100TOPNEWS

SPORTS

Team India Schedule for New Year 2025
SPORTS

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) नए मिशन के साथ नए साल में एंट्री करेगी. जहां साल 2024 भारतीय टीम के लिए दुख और सुख दोनों से मिला जुला रहा. 2024 में टीम इंडिया ने T20 विश्व कप का खिताब जीता, जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित ब्रिगेड को काफी बुरे दिनों से गुजरना पड़ा. अब नए साल में भारतीय टीम से दमदार वापसी की उम्मीद है. 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 18 टी 20 मैच,12 वनडे मैच तथा 10 टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल(Team India Schedule for New Year 2025)   दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की T20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 22 जनवरी से होना है. साल 2025 का सबसे पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जोकि पांचवां टेस्ट मैच होगा वह सिडनी के मैदान में खेलेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया घरेलू मैदान में अक्टूबर महीने में एशिया कप के साथ साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. साल 2025 के लिए भारत का शेड्यूल   1. जनवरी से मार्च 2025 तक   3 जनवरी से 7 जनवरी तक – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का 5वा टेस्ट मैच (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी)22 जनवरी से 2 फरवरी तक – भारत इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टी 20I मैच6 फरवरी से 12 फरवरी तक भारत बनाम इंग्लैंड (तीन मैचों की ODI सीरीज- नागपुर, कट्टाक और अहमदाबाद)20 फरवरी से 9 मार्च तक – चैंपियन ट्रॉफी (दुबई में होगे मैच) 2. साल 2025 के मध्य में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप समेत कई टेस्ट मैच   जून 2025- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (यदि क्वालीफाई हुए तो)- लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेलना होगा20 जून से 31 जुलाई तक (भारत बनाम इंग्लैंड)- यूके में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3. अहम द्विपक्षीय सीरीज और ICC टूर्नामेंट   अगस्त 2025- भारत बनाम बांग्लादेश (तीन मैचों की ODI, तीन मैचों की T20I, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक – भारत बनाम वेस्टइंडीज (दो टेस्ट, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक- एशिया कप T20sनवंबर से दिसंबर तक- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे, 5T20I, घर से बाहर)नवंबर से दिसंबर तक – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी20I के सभी मैच घर से बाहर खेलेगी)

IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report
SPORTS

IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट मैदान में कौन रहेगा भारी बल्लेबाज या गेंदबाज,देखे पूरी रिपोर्ट

IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ खेले अपने पिछले दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की थी, ऐसे में इस मुकाबले में भी भारतीय टीम अपनी इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25(Border-Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला खेलना है. 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग-डे से खेले जाने वाले इस मैच पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की रेस में दोनों टीमें शामिल हैं, ऐसे में जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसके लिए आगे की राह थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी. टीम इंडिया ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले जो ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया उसमें उन्होंने किसी तरह फॉलोऑन टालने के साथ वापसी की थी लेकिन बारिश से प्रभावित ये मुकाबला अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब सबकी निगाहें मेलबर्न टेस्ट मैच की ओर लगी हुई हैं जिसमें से यह मैदान एक बार फिर से चर्चा में है क्योंकि पहले के तीन मुकाबलों में मैदानों से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली थी, ऐसे में इस मैच में पिच किस तरह का खेल दिखाएगी इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. गेंदबाजों के साथ ही साथ यह बल्लेबाजी के लिए भी उपयुक्त होगा मेलबर्न का मैदान   बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट मैदान के लिए गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो इस मुकाबले के लिए पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिच पर घास होने की बात कही गई है, जिससे नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. इसके अलावा पिच से अतिरिक्त बाउंस भी गेंदबाजों को मिलेगा जो स्पिनर्स के लिए भी अच्छा साबित होगा. वहीं बल्लेबाज यदि पिच पर समय बिताते हैं तो ऐसे में उनके लिए रन बनाने आसान होगा और वह बड़ी पारी भी खेलते हुए दिख सकते हैं. मेलबर्न में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 307 रनों का रहा है तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 117 मुकाबलों में से 57 में जीत दर्ज किया है. टॉस के समय ही लेना होगा फैसला (IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report)   ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पिच को देखते हुए कहा है कि यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला करना थोड़ा कठिन होने वाला है.  हम टॉस के समय ही इसका फैसला करेंगे. मुझे लगता है कि यहां पर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा लेकिन जिस तरह की गर्मी यहां पड़ रही है, तो उससे पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी. ऐसे में कप्तानों को टॉस के समय ही फैसला करना होगा.

