100TOPNEWS

TECH

Linkedin Job Scam
TECH

Linkedin Job Scam: क्या आप भी लिंक्डइन पर ढूंढ रहे हैं नौकरी, तो हो जाइए सावधान

Linkedin Job Scam: लिंक्डइन (Linkedin ) एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर अक्सर लोग नौकरी की तलाश करते हैं लेकिन इस दौरान आपको सावधानी बरतना भी जरूरी है. जो लोग नौकरी की तलाश में है स्कैमर्स उन्हें अपने जाल में फंसाकर पैसा लूटने की तलाश में रहते हैं. लिंक्डइन पर ज्यादातर प्रोफेशनल नेटवर्किंग होती है जहां लोग नौकरी ढूंढने आते हैं. लेकिन हैकर्स का एक ऐसा ग्रुप है जिनकी नजर आप पर होती है जैसे ही आप नौकरी की तलाश में Web 3 या क्रिप्टोकरंसी जैसे संबंधित नौकरी के संपर्क में आते हैं तो आपके साथ गलत हो सकता है. लोग कैसे बनते हैं शिकार (Linkedin Job Scam)   रूस Crazy Evil नाम का एक साइबर क्राइम ग्रुप है जो स्कैम कर रहा है और लोगों को अपना शिकार बन रहा है. इस ग्रुप से संबंधित सभी हैकर्स लिंक्डइन पर नौकरियों के पोस्ट शेयर करते हैं और लोग इस पोस्ट के जरिए उनके संपर्क में आ जाते हैं. इसके बाद वह Grass Call के जरिए इंटरव्यू करने को कहते हैं. जब आप यह ऐप डाउनलोड करते हैं तो इसकी मदद से हैकर्स आपके बैंक डिटेल तक पहुंच जाते हैं और पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं. खूब हो रही है लोगों से ठगी   हैकर्स लोगों को अपना शिकार बन बनकर बहुत पैसा कमा रहे हैं. इन हैकर्स के जाल में फंसने के बाद बहुत लोगों को अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ चुका है. ऐसे में जरूरी है कि लोगों को यह जानकारी पहले से ही होनी चाहिए. साइबर सिक्योरिटी रिसर्च के मुताबिक देखा जाए तो स्कैमर्स अभी तक लोगों से बहुत ही मोटा पैसा वसूल चुके हैं. स्कैम से कैसे बचें   इस तरह के स्कैन से बचने के लिए आपको आप जिस प्लेटफार्म पर जॉब के लिए जा रहे हैं वहां वेरिफिकेशन देखना जरूरी है. अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको मैसेज या फिर ईमेल का लिंक दे रहा है तो इसे ओपन नहीं करना चाहिए. आपको हमेशा ही भरोसेमंद सोर्स के जरिए ऐप को डाउनलोड करना चाहिए या फिर किसी भी लिंक को ओपन करना चाहिए. इसके अलावा आपको ओटीपी जैसी चीज को किसी भी दूसरे व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़ें:- Sim Card Fraud: कहीं आपके नाम से भी तो नहीं चल रहा फर्जी सिम कार्ड ? मोबाइल यूजर्स हो जाएं अलर्ट

Sim Card Fraud
TECH

Sim Card Fraud: कहीं आपके नाम से भी तो नहीं चल रहा फर्जी सिम कार्ड ? मोबाइल यूजर्स हो जाएं अलर्ट

