100TOPNEWS

TRAVEL

Travel Insurance
TRAVEL

Travel Insurance: यात्रा पर जाने से पहले करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, होती है सेफ्टी की गारंटी

Travel Insurance: घूमना फिरना हर किसी को बहुत पसंद होता है. कोरोना महामारी के बाद से ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) पूरे देश में बढ़ चुका है. अगर आप भी किसी देश में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले आपको ट्रैवल से जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. सफर करते समय सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी होता है इसलिए ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत जरूरी है. ट्रैवल इंश्योरेंस से कैसी चीज है जिससे यात्रा के दौरान आपको किसी भी घटना से बचाने में यह मदद करता है. ट्रैवल इंश्योरेंस करने के बाद आप आराम से देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं. मेडिकल खर्च (Travel Insurance)   ट्रैवल के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है तो मेडिकल(Medical) का पूरा खर्च ट्रैवल इंश्योरेंस के अंदर आता है. ट्रैवल इंश्योरेंस के अंदर आपको एक्सीडेंट, इवेक्युएशन, मेडिकल एक्सपेंस जैसी चीजों में मदद मिल जाती है. यात्रा के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो रही है या आपको यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी होती है तो ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आपको मदद मिल जाती है. सामान का कवरेज   अगर आप यात्रा पर जाने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस कर लेते हैं तो आपको समान का कवरेज भी मिलता है. अगर यात्रा के दौरान कहीं पर आपका सामान खो जाता है तो आप आसानी से क्लेम कर सकते हैं. इसलिए यह बेहतर तरीका है कि आपको ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर ले लेना चाहिए. जब भी हम कहीं आते जाते हैं तो ऐसी सिचुएशन सामने आती है जब हमारा सामान कहीं गम भी हो जाता है. ट्रिप में बदलाव   कई बार ऐसा होता है कि किसी भी परिस्थिति की वजह से ट्रैवल में बदलाव करना पड़ता है. ऐसी सिचुएशन में तबीयत खराब या फिर फ्लाइट कैंसिल होना जैसी चीज शामिल है. ऐसे में अगर ट्रैवल इंश्योरेंस रहता है तो इन सब चीजों की भरपाई आसानी से हो जाती है. कई बार ऐसा भी होता है कि हम मोटे पैसे खर्च करके ट्रैवल प्लान करते हैं लेकिन ऐसी स्थिति सामने आती है की यात्रा को कैंसिल भी करना पड़ जाता है. इस दौरान आपने जो पैसे खर्च किए हैं इस तरह से उनकी अच्छी बचत हो जाती है. पर्सनल लायबिलिटी   ट्रैवल के समय अगर अगर आप किसी व्यक्ति से श्योर नहीं है और आपको थर्ड पार्टी से किसी तरह का नुकसान हो रहा है तो ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत काम आता है. ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी आपके हुए नुकसान की भरपाई करती है. अगर आपने ट्रैवल के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए हैं और किसी तरह की परेशानी आ रही है तो ट्रैवल इंश्योरेंस दौरान आपकी बहुत मदद करता है. यह भी पढ़ें:- iPhone 16 Booking: अब कर सकते हैं आईफोन 16 की बुकिंग, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स

Mahakumbh Special Train
TRAVEL

Mahakumbh Special Train: अब वंदे भारत से जा सकते हैं महाकुंभ, जानिए क्या है टाइमिंग और स्टॉपेज

