100TOPNEWS

WORLD

Chrome for Sale
WORLD, INDIA

Chrome for Sale: क्या अब बिक जाएगा क्रोम, मुसीबत में है गूगल?

Chrome for Sale: अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से गूगल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बात ये है कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet)को अपना ब्राउजर क्रोम का आदेश मिल सकता है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने अगस्त में आए अपने फैसले में ये कहा कि गूगल ने अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाया है और भी कड़े कदम उठा सकता है कानून   इन सभी मामलों के खिलाफ अब खबर आ रही है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए अब अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट कभी भी कोई महत्वपूर्ण फैसले की तरफ बढ़ सकता है. गूगल के खिलाफ फैसला देते हुए अगस्त में कोर्ट ने कंपनी को एंटी ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी करार दिया था साथ ही यह भी कहा था कि गूगल सर्च व एडवरटाइजमेंट मार्केट में अपनी मजबूती का दुरूपयोग कर रहा अब अलग करना होगा Android OS   रिपोर्ट की मानें तो गूगल पर मुसीबतों के बादल छटते नजर नहीं आ रहे अभी कंपनी को एक और अहम फैसला का सामना करना पड़ सकता है जिसमें उसे Android OS को अपनी दूसरी सर्विस से अलग करना होगा . अगर हम बाजार पर नजर डाले तो अभी लगभग 21 फीसदी शेयर एप्पल सफारी के है वहीं 65 फीसदी पर गूगल है जो उसे टेक्नोलॉजी बाजार में अव्वल बनाए हुए है. क्या असर होगा आपके मोबाइल पर?   अभी जब आप कोई भी स्मार्ट फोन खरीदते है तो उसमें सारी सर्विसेज प्री इंस्टॉल्ड होती हैं. मगर भविष्य में ये सुविधा बदल सकती है. गूगल आपको सर्च इंजन से मेल जोड़ सकता है हालांकि इस पर अभी फैसला आना बाकी है . जज अमन मेहता(Aman Mehta ) सुना सकते है फैसला   मौजूदा जानकारी के हिसाब से अगस्त 2025 तक उसपे फैसला सुनाया जा सकता है जिसके बाद कंपनी इसके विरुद्ध अपील करने के लिए स्वतंत्र है व इसका फैसला जज अमन मेहता सुना सकते है. डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) का सत्ता में आना भी इसपर कुछ असर डाल सकता है. क्योंकि इसपर फैसला बाइडेन (Biden)के कार्यकाल में आया मगर यह ट्रायल डोनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी शुरू हो गया था.

Pakistan Crime News
WORLD

Pakistan Crime News: 10 साल की हिंदू बच्ची का हुआ जबरन धर्म परिवर्तन, मुस्लिम व्यक्ति से हुआ निकाह

Pakistan Crime News: पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. ऐसा कोई भी सप्ताह नहीं गया जिसमे पाकिस्तानी हिंदू(Pakistani Hindu) को लेकर कोई खबर न आई हो. हर बार की तरह इस बार भी एक मासूम हिंदू बच्ची को जबरन उठा कर उससे इस्लाम कुबूल करवाया गया और एक शख्स से उसकी शादी करवा दी गयी.   दरअसल यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है. जहां 10 वर्षीय हिन्दू बच्ची को अगवा कर उसका धर्मपरिवर्तन कर निकाह करा दिया गया हैं. बताया जा रहा है कि वहां कट्टरपंथी खुलेआम हिंदू लड़कियों को अगवा कर लेते है. और वहां की पुलिस प्रशासन सिर्फ तमाशा देखती है. ख़बरों के मुताबिक, सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू समुदाय के लिए यह समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हिन्दू समुदाय का कहना है कि नाबालिग हिन्दू लड़की और किशोर हिंदू लड़कियों को अपहरण किया जाता है, फिर उनका धर्म बदल किसी मुश्लमानी व्यक्ति से निकाह करा दिया जाता है. हालांकि 10 वर्षीय इस बच्ची को अधिकारीयों द्वारा बचा लिया गया है. बता दें इससे पहले एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमे 15 वर्षीय हिन्दू बच्ची का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. उसके बाद उस नाबालिग बच्ची का 50 वर्षीय बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करवा दिया गया. इस बच्ची को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. एक अधिकारी के मुताबिक कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मियों ने अपनी मिलीभगत के कारण परिजनों की अर्जी को गलत साबित करते हुए केस बंद करवा दिया गया.