Sim Card Fraud: आज के समय में करोड़ों मोबाइल यूजर्स हैं जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड (Sim Card) की भी जरूरत होती है ऐसे में साइबर अपराध काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. सिम कार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातें हैं जो मोबाइल यूजर्स को पता होनी चाहिए. आजकल ऐसा भी हो रहा है कि फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर सिम कार्ड निकाल लिया जाता है जिसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हो रहा है. दूरसंचार विभाग की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि लोग किन तरीकों से इस तरह की घटना से बच सकते हैं. Cyber अपराधी आपके documents से Fake SIM cards issue कर सकते हैं! Sanchar Saathi पर पाएं अपने नाम पर registered SIMs की जानकारी pic.twitter.com/RSyGMeq1L6 — DoT India (@DoT_India) February 23, 2025 फ्रॉड से बचने के तरीके (Sim Card Fraud)   सोशल मीडिया पर दूरसंचार विभाग ने किस तरह से साइबर अपराधी डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी कर रहे हैं इसके बारे में जानकारी दी है. ऐसे में लोगों को किस तरह से सावधान रहना है इसका उपाय भी बताया गया है. लोगों को अपने साथ होने वाले साइबर फ्रॉड(Sim Card Fraud को लेकर पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए. अगर आपका नाम पर सिम कार्ड एक्टिव है तो उसे तुरंत रिपोर्ट कर देना है ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके. फर्जी सिम का पता लगाएं   दूरसंचार विभाग की तरफ से वीडियो में फर्जी सिम का पता लगाने का तरीका बताया गया है. अगर आपको भी यह चेक करना है तो ऑफिशल वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) पर जाना होगा. यहां पर आपको बताए गए तरीके से फर्जी सिम से अपना नाम हटाना होता है. यह स्टेप करें फॉलो   फर्जी सिम कार्ड से अपना नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल या वेबसाइट पर जाना है.अब आपके यहां पर नो मोबाइल कनेक्शंस इन योर नेम वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको TAFCOP पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा. इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा ऐड करना है. इतना करने के बाद आपको ओटीपी मिलेगा जो आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है. अगर आपका नाम पर कोई सिम कार्ड जारी है तो यहां पर आपको पूरी डिटेल भी आसानी से मिल जाएगी. अगर आपको कोई फर्जी नंबर आपका नाम से दिखाई दे रहा है तो यहां पर आपको नॉट रिक्वायर्ड कर देना है. आपकी यह रिक्वेस्ट दूर संचार विभाग को मिलने के बाद उस नंबर पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें – Travel Insurance: यात्रा पर जाने से पहले करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, होती है सेफ्टी की गारंटी

iPhone 16 Booking
TECH

iPhone 16 Booking: अब कर सकते हैं आईफोन 16 की बुकिंग, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स

iPhone 16 Booking: अगर आप भी आईफोन के लेटेस्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे तो अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. मार्केट में आईफोन 16e (iPhone 16E) आ गया है जिसे आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं. आईफोन 16 कौन 19 फरवरी को ही लॉन्च कर दिया गया था इस फोन की प्री बुकिंग भी लोगों ने खूब की थी. अगर आप भी iPhone 16E की बुकिंग (iPhone 16 Booking) करना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2025 से कर सकते हैं. खरीदारी का आसान तरीका आपके लिए यह रहेगा कि आप दो से 3 हजार की ईएमआई के ऑप्शन पर इसे ले सकते हैं. बता दें कि, अगर आप एमी पर ले रहे हैं तो 24 महीने का किस्त आपको देना होगा. ये चीजें मिलेगी बिल्कुल फ्री (iPhone 16 Booking) इसके अलावा एप्पल ट्रेड के खास डील में भी पुराने फोन को लेकर शानदार ऑफर मिल रहा है. ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है जब आप एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर पुराने फोन के लिए अच्छे ऑफर्स चुन सकते हैं. अगर आप iphone 16E ले रहे हैं तो आपको 3 महीने तक एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी, एप्पल न्यूज़, एप्पल फिटनेस जैसी चीजों का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा. क्या है फोन का कलर ऑप्शन एप्पल आईफोन के कलर काफी ट्रेडिंग होते हैं इस बार जो नए फोन में आपको कलर मिलेगा वह मैट फिनिश कलर लुक होगा. कलर ऑप्शन में आपको ब्लैक और वाइट कलर का फोन मिलेगा. बता दें कि, आईफोन 16 में सिलिकॉन केस 5 कलर ऑप्शन में मिलता है जो विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट रहेगा. इसकी कीमत की बात करें तो यह GB के हिसाब से रहेगा. अगर आप 128 GB का मोबाइल फोन ले रहे हैं तो यह 59,990 का पड़ेगा. वहीं, 256 GB 69,900 और 512 GB 89,900 का पड़ेगा. क्या होंगे खास फीचर्स और क्वालिटी आईफोन 16 के फीचर्स की बात करें तो आपको यह 6.1 इंच की स्क्रीन साइज में मिलेगी. इस मोबाइल फोन के अंदर एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी है. इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और प्रोग्रामेबल एक्शन बटन भी दिया गया है. क्वालिटी की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आईफोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. आईफोन 16 में कनेक्टिविटी काफी खास है जिसमें आपको ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS सपोर्ट भी मिल रहा है. यह भी पढ़ें – Grok Ready To Launch: जल्द ही लांच होने वाला है ग्रोक 3, एलन मस्क ने बताए स्मार्ट AI की खासियत

