100TOPNEWS

TECH

Swiggy Update
TECH

Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा है बड़े ऑफर में,शेयर बाजार में हुई हलचल

Swiggy Update: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों की बाजार में इस समय मांग हैं. वही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. वही दलाल स्टीम में इस बात की चर्चा है कि आगे इस कंपनी के शेयरों का स्टॉक 500 रुपये से ऊपर हो सकता है.विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने कुछ समय पहले स्विगी(Swiggy) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, निवेशकों को भारी मात्रा में कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी जा रही है. UBS के अनुसार, स्विगी का स्टॉक जोमैटो(Zomato) के शेयर की तुलना में 35-40 प्रतिशत सस्ते मूल्य पर ट्रेड कर रहा है. UBS की कवरेज रिपोर्ट में स्विगी के स्टॉक के बारे में कहा जा रहा है कि, स्विगी का स्टॉक आने वाले समय में एक साल के बाद 500 रुपये के स्तर को पार कर सकता है और ये 515 रुपये तक जा सकता है. इसका मतलब है कि स्विगी के वर्तमान लेवल से स्टॉक में लगभग 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है. तेजी से विकास का भरपूर फायदा UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौमेटो के मुकाबले स्विगी के स्टॉक लोअर स्केल को बेहतर तरीके से एडजस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद हमारा मानना है कि स्विगी के शेयर जौमेटो के शेयर की अपेक्षा 35-40 प्रतिशत डिस्काउंट पर आ रहे हैं लेकिन शेयर मार्केट में स्थिरता आने के बाद स्विगी के शेयरों का वैल्यूएशन डिस्काउंट कम भी हो सकता है.  यही कारण है कि यूबीएस ने निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस के अनुसार, आने वाले समय में स्विगी के स्टॉक में भारी तेजी आ सकती है।भारत में फूड डिलीवरी तथा क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी मार्केट में तेजी से हो रहे विकास का भरपूर फायदा स्विगी के शेयर को हो सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज(Motilal Oswal Financial Services) ने भी स्विगी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस कंपनी ने स्विगी के शेयर के लिए 475 रुपये का लक्ष्य तय किया है। इसका रुख स्विगी के शेयरों को लेकर स्थिर हो सकता है. वही ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि स्विगी ने स्विगी इंस्टामार्ट के द्वारा से क्विक कॉमर्स में पहला कदम रखा है, लेकिन इस क्षेत्र में पहले से उपलब्ध कंपनियां जैसे की ब्लिकिंट और जेप्टो स्विगी से कहीं ज्यादा आगे निकल चुकी है.

RBI Governor Health Update
TECH

RBI Governor Health Update: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास अस्पताल में भर्ती, चेन्नई में कराया गया एडमिट

RBI Governor Health Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को स्वास्थ्य समस्या के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. RBI ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है. गवर्नर को मामूली स्वास्थ्य समस्या (Acidity) की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. RBI ने जारी किया बयान भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में बताया कि गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. RBI के अनुसार, यह मामूली स्वास्थ्य समस्या है, और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। दास की स्थिति सामान्य है और उनकी रिकवरी पर निगरानी रखी जा रही है. सेवा विस्तार पर हो सकता है फैसला शक्तिकांत दास की तबीयत खराब होने की खबर ऐसे समय में आई है जब उनके कार्यकाल के दूसरे विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. यदि यह विस्तार मिलता है, तो शक्तिकांत दास 1960 के दशक के बाद सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले RBI गवर्नर बन जाएंगे. दास को दिसंबर 2018 में गवर्नर नियुक्त किया गया था और वह पहले ही अपने पांच-वर्षीय कार्यकाल को पार कर चुके हैं. चुनौतियों का सामना और उपलब्धियां शक्तिकांत दास के कार्यकाल के दौरान RBI ने कई गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है, जिनमें मुद्रास्फीति का दबाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं, और व्यापार युद्ध जैसे मुद्दे शामिल हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दास ने कहा था कि भारत वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अस्थिरता से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है. RBI गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास ने न केवल भारत की मौद्रिक नीति को दिशा दी है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की वित्तीय स्थिरता की छवि को भी मजबूत किया है.