Pm Modi Award
POLITICS, WORLD

Pm Modi Award: भारत के लिए गौरवपूर्ण पल, पीएम मोदी को मिला तीन देशों में सर्वोच्च सम्मान

Pm Modi Award: भारत विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी(irfan ali solanki) ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस(the order of excellence) से सम्मानित किया. इस मौके पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली का शुक्रिया अदा किया. इसकी जानकारी एक्स पर साझा करते हुए मोदी जी ने ये सम्मान देश के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया.   पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट पर गयाना का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित होने के लिए राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी को धन्यवाद किया. जिसके बाद उन्होंने इसे देश के 140 करोड़ नागरिकों की पहचान बताया. जयशंकर ने भी दी बधाई   सर्वोच्च सम्मान मिलने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई दी और लिखा जो सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है वह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सम्मानित   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व ग्लोबल साउथ के अधिकारों के पक्ष में रहने के लिए व भारत की विकास शीलता को भारत में दर्शाने के लिए मिला डोमिनिकन व बारबाडोस ने भी किया सम्मानित   गुयाना के बाद अब डोमिनिका सर्वोच्च सम्मान डोमिनिक और बारबाडोस में भी मोदी जी का सम्मान हुआ है . पीएम मोदी ब्राजील में जी-20 समिट की बैठक के बाद 3 कैरेबियन देशों की यात्रा पर थे डोमिनिका रिपब्लिक के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से पीएम मोदी को सम्मानित किया. ये भारत के लिए दूसरा मौका है जब 56 साल बाद कोई प्रधानमंत्री गुयाना की यात्रा पर हो इससे पहले 1968 में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के रूप में गुयाना के दौरे पर है थी.

Paris Olympics 2024
SPORTS, WORLD

Paris Olympics 2024 : Madhavan, Vicky Kaushal Congratulate Neeraj Chopra on Silver Medal

Paris Olympics 2024 : Neeraj Chopra sealed the silver medal for his country in the men’s javelin final at the Paris Olympics, bringing all of India together in beaming delight. Social media was inundated with congratulations against the great show put up by Chopra at the global event. Members of the Indian film fraternity also showered warm wishes for the athlete. Actor Vicky Kaushal took to Instagram Stories and wrote, “Season best performance. You always make us proud brother Neeraj Chopra.” R. Madhavan congratulated Neeraj but also lauded the achievement of Pakistan’s Arshad Nadeem for the gold medal in the same event. “What a game, man. Kudos to the Olympic record, Arshad Nadeem, and to silver medal, Neeraj Chopra. Today, sports itself won,” Madhavan wrote in his Instagram post. Actress Rakul Preet Singh dropped her word: “Woohoo! Neeraj, you did it again. Congratulations on your second Olympic medal. India beams with pride.” Neeraj’s best throw came on his second attempt, but four consecutive foul throws hindered his chances of winning gold. His first and third attempts were disqualified by red flags, and his last three attempts were also marked as fouls. Despite the strong qualification round, which he closed out with a throw of 89.34 meters, Chopra couldn’t do better than his season’s best in the final. His 89.45-meter throw was his second-best performance but fell short of retaining the gold. Chopra looked clearly under pressure before his throws. Though he was red-flagged for his fifth throw, even his sixth and final attempt was ruled out. Pakistan’s Arshad Nadeem clinched the gold with a record throw of 92.97 meters, outperforming the earlier Olympic record set by Denmark’s Andreas Thorkildsen at the Beijing Olympics in 2008. Speaking to ANI after the event, Neeraj Chopra said, “We all feel happy whenever we win a medal for the country. It’s time to improve the game now. We will sit and discuss and enhance our performance.” Fully aware that the competition wasn’t easy, Chopra added, “Today was Arshad’s day. I gave my best, but there are things to work on.” Yet he was hopeful of India’s future Olympic prospects, stating, “India played well at the Paris Olympics. Our national anthem may not have been played today but it will be heard in the future.” The Indian contingent in Paris so far has five medals.  