Grok Ready To Launch
TECH

Grok Ready To Launch: जल्द ही लांच होने वाला है ग्रोक 3, एलन मस्क ने बताए स्मार्ट AI की खासियत

Grok Ready To Launch: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क(Elon Musk) ने आज एक बड़ी जानकारी दी है. एलन मस्क की कंपनी xAI अपना नया मॉडल (Grok 3) जल्दी ही लॉन्च करने वाली है. इसे लेकर एलन मस्क ने जानकारी भी दी है. उन्होंने बताया है कि यह स्मार्ट AI किस तरह से काम करेगा और इसके एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. एलन मस्क ने लाइव डेमो में सोमवार की रात को इस नए मॉडल के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि वीकेंड पर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा. सभी मॉडल को पीछे छोड़ा (Grok Ready To Launch)   Grok 3 एक ऐसा मॉडल है जिसने अभी तक सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. मस्क ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, इसमें रिजनिंग कैपेबिलिटी है. अभी तक के जो टेस्ट किए गए हैं इसमें ग्राेक ने सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. मस्क नहीं अभी बताया है कि यह काफी स्मार्ट है और हैरान कर देने वाला है. उन्होंने यह भी बताया है कि इसके स्मार्ट फीचर का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. Grok 3 release with live demo on Monday night at 8pm PT. Smartest AI on Earth. — Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2025 बहुत अच्छी है इसकी रिजनिंग   एलन मस्क ने कहा है की सिंथेटिक डाटा ट्रेनिंग दी जा रही है जो लॉजिकल कंसल्टेंसी पानी की कोशिश कर रहा है. अगर इसे कोई गलत डाटा मिलता है तो यह खुद उसे हटा देता है इसकी रीजनिंग बहुत अच्छी है. आज के समय में इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल लोग ज्यादा करना पसंद करते हैं। यह काम को और भी ज्यादा आसान बना देता है। क्या होंगे इसके फीचर्स   ग्रोक 3 के फीचर्स की बात करें तो अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह बताया जा रहा है कि इसके कई एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे हैं. यह टेक्स्ट टू वीडियो कन्वर्जन के साथ मिलेगा. इस तरह से वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि गूगल के gemini और एंथ्रोपिक के क्लाउड को भी यह कड़ी टक्कर देने वाला है. यह भी पढ़ें – Delhi NCR Earthquake: दिल्ली में आया तगड़ा भूकंप, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

Amazon Cyber Alert
TECH

Amazon Cyber Alert: अगर आप भी हैं अमेजॉन प्राइम मेंबर तो हो जाइए सावधान, हैकिंग की वॉर्निंग जारी

Amazon Cyber Alert: अगर आपने अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप ली हुई है तो आपको अपनी सावधानी पर भी ध्यान देना चाहिए. ऐसी खबर सामने आ रही है कि हैकर्स का एक बड़ा ग्रुप अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) को अपना टारगेट बना रहा है. अमेजॉन प्राइम के यूजर्स से जानकारी चुरा रहा है और क्रेडिट कार्ड का डाटा ले रहा है. अगर आपकी इस तरह की जानकारी हैकर्स के हाथ लग जाती है तो आपको नुकसान हो सकता है. मेंबरशिप एक्सपायरी का डर (Amazon Cyber Alert)   हैकिंग कैंपेन की जानकारी साइबर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन ने लोगों को दी है. डिवीजन की तरफ से यह बताया गया है कि प्राइम मेंबरशिप एक्सपायर होने का डर हैकर्स यूजर्स को दिखाकर निशाना बना रहे हैं. वह एक तरह का रिप्रेजेंटेटिव बना रहे हैं और यूजर्स के पास पीडीएफ डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं. इस तरह की डॉक्यूमेंट में अकाउंट डेटा और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई डिटेल शामिल है. जब आप इस फॉर्म को भरते हैं तो यह डाटा कंपनी के पास नहीं बल्कि हैकर के हाथ लग जाता है. किस तरह से करें अपनी सेफ्टी   इस तरह के साइबर अटैक से बचने के लिए आपको अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. साइबर ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. लोगों को इस तरह की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. व्यक्तियों के पास अनजान लिंक मैसेज ईमेल जैसे डॉक्यूमेंट आते हैं तो ओपन बिल्कुल ना करें. अगर कोई अजनबी आपसे अकाउंट डिटेल या ओटीपी मांगता है तो बिल्कुल ना सुने. सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर भी आपको भरोसा नहीं करना चाहिए.