Hyundai Creta EV Launch
TECH

Hyundai Creta EV Launch: आ गई हुंडई क्रेटा को लेकर बड़ी खबर, जल्द ही चलेगी भारत की सड़कों पर

Hyundai Creta EV Launch: भारत में Hyundai creta EV को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. अब खबर आ रही है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा रहा है जिसकी डेट कंफर्म की गई है. हाल ही में हुंडई इंडिया(Hyundai India) के परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने एक बैठक में इसके बारे में बताया और जानकारी दी कि इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा. यहां हम आपको बताएंगे इसके खास फीचर्स के बारे में. क्या कुछ होगा इंटीरियर? क्रेटा ईवी में डुअल स्क्रीन डिस्प्ले और डुअल टोन इंटीरियर की सुविधा देखने को मिलेगी. साथ इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे ड्राइव ऑपरेट करने की सुविधा और 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील का भी उपयोग कर सकते है. दिल जीतेगा डिजाइन इंटीरियर के साथ साथ इसके पोस्टीरियर पर भी कंपनी ने उतना ही ध्यान दिया है. इसके टेल लाइट का डिजाइन ice क्रेटा जैसा ही होगा. इसमें हेड लाइट भी DRL सेटअप वाली है. दूसरा ध्यान देने वाली बात है ट्विंक्ड फ्रंट और ब्लैंकस ऑफ ग्रिल. इसके कमाल के एयरोडायनेमिक तरह से डिजाइन किए हुए एलॉय व्हील्स जिनका आकार 17 इंच तक हो सकता है. न कि सिर्फ डिजाइन फीचर्स भी कमाल डिजाइन तो लाजवाब है ही साथ साथ इसके फीचर्स भी भूत बेहतरीन है. जिन्हें उसे कर के आपको एक अलग अनुभव महसूस होगा जो बाकी गाड़ियों से कुछ अलग होगा. इसमें अल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी देखने के लिए मिलेंगी. साथ ही यह ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी कुछ उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) तकनीक से भी लैस हो सकती है. बैटरी और रेंज भी होगी शानदार अभी फिलहाल बैटरी और रेंज को लेकर अभी तो किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है मगर ये अंदाजा लगाया जा सकता है मॉडल को देखते हुए हैं सारे अच्छे पॉइंट्स से लेस ये कार बैटरी और रेंज भी शानदार ही देगी. फिलहाल ये कहा जा सकता है कि 400 किमी फुल चार्ज होने पर चलेगी. कीमत पर नजर अब नजर डालते है की इसकी कीमत कितनी होगी. नई ह्युंडई क्रेटा ई वी की एक्स शोरूम प्राइस 20 लाख रुपए के आस पास हो सकती है .

Buy Maruti Car
TECH

Buy Maruti Car: अगर खरीदना चाहते है कार तो एक बार जरूर देखें मारुति का ये कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल

Buy Maruti Car :मारुति भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल (compact suden model) सेगमेंट के चलते एक नई जनरेशन मॉडल को ले कर आया है. इस सीएनजी मॉडल का बेस वेरिएंट को ऑफर किया है आइए हम जानते है इसके इंजिन की लाइफ और इसके शानदार फीचर्स के बारे में. मारुति डिजायर (model dezire) 2024 मॉडल हुआ लॉन्च 11 नवंबर को मारुति ने अपनी नई जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है जिसमें कई वेरिएंट और ईंधन के ऑप्शन है .इसमें सीएनजी के बेस वेरिएंट के तौर पर वी एक्स आई को ऑफर किया जा रहा है. मिली हुई जानकारी के अनुसार इसके फीचर्स कमाल के है. इसे चलना एक अलग ही अनुभव देगा. इसमें 15 इंच एलॉय विकल्प के साथ 14 इंच का ब्‍लैक और बेज इंटीरियर, लो-फ्यूल वॉर्निंग लैंप, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट, ऑटो अप-डाउन और पिंच गार्ड पावर विंडो, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटिड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, ऑन बोर्ड वॉयस असिस्‍टेंट, यूएसबी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल एसी, टिल्ट स्‍टेयरिंग फीचर्स मिलते हैं. 14 इंच के स्‍टील रिम और 15 इंच अलॉय का विकल्प, एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैंप, एलईडी रियर लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सेंटर रूम लैंप, को-ड्राइवर साइड सनवाइजर के साथ वैनिटी मिरर, ड्राइवर साइड सन वाइजर के साथ टिकट होल्‍डर, फ्रंट डोर आर्मरेस्‍ट, ब्ब्‍लैक और बेज इंटीरियर, ये सभी वह फीचर्स है जो ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाले है और उनके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को अच्छा करने में मदद करेंगे. क्या आप सुरक्षिक महसूस करेंगे इसका जवाब है जी हा, इसे कंपनी ने बहुत ही सुरक्षित बनाने की कोशिश की है . इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स है जिनमें स्पीड रेसिंग ऑटो डोर लॉक,थ्री प्वाइंट स्पीड बेल्ट, ईसपी, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइफोनिक्स चाइल्ड एंकरेज, प्री टेंशनर, फ्रंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है. कमाल का है इंजन, लम्बी हो सकती है कार की लाइफ मारुति की ये नई डिजायर 2024 सीएनजी में 1.2 लीटर की कैपेसिटी वाला नया सीरीज इंजन आइडल स्टार्ट के साथ मिलता है.जिससे इसे सीएनजी वेरिएंट में 37 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 55 लीटर की क्षमता का सीएनजी टैंक दिया जाता है. 51.3 किलोवाट की पावर और 101.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इसमें 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जाता है. कंपनी के मुताबिक इसे एक किलोग्राम सीएनजी में 33.73 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

