100TOPNEWS

WORLD

America School Firing
WORLD

America School Firing: क्रिसमस से पहले अमेरिका के स्कूल में हुई जमकर गोलीबारी, गई इतने लोगो की जान

America School Firing: आजकल अपराध के मामले बेहद ही बढ़ते जा रहे हैं आए दिन नए-नए मामले सुनने को मिलते हैं. आज अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें कई लोगों की जान गई तो कई लोग घायल हो गए. फायरिंग के इस हादसे में शिक्षक और एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. यह घटना अमेरिका के विसकोंसिन के मेडिसिन क्रिश्चियन स्कूल में हुआ है . पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिक था जिसकी मौत हो चुकी है. स्कूल के छात्र ने की थी फायरिंग (America School Firing)   पुलिस के मुताबिक यह बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले किसी छात्र ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जिस स्कूल में यह घटना घटी है इसमें 390 स्टूडेंट पढ़ते हैं. अब तक की जांच में यह सामने आया है की घटना को अंजाम देने वाला शख्स 9 मिलीमीटर की पिस्टल से फायर कर रहा था. घायलों को भेजा अस्पताल   पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह 10:57 पर क्रिश्चियन स्कूल में हमले की सूचना मिली थी. सूचना के मिलते ही सभी अफसर जल्दबाजी में वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन घायलों को भी देखा जिन्हे घटना के दौरान गोली लगी थी. पुलिस अधिकारी ने एक मृत नाबालिक को भी देखा जिसने यह फायरिंग की थी. जो लोग घटना में घायल हुए थे उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल भेजा गया. स्कूल का ही छात्र था फायरिंग करने वाला आरोपी   जांच पड़ताल के मुताबिक यह बात सामने आई है की क्रिसमस(Christmas) के मौके पर ही इस तरह का मामला सामने आया है. जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जड़ से जांच की जा रही है जिस आरोपी ने यह फायर किया है वह इसी स्कूल का छात्र था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और मुद्दे को निपटाने की कोशिश कर रही है.

Iran Hijab Law
WORLD

Iran Hijab Law: ईरान ने बनाए सख्त नियम, नहीं पहना हिजाब तो मिलेगी मौत

Iran Hijab Law: ईरान(Iran) में इस समय एक सख्त कानून बनाया गया है जिसे नहीं माना जाए तो सजा ए मौत होती है. इस्लाम धर्म(Islam Religion) की बात करें तो इस धर्म में हिजाब पहनने को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। दुनिया में ऐसे कई देश है जहां पर इस नियम को सख्ती से लागू भी किया गया है. आजकल की जनरेशन में (Iran Hijab Law) हिजाब को खत्म कर दिया गया है लेकिन कुछ देशों में आज भी यह कानून बेहद सख्त है. महिलाओं के लिए ईरान में हिजाब को लेकर सख्ती बढ़ती गई है और इसके पालन के लिए भी कहा गया है. हिजाब नहीं तो मौत की सजा   ईरान में हिजाब को लेकर जो कानून बनाया गया है इसमें लाखों महिलाओं के लिए कड़े नियम है. अगर कोई महिला ईरान में हिजाब नहीं पहनती है तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी जिसके तहत सजा ए मौत होगी. यह केवल ईरान में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में नियम लागू है. नया कानून हुआ लागू (Iran Hijab Law)   साल 1979 में पब्लिक प्लेस पर महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए नियम लागू किया गया था. इसके बाद साल 2022 में इस कानून को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन होने लगा. वहीं, अब ईरानी सरकार की तरफ से 13 दिसंबर को नया कानून बनाया गया है. इस कानून के तहत अनुच्छेद 80 के तहत नैतिकता के उल्लंघन यानी की हिजाब ना पहनने पर 15 साल की सजा से लेकर सजा ए मौत भी रखा गया है. अफगानिस्तान में भी है नियम   ईरान में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई ऐसे मुस्लिम देश है जहां पर हिजाब को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं. लेकिन जिन देशों में यह कानून बनाए गए हैं उनके लिए मौत की सजा नहीं रखी गई है. अफगानिस्तान की बात करें तो यहां पर ईरान की तरह ही नियम बनाए गए हैं. सऊदी अरब के नियम   ईरान और अफगानिस्तान के अलावा सऊदी अरब में भी हिजाब पहनने को लेकर नियम लागू किया गया है. लेकिन इस देश में महिलाओं को थोड़ी सी ढील भी दी गई है. इसके अलावा इंडोनेशिया में भी हिजाब ना पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. इसके अलावा फ्रांस इटली जर्मनी समेत कई ऐसे देश हैं जहां पर हिजाब पहनने पर पाबंदी है.

