. चैंपियन ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम की जर्सी (Champions Trophy 2025) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम की जर्सी का लुक सामने आ गया है. इस लुक को BCCI ने शेयर किया है. जर्सी में एक खास चीज नजर आ रही है जो मैच से पहले चर्चा का विषय बन चुकी है. जर्सी में पाकिस्तान का नाम लिखा गया है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों है. पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ देख लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पाकिस्तान कर रहा है मेजबानी BCCIने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर भी शेयर की है. सभी प्लेयर्स इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत 15 खिलाड़ी नई जर्सी पहने हुए फोटोशूट करा रहे हैं. वहीं, इस मैच की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है इसलिए हो सकता है की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है. These pics from today How good #TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/yM50ArMIj5 — BCCI (@BCCI) February 17, 2025 इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों टूर्नामेंट के इस मैच को हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा है वहीं, इंडियन टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा होगा. नियम के मुताबिक, अगर देखा जाए तो जो देश टूर्नामेंट की मेजबानी करता है उस देश का नाम जर्सी पर लिखा होता है. लेकिन इससे पहले यह कहा जा रहा था कि इंडियन टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाएगी. इस तरह की बात पर पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को भी मिली थी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इंडियन टीम ने अपनी स्क्वाड तैयार कर ली है. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: बुमराह के साथ खेली गई शमी वाली राजनीति! फिट होने के बावजूद टीम से किया गया बाहर