Mohammed Shami Comeback
SPORTS

Mohammed Shami Comeback: आईसीसी में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी नहीं खेलते हैं, तो क्या होगा नुकसान

Mohammed Shami Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे प्रारूप में सबसे अच्छे गेंदबाजों में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की गिनती आती है. लेकिन इस समय वह मैदान में नहीं हैं. इधर माना जा रहा है था कि अब मोहम्मद शमी पूरी तरह खेलने के लिए तैयार हैं  यानी कि अब वे फिट हैं. लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी से आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है. वही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद हैं कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक मोहम्मद शमी पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे. क्या मोहम्मद शमी की वापसी है जरूरी?(Mohammed Shami Comeback)   देखा जाए तो अब तक मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैचों में भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. इन 101 वनडे मैचों में वे 195 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद शमी ने वनडे प्रारूप में 5.55 की इकॉनमी और 23.68 की एवरेज से बल्लेबाजों को आउट किया है. इन आंकड़ों से तो मोहम्मद शमी का वनडे मैचों में रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है. अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं तो विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के पास मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज हैं. चोट से ठीक होकर मैदान में उतर चुके हैं मोहम्मद शमी   भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका देने का जोखिम नहीं उठा सकते. हालांकि शमी पिछले काफी वक्त से मैदान पर उतरकर खेल रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ही अपनी टीम बंगाल के लिए खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए. अब वे उनका सेलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी हो गया है. लेकिन रोहित शर्मा की सोच कुछ अलग जान पड़ती है.

Indian vs Australia Test Match
SPORTS

Indian vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुए जख्मी

Indian vs Australia Test Match: खेल के मैदान से एक बुरी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ी खोने की कगार पर आ गई है. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का तीसरा मैच मैदान में खेला जा रहा था जिस दौरान बड़ा हादसा हुआ. इस मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना तेज गेंदबाज घायल होने से झटका लगा है. मैच का चौथा दिन चल रहा था और खिलाड़ी ने ओवर फेंका जिसके बाद पिंडली में दर्द की शिकायत सामने आई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए जख्मी   खिलाड़ी जिस समय चोटिल हुए वह मैच के मैदान से बाहर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से बातचीत की. चोट लगने के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. खिलाड़ी के छोटे होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह पर मिचेल मार्श को गेंदबाजी करने के लिए चुना. यह फैसला इस वजह से लिया गया ताकि स्टार्क और कमिंग्स को ज्यादा देर तक बॉलिंग के लिए मैदान में ना रहना पड़े। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले भी अपने क्रिकेट करियर में कई बार जख्मी हो चुके हैं. दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड   अब दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेज़लवुड(Josh Hazlewood) के मैच में नजर नहीं आए थे उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड ने यह पारी खली थी. तीसरे टेस्ट मैच के लिए हालांकि उनकी वापसी हुई थी तब उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन बनाए थे. अब गेंदबाज के स्कैन के बाद यह पता चलेगा की वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट है या नहीं. Josh Hazlewood managed just one over before leaving the field raising concerns of recurrence of side issue. #AUSvINDhttps://t.co/WEtayVlk3W — cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024 ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले ये मैच(Indian vs Australia Test Match)   हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन फॉर्मेट ऑलरेडी खेल चुके हैं. खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 71 मैच में 278 विकेट और 91 वनडे मैच खेले हुए हैं. इंटरनेशनल मैच की बात करें तो 138 विकेट और 52 t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ी ने साल 2014 में डेब्यू किया था.

