100TOPNEWS

SPORTS

Jasprit Bumrah Bed Rest
SPORTS

Jasprit Bumrah Bed Rest: चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे जसप्रीत बुमराह, बेड रेस्ट पर गए खिलाड़ी

Jasprit Bumrah Bed Rest: चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) शुरू होने वाला है इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. खेल जगत से बुरी खबर सामने आ रही है जो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी हुई है. पिछले मैच के दौरान जसप्रीत घायल हो गए थे फिलहाल उनकी बैक की सूजन ठीक होने के बाद ही खेलने का फैसला लेंगे. बुमराह ने पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला था और बीच मैदान से ही घर वापस लौट आए थे. रेस्ट पर हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Bed Rest) बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में बुमराह शामिल होंगे लेकिन अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. खेल के मैदान में बुमराह की वापसी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जा रही है. क्रिकेटर अभी बेड रेस्ट पर हैं. रेस्ट के दौरान क्रिकेटर की मांसपेशियां रिकवर हो जाए और सूजन है जाए इसके बाद ही आगे की चीजों के बारे में सोचा जाएगा. I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025 रिकवरी में लग सकता है समय जसप्रीत बुमराह को लेकर सोर्स की तरफ से यह खबर सामने आई है की रिकवरी में समय लग सकता है. टीम इंडिया के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवास ने बुमराह की रिकवरी को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि अगर एडिमा फॉर्मेशन की वजह से सूजन ज्यादा हो जाती है तो मांसपेशियों के टूटने का डर है. क्रिकेटर के ठीक होने के बाद ही आगे की चीजों को डिसाइड किया जाएगा.

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होगी टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी, क्या है रोहित शर्मा की प्लानिंग ?

Champions Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान जाने वाले हैं. लेकिन अभी इसे लेकर अभी किसी तरह की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. आईसीसी टूर्नामेंट खेलने से पहले फोटोशूट किया गया है. फोटोशूट मेजबान देश की तरफ से ही कराया जाता है. पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा   बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) को लेकर पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है इस वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा. भारतीय टीम की तरफ से यह मैच यूएई के दुबई में खेला जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आए हैं जिसमें यह बात सामने आई है की रोहित शर्मा पाकिस्तान(India vs Pakistan) जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की तरफ से भी इस मामले में अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. पाकिस्तान में होगी ओपनिंग सेरिमनी (Champions Trophy 2025)   टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी पाकिस्तान में होने वाली है जिसके लिए रोहित शर्मा वहां जा सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही जो देश मेजबानी करता है उसे देश में फोटो शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाती है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है की रोहित शर्मा इसलिए भी पाकिस्तान जा सकते हैं. टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी 6 या 17 फरवरी को शुरू की जाएगी. टीम इंडिया ने नहीं किया ऐलान   चैंपियंस ट्रॉफी का पहला टूर्नामेंट 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है. खेल में हिस्सा लेने के लिए कुल 8 टीम बनाई गई है अभी भारतीय टीम का कोई प्लान सामने नहीं आया है. 19 जनवरी को मीटिंग के बाद ही टीम अपनी स्क्वायड का ऐलान करेगी.

BCCI New Rules
SPORTS

BCCI New Rules: BCCI ने खिलाड़ियों के लिए लिया सख्त फैसला, परिवार के साथ नहीं रह सकते प्लेयर्स