SpaDeX Mission
TECH

SpaDeX Mission: सफल हुआ ISRO का नया मिशन, अंतरिक्ष में पहुंचा दो सैटेलाइट

SpaDeX Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी की ISRO ने बड़ी सफलता हासिल की है. स्पेडेक्स मिशन (SpaDex Mission) के जरिए अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट डोटिंग का फोर्थ ट्रायल सक्सेसफुल रहा है. इस मिशन को लेकर इसरो की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि वैज्ञानिकों का प्रयास सफल रहा है और कामयाबी मिली है. इस मिशन में कामयाबी पाने वाला भारत चौथा देश बन गया है. यह भविष्य में चलाई जाने वाले मानव मिशन और इंटर प्लेनेटरी मिशन में काम आएगा. क्या है डोटिंग प्रोसेस   1. डॉटिंग प्रक्रिया में ऐसा होता है की दो सैटेलाइट एक दूसरे के पास आते हैं और एक साथ जुड़ जाते हैं.2. यह एक कठोर प्रक्रिया है जिसमें अंतरिक्ष अभियानों का इस्तेमाल किया जाता है.3. इसका यह मकसद है कि दो उपग्रहों को एक साथ जोड़ा जाए और डाटा शेयर किया जाए. इसके अलावा पावर सोर्सेस को जोड़ना और मिशन को अंजाम देना.4. स्पेस डोटिंग के समय अंतरिक्ष यान को दूसरे यह के पास ले जाते हैं और इस तरीके से जोड़ना होता है ताकि कोई नुकसान का सामना न करना पड़े. क्या होता है स्पेडेक्स मिशन(SpaDeX Mission)   1. इस मिशन में दो सैटेलाइट होते हैं जिसमें से पहले चेसर और दूसरा टारगेट होता है.2. चेसर सैटेलाइट टारगेट को टारगेट को पकड़ के डोटिंग इन करता है.3. सैटेलाइट का वजन 220 किलो का होता है.4. इस तरह के सैटेलाइट को रोके पीएसएलवी के जरिए लॉन्च किया जाता है.5. इसरो की तरफ से 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से रात 10:00 बजे लॉन्च किया गया था. इस दिन की गई थी कोशिश   12 जनवरी को इसरो ने यह जानकारी दी थी की स्पेस डोटिंग एक्सपेरिमेंट प्रोजेक्ट लक्ष्य के करीब पहुंचकर मिशन पूरा नहीं कर पाया था. दोनों सेटेलाइट की दूरी 15 मीटर से 3 मीटर तक लाने की कोशिश सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी. यह एक दूसरे से दूर हो गए थे. 12 जनवरी को तीसरी कोशिश की गई थी.

UPI Scam NPCI Clarification
TECH

UPI Scam NPCI Clarification: क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? जानिए चौंकाने वाला खुलासा