TRAI Tackles Spam Calls
TECH

TRAI Tackles Spam Calls: TRAI ने स्पैम कॉल्स पर कसा शिकंजा, शिकायतों में आई बड़ी गिरावट

TRAI Tackles Spam Calls : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स और एसएमएस के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिससे इस तरह की शिकायतों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2023 में जहां 1.Ninety seven लाख शिकायतें दर्ज की गई थीं, वहीं अक्टूबर 2023 में यह संख्या घटकर 1.51 लाख रह गई. यह जानकारी भारत सरकार ने साझा की है. अगस्त से अक्टूबर तक कैसे कम हुई शिकायतें? स्पैम कॉल्स और एसएमएस को नियंत्रित करने के लिए TRAI ने लगातार कड़े नियम लागू किए हैं. 1 नवंबर 2023 से सभी मैसेजों को ट्रेस करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे फर्जीवाड़े और अनचाही कॉल्स पर लगाम लगाई जा सके. TRAI के इन प्रयासों का असर अक्टूबर तक दिखने लगा, जब शिकायतों की संख्या अगस्त के मुकाबले करीब 23% कम हो गई. स्पैम कॉल्स और एसएमएस पर लगाम के लिए क्या कदम उठाए गए? डीएनडी सेवाओं को मजबूत बनाना: TRAI ने उपयोगकर्ताओं को अनचाही कॉल्स से बचाने के लिए ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ (DND) सेवाओं को और प्रभावी बनाया.मेसजों को ट्रेस करने का निर्देश: 1 नवंबर से लागू नए नियमों के तहत, सभी प्रमोशनल और ट्रांजैक्शनल मैसेजों को ट्रेस किया जा रहा है. इससे स्पैम भेजने वालों की पहचान करना आसान हो गया है. सख्त निगरानी और दंड: टेलीकॉम कंपनियों को अनचाही कॉल्स और मैसेजों को नियंत्रित करने में विफल रहने पर सख्त दंड का प्रावधान किया गया है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग: ट्राई ने तकनीकी समाधानों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग किया है, ताकि स्पैम एक्टिविटीज का पता लगाया जा सके. यूजर्स को कैसे हुआ फायदा? TRAI की इन पहलों के कारण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. अनचाही कॉल्स और एसएमएस का स्तर कम होने से यूजर्स की शिकायतें भी कम हो रही हैं. यह कदम न केवल उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने में मददगार है, बल्कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में पारदर्शिता और जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देता है. आगे की रणनीति TRAI ने स्पष्ट किया है कि स्पैम कॉल्स और एसएमएस को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे. इसके लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को और बढ़ाया जाएगा और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ तालमेल को मजबूत किया जाएगा. TRAI द्वारा किए गए सख्त उपायों का असर अब साफ दिख रहा है. स्पैम कॉल्स और एसएमएस से परेशान लोगों की शिकायतें लगातार कम हो रही हैं. यह उपभोक्ताओं के लिए एक सकारात्मक संकेत है और भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है

Honor Magic 6 Pro 5G Hits India
BUSINESS, TECH

Honor Magic 6 Pro 5G Hits India : The Future of Smartphones is Here!

