100TOPNEWS

WORLD

Vinesh Phogat
SPORTS, WORLD

Vinesh Phogat : विनेश को रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह मिलेंगी ईनाम और सुविधाएं : CM नायब सैनी

Vinesh Phogat : हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक मुकाबले से बाहर होने के बाद सीएम नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हमारी हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया है। किसी कारण से वह ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई, लेकिन वह हमारे लिए वह चैंपियन है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत पदक विजेता की तरह सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वह सभी विनेश फोगाट को भी दी जाएंगी। सरकार फोगाट के देगी ये सुविधाएं बता दें कि हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में खिलाड़ी का मेडल जीतने से पहले ही यह घोषणा की हुई थी। सरकार ने कहा था कि पेरिस ओलिंपिक में जो भी खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आएगा उसे 6 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। विनेश रजत पदक के मुकाबले में जीत चुकी थी, इसलिए उनको चार करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।साथ ही साथ फोगाट को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। पंजाब की LPU 25 लाख रुपए देगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने विनेश फोगाट को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। एलपीयू के फाउंडर एवं राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनकी यात्रा के दौरान उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है, जो सिल्वर मेडल विजेताओं के लिए आरक्षित थी। सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के बाद हाथ लगी निराशा विनेश को 7 अगस्त को स्वर्ण पदक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था, लेकिन उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। उन्हें बताया गया कि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था। विनेश ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था। विनेश ने किया भावुक संन्यास का ऐलान विनेश फोगाट ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और अपनी मां से माफी मांगी। विनेश फोगाट का यह निर्णय उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है। उनका करियर संघर्ष और उपलब्धियों से भरा रहा है। पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और ये सभी निशानेबाजी में आए हैं। भारत के पास अधिक पदक जीतने का मौका था लेकिन 10 मीटर एयर राइफल, 25 मीटर पिस्टल, स्कीट टीम, बैडमिंटन एकल और मिश्रित तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं में चौथे स्थान पर रहने के बाद पदक जीतने में असफल रहा। विनेश फोगाट का संन्यास खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके करियर की कठिनाइयों और उपलब्धियों ने उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बनाया। उनका संन्यास हमें उनके समर्पण और संघर्ष को याद दिलाता है। यह दु:खद है कि एक मामूली वजन के कारण उनका ओलंपिक सपना टूट गया, लेकिन विनेश फोगाट ने हमेशा अपने देश का मान बढ़ाया है। हम सभी उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह अपने अगले सफर में भी सफलता प्राप्त करेंगी।  

Paris Olympics 2024
SPORTS, WORLD

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला टेबल टेनिस टीम का खत्म हुआ अभियान,जर्मनी के हाथों 1-3 से मिली हार

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज बुधवार को भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का अभियान समाप्त हो गया। भारत को जर्मनी के हाथों 1-3 से हार मिली है।इसके साथ ही भारतीय तिकड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई है।भारतीय टीम के पास एक अच्छा मौका था कि वो सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर सकें लेकिन वो जर्मनी से मिली हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 से भी बाहर हो गईं हैं। वहीं, विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से रौंदा। उन्‍होंने एक गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल फिक्स कर लिया है। इसके साथ ही साथ विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। वहीं,आज यानी की बुधवार 7 अगस्त को 12वें दिन भारत की झोली में कुल 4 मेडल आने की संभावना है।गोल्ड मेडल के लिए सभी की आश विनेश फोगाट से है।कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में,मैराथन रेस विश्व मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल आ सकता है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी।3000 मीटर की स्टीपलचेज में अविनाश साबले हैं। टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने किया निराश टेबल टेनिस में भारतीय मिक्स्ड टीम को हार का सामना कर पड़ा।शानदार संघर्ष के बाद भी भारतीय पैडलर श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी जर्मनी के खिलाफ पहला मैच जीतने में असफल रहीं।चौथे गेम में युआन वान और शान शियाओना ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए 11-6 से जीत हासिल की।वही क्वार्टर फाइनल का पहला मैच जर्मनी ने 3-1 के स्कोर से जीत लिया है।उनके बाद उतरीं मनिका बत्रा को भी हार का सामना करना पड़ा। मनिका और सृजा को मिली हार पैडलर मनिका बत्रा जर्मनी की एनेट कॉफमैन के खिलाफ अपना सिंगल्स मैच भी हार गईं हैं।मैच नंबर 2 के पहले गेम में शानदार 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद बत्रा इसका फायदा उठाने में विफल रहीं और बाकी तीनों गेम में हार गईं हैं।क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का स्कोर 0-2 हो गया है। इसके बाद तीसरे मैच में अर्चना गिरीश कामथ ने भारत को गेम में वापसी कराई।उन्होंने जियाओना शान को 3-1 से हरा दिया।चौथे मैच में सृजा अकुला कोई कमाल नहीं कर पाईं और एनेट कूफमैन के खिलाफ 0-3 से हार गईं।इस तरह भारत मुकाबले में 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाया और बाहर हो गया।  