Travel Guidelines
TRAVEL, WORLD

Travel Guidelines : नेपाल जाने का बना रहे है प्लान ? तो इन महत्वपूर्ण बातों का ज़रूर रखें ध्यान

Travel Guidelines : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लिए समय निकालना लगभग भूल ही गए हैं। काम का बढ़ता दबाव और जिम्मेदारियों का बोझ हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। दिन-रात काम में उलझे रहने से हमारी जीवनशैली थकावट भरी और अस्वस्थ हो गई है। इस स्थिति में, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थोड़ा समय निकालकर छुट्टी पर जाना न केवल एक अच्छा विचार है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है। छुट्टी पर जाने से हमें आराम मिलता है, हमारा तनाव कम होता है, और हम नई ऊर्जा से भर जाते हैं। यह समय हमें खुद पर ध्यान देने और अपने मन को शांत करने का मौका देता है। इसलिए, हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से बाहर निकलकर कुछ समय खुद के लिए जरूर निकालना चाहिए, ताकि हम फिर से तरोताज़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों का सामना कर सकें। छुट्टी पर जाने के कई फायदे हैं, जो हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं। सबसे पहला फायदा यह है कि हमें अपने रोजमर्रा के काम और जिम्मेदारियों से एक ब्रेक मिलता है। यह ब्रेक हमें नई ऊर्जा और ताजगी से भर देता है, जिससे हम फिर से काम में जुटने के लिए तैयार हो जाते हैं। जब हम अपनी दिनचर्या से बाहर निकलते हैं और नई जगहों पर जाते हैं, तो हमारा मन शांत होता है और तनाव से राहत मिलती है। नई जगहों पर घूमने से हमें अलग-अलग संस्कृतियों, लोगों और चीजों को जानने का मौका मिलता है, जो हमारे ज्ञान और अनुभव को बढ़ाता है। ये नए अनुभव हमें जीवन के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण देते हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि हम अपने लिए समय निकालें और छुट्टी पर जाएं, ताकि हम अपनी जिंदगी में संतुलन और खुशहाली बनाए रख सकें। छुट्टियां न केवल हमें तरोताज़ा करती हैं, बल्कि हमें जीवन के नए पहलुओं को समझने का भी मौका देती हैं, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है। तो आइए, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन छुट्टियों में नेपाल जाकर एक शानदार ट्रिप बना सकते हैं: कैसे जाना चाहिए नेपाल? नेपाल जाने के लिए सबसे पहले आपको योजना बनानी होगी कि आप कैसे यात्रा करेंगे। यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं। इसके लिए रिटर्न टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति लगभग 11 हजार से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है। यदि आप तीन महीने पहले टिकट बुक करते हैं, तो आपको कम कीमत पर फ्लाइट मिल सकती है। फ्लाइट की कीमत एयरलाइंस के अनुसार बदल सकती है, इसलिए सबसे अच्छा विकल्प है कि आप विभिन्न एयरलाइंस की तुलना करें। इसके अलावा, यदि आप बजट ट्रेवलर हैं, तो आप कोलकाता से नेपाल के लिए बस भी ले सकते हैं। यह एक किफायती और आरामदायक विकल्प हो सकता है, लेकिन इसमें अधिक समय लग सकता है। वीजा और पासपोर्ट क्या है जरुरी ? नेपाल आने वाले भारतीयों के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती। आप अपनी भारतीय आईडी प्रूफ, जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी का उपयोग करके नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं।जहां तक ठहरने की व्यवस्था की बात है, नेपाल में आप 2,000 से 3,500 रुपये तक में अच्छे होटल बुक कर सकते हैं। यहां की होटल दरें बजट के अनुसार उपलब्ध हैं, जिससे आप अपनी सुविधानुसार होटल चुन सकते हैं। इसके अलावा, नेपाल में शॉपिंग भी एक अच्छा अनुभव हो सकता है। आप यहां विभिन्न चीजों की खरीददारी सस्ते दामों पर कर सकते हैं। कुल मिलाकर, नेपाल एक बजट फ्रेंडली यात्रा स्थल है, जो आपकी यात्रा को सहज और किफायती बनाता है। इस तरह बना सकते है घूमने का प्लान नेपाल यात्रा की शुरुआत आप पहले दिन काठमांडू में भगवान शिव को समर्पित पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन से कर सकते हैं। शाम को स्वयंभूनाथ स्तूप की सैर करें, जहां आप शांति और सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। दूसरे दिन, पोखरा की ओर ड्राइव करके अन्नपूर्णा रेंज के नजारों का आनंद लें। दोपहर में इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम की सैर करें और शाम को फेवा झील पर बोटिंग और सनसेट का मजा लें। तीसरे दिन, सुबह जल्दी उठकर सारंगकोट पहाड़ी पर केबल कार की सवारी करें और अन्नपूर्णा रेंज के शानदार दृश्य देखें। इसके बाद, शांति स्तूप या विश्व शांति पगोडा की सैर करें और शाम को पैराग्लाइडिंग या बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद लें। चौथे दिन, चितवन राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करें और यहाँ की वन्य जीवन की विविधता को देखें।