Honor Magic 6 Pro 5G Hits India : Features Snapdragon 8 Gen 3 SoC and 108-Megapixel Periscope Camera Honor Magic 6 Pro 5G Launched in India : Price, Specifications, and Availability When : The Honor Magic 6 Pro 5G was launched in India on Friday, August 2. Who : Honor, a leading global smartphone manufacturer, has introduced its flagship model, the Honor Magic 6 Pro 5G. What : The new smartphone runs on Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 SoC and has some top-tier specs. Among these is a 6.8-inch LTPO display, a triple rear camera setup removing its center camera for the 180-megapixel periscope sensor, and adding a 50-megapixel front camera. A 5,600mAh battery powers the device, complemented by both wired and wireless charging. What is more, it carries an IP68-rated build, indicating pretty great dust- and water-resistance. Why : Launching the market in India includes phones with good demand proportions among high-performance phones with good camera features and batter life robustness. How : The Honor Magic 6 Pro 5G is packed with bleeding-edge flagship specifications and features for the ultimate user experience. The device runs on the company’s MagicOS 8.0 interface based on Android 14 for a fluent yet intuitive user experience. The smartphone has a 6.8-inch quad-curved display with full-HD+ resolutions and an adaptive refresh rate reaching 1 to 120 Hz, realizing a maximum HDR brightness of 5,000 nits. It is powered by a 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC with 12 gigabytes of RAM and 512 internal storage. The setup on the rear includes a 2.5x periscope telephoto camera with 180MP and OIS support, a 50MP HDR camera with variable aperture, and a 50MP ultra-wide-angle AF camera. For selfies, the front gets a 50MP wide-angle sensor with 3D depth-sensing technology. Specs  Display : 6.8-inch full-HD+ (1,280×2,800 pixels) quad-curved LTPO Processor : Snapdragon 8 Gen 3 Rear Cameras : Triple setup, which includes a 180-megapixel periscope sensor, a 50-megapixel HDR camera, and a 50-megapixel ultra-wide angle camera Front Camera : 50-megapixel sensor Battery : 5,600mAh/80W wired/66W wireless charging OS : MagicOS 8.0 based on Android 14 Connectivity : 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ AGPS, Galileo, GLONASS, Beidou, OTG, USB Type-C Other Features COLOUR : Black and Epi Green Sale DATE : Available starting from 12:00 am on August 15 across Amazon, Explorehonor.com, and mainline stores Additional Information : There are no-cost EMI options for the Honor Magic 6 Pro 5G starting at Rs 7,500 for a period of 12 months. The company confirmed, through HonorTech, that there wouldn’t be any price drop in the coming 180 days for the device. This device is the first in the world to test five DXOMARK Gold labels—at the rear and selfie camera, battery performance, display, and audio experience. This supports fast charging technology, which has the potential to go from zero to 100% full within as little time as 40 minutes, supported through the use of the chip called Honor E1 power enhancement. Also, the chip provides extra use in low-temperature situations.

Flipkart Sale
TECH, INDIA

Flipkart Sale : फ्लिपकार्ट का ये ऑफर आपके लिए है फायदेमंद, स्मार्टफोंस और गैजेट्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट

Flipkart Sale : आजकल फ्लिपकार्ट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है आधे से ज्यादा लोग फ्लिपकार्ट के जरिए अपने शौक को पूरा करते हैं। एक बार फिर से फ्लिपकार्ट ग्रैंड ऑफर लेकर आने वाला है जिसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन और गैजेट्स पर तगड़ा ऑफर मिलेगा। हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन 15 नथिंग फोन सस्ते होने वाले हैं। आप कम दाम और ऑफर में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से बढ़िया शॉपिंग कर सकते हैं। बता दें कि, फ्लिपकार्ट जल्दी ही फ्लैगशिप सेल शुरू करने वाला है। आपको इस सेल में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज लेटेस्ट स्मार्टफोन और इयरबड्स के अलावा कोई और प्रोडक्ट्स पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस पर आपको अच्छी छूट मिलेगी। कब और कैसे मिलेगी शॉपिंग पर छूट 6 अगस्त यानी कि कल से फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। इस दौरान आप जितना चाहे उतनी शॉपिंग कर सकते हैं। कंपनी ने सेल को ‘डील्स इसी की अंग्रेजी भी आना चाहेंगे’ के साथ टीज किया है। इस खास सेल में आपको आइसीआइसीआइ बैंक, येस बैंक और BOB कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। इतना ही नहीं सेल कब शुरू हो रही है और कब खत्म होगी इस बारे में अभी तक फ्लिपकार्ट की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है। लेटेस्ट गैजेट पर मिलेगी छूट अगर आप भी फ्लिपकार्ट की इस खास सेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां आपको बेहद फायदा होने वाला है। मोटरोला एज 50 हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है इसकी सेल 8 अगस्त से शुरू हो रही है। बता दें कि, फोन को कई तरह के बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा रहा है। इसके अलावा ओप्पो k12 5G का स्मार्टफोन आपको एक अच्छी कीमत पर मिल जाता है। फ्लिपकार्ट पर आप फ्लैगशिप सेल के दौरान अच्छा खासा ऑफर्स ले सकते हैं। सबसे पॉपुलर सेल की बात करें तो आईफोन 15, नथिंग फोन, मोटो 50, गैलेक्सी S23 पर आपको अच्छी बचत हो सकती है। फ्लिपकार्ट का बिग सेविंग सेल अगर आप इस बीच फ्लिपकार्ट से कुछ भी शॉपिंग करते हैं तो आपकी अच्छी खासी बचत होने वाली है। बता दें कि, CMF Watch Pro 2 अच्छे ऑफर के साथ बिक्री के लिए तैयार है। इतना ही नहीं रियलमी के बर्ड्स पर भी आपको अच्छी खासी छूट मिलेगी। इसके अलावा राखी स्पेशल डील में रक्षाबंधन के खास मौके पर आपको राखियों पर भी अच्छे ऑफर मिलेंगे। फ्लिपकार्ट के मुताबिक सेल में स्माटफोन गेजेट्स एसेसरीज फर्नीचर पर आपको 50% से 80% की छूट दी जाएगी। फ्लिपकार्ट का यह शानदार ऑफर आपके लिए बहुत ही खास रहने वाला है। इस दौरान अगर आप बचत के साथ शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है।

Motorola Edge 50 vs OnePlus Nord 4
TECH, MORE

Motorola Edge 50 vs OnePlus Nord 4 : इस रक्षाबंधन पर 30,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें यह सुपर डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

Motorola Edge 50 vs OnePlus Nord 4 : इस रक्षाबंधन पर अगर आप 30,000 रुपये से कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 और OnePlus Nord 4 आपके लिए दो बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में कई समान विशेषताएँ हैं, लेकिन साथ ही कुछ खासियत भी हैं जो इन्हें अलग बनाती हैं। यहां एक तुलना की गई है ताकि आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार सही विकल्प चुन सकें। डिस्प्ले Motorola Edge 50: इसमें 6.6 इंच की 1.5K P-OLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे खरोंच और टेम्पर से सुरक्षित करता है। OnePlus Nord 4: इसमें 6.74 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसका कर्व्ड डिज़ाइन और उच्च ब्राइटनेस इसे अधिक इमर्सिव बनाते हैं। परफॉर्मेंस और प्रोसेसर Motorola Edge 50: इसमें Snapdragon 7 Gen 1 AE चिपसेट लगा है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह चिपसेट मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए सक्षम है। OnePlus Nord 4: इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस प्रोसेसर की अधिक क्षमता इसे उच्च प्रदर्शन और भारी उपयोग के लिए उपयुक्त बनाती है। कैमरा सेटअप Motorola Edge 50: इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP प्राइमरी OIS कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 10MP टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। OnePlus Nord 4: इसमें 50MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है। बैटरी और चार्जिंग Motorola Edge 50: इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 68 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus Nord 4: इसमें 5500mAh की बैटरी है, जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कीमत Motorola Edge 50: इसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। OnePlus Nord 4: इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों स्मार्टफोन्स की अपनी-अपनी खासियतें हैं। Motorola Edge 50 की कीमत थोड़ी कम है और इसमें अच्छा कैमरा सेटअप है, जबकि OnePlus Nord 4 की डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी चार्जिंग फीचर्स इसे अधिक आकर्षक बनाते हैं। आपके बजट और प्राथमिकताओं के आधार पर, आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।  