BCCI New Rules: भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम काफी समय से खराब पर दर्शन दे रही है. टीम को न्यूजीलैंड का सामना करते हुए हार मिली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं था. इस तरह से टेस्ट चैंपियनशिप में जाने का सपना अधूरा सा रह गया. अब BCCI ने नया नियम लागू कर दिया है. इस नियम के अनुसार भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते. BCCI ने भारतीय टीम की खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला जारी(BCCI New Rules) किया है. खिलाड़ियों के लिए बना सख्त नियम(BCCI New Rules)   काफी समय से भारत का खराब प्रदर्शन चल रहा है जिसे लेकर अब BCCI  सख्त हो चुकी है. बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि अगर कोई भी विदेशी दौरान 45 दिन से ज्यादा का होता है तो खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ 14 दिन ही रह सकता है. इससे ज्यादा दिन साथ रहने की अनुमति नहीं है. बोर्ड में जो गाइडलाइन तैयार की है उसके मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नियों उनके साथ निर्धारित समय से ज्यादा नहीं रह सकती. बस के साथ करना होगा सफर   कई बार ऐसा देखा गया है की खिलाड़ी टिम की बस के अलावा दूसरे ट्रांसपोर्ट से सफर करते हुए नजर आते हैं. इस मामले में भी फैसला लिया जाएगा की सभी प्लेयर्स को अपनी बस में ही सफर करना होगा. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. परिवार की वजह से छोड़ चुके हैं ट्रॉफी 🔥अब पूरे दौरे में क्रिकेटरों के साथ नहीं रह सकेंगी पत्नियां🔥टीम के प्रदर्शन के सुधार के लिए बीसीसीआइ बना रहा नई गाइडलाइन🔥45 दिन के विदेश दौरे में अधिकतम दो सप्ताह साथ रह सकेगा किसी क्रिकेटर का परिवार🔥मुख्य कोच के साथ रहने वाले मैनेजर को लेकर भी तय किए गए नियम🔥सभी खिलाड़ी… pic.twitter.com/CYVxwIuomy — Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 14, 2025 बोर्ड की मीटिंग में BCCI में रोहित शर्मा और विराट कोहली(Virat Kohli) की तरफ इशारा किया. हालांकि मीटिंग में यह साफ तौर पर नहीं कहा गया लेकिन विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच नहीं खेला था. रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने भी कुछ ऐसा ही किया था. दोनों ही खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी को भी छोड़ दिया था.  इस ट्रॉफी के लिए केएल राहुल ऋषभ पंत और शुभमन गिल टूर्नामेंट में खेल रहे थे.

Championship Trophy 2025
SPORTS

Championship Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी ये टीम, जानें कब शुरू होगा टूर्नामेंट

Championship Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाने वाला है. टीम इंडिया की बात करें तो वह अपना मैच दुबई में खेलने वाली है, वहीं कुछ मैच पाकिस्तान में भी खेला जाएगा. भारत की टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के सामने होगी यह मुकाबला दुबई में होगा. भारत और पाकिस्तान का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के ग्रुप भी शामिल हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान और इंग्लैंड को शामिल किया गया है. मैच (Championship Trophy 2025) में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होने वाला है. फाइनल और सेमीफाइनल की बात करें तो यह मैच दुबई में खेला जाएगा. क्या है टीम का स्क्वाड (Championship Trophy 2025)   भारत की ओर से टीम का ऐलान भी किया गया है. बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम में नजमुल हुसैन शांतो, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा नजर आएंगे. न्यूजीलैंड की टीम स्क्वाड न्यूजीलैंड की टीम (Championship Trophy 2025) में भी बड़े-बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं जिसमे मिचेल सेंटनर कप्तान होंगे और माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग को खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा. अफगानिस्तान की टीम स्क्वाड   पाकिस्तानी टीम ने अभी अपनी स्क्वायड का ऐलान नहीं किया है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी कप्तान होंगे और इब्राहिम ज़दरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलिखिल, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़जलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड की टीम स्क्वाड   इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर कप्तान होंगे और जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड गाड़ी के रूप में शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम   पैट कमिंस कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा टीम (Championship Trophy 2025) में दिखेंगे. साउथ अफ्रीका की टीम   टेम्बा बावुमा कप्तान होंगे और टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन खिलाड़ी होंगे.