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज (Prayagraj) जाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के साधन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, अब बहुत कम समय में आप प्रयागराज महाकुंभ(Mahakumbh) जा सकते हैं क्योंकि वंदे भारत की घोषणा कर दी गई है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. ऐसी स्थिति को देखते हुए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Mahakumbh Special Train) चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसके कारण अब रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) को दिल्ली से प्रयागराज चलाने की घोषणा की है. वीकेंड पर 3 दिन चलेगी ट्रेन (Mahakumbh Special Train)   वंदे भारत से आप भी सफर करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि यह ट्रेन कब से कब तक चलेगी. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाशिवरात्रि के मौके में आखिरी महाकुंभ स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगने वाली है. ऐसे में महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने के लिए वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की गई है. इस दौरान 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत संचालित की जाएगी. दिल्ली से वाराणसी का सफर For the convenience of devotees attending the Maha Kumbh Mela over this weekend, the Railways have decided to run a special Vande Bharat Express between New Delhi and Varanasi and back (via Prayagraj) on February 15th, 16th, 17th. The train will depart from New Delhi Railway… pic.twitter.com/Y4xNxklHnb — Northern Railway (@RailwayNorthern) February 14, 2025 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को चलाने के बाद इसकी जानकारी भी दी गई है. वीकेंड पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन का नंबर 02252 है. यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 5:30 निकलेगी और प्रयागराज में दोपहर 2:30 बजे पहुंच जाएगी. इसके बाद दोपहर की ट्रेन ले रहे हैं तो 3:15 पर यह वाराणसी से वापस दिल्ली रात को 11:50 पर पहुंचेगी. यह भी पढ़ें – Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को दिया झटका, कई राज्यों में मामले दर्ज

Best Places for Valentine's Day in Noida
TRAVEL

Best Places for Valentine’s Day in Noida: अब बिना पैसा खर्च किए अपने पार्टनर के साथ नोएडा में मना सकते है वैलेंटाइंस डे, जानिए कैसे

Best Places for Valentine’s Day in Noida: घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है वैलेंटाइन डे वीक(Valentine Day Week) ऐसा हफ्ता होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं. अगर आपको भी दिल्ली या नोएडा (Delhi NCR) जैसी जगह पर घूमने जाना है और पैसों की बचत भी करनी है तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान कर लेना चाहिए. वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और यहां पार्टनर के साथ यादगार समय बिता सकते हैं. नोएडा में मनाएं वैलेंटाइन डे (Best Places for Valentine’s Day in Noida) बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं दूर जाना चाहते हैं तो बोटैनिकल गार्डन जा सकते हैं. इस जगह पर एक अलग ही तरह की शांति मिलेगी और आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. शहर के शोर शराबे से दूरियां पार्क बहुत ही खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए आप सुबह 9:00 से शाम के 5:00 तक ट्रेवल कर सकते हैं. यह नोएडा में सेक्टर 38 में मौजूद है. ओखला बर्ड सैंक्चुअरी (Okhla Bird Sanctuary) अगर आपको अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखना पसंद है तो आप ओखला बर्ड सेंचुरी आ सकते हैं. नेचर लवर के लिए यह एक बहुत अच्छी जगह है. आपके यहां पर पक्षियों की तरह-तरह की प्रजातियां देखने को मिलती है. इस जगह पर जा रहे हैं तो यह नोएडा के सेक्टर 95 में मौजूद है. जोरबा द बुद्धा(Zorba The Buddha) वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के घिटोरनी में जोरबा द बुद्धा मैं पार्टनर के साथ ट्रैवल पर जा सकते हैं. इस तरह से आपका वैलेंटाइन डे काफी यादगार रहेगा आप यहां पर लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट कर सकते हैं। यह एक्सपीरियंस काफी अलग रहेगा. ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market) अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो आपको नोएडा के सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र मार्केट जरूर जाना चाहिए. वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ यहां का स्ट्रीट फूड जरूर टेस्ट करें. इसके अलावा आप नोएडा के सेक्टर 33 में चौकी हवेली भी घूमने जा सकते हैं. यह भी पढ़ें – Valentine’s Day Gift Ideas: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये 6 शानदार गिफ्ट्स, हमेशा रखेगी याद

Railway Ticket Cancel Tips
TRAVEL

Railway Ticket Cancel Tips: अगर आपने भी रेलवे काउंटर से ली है टिकट, तो जानें ऑनलाइन कैंसिल करने का तरीका