Bangladesh Protests Live
WORLD, INDIA

Bangladesh Protests Live : भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारियों को ढाका से वापस बुलवाया गया,अभी भी 30 कर्मचारी मौजूद हैं बांग्लादेश की राजधानी में

Bangladesh Protests Live : बांग्लादेश में हिंसा के बीच अंतरिम सरकार के गठन की तैयारियां चल रही हैं।नई सरकार को चलाने की जिम्मेदारी नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को दी गई है।मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भी मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए स्वीकार कर लिया है।इस बैठक में रिजर्वेशन के खिलाफ प्रोटेस्ट का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता भी शामिल हुए।इसके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी बैठक में पहुंचे। इस बीच भारत ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुलाया है। एयर इंडिया का एक विशेष विमान भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारियों को लेकर बुधवार की सुबह दिल्ली आ गया है। हालांकि अभी भी भारतीय दूतावास में 30 कर्मचारी ढाका में हैं। बांग्लादेश से उड़ानें बहाल बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच में भारत के लिए उड़ानें बहाल हो गई है। एअर इंडिया की फ्लाइट ढाका से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया में आए यात्रियों का कहना है कि ढाका में लोग डरे हुए हैं।अवामी लीग के नेताओं के घर फूंके जा रहे है। वहीं शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ कर भारत आ चुकी है।इसके कुछ समय पहले ही शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।फिलहाल शेख हसीना के आगे के कदम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।कि आखिर वो किस देश में रहेंगी। ढाका से दिल्ली आई एयर इंडिया की उड़ान में कई यात्रियों ने बताया कि बांग्लादेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और वहां पर मौजूद भारतीयों के लिए स्थिति भी अच्छी है।वही कुछ यात्रियों ने यहां तक दावा किया है कि उन लोगों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी हिंदू को निशाना बनाए जाने के बारे में नहीं सुना है। ढाका से लाए गए भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी, केवल 30 राजनयिक बांग्लादेश में बचे ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा।एक यात्री ने कहा कि अब वहां सब कुछ ठीक है, कोई समस्या नहीं है। मैं यहां घूमने आया हूं। वही एक दूसरे यात्री का कहना था कि वहां की स्थिति न तो बहुत ही अच्छी है और न ही बहुत बुरी है।अंतरिम सरकार के हाथ में देश का नियंत्रण हो गया है।18 जुलाई को बांग्लादेश में युद्ध जैसा माहौल हो गया था,फिर उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था और सेना भी तैनात कर दी गई थी।

Bangladesh Protests
INDIA, WORLD

Bangladesh Protests : आखिर क्यों बांग्लादेश की निवर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना की विदाई के साथ ही भारत की बढी चिंता