IPL Auction 2025
SPORTS

IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति

IPL Auction 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन खत्म हो गया है. हालांकि, नीलामी का यह समय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा है. इस ऑक्शन के दौरान कमलिनी एक ऐसा नाम है जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया है. बता दें कि, ऑक्शन में पांच टीमों ने मिलकर 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. इसमें 9.05 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस नीलामी में 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. साल 2025 के इस ऑक्शन में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बोली में करोड़ों लगाए गए हैं. खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर बेटर सिमरन शेख(Simran Shaikh) सबसे महंगी प्लेयर हैं इन्हें गुजरात की टीम ने 1.9 करोड़ में खरीदा है. कमलिनी का ऑक्शन में चला सिक्का   वूमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अंडर-19 एशिया कप में कमलिनी ने बाजी मारी और जबरदस्त पारी खेली. इस मैच के दौरान कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद पर 44 रन बनाएं. इस तरह से खिलाड़ी के योगदान से 47 गेंद में ही मैच को जीत लिया गया. मैच में चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी प्रेमा रावत रही हैं. बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने इन्हें 1.2 करोड़ में खरीदा था. प्रेमा लेग स्पिन में माहिर खिलाड़ी हैं वह आरसीबी की तरफ से जबरदस्त पारी खेलेंगी. कितने खिलाड़ियों की होनी थी नीलामी(IPL Auction 2025)   आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी इसमें से पांच स्लॉट ओवर साइज के लिए थे. वूमेन प्रीमियर लीग में नीलामी के दौरान 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस तरह से नीलामी की पूरी प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही है जिसमें खिलाड़ियों की भी चांदी हुई है. कमलिनी चर्चा में आईं   मुंबई इंडियंस ने कमलिनी खिलाड़ी को खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिसके बाद से उनकी चर्चा बढ़ गई है. कमलिनी तमिलनाडु की ऑलराउंडर है. यही वजह है कि इन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस भी जोर लगा रही थी। लेकिन अंत में मुंबई ने खिलाड़ी को खरीद कर यह बाजी मार ली.

Isa Guha Racist Comment on Bumrah
SPORTS

Isa Guha Racist Comment on Bumrah: जाने किस महिला कमेंटेटर ने भारतीय खिलाड़ी पर किया नस्ली टिप्पणी,कौन है वह खिलाड़ी,फिर मांगी माफी

Isa Guha Racist Comment on Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. गाबा के मैदान पर चल रहे मुकाबले के बीच महिला कमेंटेटर ईशा गुहा(Isa Guha) के एक कमेंट पर बवाल मचा हुआ है. ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ईशा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बारे में बात कर रही थीं,इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय मूल की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है. ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार पंजा खोला और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने बुमराह के लिए ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर बवाल मचा है. ईशा गुहा ने बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी(Isa Guha Racist Comment on Bumrah)   बता दें कि प्राइमेट शब्द के कई मतलब होते हैं. इसका एक अर्थ नरवानर होता है. फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ईशा गुहा ने बुमराह को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कहा. हालांकि, पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की तारीफ ही कर रही थीं, लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कौन हैं ईशा गुहा?   ईशा गुहा एक मशहूर अंग्रेजी कमेंटेटर हैं और वर्तमान में फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही हैं. वो 2005 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप और 2009 ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में खेलीं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान भारतीय मूल की हैं. उनके माता-पिता, बरुण गुहा और रोमा देब, 1970 के दशक में कोलकाता से यूके चले गए. ईशा इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की पहली खिलाड़ी थीं. ईशा गुहा ने मांगी माफी   जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगने के बाद महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने सफाई दी है और साथ ही माफी मांगी है. सोमवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ”कल कमेंटरी में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की जा सकती है. मैं किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहती हूं. जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने लिए वास्तव में उच्च मानक स्थापित करती हूं.

Year Ender 2024
SPORTS

Year Ender 2024: वर्ल्ड कप की जीत ने बनाया साल 2024 को खास, T20 में इस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन

Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट प्रेमियों दोनों के लिए एक यादगार साल है. जिसमें ये इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज कर दिया गया है. इस साल टीम इंडिया(Team India) का T20 इंटरनेशनल में एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभवी प्लेयर्स के साथ युवा खिलाड़ियों का भी बेहतर खेल दिखाना. साल 2024 में यदि टीम इंडिया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है तो वह T20, T20 में भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नहीं गवाई तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें एक भी मैच गंवाए बिना ही खिताब को अपने नाम किया था. इस साल भारतीय टीम ने T20 इंटरनेशनल में कुल 26 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 22 को अपने नाम किया. हम आपको साल 2024 में टीम इंडिया का T20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा उसके बारे में बताने जा रहे हैं. अफगानिस्तान को घर पर किया क्लीन स्वीप(Year Ender 2024)   भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 की शुरुआत में अपने घरेलू मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेली थी. जिसके सभी मैचों को भारतीय क्रिकेट टीम अपने नाम करने में कामयाब रही थी. इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों का परिणाम जहां मैच की आखिरी गेंद खत्म होने के साथ आ गया था,तो वहीं आखिरी मैच टाई पर खत्म हुआ था. जिसके बाद 2 सुपर ओवर्स खेले गए थे जिसमें से फिर भारतीय टीम ने उसमें भी जीत दर्ज करने के साथ साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था। T20 वर्ल्ड कप को किया अपने नाम   साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार को इस साल T20 वर्ल्ड कप जीत ने जरूर थोड़ा भारतीय प्रेमियों के दुख को कम करने का काम किया था. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले गए मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसमें पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को काफी आसानी से एक तरफा मात दी. वहीं फाइनल मुकाबले में जरूर साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय धड़कनों को बढ़ा दिया था. लेकिन सूर्य कुमार यादव का लॉन्ग ऑफ पर पकड़े गए बेहतरीन कैच ने भारतीय टीम को दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की. इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर देखने को मिला था. जिम्बाब्वे में 4-1 से जीती T20 सीरीज   T20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद रोहित शर्मा,विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20 इंटरनेशनल को अलविदा भी कह दिया. वहीं इसके बाद भारतीय युवा टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जिसमें 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और कई नए प्लेयर्स को भी मौका मिला. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने एकतरफा अपने नाम किया जिसमें अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है, जिनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी. श्रीलंका और बांग्लादेश को भी किया क्लीन स्वीप   टीम इंडिया के नए T20 नियमित कप्तान के रूप में सूर्य कुमार यादव की पहली सीरीज श्रीलंका के दौरे पर आई जिसमें भारतीय टीम का बिल्कुल ही एक अलग रूप देखने को मिला और उन्होंने मेजबान टीम को उसी घर पर क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की. वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने का मौका मिला और इसमें भी टीम इंडिया का एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से फैंस को बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी. दक्षिण अफ्रीका में 3-1 से जीता था सीरीज   साल 2024 में भारतीय टीम ने अपनी आखिरी T20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली. जिसमें इस सीरीज के पहले मुकाबले को तो टीम इंडिया ने एकतरफा अपने नाम किया लेकिन दूसरे मैच में हार गई थी।फिर शेष बचे दो मैचों में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की शतकीय पारी की बदौलत इस सीरीज को 3-1 से जीतने में कामयाब रही.

Gukesh Dommaraju Biography
SPORTS

Gukesh Dommaraju Biography: इस शख्स ने देश का नाम किया रोशन, जानिए कौन है गुकेश डोम्माराजू

Gukesh Dommaraju Biography: वर्ल्ड चैंपियनशिप(2024 World Championship of Legends) का टाइटल तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाले एक शख्स ने अपने नाम कर लिया है. इस शख्स का नाम गुकेश डोम्माराजू(Gukesh Dommaraju) है. बता दें कि, इन्होंने चैंपियनशिप में चीन को हरा दिया है. चीन के 18 वर्षीय खिलाड़ी डिंग लिरेन को हार का सामना कराते  हुए उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. गुकेश डोम्माराजू एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत को इतनी बड़ी जीत दिलाई है. युवा खिलाड़ी का खिताब हासिल करने के बाद गूगल पर भारत को खूब सर्च किया जा रहा है. गुकेश के बारे में (Gukesh Dommaraju Biography)   भारत के इस युवा खिलाड़ी की बात की जाए तो इनका जन्म 29 मई 2006 तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. गुकेश के हुनर की बात करें तो वह केवल 7 साल की उम्र से ही चेस खेलना शुरू कर चुके थे. गुलेश की फैमिली की बात करें तो पिता रंजनीकांत सर्जन है और मां पदमा माइक्रोबायोलॉजिस्ट है. फैमिली के लिए भी यह गर्व की बात है कि उनके बेटे ने चेस में अपना नाम बना लिया है. बता दें कि, गुकेश ने पढ़ाई लिखाई से अलग चेस में अपना पूरा ध्यान लगाया. गुकेश ने बताया था अपना सपना   मीडिया से बातचीत करते हुए गुकेश ने अपने सबसे बड़े सपने का खुलासा किया था. उन्होंने यह बताया था कि वह दुनिया के सबसे बड़े शतरंज चैंपियन बनना चाहते हैं. उनका यह सपना 18 साल की उम्र में ही पूरा हो गया था. अब वह दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले युवक बन गए हैं. गुकेश की इस जीत से परिवार ही नहीं बल्कि देश को भी उन पर गर्व महसूस हो रहा है.