Railway Ticket Cancel Tips: भारतीय रेलवे तरह-तरह की सुविधा देता है जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है. आज हम रेलवे काउंटर से हुए रिजर्वेशन टिकट की बात करेंगे जिसे आप ऑनलाइन भी कैंसिल कर सकते हैं. आजकल रिजर्वेशन टिकट काफी आसान हो गया है. ज्यादातर यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी के जरिए आसानी से रिजर्वेशन टिकट (Reservation Ticket) बुक कर लेते हैं. लेकिन बुक किए गए टिकट को कैंसिल कैसे किया जा सकता है और रिफंड किस तरह मिल सकता है इसके बारे में जान लीजिए. टिकट कैसे होगा कैंसिल (Railway Ticket Cancel Tips)   रेलवे काउंटर से ऑफलाइन लिए गए टिकट को कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा.इसके बाद आपको टिकट कैंसिल वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. यहां पर आपको काउंटर टिकट कैंसिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा.इसके बाद आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www. Operations irctc.co.in/ctcan/systemTktCanLogin.jsf पर जाना है.इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर के बाद सिक्योरिटी कैप्च डालना है.इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको टिकट कैंसिल करने के लिए ऑप्शन में फिल करना है.अपने काउंटर टिकट लेते समय जिस मोबाइल नंबर को डाला था यह ओटीपी इस नंबर पर रिसीव करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स मिलेगा जिसमें यात्री की पूरी डिटेल मिलेगी. यहां पर आपको सबमिट बटन दबाना है अब आपका टिकट आसानी से कैंसिल हो जाएगा. कैसे ले सकते हैं रिफंड   PRS काउंटर से रिजर्वेशन टिकट लिया है तो आपको अपने नजदीकी स्टेशन पर जाना होगा. यहां पर आपको कैंसिल किए गए टिकट को जमा करना है इसके बाद अमाउंट मिल जाएगा. रेलवे नियम के मुताबिक ट्रेन के डिपार्चर से 4 घंटे पहले टिकट जमा करना होगा

Paranormal Tourist Places
TRAVEL

Paranormal Tourist Places: इन जगहों पर भूतों को ढूंढने आखिर क्यों जाते हैं टूरिस्ट? जानिए क्या होती है पैरानॉर्मल टूरिज्म

Paranormal Tourist Places: भारत जैसे बड़े देश में टूरिज्म(Tourism) का सेक्टर सबसे बड़ा है देश की जीडीपी में इसका योगदान 6% तक है. भारत देश में टूरिज्म काफी पॉप्युलर हो रहा है और कई नए डेस्टिनेशन अपने नए-नए नाम से जुड़ रहे हैं. बहुत सारी ऐसी जगह है जहां लाखों करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट घूमना (Paranormal Tourist Places) पसंद करते हैं. आज हम पैरानॉर्मल टूरिज्म की बात करेंगे जिसका चलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. क्या होता है पैरानॉर्मल टूरिज्म (Paranormal Tourism)   बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्होंने पैरानॉर्मल टूरिज्म के बारे में सुना होगा. इस शब्द का मतलब होता है की डरावनी जगह पर घूमना. यह उन जगहों में आती है जहां पर कहानी डरावनी घटनाएं घटी हो. कई लोग हैं जिन्हें रहस्यमई जगहों पर घूमना पसंद होता है भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. क्यों बढ़ा पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज   आज के समय में भारत में पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. यह इसलिए बढ़ता जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए इन डरावनी जगहों और यहां के रहस्य की जानकारी दी जा रही है. लोगों को ये चीजें अट्रैक्ट कर रही है और वह इन चीजों के बारे में जानने के लिए इन जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड में कई वास्तविक घटनाओं पर फिल्में बनाई गई है जिसे देखने के बाद लोग इन जगहों पर घूमने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. भारत के फेमस पैरानॉर्मल डेस्टिनेशंस (Paranormal Tourist Places)   राजस्थान भानगढ़ किला – राजस्थान अपने इतिहास के लिए जाना जाता है यहां का भानगढ़ किला(Bhangarh Fort) हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. इस जगह को लेकर कहा जाता है कि किले में तांत्रिक की आत्मा भटकती है लोगों ने यहां पायल की आवाज सुनी है. पुणे वाड़ा किला – पुणे में शनिवार वाड़ा(Shaniwar Wada) किला मौजूद है जो अपने रहस्य और डरावनी चीजों के लिए जाना जाता है. इसे लेकर ऐसी कहानी बताई जाती है कि रघुनाथ राव ने किले में युवा पेशवा को मार दिया था इसके बाद अजीबो गरीब आवाज़ सुनाई देती है. जतिंगा गांव- असम में डीमा हसाओ जिले में जतिंगा गांव(Jatinga) मौजूद है जो अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. पक्षियों की आत्महत्या की कारण की वजह से यहां की कहानी भी अजीब है. गुजरात बीच – गुजरात का बीच भूतिया कहा जाता है. यहां का डुमस बीच अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि यहां पर कई तरह की अजीबोगरीब आवाज आती है. यह भी पढ़ें – Foreign Travel Plan: ऑफिस के प्रेशर से हो गए हैं परेशान, तो सिर्फ तीन दिन की छुट्टी में घूम आएं यह देश