US Election 2024
WORLD, POLITICS

US Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप की जान पर फिर से संकट, विमान में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

US Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विमान में शुक्रवार की रात उस समय तकनीकी समस्या आ गई, जब वह मोंटाना के बोजमैन में एक जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रंप के विमान के मार्ग में बदलाव किया गया और इसे पास के बिलिंग हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा गया। अधिकारी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप मोंटाना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट उम्मीदवार टिम शीही के समर्थन में एक चुनाव रैली में भाग लेने के लिए बोजमैन जा रहे थे। नहीं किया घटना का जिक्र मोंटाना में शीही का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा सीनेटर जॉन टेस्टर से है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बिलिंग में उतरने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मोंटाना पहुंचकर खुश हैं। हालांकि, उन्होंने वीडियो में घटना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिलिंग्स लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अधिकारी जेनी मॉकल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के प्लेन में टेक्निकल फॉल्ट आ गया था। वे अपने प्राइवेट जेट से मोंटाना जा रहे थे। वहां के बोजमैन इलाके में उनकी चुनावी रैली थी। उड़ान भरने के बाद अचानक प्लेन झटका खाने लगा। क्रू मेंबर्स ने चेकिंग की तो इंजन में कुछ खराबी मिली। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर पूर्व राष्ट्रपति की जान बचाई। वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें सड़क मार्ग से मोंटाना के लिए रवाना कर दिया गया। उनके प्लेन में आई टेक्निकल खामी को दूर करने का प्रयास जारी है। अगर विमान ठीक हुआ तो ट्रंप इसी से वापस जाएंगे। अगर किसी कारण से टेक्निकल टीम इसे ठीक नहीं कर पाई तो उन्हें दूसरा विमान उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रंप पर हुई थी फायरिंग बता दें कि, हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था। पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान उन पर गोलियां चलाई गई थीं। एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। हमला करने वाले को मौके पर ढेर कर दिया गया था। ट्रंप पर रैली के दौरान गोली चलाने वाला व्यक्ति 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था। पांच नवंबर को होने हैं राष्ट्रपति चुनाव बता दें, अमेरिका में 5 नंवबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बता दें, पहले ट्रंप का मुकाबला राष्ट्रपति बाइडन से ही था। हालांकि, बाइडन ने चुनावी रेस से हटने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Paris Olympics 2024
SPORTS, INDIA, WORLD

Paris Olympics 2024 : अमन सेहरवात के कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत के पेरिस ओलंपिक में 6 पदक हुए,क्रूज को 13-5 से दी पटखनी

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत के मेडल की संख्या अब छह हो गई है। अमन सेहरावत ने भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल डाला है। अमन ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ये भारत का इन खेलों में कुश्ती में पहला मेडल है। अमन का ये पहला ओलंपिक था और डेब्यू में ही वह मेडल जीतने में सफल रहे हैं। भारत के पुरुष पहलवान अमन सेहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक-2024 में एक और मेडल दिलाया है। 57 किलोग्राम भारवर्ग में वह ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरे थे। उनके सामने थे पोर्टे रिका के डारियान टोई क्रूज। अमन को क्रूज को 13-5 से हरा दिया और इसी के साथ भारत की झोली में इन खेलों का कुल छठा मेडल डाला। विनेश फोगाट के पदक से चूकने के बाद लग रहा था कि भारत पहली बार 2008 के बाद ओलंपिक खेलों में कुश्ती में खाली लौटेगा,लेकिन अमन ने कांस्य पदक दिलवाकर भारत को कुश्ती में खाली हाथ नहीं लौटने दिया। शुरू से दिखाया दम अमन ने शुरू से ही दम दिखाया और अपने विरोधी को ज्यादा हावी नहीं होने दिया। क्रूज ने पहला अंक लिया था जब वह अमन को मैट से बाहर ले गए थे, लेकिन अमन ने तुरंत दो अंक लेकर बढ़त ले ली। क्रूज ने फिर दो अंक ले 3-2 से आगे हो गए। अमन घबराए नहीं और शांति से खेले। उन्होंने दो अंक का दाव लगाया और 4-2 की बढ़त ले ली। इसके बाद अमन ने अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और लगातार अंक बटोरे। देश को समर्पित किया मेडल अमन सेहरावत ने इस मेडल को पूरे देश के नाम कर दिया है। अमन ने पदक जीतने के बाद कहा कि वह ये मेडल अपने देश, माता-पिता को समर्पित करते हैं। अमन का ये मेडल भारतीय कुश्ती का ओलंपिक में सातवां मेडल है। भारत के लिए केडी जाधव ने साल 1952 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। इसके बाद सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक-2008 में ब्रॉन्ज, लंदन ओलंपिक-2012 में सिल्वर मेडल दिलाया। लंदन ओलंपिक में ही योगेश्वर दत्त ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक-2016 में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। टोक्यो ओलंपिक-2020 में बजरंग पूनिया ने भारत को ब्रॉन्ज और रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया था। जाने कास्य पदक विजेता अमन सेहरावत के बारे में अमन सेहरावत का ओलंपिक तक का सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा है। अमन ने बचपन में ही माता-पिता को खो दिया था। अमन हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर से आते हैं। जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 11 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। पहले अमन की मां का हार्टअटैक से निधन हो गया था, तब उनकी उम्र 10 साल थी। फिर लगभग एक साल बाद उनके पिता की मौत हो गई थी। अवसाद से गुजरे अमन इसके बाद अमन और उनकी छोटी बहन पूजा सेहरावत को एक मौसी की देखभाल में छोड़ दिया गया। माता-पिता की मृत्यु के बाद अमन गंभीर अवसाद से जूझ रहे थे, ऐसे में उनके दादा मांगेराम सेहरावत ने उन्हें संभाला और इससे उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब धीरे-धीरे अमन ठीक होने लगे तो उन्होंने कुश्ती में अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया।  