WPL 2025 Auction
SPORTS

WPL 2025 Auction: WPL की नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग(WPL) में नीलामी के लिए सभी महिला खिलाड़ियों के नाम 7 दिसंबर को आ चुके हैं. इस आगामी ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 120 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है।जिसमे से 91 भारत की हैं तथा 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 3 सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी शामिल हुए है. यह नीलामी 15 दिसंबर को होनी है।अब जानते हैं कि इस नीलामी में वे कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो सबसे महंगे बिक सकते हैं. 1. हीथर नाइट(WPL 2025 Auction) इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट(Heather Knight) भी महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. हीथर नाइट ने पिछले साल की नीलामी को छोड़ दिया था लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नीलामी में डाला हुआ है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. WPL में वो आरसीबी के तरफ से खेल चुकी है. उन्होंने अब तक कुल 8 मैचों में 135 रन के साथ साथ 4 विकेट भी हासिल किया हैं. इसके अलावा उन्होंने कप्तानी का अनुभव भी नीलामी में बहुत बड़ी कीमत दिलावा सकता है. 2. स्नेह राणा(WPL 2025 Auction) भारतीय टीम की सबसे अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक स्नेह राणा(Sneh Rana) महिला प्रीमियर लीग के पहले दो शत्र में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रही थीं. उनके लिए अब तक WPL का सफर कतई अच्छा नहीं रहा है क्योंकि 12 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाई हैं.उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये होगा।खैर नीलामी से पहले चाहे गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया हो।स्नेह राणा ने इंडिया की तरफ से खेलते हुए 56 मैचों में 76 विकेट लेने के साथ साथ 402 रन भी बना चुकी हैं. 3. डिएंड्रा डॉटिन(WPL 2025 Auction) वेस्टइंडीज टीम की दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन(Deandra Dottin) पहली बार महिला प्रीमियर लीग खेलने जा रही है. उन्होंने पहली बार की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये किया हुआ है. उन्होंने अभी तक अपने 132 T20 इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2,817 रन बनाने के साथ साथ 67 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं.

WTC Points Table
SPORTS

WTC Points Table: अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच में भारत क्यों कर रहा श्रीलंका को सपोर्ट

WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीकाई टीम तथा लंकाई टीम के मध्य में गकेबरहा के मैदान में दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला मैच हारने के बाद लंकाई टीम की नजरें सीरीज में वापसी की ओर लगी हुई हैं. टीम को साउथ अफ्रीका से 348 रनों का टारगेट मिला है, जिसके जवाब में उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। टीम को अभी जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास पांच विकेट बाकी हैं. श्रीलंका की टीम यदि इस मैच को जीत लेती है तो इस वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(World Test Championship) का पॉइंट्स टेबल पूरी तरह बदल जाएगा और इसका सबसे ज्यादा फायदा टीम इंडिया(Team India)को ही मिलेगा. यही वजह है कि मैच के पांचवें दिन पूरा भारत देश श्रीलंका की जीतने की दुआ कर रहा होगा. ऐसा होने से भारत के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. भारतीय टीम को अभी WTC के फाइनल मैच में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार तीन मैचों में हराना होगा. भारत की टीम के लिए यह काम आसान नहीं है क्योंकि ऑस्टेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान में काफी मजबूत स्थिति में है. दो मैचों के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है. टीम इंडिया सीरीज में अगर एक मैच और हार गई तो फिर उसकी मुश्किल बढ़ जाएगी. कंगारू टीम टॉप पर पॉइंट्स टेबल में इस समय ऑस्ट्रेलिया 60.71% जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। यहां 59.26% जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे जबकि भारत तीसरे नंबर पर है, जिसका जीत प्रतिशत 57.69 है. बात करें प्रोटियाज टीम की तो उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. फाइनल के लिए श्रीलंका को क्या करना होगा? फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका की टीम भी दावेदार है. लंकाई टीम का जीत 50 प्रतिशत है।इसके लिए उसको अपने आने वाले तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच शामिल हैं. टीम का एक मैच ड्रॉ खेलना भी उनकी क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को खत्म कर सकता है.

Scroll to Top