Bangladesh Protests : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जिन्होंने देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अपनी विदाई के साथ भारत को चिंतित कर रही हैं। बांग्लादेश में आगामी चुनाव और संभावित राजनीतिक बदलावों ने भारत के साथ रिश्तों पर असर डालने की संभावना को बढ़ा दिया है। आइए जानें कि शेख हसीना की विदाई से भारत क्यों चिंतित है और बांग्लादेश के साथ रिश्तों में क्या बदलाव हो सकते हैं। 1. शेख हसीना का शासन और भारत के साथ रिश्ते शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश-भारत संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी अध्यक्षता में,बांग्लादेश ने भारत के साथ कई सहयोगात्मक परियोजनाओं पर काम किया है, जैसे कि: सीमा सुरक्षा: शेख हसीना ने अपने शासन के दौरान,भारत के साथ सीमा पर तनाव कम करने और घुसपैठ को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। जल संसाधन सहयोग: गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों पर पानी के बंटवारे से संबंधित समझौतों पर काम किया गया है। अर्थशास्त्र और व्यापार: बांग्लादेश ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को मजबूत किया, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में वृद्धि हुई है। 2. शेख हसीना की विदाई का संभावित प्रभाव यदि शेख हसीना की विदाई होती है, तो यह भारत के लिए कई चिंताओं का कारण बन सकती है: राजनीतिक अस्थिरता: शेख हसीना की सरकार की विदाई से बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है,जो कि सीमा पर तनाव और अन्य सुरक्षा समस्याओं को भी जन्म दे सकते है। नई सरकार की नीतियाँ: नई सरकार की विदेश नीति और बांग्लादेश-भारत संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह अभी अनिश्चित है। नई सरकार के दृष्टिकोण और नीतियाँ भारत के साथ वर्तमान समझौतों और सहयोग को प्रभावित कर सकती हैं। आंतरिक संघर्ष: बांग्लादेश में चुनाव के बाद आंतरिक संघर्ष और हिंसा की संभावना भी बढ़ सकती है, जो सीमा पर भारत के लिए सुरक्षा चुनौतियाँ पैदा कर सकती है। 3. भारत की चिंताएँ और तैयारियाँ भारत सरकार शेख हसीना की विदाई के संभावित प्रभावों को देखते हुए कुछ कदम उठा रही है: सतर्कता बढ़ाना: भारत ने सीमा पर सुरक्षा को मजबूत किया है और संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बढ़ाई है। राजनयिक संपर्क: भारत बांग्लादेश के साथ अपने राजनयिक संपर्क को बनाए रखने की लगातार कोशिश कर रहा है ताकि किसी भी स्थिति में प्रभावी संवाद कायम रखा जा सके। आर्थिक सहयोग: भारत बांग्लादेश के साथ आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को बनाए रखने और भविष्य के लिए सहयोगात्मक योजनाओं पर काम करने की योजना बना रहा है। 4. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में कुछ संभावित बदलाव शेख हसीना की विदाई के बाद, बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में कुछ संभावित बदलाव भी हो सकते हैं: नई नीतियाँ: नई सरकार की नीतियाँ बांग्लादेश-भारत संबंधों पर असर डाल सकती हैं, जो सहयोगात्मक परियोजनाओं और समझौतों को प्रभावित कर सकती हैं। सुरक्षा और सीमा मुद्दे: सीमा पर सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे अधिक जटिल हो सकते हैं, जिन्हें नई सरकार के दृष्टिकोण के अनुसार संबोधित किया जाना होगा। आर्थिक और व्यापारिक सहयोग: व्यापारिक रिश्तों और परियोजनाओं की कई दिशाओं में बदलाव भी हो सकता है, जिससे दोनों देशों के आर्थिक सहयोग पर असर पड़ने की संभावना जताई जा सकती है। निष्कर्ष शेख हसीना की विदाई से भारत के लिए बांग्लादेश के साथ रिश्तों में संभावित बदलाव चिंता का विषय हो सकते हैं। भारत सरकार सतर्क है और संभावित चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारियाँ कर रही है। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और नई सरकार की नीतियों से संबंधित घटनाक्रमों पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा ताकि दोनों देशों के रिश्ते सुसंगत और सहयोगात्मक बने रहें।  