Bangladesh Hindus Numbers
WORLD

Bangladesh Hindus Numbers: विभाजन से पहले बांग्लादेश में कितनी थी हिंदुओं की संख्या

Bangladesh Hindus Numbers: बीते दिनों बांग्लादेश(Bangladesh) में जमकर हंगामा हुआ था इसके बाद पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी. इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस विरोध प्रदर्शन के बाद से ही बांग्लादेश की स्थिति खराब होने लगी. कूटनीति को बढ़ावा मिलने लगा. बता दें कि, बांग्लादेश में हिंदुओं के  खिलाफ बयान बाजी और तनाव की वजह से बातें आगे बढ़ने लगी थी. अब हम आज जानेंगे कि आखिर बांग्लादेश में विभाजन से पहले हिंदुओं की कितनी संख्या है. बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या(Bangladesh Hindus Numbers) पहले के मुताबिक अगर देखा जाए तो बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या में काफी गिरावट आई है.अगर साल 1947 की बात की जाए तो पाकिस्तान में उसे समय 25 फ़ीसदी हिंदू थे. वहीं, अगर अब इस संख्या को देखा जाए तो सिर्फ 8 से 9 फ़ीसदी ही यह जनसंख्या रह गई है. इसके पीछे अब सवाल यह आता है कि आखिर यह जनसंख्या कहां गई ? कहीं उनका धर्म परिवर्तन तो नहीं हुआ ? या फिर वह भाग कर भारत चले गए ? हो सकता है हत्या कर दी गई हो ? इस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा ने इस तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. कृष्ण दास की गिरफ्तारी से बड़ी थी टेंशन बांग्लादेश में इस्कॉन चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट कर लिया गया था। ऐसा माना गया था कि वह देशद्रोह के आरोपी हैं। इस तरह से देश में तनाव बढ़ता ही चला गया। इसके बाद त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में कई इमारतें को तोड़फोड़ किया गया उधम मचाया गया। ऐसा करने के बाद बांग्लादेशियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। बाद में भारत ने इस मामले में खेद किया था।

Bangladesh Hindu Protest
WORLD

Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू नहीं रहे सुरक्षित, जारी हुआ विरोध प्रदर्शन

Bangladesh Hindu Protest: बांग्लादेश(Bangladesh)में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहां सभी एक साथ खड़े नजर आए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में पूरा शहर एक साथ नजर आया. जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए जन्म प्रतिनिधि समाज से भी व्यापारी बड़ी संख्या में छात्र अंबेडकर पार्क में पहुंचे. हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को रोकने के लिए और मानवाधिकार की रक्षा के लिए मांग उठने लगी है. रविवार की सुबह कई स्थानों पर इस तरह की हिंसा (Bangladesh Hindu Protest) देखी गई इसके बाद आसपास के मार्गों पर भी जाम लग रहा। कई रूट का डायवर्सन भी करना पड़ा. बंगाल में तेज हुआ अभियान बांग्लादेश में समाज और सरकार के बीच में भयानक दृश्य देखने को मिल रहा है. यहां की कठपुतली सरकार पर लोग हल्ला बोल रहे हैं. प्रवासी भारतीय अमेरिका ब्रिटेन कनाडा जर्मनी आस्ट्रेलिया फ्रांस डेनमार्क स्विट्जरलैंड थाईलैंड सिंगापुर और इंडोनेशिया जैसे कई देशों में विरोध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अमेरिका में है प्रदर्शन की तैयारी बांग्लादेश में जो प्रदर्शन अभी चल रहा है यह 16 दिसंबर तक जारी रहने वाला है. यह वह दिन है जब भारत की मदद से ही बांग्लादेश 1971 में पाकिस्तान से अलग होने के बाद एक स्वतंत्र देश बना था. वहीं अब विदेशी धरती पर चलने वाले अभियान को हिंदू स्वयंसेवक संघ मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र पर बन गया है दबाव अमेरिका और ब्रिटेन ऐसे देश हैं जो बांग्लादेश को आर्थिक मदद देते हैं अब इन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इन देशों को यह कहा जा रहा है की मदद तभी किया जाए जब वहां हिंदुओं के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित कर दिया जाए. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पर भी यह दबाव बन रहा है कि वह इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखें. बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार बांग्लादेश के उत्पादों को लेकर भी मुहिम जुड़ गई है यहां के उत्पादन का बहिष्कार किया जा रहा है. कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां है जहां के लिए उत्पाद बांग्लादेश में निर्मित किए जाते हैं. इन्हीं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से यह आग्रह किया गया है कि यहां के उत्पाद ना मांगे जाए जो हिंदुओं के खून से सने हुए हैं.  सोशल मीडिया पर भी कई ब्रांड के नाम दिए गए हैं जिनका बहिष्कार किया जा रहा है.