Jasprit Bumrah Injury
SPORTS

Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान से हुए बाहर

Jasprit Bumrah Injury: इस समय खेल के मैदान से टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर से टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगा है. पांचवी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है. यह निराशा हार या जीत की नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को लेकर हुई है. पांचवी टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर जाने लगे ऐसा होता देख फैंस हैरान रह गए. टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर जाता देखा गया. गुमराह ने खोली दमदार पारी (Jasprit Bumrah Injury)   भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फर्स्ट सीरीज में शानदार फार्म में नजर आए। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी ही नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी भी शानदार रही है. फिलहाल इस मैच में टीम इंडिया को बुमराह की काफी जरूरत थी उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा. उन्होंने सीरीज में 32 विकेट लगाए हैं जो सबसे ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक किसी भी गेंदबाज ने ऐसी परफॉर्मेंस नहीं दी है. इसके अलावा बुमराह टीम इंडिया के कप्तान भी बने हुए हैं इस वजह से टीम इंडिया को यह है बड़ा झटका लगने के बराबर है. Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc — cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025 विराट कोहली बने कप्तान   पांचवी टेस्ट मैच के इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल नहीं हुए हैं. टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच की जिम्मेदारी दी गई थी. इस तरह से गुमराह के चले जाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने यह जिम्मेदारी संभाली हुई है. एक बार फिर जब तक बड़ा मैच के मैदान में वापसी नहीं करते हैं तब तक विराट कोहली कप्तानी करेंगे. इसके अलावा मैच को आगे बढ़ते हुए बुमराह की जगह पर गेंदबाजी के लिए नीतीश रेड्डी को देखा जा सकता है. फिलहाल बुमराह को किस तरह की इंजरी (Jasprit Bumrah Injury)हुई है इसके बारे में कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Virat Kohli Find The Ball
SPORTS

Virat Kohli Find The Ball: क्रिकेट के मैदान में गायब हुई बॉल, अंपायर की जेब में गई गेंद विराट कोहली की पड़ी नजर

Virat Kohli Find The Ball: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है यह खेल सिडनी में खेला जा रहा है. गावस्कर ट्रॉफी 2024 और 2025 के लिए आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. मैच के लिए शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कमाल करते नजर आते हैं. मैच के दौरान अचानक से गेंद गायब हो जाती है जिसे विराट कोहली ढूंढ निकालते हैं. मैदान में अचानक खोई गेंद   वीडियो में विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर पर खड़े होते हैं इसके अलावा शुभमन गेंद का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन बॉल अचानक से गायब हो जाती है. इसके बाद गेंद को विराट कोहली एक झटके में ढूंढ लेते हैं. अंपायर की जेब में है गेंद(Virat Kohli Find The Ball)   मैच खेलने के दौरान ही बॉलर गेंद फेंकता है और गेंद तेज रफ्तार से कहीं गायब हो जाती है. अंपायर गेंद को ढूंढने लगता है इस दौरान वह अपनी जेब में केंद्र को रखकर भूल जाते हैं. तब विराट कोहली अंपायर से पूछते हैं की गेंद कहां है ? तब अंपायर अपनी जेब से गेंद निकल कर गेंदबाज को देते हैं. Safe to say, #ViratKohli has been quite ‘watchful’ this morning! 😉#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/O3gJeWSSCe — Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025 इस पूरे सेन को देखते हुए कमेंट्री करने वाले जतिन स्क्रू कहते हैं कि, विराट कोहली एकदम सचेत देखने को मिल रहे हैं उनकी नज़रें गेंद पर ऐसी है कि उन्होंने अंपायर के जेब तक को देख लिया. नहीं बन पाया बड़ा स्कोर   सिडनी में चलने वाले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही क्रिकेटर विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. विराट कोहली ने पूरे 69 गेंद खेले. इन सभी गेंद में उन्होंने 17 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्टंप की गेंद पर भी विकेट को गंवाया था.