Paris Olympics 2024
SPORTS, WORLD

Paris Olympics 2024 : नोआ लाइल्स ने पेरिस ओलंपिक की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता… केवल 5 हजारवें सेकंड से

Paris Olympics 2024 : विश्व चैंपियन नोआह लाइल्स ने रविवार को पेरिस में पुरुषों की ओलंपिक 100 मीटर फ़ाइनल में 9.79 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। जस्टिन गैटलिन के 2004 एथेंस खेलों में जीतने के बाद से लाइल्स इस स्पर्धा को जीतने वाले पहले अमेरिकी, पुरुष या महिला बन गए।जमैका के किशन थॉम्पसन ने लाइल्स की गति से सिर्फ़ पाँच हज़ारवां सेकंड पीछे रहकर रजत पदक जीता। लाइल्स के अमेरिकी साथी फ्रेड केर्ली ने 9.81 सेकंड में कांस्य पदक जीता, जो दक्षिण अफ़्रीकी अकानी सिम्बाइन से सिर्फ़ सौवां हिस्सा आगे था, जिन्होंने 9.82 सेकंड का समय निकाला। गत चैंपियन इटली के मार्सेल जैकब्स 9.85 सेकंड में पाँचवें, बोत्सवाना के लेत्साइल टेबोगो 9.86 सेकंड में छठे, अमेरिकी केनी बेडनारेक 9.88 सेकंड में सातवें और जमैका के ओब्लिक सेविले 9.91 सेकंड में एक आश्चर्यजनक दौड़ में आठवें स्थान पर रहे। सेविले के बाहर और टेबोगो के अंदर, लेन सात से शुरुआत करते हुए, लाइल्स ने औसत शुरुआत की, लेकिन जल्द ही वह अपनी गति में आ गए। 40 मीटर के निशान तक सिर झुकाए अमेरिकी खिलाड़ी ने बढ़त बना ली, लेकिन पूरे क्षेत्र ने उसे पूरी तरह से पीछे धकेल दिया। जैसे ही लाइल्स लाइन की ओर बढ़े और थॉम्पसन उनके साथ दौड़ रहे थे, भीड़ में उत्साह भर गया और घोषणा की गई,जिसके बाद लाइल्स को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया। 69,000 क्षमता वाले ग्राउंड फ्रांस में दौड़ से पहले एक विद्युतीय माहौल था,लाइट शो और तेज बेस से भरे संगीत ने सबका मनोरंजन किया,जबकि धावकों ने अपने शुरुआती ब्लॉकों में अंतिम समायोजन किया।फिर सभी लाइटें बंद कर दी गईं और सभी धावक ट्रैक छोड़कर कालीज़ीयम में पुरस्कार विजेता पहलवानों की तरह प्रवेश करने लगे।टैनॉय के माध्यम से बुलाए जाने पर,प्रत्येक धावक को उनके झंडे के ऊपर उनके नाम की छवि के पीछे व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया।लाइल्स कंगारू की तरह उछलते हुए 20 मीटर तक ट्रैक पर पहुंचे। जैकब्स शांत स्वभाव के थे, दोनों हाथ ऊपर उठाए और शांति से अपने ब्लॉक की ओर बढ़े।फिर वह क्षण आया जब धावकों ने, स्टार्टर के इशारे पर, दौड़ शुरू कर दी।इंतज़ार अंतहीन लग रहा था। संगीत जारी रहा,भीड़ ने एक सुर में ताली बजाई मानो स्टार्टर को जल्दी करने के लिए, फिर धावक अपनी लाइन में खड़े हो गए,पैर से पैर हिलाते हुए और तनाव को देखा जा सकता था।कैमरों ने एक बार फिर से दृश्य घुमाया और फिर समय आ गया, केवल ऊपर हेलीकॉप्टर के पंखों की ध्वनि सुनाई दे रही थी।गोली चली और मैदान ऐसे घूम गया जैसे कोई बैंगनी ट्रैक पर चल रहा हो।

Bangladesh News
WORLD, INDIA

Bangladesh News : बांग्लादेश में एक बार फिर से छात्रों तथा पुलिस के बीच झड़प में 2 की मौत तथा 100 से अधिक हुए घायल