Abuse of Hindu in Bangladesh
WORLD

Abuse of Hindu in Bangladesh: हिंदू लड़के के साथ दुर्व्यवहार, मंदिर जाने पर जबरन कराई उठक-बैठक, देखें वीडियो

Abuse of Hindu in Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और अत्याचार ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो(Viral Video) ने इस मुद्दे को उजागर किया है. वॉयस ऑफ बांग्लादेश हिंदुस नामक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में एक हिंदू लड़के को मंदिर जाने के कारण प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने लड़के को घेर रखा है और उसे जबरन कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दे की लड़का बार-बार माफी मांगते हुए नजर आता है, लेकिन वहां मौजूद अराजक तत्व उसे और अधिक दंड देने पर जोर देते हैं. पूरा मामला क्या है ? बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों(hindu minorities) के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इन घटनाओं की गंभीरता को और उजागर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिंदू लड़के को दूसरे धर्म के लोग घेरकर खड़े हैं और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक करने पर मजबूर कर रहे हैं. लड़का सबके सामने माफी मांगता हुआ नजर आता है, लेकिन अराजक तत्व उसे और देर तक दंडित करने पर जोर देते हैं. A Hindu boy is being harassed for going to the temple. Hindus can’t leave their homes. Police arrest those with red threads on their wrists and tilak on their foreheads. Islamists attack when they go to worship in temples. Bangladesh has turned into a hell for Hindus. Barbaric… pic.twitter.com/g4NZg1Pxla — Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@hindu8789) November 28, 2024 यह पूरी घटना वीडियो में कैद की जा रही है, जिससे स्थिति और भी अपमानजनक बन जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार और हमलों की घटनाएं बढ़ गई है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों और दुकानों को जलाया जा रहा है, और महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की इस पर चुप्पी भी चिंताजनक है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ता अत्याचार बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ उत्पीड़न और अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे यह देश उनके लिए एक “नर्क” बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिंदू लड़के को मंदिर जाने पर परेशान किया जाता है, जबकि हिंदू समाज के लोग अपनी धार्मिक पहचान छिपाने के लिए मजबूर हैं. कलाई पर लाल धागा और माथे पर तिलक लगाने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना आम हो चुका है. जब वे मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जाते हैं, तो इस्लामवादी समूह उन पर हमला कर देते हैं. इस बर्बरता का आलम यह है कि हिंदू समुदाय अपने घरों को छोड़ने के लिए विवश हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अमानवीयता और उत्पीड़न का यह सिलसिला लगातार जारी है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी स्थिति को और भी विकृत कर रही है.  

Hezbollah and Israel War
WORLD

Hezbollah and Israel War: हिजबुल्लाह का इजरायल पर बड़ा हमला, 250 दागे रॉकेट

Hezbollah and Israel War: के बीच चल रहे युद्ध में लगभग आधा सैकड़ा लेबनानी सैनिकों के मारने की जानकारी हो रही है.लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व वाले संघर्ष विराम प्रयासों पर हमला बताया. ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने रविवार को इस्राइल(Israel) पर 250 रॉकेट दागे, जिसमें सात लोग घायल हो गए. हिजबुल्ला का यह हमला शनिवार को लेबनान पर किए गए इस्राइली हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. दूसरी तरफ, युद्ध विराम के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाने वाले वार्ताकारों ने कहा कि ताजा हमलों से युद्ध बढ़ेगा, रुकेगा नहीं. इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को इस्राइली हमले में टायर और नकौरा क्षेत्र में एक लेबनानी सैनिक समेत 20 नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 18 अन्य घायल हुए थे. इस्राइली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 29 हुई इस बीच, लेबनानी (Lebanon)स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मरने वालों की संख्या को संशोधित करते हुए बताया कि शनिवार को एक सैनिक सहित 20 नागरिकों की मौत की पुष्टि की थी, जो अब बढ़कर 29 हो गई है. जबकि, घायलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस्राइली हमले में घायल होने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है. वहीं, इस्राइल की सेना ने खेद व्यक्त किया व कहा कि यह हमला हिजबुल्ला के क्षेत्र में किया गया था, जहां उसके लड़ाके पनाह लिए हुए थे. यह अभियान पूरी तरह से आतंकवादियों के खिलाफ हैं सितंबर के बाद से, इस्राइली हवाई हमलों में कई हिजबुल्लाह कमांडर मारे गए हैं और प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जिससे दक्षिणी लेबनान में व्यापक तबाही हुई है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस संघर्ष का असर लेबनान पर भारी पड़ा है, जिसमें 3,000 से अधिक लोग मारे गए और दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए.