Foreign Travel Plan
TRAVEL

Foreign Travel Plan: ऑफिस के प्रेशर से हो गए हैं परेशान, तो सिर्फ तीन दिन की छुट्टी में घूम आएं यह देश

Foreign Travel Plan: घूमने फिर ना हर किसी को बहुत पसंद होता है लेकिन समय के अभाव की वजह से ट्रैवल कैंसिल करना पड़ता है. दूसरी वजह यह भी है कि किसी दूसरे देश में घूमने जाना काफी महंगा पड़ जाता है इस वजह से भी प्लान कैंसिल हो जाता है. अगर आप भी रोजाना ऑफिस के काम से परेशान हो गए हैं तो थोड़ा सा ब्रेक लेकर बजट फ्रेंडली देश (Foreign Travel Plan) में घूम सकते हैं. यह आपका मूड को बेहतर बनाने के साथ-साथ आपका क्वालिटी टाइम को भी बेहतर बना देगा. आप अपनी जिंदगी में कुछ यादगार पलों को भी जी सकते हैं. घूमने फिरने का नाम आता है तो लोग ज्यादातर उत्तराखंड और हिमाचल जाना पसंद करते हैं लेकिन आपको ऑफिस की छुट्टियों को छोटी-छोटी जगह पर जाकर बेकार नहीं करना चाहिए. इन 3 खास जगहों पर करें प्लान (Foreign Travel Plan) दुबई (Dubai) अपनी लाइफ में हर कोई चाहता है कि एक बार दुबई में ट्रेवल जरूर करें. अगर आप इस जगह पर घूमना चाहते हैं तो दिल्ली से फ्लाइट लेकर 2 घंटे की दूरी पर दुबई पहुंच सकते हैं. अगर आपके पास 5 से 6 दिन बचे हुए हैं तो दुबई को अच्छी तरह से एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप यहां का दुनिया का सबसे बड़ा इमारत बुर्ज खलीफा जरूर देखें जो काफी फेमस है. कुवैत(Kuwait) कुवैत घूमने जाना है तो आप दिल्ली एयरपोर्ट से 2 घंटे की फ्लाइट लेकर इस जगह पर पहुंच सकते हैं. सर्दियों के मौसम में अगर यहां ट्रैवल प्लान करते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. ऑफिस से 2 से 3 दिन की छुट्टी के अंदर ही आप इस जगह को अच्छी तरह एक्सप्लोर कर सकते हैं. वियतनाम (Vietnam) वियतनाम एक ऐसी जगह है जहां आप सिर्फ 5 दिनों में विदेश यात्रा को खूब इंजॉय कर सकते हैं. अगर दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो ढाई घंटे के अंदर आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं. इस जगह पर घूमने के लिए हनोई, हालोंग बे, फ़ोंग नेशनल पार्क जैसी खूबसूरत जगह घूमने के लिए मौजूद है. आपको बताए गए इन सभी जगहों पर प्राकृतिक सुंदरता से लेकर सांस्कृतिक विरासत तक देखने को मिलेगी. यह भी पढ़ें – France Travel Budget Trip: घूमने के शौकीनों की पसंद बना फ्रांस, कम खर्च में करें सपनों की ट्रिप प्लान

France Travel Budget Trip
TRAVEL

France Travel Budget Trip: घूमने के शौकीनों की पसंद बना फ्रांस, कम खर्च में करें सपनों की ट्रिप प्लान