Bangladesh T20 Captain
SPORTS

Bangladesh T20 Captain: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, खिलाड़ी नाजमुल हुसैन ने पद से हटने का लिया फैसला

Bangladesh T20 Captain: नए साल की शुरुआत होते ही खेल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट मैदान के बांग्लादेश खिलाड़ियों से यह खबर जुड़ी हुई है. बता दें कि, बांग्लादेश के कप्तान अपने पद को छोड़ने का फैसला ले चुके हैं. काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही थी की टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto) कप्तानी छोड़ेंगे. अब इस खबर पर मोहर लग गई है और यह अफवाह सच साबित हो चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश की t20 टीम ने भी कप्तान को पद से रिमूव करने का फैसला ले लिया है. आधिकारिक तौर पर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2 जनवरी को यह जानकारी दी गई है. कई कप्तान छोड़ चुके हैं पद(Bangladesh T20 Captain)   नजमुल हुसैन से पहले भी t20 वर्ल्ड कप 2024 के कई कप्तान पद से हटाने का फैसला ले चुके थे. किसी भी फॉर्मेट पर मैच ना खेलने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई थी. BCCI के एक अधिकारी ने भी यह बताया कि t20 में नजमुल कप्तानी नहीं करेंगे। इस मैच में करेंगे कप्तानी   अब पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है की लिटन दास वेस्टइंडीज का मैच जीतने के बाद अभी इस फॉर्मेट पर कप्तानी करेंगे। इसके अलावा नजमुल हुसैन आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह भी अफवाह सामने आ रही थी की वेस्टइंडीज और वनडे स्टैंडिंग कप्तान के रूप में मेहदी हसन टीम की कमान को संभाल रहे हैं। मेहदी हसन ऐसा तब कर रहे थे जब कप्तान चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। अब बांग्लादेश का आगे का मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। क्या कैप्टन अपना मन बदलते हैं या नहीं इस तरह से खेल के मैदान में कुछ नया होने वाला है। यह भी पढ़ें – Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025
SPORTS

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) नए मिशन के साथ नए साल में एंट्री करेगी. जहां साल 2024 भारतीय टीम के लिए दुख और सुख दोनों से मिला जुला रहा. 2024 में टीम इंडिया ने T20 विश्व कप का खिताब जीता, जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित ब्रिगेड को काफी बुरे दिनों से गुजरना पड़ा. अब नए साल में भारतीय टीम से दमदार वापसी की उम्मीद है. 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 18 टी 20 मैच,12 वनडे मैच तथा 10 टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल(Team India Schedule for New Year 2025)   दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की T20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 22 जनवरी से होना है. साल 2025 का सबसे पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जोकि पांचवां टेस्ट मैच होगा वह सिडनी के मैदान में खेलेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया घरेलू मैदान में अक्टूबर महीने में एशिया कप के साथ साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. साल 2025 के लिए भारत का शेड्यूल   1. जनवरी से मार्च 2025 तक   3 जनवरी से 7 जनवरी तक – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का 5वा टेस्ट मैच (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी)22 जनवरी से 2 फरवरी तक – भारत इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टी 20I मैच6 फरवरी से 12 फरवरी तक भारत बनाम इंग्लैंड (तीन मैचों की ODI सीरीज- नागपुर, कट्टाक और अहमदाबाद)20 फरवरी से 9 मार्च तक – चैंपियन ट्रॉफी (दुबई में होगे मैच) 2. साल 2025 के मध्य में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप समेत कई टेस्ट मैच   जून 2025- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (यदि क्वालीफाई हुए तो)- लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेलना होगा20 जून से 31 जुलाई तक (भारत बनाम इंग्लैंड)- यूके में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3. अहम द्विपक्षीय सीरीज और ICC टूर्नामेंट   अगस्त 2025- भारत बनाम बांग्लादेश (तीन मैचों की ODI, तीन मैचों की T20I, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक – भारत बनाम वेस्टइंडीज (दो टेस्ट, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक- एशिया कप T20sनवंबर से दिसंबर तक- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे, 5T20I, घर से बाहर)नवंबर से दिसंबर तक – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी20I के सभी मैच घर से बाहर खेलेगी)

IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report
SPORTS

IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट मैदान में कौन रहेगा भारी बल्लेबाज या गेंदबाज,देखे पूरी रिपोर्ट

IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ खेले अपने पिछले दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की थी, ऐसे में इस मुकाबले में भी भारतीय टीम अपनी इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25(Border-Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला खेलना है. 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग-डे से खेले जाने वाले इस मैच पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की रेस में दोनों टीमें शामिल हैं, ऐसे में जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसके लिए आगे की राह थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी. टीम इंडिया ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले जो ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया उसमें उन्होंने किसी तरह फॉलोऑन टालने के साथ वापसी की थी लेकिन बारिश से प्रभावित ये मुकाबला अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब सबकी निगाहें मेलबर्न टेस्ट मैच की ओर लगी हुई हैं जिसमें से यह मैदान एक बार फिर से चर्चा में है क्योंकि पहले के तीन मुकाबलों में मैदानों से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली थी, ऐसे में इस मैच में पिच किस तरह का खेल दिखाएगी इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. गेंदबाजों के साथ ही साथ यह बल्लेबाजी के लिए भी उपयुक्त होगा मेलबर्न का मैदान   बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट मैदान के लिए गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो इस मुकाबले के लिए पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिच पर घास होने की बात कही गई है, जिससे नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. इसके अलावा पिच से अतिरिक्त बाउंस भी गेंदबाजों को मिलेगा जो स्पिनर्स के लिए भी अच्छा साबित होगा. वहीं बल्लेबाज यदि पिच पर समय बिताते हैं तो ऐसे में उनके लिए रन बनाने आसान होगा और वह बड़ी पारी भी खेलते हुए दिख सकते हैं. मेलबर्न में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 307 रनों का रहा है तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 117 मुकाबलों में से 57 में जीत दर्ज किया है. टॉस के समय ही लेना होगा फैसला (IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report)   ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पिच को देखते हुए कहा है कि यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला करना थोड़ा कठिन होने वाला है.  हम टॉस के समय ही इसका फैसला करेंगे. मुझे लगता है कि यहां पर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा लेकिन जिस तरह की गर्मी यहां पड़ रही है, तो उससे पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी. ऐसे में कप्तानों को टॉस के समय ही फैसला करना होगा.

Mohammed Shami Comeback
SPORTS

Mohammed Shami Comeback: आईसीसी में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी नहीं खेलते हैं, तो क्या होगा नुकसान

Mohammed Shami Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे प्रारूप में सबसे अच्छे गेंदबाजों में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की गिनती आती है. लेकिन इस समय वह मैदान में नहीं हैं. इधर माना जा रहा है था कि अब मोहम्मद शमी पूरी तरह खेलने के लिए तैयार हैं  यानी कि अब वे फिट हैं. लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी से आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है. वही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद हैं कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक मोहम्मद शमी पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे. क्या मोहम्मद शमी की वापसी है जरूरी?(Mohammed Shami Comeback)   देखा जाए तो अब तक मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैचों में भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. इन 101 वनडे मैचों में वे 195 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद शमी ने वनडे प्रारूप में 5.55 की इकॉनमी और 23.68 की एवरेज से बल्लेबाजों को आउट किया है. इन आंकड़ों से तो मोहम्मद शमी का वनडे मैचों में रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है. अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं तो विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के पास मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज हैं. चोट से ठीक होकर मैदान में उतर चुके हैं मोहम्मद शमी   भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका देने का जोखिम नहीं उठा सकते. हालांकि शमी पिछले काफी वक्त से मैदान पर उतरकर खेल रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ही अपनी टीम बंगाल के लिए खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए. अब वे उनका सेलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी हो गया है. लेकिन रोहित शर्मा की सोच कुछ अलग जान पड़ती है.

Scroll to Top