China Gold Reserves
WORLD

China Gold Reserves : चाइना में मिला सोने का विशाल भंडार, कीमत इतनी की सुनकर हो जायेगें हैरान

China Gold Reserves :मौजूदा समय में चाइना दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.वल्ड्र गोल्ड काउंसिल के अनुसार साल 2023 में सोने के उत्पादन में चाइना का योगदान 10 फीसदी है.चाइना इस समय संसार का सबसे बड़ा सोना का उत्पादक देश है.अब चीन को सोने और भी बड़ा खजाना मिल गया है. चाइना के हुनान राज्य में 82.8 बिलियन डॉलर सोने का इतना बड़ा भंडार मिला है जिसकी भारतीय रुपये में कीमत करीब 7 लाख करोड़ रुपये के आस पास आकी गई है.हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी ने पिंगजियांग काउंटी में 40 से ज्यादा से सोने के अयस्क की शिराएं की पहचान की है जिसमें 300.2 टन सोना होने का अनुमान लगाया गया है. चाइना को मिला एक हजार टन गोल्ड का विशाल भंडार एक न्यूज एजेंसी ने चीन बताया कि चीन को हुनान प्रोविंस के मध्य में 82.9 बिलियन डॉलर जो 600 बिलियन चीनी करेंसी युआन के बराबर है उतने वैल्यू के बराबर गोल्ड का विशाल भंडार मिला है. हुनान एकेडमी ऑफ जियोलॉजी ने पिंगजियांग काउंटी में 2,000 मीटर से अधिक की गहराई में 40 से ज्यादा से गोल्ड अयस्क शिराएं को पता लगाया है जिसमें 300.2 टन गोल्ड रिसोर्सेज और 138 ग्राम प्रति मीट्रिक टन का उच्चतम ग्रेड पाया गया है.चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार समूह ने अनुमान लगाया कि 3,000 मीटर से अधिक की गहराई पर 1,000 टन से अधिक गोल्ड का भंडार मिलने की संभावना है. चीन है सोने का सबसे बड़ा उत्पादक आपको बता दें, चीन पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उत्पादन देश है.वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक साल 2023 में ग्लोबल गोल्ड प्रोडक्शन में चीन का योगदान 10 फीसदी रहा है. इसके बावजूद चीन के सेंट्रल बैंक ने वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बाद से सबसे ज्यादा सोना खरीदा है. साल 2023 में पीपुल्स बैंक ऑफ चाईना ने गोल्ड की खरीदारी को लगभग 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सभई सेंट्रल बैंकों ने 1087 टन सोने की खरीददारी की गई जिसमें से सबसे ज्यादा खरीदारी चाइना ने की.साल 2024 के पहले तीन सप्ताह में चाइना ने 280 टन सोना की खरीददारी की गई है और इस वर्ष अनुमान है कि चाइना 850 टन सोने की खऱीदारी कर सकता है.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दो सालों में चीन ने 2800 टन सोने की खरीदारी की है. चीन के स्वर्ण भंडार को जानें 2024 की दूसरी तिमाही तक चीन का स्वर्ण भंडार 2,264.32 टन था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. नवंबर 2022 से यह 314 टन की वृद्धि है, जब पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने स्वर्ण भंडार की रिपोर्टिंग फिर से शुरू की.

Anmol Bishnoi Arrested
WORLD

Anmol Bishnoi Arrested: अमेरिका से गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, कई मामले मे है नाम

Anmol Bishnoi Arrested: लंबे समय से काले हिरण मामले में सलमान खान(Salman Khan) की सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है. बता दें कि, कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से दी गई. आप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई को अमेरिका से गिरफ्तार किया गया है. डिफरेंट बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल(Anmol Bishnoi) अमेरिकी कानून परिवर्तन अधिकारों को लेकर गिरफ्तार हुआ है. गैंगस्टर को फिलहाल आयोवा की जेल में बंद करके रखा गया है. कई अपराधिक मामलों में शामिल अनमोल ऐसा बताया जा रहा है कि अनमोल कनाडा में रहता है और अमेरिका आता जाता रहता है. अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है जिस पर यह आरोप है कि वह जेल में रहने के बावजूद भी वैश्विक आपराधिक गिरोह को चलाता है. अनमोल का नाम भी मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत कई अपराधिक मामलों में शामिल है. इतना ही नहीं सलमान खान के घर पर भी 14 अप्रैल को गोलीबारी की घटना हुई थी. मामले में भी बिश्नोई गैंग का ही हाथ था. 10 लाख का इनाम घोषित राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण ने अनमोल की गिरफ्तारी को लेकर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इसके अंतर्गत जो कोई अनमोल की गिरफ्तारी का हिस्सा बनेगा उसे 10 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने 18 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले से जुड़े मुद्दे को उठाया था. यह भी कहा था कि ऐसी रिपोर्ट पर टिप्पणी गृह सुरक्षा मंत्रालय और एसबीआई को करनी चाहिए. बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी शामिल रहा है. इंटरपोल की तरफ से अनमोल बिश्नोई के लिए रेड नोटिस नहीं जारी किया गया है. इसके अलावा अनमोल बिश्नोई पर 29 मई को सिद्धू मूसे वाला की हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार की सहायता करने का आरोप भी है.