France Travel Budget Trip: यूरोप(Europe) अपनी खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में सबसे जयादा मशहूर है. इसमें फ्रांस (France) का नाम सबसे ऊपर आता है. फ्रांस अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, अद्भुत वास्तुकला और कला के लिए जाना जाता है. पेरिस, जिसे (City of Love) भी कहा जाता है, हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां के मशहूर स्थलों जैसे एफिल टॉवर, लौवर म्यूजियम और नॉत्र डेम कैथेड्रल का अनुभव हर किसी के लिए खास होता है. तो आइये आज हम आपको फ्रांस घूमने कई लिए आपके बजट के अनुसार सबसे सस्ता और बजट फ्री (France Travel Budget Trip) ट्रिप प्लान बताने वाले है. 2024 में फ्रांस बना सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन   ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2024 में फ्रांस दुनिया का सबसे ज्यादा दौरा किया जाने वाला देश रहा. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लगभग 100 मिलियन लोगों ने फ्रांस का दौरा किया. इसके साथ ही यूरोप में कुल 747 मिलियन पर्यटक पहुंचे, जिससे यह सबसे अधिक देखा जाने वाला महाद्वीप बन गया. कितना आएगा खर्च (France Travel Budget Trip)   अगर आप भी फ्रांस घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बजट का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरुरी होगा. एक कपल के लिए 5 दिन की ट्रिप का खर्च लगभग 5-6 लाख रुपये हो सकता है. इसमें आपकी एयर टिकट, होटल बुकिंग और अन्य खर्च शामिल हैं. प्रति दिन का अनुमानित खर्च लगभग 1 लाख रुपये है. हालांकि, यह बजट आपकी जरूरतों और प्लानिंग पर निर्भर करेगा. ट्रैवल एजेंट की मदद से आप अपनी ट्रिप को किफायती बना सकते हैं. कोविड के बाद पर्यटन में उछाल   आपको बता दे की UNWTO के अनुसार, 2024 में लगभग 1.4 बिलियन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की. यह संख्या 2019 के स्तर के लगभग बराबर है, जब कोविड-19 महामारी का असर नहीं था. महामारी के बाद पर्यटन उद्योग ने तेजी से रिकवरी की है, और फ्रांस जैसे देशों ने इसमें बड़ा योगदान दिया है. फ्रांस क्यों है खास   इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की फ्रांस सिर्फ पेरिस तक सीमित नहीं है. यहां के छोटे गांव, फ्रेंच रिवेरा की खूबसूरती, वाइन यार्ड्स और लजीज फ्रेंच कुजीन हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इसके अलावा, एडवेंचर लवर्स के लिए आल्प्स में स्कीइंग और साइक्लिंग जैसे विकल्प भी मौजूद हैं. यही वजह है कि फ्रांस हर ट्रैवलर के ड्रीम डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है.

Travel Guidelines
TRAVEL, WORLD

Travel Guidelines : नेपाल जाने का बना रहे है प्लान ? तो इन महत्वपूर्ण बातों का ज़रूर रखें ध्यान