Vinesh Phogat
SPORTS, WORLD

Vinesh Phogat : विनेश को रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह मिलेंगी ईनाम और सुविधाएं : CM नायब सैनी

Vinesh Phogat : हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक मुकाबले से बाहर होने के बाद सीएम नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हमारी हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया है। किसी कारण से वह ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई, लेकिन वह हमारे लिए वह चैंपियन है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत पदक विजेता की तरह सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वह सभी विनेश फोगाट को भी दी जाएंगी। सरकार फोगाट के देगी ये सुविधाएं बता दें कि हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में खिलाड़ी का मेडल जीतने से पहले ही यह घोषणा की हुई थी। सरकार ने कहा था कि पेरिस ओलिंपिक में जो भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आएगा उसे 6 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। विनेश रजत पदक के मुकाबले में जीत चुकी थी, इसलिए उनको चार करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।साथ ही साथ फोगाट को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। पंजाब की LPU 25 लाख रुपए देगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। एलपीयू के फाउंडर एवं राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनकी यात्रा के दौरान उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है, जो सिल्वर मेडल विजेताओं के लिए आरक्षित थी। सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के बाद हाथ लगी निराशा विनेश को 7 अगस्त को स्वर्ण पदक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था, लेकिन उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। उन्हें बताया गया कि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था। विनेश ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था। विनेश ने किया भावुक संन्यास का ऐलान विनेश फोगाट ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और अपनी मां से माफी मांगी। विनेश फोगाट का यह निर्णय उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है। उनका करियर संघर्ष और उपलब्धियों से भरा रहा है। पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और ये सभी निशानेबाजी में आए हैं। भारत के पास अधिक पदक जीतने का मौका था लेकिन 10 मीटर एयर राइफल, 25 मीटर पिस्टल, स्कीट टीम, बैडमिंटन एकल और मिश्रित तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं में चौथे स्थान पर रहने के बाद पदक जीतने में असफल रहा। विनेश फोगाट का संन्यास खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके करियर की कठिनाइयों और उपलब्धियों ने उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बनाया। उनका संन्यास हमें उनके समर्पण और संघर्ष को याद दिलाता है। यह दु:खद है कि एक मामूली वजन के कारण उनका ओलंपिक सपना टूट गया, लेकिन विनेश फोगाट ने हमेशा अपने देश का मान बढ़ाया है। हम सभी उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह अपने अगले सफर में भी सफलता प्राप्त करेंगी।  

Paris Olympics 2024
SPORTS, WORLD

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला टेबल टेनिस टीम का खत्म हुआ अभियान,जर्मनी के हाथों 1-3 से मिली हार