Bangladesh News : बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ शुक्रवार को फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया। नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2 की मौत भी हो गई। राजधानी ढाका के विभिन्न हिस्सों में दो हजार से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्र हुए, जिनमें से कुछ लोग ‘‘तानाशाह मुर्दाबाद” और पीड़ितों के लिए इंसाफ के नारे लगा रहे थे,जबकि पुलिस अधिकारी उनके चारों ओर घेरा बनाकर खड़े थे।छात्रों ने राष्ट्रव्यापी सविनय अवज्ञा का आह्वान किया है। ढाका के उत्तरा इलाके में पुलिस और दर्जनों छात्रों के बीच झड़प हुई,जबकि सुरक्षा अधिकारियों ने पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड दागे। प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार पिछले महीने से छात्रों के प्रदर्शनों का सामना कर रही है और फिलहाल इन प्रदर्शनों के मंद पड़ने का कोई संकेत नहीं है। विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी इस बार इसे रोकने के लिए शेख हसीना की सरकार ने विरोधियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।मात्र तीन दिन के ही अंदर 10 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।जिनमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के 9200 नेता और कार्यकर्ता हैं,बाकी छात्र हैं। जमात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विपक्ष का आरोप है सरकार सियासी मकसद पूरे करने के लिए विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है। दरअसल,आरक्षण व्यवस्था में सुधार की मांग पर 1 जुलाई से शुरू छात्र आंदोलन 18 जुलाई को हिंसक हो गया था। राजधानी ढाका समेत देशभर के शिक्षण संस्थानों में जमकर हिंसा हुई थी। हालात इतने बेकाबू हुए कि 18 जुलाई से देश के सभी शैक्षणिक संस्थान अब तक बंद हैं। शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी ने कहा,छात्रों की सुरक्षा के कारण हम अभी शिक्षण संस्थान खोलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालात संभालने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रतिबंध लगाया। बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शन दोबारा भड़कने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम,फेसबुक, टिक टॉक और यूट्यूब को बैन कर दिया है।सरकार यह मान रही है कि पिछली बार आंदोलन को भड़काने में इन सोशल साइट्स का भी योगदान था।आतंकी गतिविधियों में शामिल होने तथा पाकिस्तानी समर्थक होने के आरोप में जमात- और उसकी छात्र इकाई शिबिर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद जमात के नेता और भी विरोध में उतर आए हैं। बीएनपी ने भी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। राजधानी ढाका में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग की कि प्रदर्शन के दौरान हुई क्रूरता और हिंसा के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश से माफी मांगनी चाहिए। बीएनपी जमात आंदोलन भड़काने से इनकार करती रही है। हालांकि, आगजनी की सीसीटीवी फुटेज में बीएनपी-जमात के नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मेजर जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान का भी नाम सामने आया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शनों में फिर हिंसा भड़की। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को किया था रद्द बता दें, बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया था। यहां की शीर्ष अदालत ने सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया था। बांग्लादेश की शीर्ष अदालत ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण को घटाते हुए 93 फीसदी पद मेरिट के आधार पर भरने का आदेश दिया था। जिसके बाद ये प्रदर्शन काफी हद तक कम हो गए थे।  

Paris Olympics 2024
WORLD, INDIA

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर गोल्ड के साथ ही लगाएंगी हैट्रिक,आज भारतीय टीम का ये रहेगा कार्यक्रम

