Kagiso Rabada Bat Has Been Broken: श्रीलंका और अफ्रीका का जबरदस्त मैच, कगिसो रबाडा ने खेली ऐसी पारी की दो हिस्सों में बंटा बैट, देखें वीडियो
Kagiso Rabada Bat Has Been Broken: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका(SA vs SL) के बीच हैरान कर देने वाला मैच खेला गया है. क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था. गेंदबाज ने इतनी तेज रफ्तार से बोलिंग कराई की बल्लेबाज का बैट टूट गया. मौके पर मौजूद टीम और बाकी लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए. बता दें कि, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का यह मैच गकेबरहा के स्टेडियम में खेला जा रहा था। टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दूसरे ही दिन अद्भुत नजारा देखने को मिला. तेज गेंदबाजी देख हैरान रह गए लोग अफ्रीकन टीम के खिलाड़ी कगिसो रबाडा का बल्लेबाजी के समय बैट दो हिस्सों में बट गया था. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी और सबसे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा(Lahiru Kumara) की गेंदबाजी ने बल्लेबाज के होश उड़ा दिए. गेंदबाज की बाल को जैसे ही खिलाड़ी ने डिफेंस करने की कोशिश की उनका बंद टूटकर दो हिस्सों में गिर पड़ा. Kagiso Rabada breaks his bat as clean as you could ever imagine! 🤌 📺 Watch #SAvSL on Fox Cricket or stream via Kayo https://t.co/UW8CGmJSOZ📲 MATCH CENTRE https://t.co/lAWKvoqYj2 pic.twitter.com/edyr4GPrdi — Fox Cricket (@FoxCricket) December 6, 2024 खिलाड़ियों ने लिए इतने रन गकेबरहा स्टेडियम में खेला जाने वाले इस मैच की शुरुआत अफ्रीकन टीम ने की थी. टीम ने टॉस जीता था और मैच की शुरुआत की. पहली पारी में कुल 358 रन बनाए गए. इस रन को हासिल करने में कगिसो रबाडा के अलावा काईल वेरेनी ने भी अहम भूमिका निभाई है. दूसरे दिन का मैच खास रहा जो देखने में भी रोमांचक था. श्रीलंका ने की दमदार बल्लेबाजी श्रीलंका की टीम ने पहले ही पारी में 358 रनों का जबरदस्त स्कोर बनाया इसके अलावा तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यू की बात करें तो उन्होंने 40 रन बनाए. इसके अलावा खिलाड़ी कमेन्दु मेंडेस ने 30 रन बनाया. अफ्रीका की बात करें तो गेंदबाजी करने के बाद रबाडा और पेटसर्न ने अच्छा प्रदर्शन किया.