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज बुधवार को भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का अभियान समाप्त हो गया। भारत को जर्मनी के हाथों 1-3 से हार मिली है।इसके साथ ही भारतीय तिकड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई है।भारतीय टीम के पास एक अच्छा मौका था कि वो सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर सकें लेकिन वो जर्मनी से मिली हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 से भी बाहर हो गईं हैं। वहीं, विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से रौंदा। उन्‍होंने एक गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल फिक्स कर लिया है। इसके साथ ही साथ विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। वहीं,आज यानी की बुधवार 7 अगस्त को 12वें दिन भारत की झोली में कुल 4 मेडल आने की संभावना है।गोल्ड मेडल के लिए सभी की आश विनेश फोगाट से है।कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में,मैराथन रेस विश्व मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल आ सकता है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी।3000 मीटर की स्टीपलचेज में अविनाश साबले हैं। टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने किया निराश टेबल टेनिस में भारतीय मिक्स्ड टीम को हार का सामना कर पड़ा।शानदार संघर्ष के बाद भी भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी जर्मनी के खिलाफ पहला मैच जीतने में असफल रहीं।चौथे गेम में युआन वान और शान शियाओना ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 11-6 से जीत हासिल की।वही क्वार्टर फाइनल का पहला मैच जर्मनी ने 3-1 के स्कोर से जीत लिया है।उनके बाद उतरीं मनिका बत्रा को भी हार का सामना करना पड़ा। मनिका और सृजा को मिली हार पैडलर मनिका बत्रा जर्मनी की एनेट कॉफमैन के खिलाफ अपना सिंगल्स मैच भी हार गईं हैं।मैच नंबर 2 के पहले गेम में शानदार 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद बत्रा इसका फायदा उठाने में विफल रहीं और बाकी तीनों गेम में हार गईं हैं।क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का स्कोर 0-2 हो गया है। इसके बाद तीसरे मैच में अर्चना गिरीश कामथ ने भारत को गेम में वापसी कराई।उन्होंने जियाओना शान को 3-1 से हरा दिया।चौथे मैच में सृजा अकुला कोई कमाल नहीं कर पाईं और एनेट कूफमैन के खिलाफ 0-3 से हार गईं।इस तरह भारत मुकाबले में 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाया और बाहर हो गया।  

Bangladesh Protests Live
WORLD, INDIA

Bangladesh Protests Live : भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारियों को ढाका से वापस बुलवाया गया,अभी भी 30 कर्मचारी मौजूद हैं बांग्लादेश की राजधानी में

Bangladesh Protests Live : बांग्लादेश में हिंसा के बीच अंतरिम सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं।नई सरकार को चलाने की जिम्मेदारी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को दी गई है।मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भी मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए स्वीकार कर लिया है।इस बैठक में रिजर्वेशन के खिलाफ प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता भी शामिल हुए।इसके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी बैठक में पहुंचे। इस बीच भारत ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुलाया है। एयर इंडिया का एक विशेष विमान भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारियों को लेकर बुधवार की सुबह दिल्ली आ गया है। हालांकि अभी भी भारतीय दूतावास में 30 कर्मचारी ढाका में हैं। बांग्लादेश से उड़ानें बहाल बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच में भारत के लिए उड़ानें बहाल हो गई है। एअर इंडिया की फ्लाइट ढाका से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया में आए यात्रियों का कहना है कि ढाका में लोग डरे हुए हैं।अवामी लीग के नेताओं के घर फूंके जा रहे है। वहीं शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ चुकी है।इसके कुछ समय पहले ही शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।फिलहाल शेख हसीना के आगे के कदम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।कि आखिर वो किस देश में रहेंगी। ढाका से दिल्ली आई एयर इंडिया की उड़ान में कई यात्रियों ने बताया कि बांग्लादेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और वहां पर मौजूद भारतीयों के लिए स्थिति भी अच्छी है।वही कुछ यात्रियों ने यहां तक दावा किया है कि उन लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी हिंदू को निशाना बनाए जाने के बारे में नहीं सुना है। ढाका से लाए गए भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी, केवल 30 राजनयिक बांग्लादेश में बचे ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा।एक यात्री ने कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं यहां घूमने आया हूं। वही एक दूसरे यात्री का कहना था कि वहां की स्थिति न तो बहुत ही अच्छी है और न ही बहुत बुरी है।अंतरिम सरकार के हाथ में देश का नियंत्रण हो गया है।18 जुलाई को बांग्लादेश में युद्ध जैसा माहौल हो गया था,फिर उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था और सेना भी तैनात कर दी गई थी।

Scroll to Top