Nothing Phone Plus
TECH, MORE

लॉन्च हो रहा है Nothing Phone Plus, जानिए क्या है एडवांस्ड फीचर्स

नथिंग कंपनी आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Nothing Phone (2a) Plus है। आप इस फोन का जल्द इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसे आज शाम 2:30 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इस बार इस फोन में 32 MP सेल्फी कैमरा नहीं बल्कि 50 MP फ्रंट कैमरे के साथ लांच किया जा रहा है। इस नए फोन को लेकर कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम की सुविधा दी जाएगी। अगर आप अपने बजट में कोई फोन लेना चाहते हैं तो इस लिहाज से भी नथिंग फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। नथिंग फोन में मिलेगा एडवांस कैमरा अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको यह फोन फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन मिल जाएगा। बता दें कि, फोन को लॉन्च करने से पहले इसके कई फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। ग्राहकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी होने वाली है कि इस बार नथिंग फोन 50MP+50MP डुअल कैमरे के साथ एंट्री कर रहा है। इसके अलावा आपको फोन में 12GB तक रैम मिलेगी और 8GB तक वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी जाएगी। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने का मन बना चुके हैं, तो इस फोन के बारे में सोच सकते हैं। मैटेलिक फिनिश में मिलेगा फोन नथिंग फोन को लेना है तो आप इसकी जानकारी प्रॉपर तरीके से ले लीजिए। यह फोन आज 31 जुलाई 2024 को 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान कंपनी फोन के लुक को रिवील करेगी इसके साथ ही आपको इस डिवाइस में मैटेलिक फिनिश मिलेगा। कंपनी का यह भी दावा है कि फोन 8-कोर प्रोसेसर 3.0 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड देता है, जिसमे यह 2s प्लस के मुकाबले कुल मिलाकर 10% रहता है। फोन का प्रोसेसर और अन्य जानकारियां फोन के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है। फोन के प्रोसेसर को लेकर कंपनी की खास प्लानिंग है, जिसे MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर में लाया जा रहा है। फोन के राम और स्टोरेज की बात करें तो इसे 12GB+8GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है। लोगों को फोन में एक बेस्ट कैमरा चाहिए होता है नथिंग फोन का कैमरा अपग्रेडेड 50MP फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा यह आपको 50MP+50MP डुअल कैमरे के साथ मिलेगा।

Realme
TECH, INDIA

Realme ने लांच किया शानदार गैजेट्स, 20 दिन चलने वाली वॉच और नए इयर बड्स

Realme : आजकल मार्केट में नए-नए और शानदार गैजेट्स मौजूद हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में रियलमी ने 13 pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। सीरीज के साथ रियलमी वॉच एस 2 स्मार्ट वॉच और बर्ड्स T310 को मार्केट में उतारा है। बता दें कि, यह स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैकअप देता है जबकि बर्ड्स में खास फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसके अलावा बर्ड्स को एक बार चार्ज करने पर यह 40 घंटे तक नॉनस्टॉप चलता है। खास बात यह है कि इन दोनों डिवाइस को 5 अगस्त से सेल किया जाएगा। वॉच में होगा स्मार्ट डायल रियलमी में स्मार्ट वॉच पर्सनल असिस्टेंट के साथ स्मार्ट डायल इंजन मिलेगा। इसके अलावा आपको इस वॉच में 1.43 इंच का अमोलेड डिस्पले, एडवांस स्टेनलेस स्टील बॉडी, स्पोर्ट्स, हेल्थ मॉनिटरिंग, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट और 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इस स्मार्ट वॉच की कीमत 4,499 रुपए रहने वाली है। क्या है वॉच के एडवांस फीचर्स ? आपको स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे खास एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं इस स्मार्ट वॉच में काम सोने वाले लोगों के लिए रिमाइंडर फीचर भी ऐड किया गया है। इसमें आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वॉच भी दिए गए हैं। अगर आप चाहे तो अपना पसंदीदा स्मार्ट वॉच कलर ले सकते हैं इसे ओसियन सिल्वर और मिडनाइट ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। मैटेलिक ग्रे वेरिएंट की कीमत 5,299 रुपए रखी गई है। बड्स T310 के फीचर्स मार्केट में रियलमी हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन बर्ड्स मौजूद है। बता दें कि, यह 12.4mm डायनेमिक बास ड्राइवर, 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो इफेक्ट और 40 घंटे की फुल बैटरी के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 2,199 ते की गई है जो आपके बजट में आसानी से आ जाती है। आपको यह पर्पल, वाइब्रेट ब्लैक, एजाइल व्हाइट कलर में मिल जाते हैं। इन दोनों गैजेट्स की सेल 5 अगस्त से की जाएगी आपके पास एक अच्छा मौका है जब आप यह प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

Scroll to Top