UPI Scam NPCI Clarification: हाल ही में “Jumped Deposit Scam” नामक एक नए स्कैम ने लोगों के बीच चिंता और भ्रम फैला दिया था. इस स्कैम में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया था, जिसमें वे पहले किसी व्यक्ति के खाते में पैसे भेजते हैं, फिर उसी खाते से विड्रॉल की रिक्वेस्ट डाल देते हैं. जब व्यक्ति अपनी UPI ऐप खोलता और पिन डालता है, तो ठग की बनाई गई विड्रॉल रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है और पैसे गायब हो जाते हैं. इस धोखाधड़ी को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. हालांकि, इस मामले पर अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपनी सफाई पेश की है. NPCI ने स्पष्ट किया कि अब तक UPI प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि UPI एक डिवाइस-आधारित पेमेंट सिस्टम है, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डिवाइस से जोड़ता है. NPCI ने इस सिस्टम को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है और कहा कि मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हैं, जो भ्रम का कारण बन गई हैं. यूजर इन बातों का दें ध्यान (UPI Scam NPCI Clarification)   NPCI ने यह भी कहा कि केवल UPI ऐप या बैंक ऐप खोलने से कोई भी ट्रांजेक्शन अप्रूव नहीं हो सकती. यूजर को अपनी सुरक्षा के लिए अपना UPI पिन डालना होता है, तभी कोई ट्रांजेक्शन पूरी हो सकती है. इसका मतलब यह है कि सिर्फ पिन डालने से ही किसी भी पेमेंट या विड्रॉल रिक्वेस्ट को अप्रूव नहीं किया जा सकता. UPI प्रक्रिया पूरी तरह से यूजर के नियंत्रण में है और केवल वही अपनी ट्रांजेक्शन शुरू कर सकता है. NPCI ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई एक्सटर्नल पार्टी किसी यूजर के अकाउंट से विड्रॉल की रिक्वेस्ट नहीं डाल सकती है. यह पूरी प्रक्रिया यूजर की अनुमति से होती है, और यूजर की सहमति के बिना कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हो सकती. NPCI की इस सफाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि UPI सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है, और मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाई गई घटनाओं से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. यूजर्स को अब और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि NPCI ने इस प्लेटफॉर्म को तकनीकी दृष्टि से मजबूत और सुरक्षित बताया है. UPI का उपयोग करने वाले लोग अब यह जान सकते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित है और कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकती, अगर वे सावधान रहते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखते हैं.

Meerut Metro Start
TECH

Meerut Metro Start: जमीन के अंदर AC में लें सफर का मजा, मेरठ सेंट्रल तक जा रही है मेट्रो

Meerut Metro Start: NCRTC में आज एक ट्रायल शुरू किया है जिसमें मेरठ (Meerut) शहर में मेट्रो को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. इस ट्रायल के दौरान मेरठ साउथ से लेकर सेंट्रल तक मेट्रो की गति को देखा गया है. इसका निर्माण गुजरात के सवाली प्लांट में किया गया. अभी तक 10 ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं. अब भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है की सेमी हाई स्पीड नमो भारत मेरठ में स्थानीय मेट्रो का संचालन हो रहा है. मैनुअल तरीके से हुई ऑपरेट (Meerut Metro Start)   ट्रायल के समय में मेट्रो मेरठ की ट्रैक और ट्रैक्शन के साथ टेस्ट(Meerut Metro Start) किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम को भी पूरी तरह से मैन्युअल ऑपरेट किया गया. इस ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन से काम रफ्तार में मेरठ सेंट्रल तक पहुंचाया गया. वापसी के दौरान स्पीड को थोडा बढ़ा दिया गया. ट्रेन ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे से 135 किलोमीटर तक डिजाइन किया गया है. किस तरह के हुए परीक्षण   ट्रायल के समय में इंटरनेशनल प्रक्रिया के तहत टेस्ट किया गया है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सेंडबैग भर गया और वजन का परीक्षण किया गया. एमरजैंसी सिचुएशन को लेकर सुरक्षा जांच भी की गई. इन चीजों का रखा गया ध्यान   मेट्रो ट्रेन को लेकर यात्रियों के कंफर्ट को भी ध्यान में रखा गया ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सके. मेट्रो के अंदर सिगनलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, ओवरहेड सप्लाई सिस्टम जैसी चीजों पर भी ध्यान दिया गया है.  कब से चलाई जाएगी मेट्रोमेट्रो शुरू(Meerut Metro Start) करने को लेकर बता दें कि तीन कोच वाले 12 ट्रेन सेट गुजरात के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बनाए गए हैं. अब ऐसे में NCRTC का यह लक्ष्य है कि जनता के लिए मेट्रो को परिचलित कर दिया जाए. इस मेट्रो के लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भंसाली के अलावा कई और स्टेशन शामिल है.

Lava Blaze Duo Review
TECH

Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा ने चीनी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, लॉन्च किया Dual स्क्रीन वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन

Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा(Lava) ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने किफायती सेगमेंट में नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जिसका नाम Lave Blaze Duo 5G है जो कि डुअल डिस्प्ले में है,जो इसे अन्य फोनों से अलग बनाती है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर और पावर के लिए बड़ी बैटरी दी हुई हैं. इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. इस फीचर पैक्ड स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेक्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं. Lava Blaze Duo Review: कीमत और वेरिएंट   6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपयेकलर: सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट अवेलेबिलिटी और शुरुआती ऑफर   लावा ब्लेज डुओ 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए आने वाला है. ग्राहक 22 दिसंबर तक HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दो हजार रुपये की बैंक छूट का लाभ ले सकते हैं. कैसे हैं स्पेसिफिकेशन   Lava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड डिस्प्ले है. रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी 1.58 इंच एमोलेड डिस्प्ले भी है, जो रियर कैमरे से सेल्फी लेने,कॉल रिसीव करने,नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने समेत कई फंक्शनलिटी प्रदान करता है. पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है.  इसमें 16 MP का कैमरा सेंसर है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर है. इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई हैं. यह USB-C के जरिए 33 W फास्ट वायर्ड चार्जिंग करता है. लावा ब्लेज डुओ 5G   प्राइमरी डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड, FHD+ रेजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेटसेकेंडरी डिस्प्ले: 1.58-इंच एमोलेडप्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7025रैम: 8GB / 6GB (LPDDR5)स्टोरेज: 128GB UFS 3.1रियर कैमरा: 64MP + 2MP मैक्रोफ्रंट कैमरा: 16MPबैटरी: 5000mAhचार्जिंग: 33W वायर्ड इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 14 से होता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,110 mAh की बैटरी दी गई है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट कीमत 17,999 रुपये है. यह भी पढ़ें- Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Increase Followers in Instagram
TECH

Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम(Instagram) इस समय दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में करीब 516.92 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो, वीडियो शेयर करते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका(Increase Followers in Instagram)    ओरिजिनल प्रोफाइल फोटो   इंस्टाग्राम में ज्यादा फॉलोअर्स चाहते हैं,तो आपको प्रोफाइल्स पिक्चर में अपनी वास्तविक फोटो लगानी चाहिए।अगर आप अपने एकाउंट में वास्तविक फोटो नहीं लगाते हैं,तो इंस्टाग्राम यूजर को ऐसा लग सकता है कि एकाउंट फर्जी हो सकता है और वे ऐसे किसी एकाउंट पर भरोसा नहीं करते हैं. ऐसे में आपको हमेशा ओरिजिनल फोटो ही लगानी चाहिए. सर्च फ्रेंडली यूजरनेम   अगर आप इंस्टाग्राम में एक्टू यूजर हैं, तो आपने इस प्लेटफॉर्म पर कई अटपटे नाम वाले प्रोफ़ाइल भी देखें होंगे. ये प्रोफाइल नाम दिखने में भले दिलचस्प लगते हों, लेकिन ऐसे नाम वाले प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर ढूंढना बढ़ा मुश्किल होता है. ऐसे में आपको ऐसा प्रोफाइल नाम रखना है, जिसे यूजर आसानी से सर्च कर पाएं।यूजर नेम के साथ कंपनी या ब्रांड का नाम भी लिख सकते हैं. इसके अलावा, आपका यूजनेम अधिकतम 30 कैरेक्टर का ही होना चाहिए. बिजनेस अकाउंट   इंस्टाग्राम में यूजर को बिजनेस एकाउंट में जाने का भी मौका मिलता है. बिजनेस एकाउंट की रीच सामान्य अकाउंट से ज्यादा होती है. ऐसे में आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में स्विच कर लेना चाहिए. बिजनेस अकाउंट में स्विच करते ही यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स जैसे – इनसाइट मिलते हैं. क्वॉलिटी और शानदार कंटेंट   इंस्टाग्राम पर आपका कॉन्टेंट जितना मजेदार होगा, उसकी रीच उतनी ही ज्यादा होगी. ऐसे में आपको रोचक और रोचक कॉन्टेंट तैयार करना चाहिए. हमारी सलाह रहेगी कि आप ऐसा कॉन्टेंट तैयार करें, जिसमें तथ्यों को रोचक तरीके से बताया जाए. कंटेंट जितना शानदार होगा आपके फॉलोअर्स उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे. रील कंटेंट के लिए ट्रेंडिंग गानों का चयन कर सकते हैं. अट्रैक्टिव कैप्शन   कॉन्टेंट के साथ ही साथ आपका कैप्शन भी सुन्दर होना चाहिए. कई बार कैप्शन में लिखी गई दो लाइन्स को ही यूजर काफी पसंद करते हैं. इससे वे आपको एकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं. इंस्ट्राग्राम पर यूजर को कैप्शन लिखने के लिए 2200 शब्द इस्तेमाल कर सकता है.

Scroll to Top