Travel Guidelines : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लिए समय निकालना लगभग भूल ही गए हैं। काम का बढ़ता दबाव और जिम्मेदारियों का बोझ हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। दिन-रात काम में उलझे रहने से हमारी जीवनशैली थकावट भरी और अस्वस्थ हो गई है। इस स्थिति में, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थोड़ा समय निकालकर छुट्टी पर जाना न केवल एक अच्छा विचार है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है। छुट्टी पर जाने से हमें आराम मिलता है, हमारा तनाव कम होता है, और हम नई ऊर्जा से भर जाते हैं। यह समय हमें खुद पर ध्यान देने और अपने मन को शांत करने का मौका देता है। इसलिए, हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से बाहर निकलकर कुछ समय खुद के लिए जरूर निकालना चाहिए, ताकि हम फिर से तरोताज़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों का सामना कर सकें। छुट्टी पर जाने के कई फायदे हैं, जो हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं। सबसे पहला फायदा यह है कि हमें अपने रोजमर्रा के काम और जिम्मेदारियों से एक ब्रेक मिलता है। यह ब्रेक हमें नई ऊर्जा और ताजगी से भर देता है, जिससे हम फिर से काम में जुटने के लिए तैयार हो जाते हैं। जब हम अपनी दिनचर्या से बाहर निकलते हैं और नई जगहों पर जाते हैं, तो हमारा मन शांत होता है और तनाव से राहत मिलती है। नई जगहों पर घूमने से हमें अलग-अलग संस्कृतियों, लोगों और चीजों को जानने का मौका मिलता है, जो हमारे ज्ञान और अनुभव को बढ़ाता है। ये नए अनुभव हमें जीवन के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण देते हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि हम अपने लिए समय निकालें और छुट्टी पर जाएं, ताकि हम अपनी जिंदगी में संतुलन और खुशहाली बनाए रख सकें। छुट्टियां न केवल हमें तरोताज़ा करती हैं, बल्कि हमें जीवन के नए पहलुओं को समझने का भी मौका देती हैं, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है। तो आइए, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इन छुट्टियों में नेपाल जाकर एक शानदार ट्रिप बना सकते हैं: कैसे जाना चाहिए नेपाल? नेपाल जाने के लिए सबसे पहले आपको योजना बनानी होगी कि आप कैसे यात्रा करेंगे। यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं। इसके लिए रिटर्न टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति लगभग 11 हजार से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है। यदि आप तीन महीने पहले टिकट बुक करते हैं, तो आपको कम कीमत पर फ्लाइट मिल सकती है। फ्लाइट की कीमत एयरलाइंस के अनुसार बदल सकती है, इसलिए सबसे अच्छा विकल्प है कि आप विभिन्न एयरलाइंस की तुलना करें। इसके अलावा, यदि आप बजट ट्रेवलर हैं, तो आप कोलकाता से नेपाल के लिए बस भी ले सकते हैं। यह एक किफायती और आरामदायक विकल्प हो सकता है, लेकिन इसमें अधिक समय लग सकता है। वीजा और पासपोर्ट क्या है जरुरी ? नेपाल आने वाले भारतीयों के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती। आप अपनी भारतीय आईडी प्रूफ, जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी का उपयोग करके नेपाल में प्रवेश कर सकते हैं।जहां तक ठहरने की व्यवस्था की बात है, नेपाल में आप 2,000 से 3,500 रुपये तक में अच्छे होटल बुक कर सकते हैं। यहां की होटल दरें बजट के अनुसार उपलब्ध हैं, जिससे आप अपनी सुविधानुसार होटल चुन सकते हैं। इसके अलावा, नेपाल में शॉपिंग भी एक अच्छा अनुभव हो सकता है। आप यहां विभिन्न चीजों की खरीददारी सस्ते दामों पर कर सकते हैं। कुल मिलाकर, नेपाल एक बजट फ्रेंडली यात्रा स्थल है, जो आपकी यात्रा को सहज और किफायती बनाता है। इस तरह बना सकते है घूमने का प्लान नेपाल यात्रा की शुरुआत आप पहले दिन काठमांडू में भगवान शिव को समर्पित पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन से कर सकते हैं। शाम को स्वयंभूनाथ स्तूप की सैर करें, जहां आप शांति और सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। दूसरे दिन, पोखरा की ओर ड्राइव करके अन्नपूर्णा रेंज के नजारों का आनंद लें। दोपहर में इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम की सैर करें और शाम को फेवा झील पर बोटिंग और सनसेट का मजा लें। तीसरे दिन, सुबह जल्दी उठकर सारंगकोट पहाड़ी पर केबल कार की सवारी करें और अन्नपूर्णा रेंज के शानदार दृश्य देखें। इसके बाद, शांति स्तूप या विश्व शांति पगोडा की सैर करें और शाम को पैराग्लाइडिंग या बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद लें। चौथे दिन, चितवन राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करें और यहाँ की वन्य जीवन की विविधता को देखें।

Travel Ideas
TRAVEL, INDIA

Travel Ideas : दोस्तों के साथ करना चाहते हैं सैर-सपाटा, तो घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें

Travel Ideas : रिलेशनशिप की बात करें तो दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो कभी नहीं टूटता है इस रिश्ते में काफी मौज मस्ती होती है हंसी मजाक होता है जो बड़े से बड़े तनाव को भी कम कर देता है। अगर आप भी रोजाना की लाइफस्टाइल से बोर हो गए हैं तो रिलैक्स करने के लिए अपने दोस्तों के साथ भारत के कुछ जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दोस्तों के साथ घूमने पर इन जगह ऑन का मजा और भी ज्यादा दुगना हो जाएगा। अगर आप लंबे समय से अपने दोस्तों से नहीं मिले हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट साबित होगी। खास बात तो यह है कि वीकेंड के मौके पर आप अपने दोस्तों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। आगरा आगरा घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है यह दिल्ली के पास मौजूद है। आप चाहे तो अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ आगरा को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आगरा में सबसे फेमस ताजमहल है आप यहां की हर एक जगह को देख सकते हैं। इसके अलावा मुगल गार्डन और पुराना किला के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह भी यहां की फेमस जगह है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आगरा आपके लिए बहुत अच्छी जगह है। उदयपुर राजस्थान का उदयपुर एक ऐतिहासिक जगह है मानसून के समय में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे के मौके पर किसी खास जगह पर घूमना चाहते हैं तो उदयपुर का प्लान बना दीजिए। आप अपने दोस्तों के साथ राजस्थान को एक्सप्लोर कर सकते हैं। उदयपुर की बात करें तो यहां पर घूमने के लिए झील हरियाली मंदिर सिटी पैलेस मोती महल शीश महल आदि शामिल है। दोस्तों के साथ आपका यह ट्रिप यादगार हो जाएगा। महाबलेश्वर महाबलेश्वर घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है यह मुंबई के पास स्थित है। आप अपने दोस्तों के साथ महाबलेश्वर जैसी खूबसूरत जगह को एक्सप्लोरर कर सकते हैं। अगर आप एक नेचर लवर है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। वहीं, अगर मानसून के समय में इस जगह की बात करें तो यहां की सुंदरता कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप थोड़े बहुत पैसे खर्च करके इस जगह की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो पैसा वसूल होगा। मनाली मनाली एक फेमस जगह है अगर घूमने फिरने का ख्याल आता है तो मनाली का नाम सबसे पहले आता है। आप अपने दोस्तों के साथ बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा समय निकालकर वीकेंड पर मनाली घूमने जा सकते हैं। अगर आप एक्टिविटी लवर है तो यहां पर आप तरह-तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं दोस्तों के साथ आपका यह मूमेंट बहुत खास होने वाला है। आजकल लोग काम के प्रेशर के साथ इतना बिजी रहते हैं कि खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते आपके पास एक अच्छा मौका है जब आप दोस्तों के साथ इस पल को इंजॉय कर सकते हो।

UP Board Compartment Result 2024
TRAVEL

UP Board Compartment Result 2024 : इस दिन आएगा यूपी बोर्ड के कंपार्टमेंट का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

UP Board Compartment Result 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम 20 जुलाई 2024 को कराया गया था जितने भी स्टूडेंट्स ने यह जान लीजिए की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से रिजल्ट 5 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा। आप इस रिजल्ट को ऑनलाइन तरीके से भी चेक कर सकते हैं। कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। अपना रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर डालना पड़ेगा। कैसे देखें रिजल्ट जिन स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट के एग्जाम दिए हैं यह रिजल्ट का आखिरी अंक होगा। इसके अलावा मार्कशीट रिजल्ट कुछ समय बाद दिया जाएगा। नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट 2024 का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विकसित करना है। आपको वेबसाइट के होम पेज पर लिंक मिलेगा उसे एक्टिव करना है। अब आप जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं वहां पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको रोल नंबर डालकर सबमिट करना है। आप चाहे तो इस तरह से अपना रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगले साल कब होंगे बोर्ड एग्जाम अब मैं साल होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए यूपी बोर्ड की तरफ से पहले ही एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश की ओर से बोर्ड एग्जाम फरवरी 2025 को है। एग्जाम 21 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2025 तक चलेगा।

Scroll to Top