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन भले ही भारत के खाते में कोई मेडल नहीं जुड़ा लेकिन इसके बावजूद ये दिन काफी खास जरूर रहा। अब तक इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु भाकर ने शूटिंग में एक और पदक जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। मनु ने महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में अपनी जगह को बना लिया है जिसमें उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम का आखिरी ग्रुप मुकाबले में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला जहां वह ऑस्ट्रेलिया की टीम को ओलंपिक में 52 साल के बाद किसी मुकाबले में मात देने में कामयाब हो सके। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने भी पुरुष बैडमिंटन के सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया है। मनु भाकर गोल्ड से अपनी हैट्रिक पूरी करेगी भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन के कार्यक्रम को देखा जाए तो उसमें आज अधिक इवेंट्स में एथलीट हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके बावजूद सभी की नजरें महिला 25 मीटर पिस्टल के मेडल इवेंट पर टिकी रहने वालीं हैं जिसमें मनु भाकर एक्शन में दिखाई देंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वह पजदों की हैट्रिक करने में जरूर कामयाब होंगी। इस इवेंट के अलावा भारत के बॉक्सिंग खिलाड़ी निशांत देव आज पुरुष 71 किलोग्राम की कैटेगिरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वें दिन यानि 3 अगस्त का कार्यक्रम 1.पुरुष गोल्फ में स्ट्रोक प्ले का तीसरा राउंड – शुभंकर शर्मा तथा गगनजीत भुल्लर- भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे 2.पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन दूसरा दिन – अनंत जीत सिंह नरूका – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे 3.महिला स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन – रायजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान – भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से 4.महिला वर्ग में 25 मीटर पिस्टल मेडल इवेंट – मनु भाकर – भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे 5.आर्चरी में महिला वर्ग (1/8 एलिमिनेशन) – दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) – भारतीय समयानुसार दोपहर 1:52 6.आर्चरी में महिला वर्ग (1/8 एलिमिनेशन) – भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया) – भारतीय समयानुसार दोपहर 2: 05 7.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 4) – नेत्रा कुमानन – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:35 से 8.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 5) – नेत्रा कुमानन – रेस नंबर 4 खत्म होने के बाद 9.नौकायान में महिला डिंगी (रेस 6) – नेत्रा कुमानन – रेस नंबर 5 खत्म होने के बाद 10.नौकायान में पुरुष डिंगी (रेस 5) – विष्णु सरवनन – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:50 11.नौकायान में पुरुष डिंगी (रेस 6) – विष्णु सरवनन – रेस नंबर 5 खत्म होने के बाद 12.पुरुष बॉक्सिंग में 71 किलोग्राम कैटेगिरी का क्वार्टर फाइनल – निशांत देव बनाम मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज (मेक्सिको) – भारतीय समयानुसार रात 12:18 पर

Paris Olympics 2024 Live
SPORTS, WORLD

Paris Olympics 2024 Live : पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत को कई पदक जीतने का मौका मिलेगा