Elon Musk
WORLD

Elon Musk reaction: अब ऑस्ट्रेलिया की किस बात पर भड़के एलन मस्क?

Elon Musk reaction: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी(Anthony Albanese)ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने को ले कर एक नया कानून पारित किया जिसमें इंटरनेट बैन करने की बात कहीं गई. ऐसा उन्होंने इंटरनेट का कम उम्र के बच्चों द्वारा गलत इस्तेमाल व इससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव की वजह से किया.   एलन मस्क ने की कड़ी आलोचना   दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) ने x(ट्विटर का पुराना नाम) हैंडल से एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार दूसरे तरीकों से इंटरनेट पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी की पोस्ट की मेंशन करते हुए यह भी कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों के हाथों से इंटरनेट एक्सेस लेने की कोशिश में है. दुनियाभर में नए कानून की चर्चा   न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में जबकि दुनिया भर में इस नए कानून की चर्चा हो रही है कुछ देश इसे बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की ओर एक सकारात्मक कदम बता रहे है वहीं कुछ ये भी कह रहे है कि इंटरनेट के माध्यम से जो बच्चे छोटी उम्र में चीजों को अच्छी तरह एक्सप्लोर कर लेते थे और अपने फेवरेट लीडर को फॉलो कर सकते थे वो सब अब समाप्त हो जाएगा. पहले ही दे चुके थे जानकारी   ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने पहले ही इसे ले कर जानकारी दी थी मगर अब उन्होंने इसका ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चे साइबर बुलीइंग से सुरक्षित रहेंगे साथ में वे पढ़ाई में ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद अब देखना है कि इस नए कानून को दूसरे देश भी अपनाएंगे या नहीं व दुनिया भर के देश इसे किस दृष्टिकोण से देखते है . इससे पहले फ्रांस ने किया बैन, कोरिया भी लगा चुका है समय की पाबंदी   2022 में फ्रांस ने भी 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के इंटरनेट उसे पर पाबंदी लगाई थी .वही दक्षिण कोरिया ने बच्चों के गेम खेलने के समय को निर्धारित किया था.अगर बात करे अमेरिका को तो वहां इंटरनेट को इस्तेमाल करने की न्यूनतम उम्र 13 साल है जहां भारत में ऐसा कोई सुझाव या कानून सामने नहीं आया.

Gold Silver Price
WORLD

Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों पर दिखा रूस यूक्रेन युद्ध का असर, जानिए दाम

Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. वहीं, आज गुरुवार की बात करें तो कीमतों में तेजी देखने को मिली है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर सोने चांदी के भाव बढ़ते हुए ट्रेंड कर रहे हैं. सोना 166 रुपए की बढ़त के साथ 76200 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली के सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में बुधवार को यह 150 रुपए की गिरावट के साथ 77900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच बिगड़ने माहौल की वजह से सोने में बढ़ोतरी देखी गई है. अगर आप भी सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको दाम को देख लेना चाहिए. आप रोजाना के सोने चांदी के रेट को एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. हालांकि, आज के दिन की बात करें तो सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. रोजाना सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. चांदी के भी बढ़े भाव   सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार की सुबह चांदी 0.42 फीसदी से 382 रुपए की बढ़त से 90,471 रुपए प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली (Gold Silver Price) के सराफा बाजार की बात करें तो बुधवार को यहां चांदी 500 रुपए की गिरावट के साथ 93,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंचा था. क्या है सोने की वैश्विक कीमतें   सोने की बात करें तो गुरुवार को तेजी देखने को मिली है. सोने का वैश्विक भाव 0.18 फीसदी 4.80 डॉलर की बढ़त से 2656.50 डॉलर की औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसके अलावा गोल्ड स्पॉट 0.17 फीसदी 4.38 डॉलर की भारत के साथ ही 2654.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ दिखा.

Scroll to Top