Paris Olympics 2024 Live : पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मंगलवार (30 जुलाई) को भारत के पास शूटिंग में मेडल जीतने का मौका होगा। मनु भाकर अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मेडल जीतना चाहेंगी। ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोंड ईमान पर भी निगाहें होंगी। अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारत को आयरलैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। बैडमिंटन में एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। सात्विक-चिराग और अल्फियन-अर्डियांटो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं,लेकिन इस मैच का विजेता ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करेगा। भारत अब तक एक मेडल जीता है। शूटिंग में मनु भाकर ने दूसरे ही दिन ब्रॉन्ज दिलाया। इसके बाद से भारत को पदक का इंतजार है। बैडमिंटन के स्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी मैदान में उतरने वाली है। उसके साथ ही साथ हॉकी टीम आयरलैंड से भिड़ेगी।वही मुक्केबाजी में भी आज भारतीय खिलाड़ी हाथ आजमाएंगे। मनु भाकर और सरबजोत सिंह से देश को काफी उम्मीदें हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को पहला मेडल शूटिंग ये दोनों खिलाड़ी दिला सकते हैं।भारत के खाते में अब तक एक मेडल आ चुका है,जो मनु भाकर ने दिलाया है। अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर होगी। भारतीय महिला निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड में हाथ आजमाएंगी। वहीं पुरुष निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडाईमन पुरुषों के ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड के दूसरे दिन के मुकाबले में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। हॉकी में आयरलैंड से होगा मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच आज मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम के मुकाबले आयरलैंड की टीम कमजोर मानी जा रही है। लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक के पूल बी में भारतीय हॉकी टीम को इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा जिससे की वह टाप में रह सके।भारत और आयरलैंड के पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने 4 मैच जीते हैं,जबकि आयरलैंड 1 मुकाबला ड्रा कराने में सफल रहा है। ओलंपिक में खेले गए मैच में भारत और आयरलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों के बीच एक मात्र खेले गए मैच में भारत ने जीत हासिल की है। भारत इस समय मेडल श्रेणी ने किस स्थान पर हैं ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए तीसरा दिन कुछ खास नहीं रहा। इस दिन अगर ओलंपिक की पदक तालिका पर नजर डालें तो तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर जापान सर्वाधिक 12 मेडल जीतकर टॉप पर बना रहा। वहीं इस दौरान दूसरे स्थान पर मौजूद चीन ने 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 10 पदक जीते हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक केवल एक कांस्य पदक जीता है और भारत पदक तालिका में 26वें स्थान पर है। आइए जानते हैं चौथे दिन भारत का फुल शेड्यूल… 10 मीटर की एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडईमन का मुकाबला ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी का मुकाबला हॉकी में भारत बनाम आयरलैंड का मुकाबला तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा का मुकाबला बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का इंडोनेशिया के अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से मुकाबला बैडमिंटन में के एक और मैच में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो का ऑस्ट्रेलिया की सेतयाना मपासा और एंजेला यू से मुकाबला मुक्केबाजी में पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 में अमित पंघल का जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से मुकाबला महिलाओं की मुक्केबाजी में जैस्मीन लेम्बोरिया का फीलिपींस की नेस्टी पेटेसियो से मुकाबला मुक्केबाजी में महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 में भारत की प्रीति पवार का कोलंबिया की येनी मार्सेला एरियास से मुकाबला

Donald Trump
WORLD, MORE

Donald Trump : गोली चलते ही चीन में छा गये डोनाल्ड ट्रंप, हमले के तुरंत बाद प्रिंट कराकर ऑनलाइन बिक्री की जाने लगी ये खास T-Shirts

Donald Trump : अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर गोलियां चलाई गईं. ट्रम्प की जान बचाने के लिए उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सिक्योरिटी के जवान उन्हें तुरंत चारों तरफ से घेर लिया. हत्या के प्रयास से बचने के ठीक बाद के पल को कैद कर लिया गया. इसी तस्वीर को टी-शर्ट पर प्रिंट करके चीन में बेचने की शुरुआत हो गई. कुछ ही घंटों में इस तस्वीर के साथ 2000 से ज्यादा टी शर्ट बिक गईं. इस तस्वीर में ट्रंप के चेहरे पर खून लगा हुआ है, उनको बचाव में चारों तरफ से उनके गार्ड ने घेर रखा है और वह मुट्ठी भींचकर अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाते नजर आ रहे हैं. ट्रंप पर गोली चलाने वाले आरोपी को मौके पर ही काउंटर अटैक में मार दिया गया. ट्रंप पर हुए अटैक से बढ़ गई चीन में टी- शर्ट की सेल ट्रंप पर गोली चलने के मामले से चीन की अलीबाबा के स्वामित्व वाले ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ की सेल बढ़ गई. इस ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ट्रंप के हमले के दो घंटे में ही प्रिंटेड टी- शर्ट को बेचना शुरू कर दिया. ताओबाओ के एक कर्मचारी ने जानकरी देते हुए बताया है कि जैसे ही हमें ट्रंप पर गोली चलने की खबर मिली, हमने फ़ौरन ही ताओबाओ पर प्रिंटेड टी शर्ट को डाल दिया. लेकिन उस समय हमारे पास एक भी टी शर्ट मौजूद नहीं थी. देखते ही देखते 3 घंटे के अन्दर ही अमेरिका और चीन दोनों देशों से 2000 से अधिक आर्डर प्राप्त हो गए. डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर के साथ क्या लिखा है टी- शर्ट में चीन में धडाधड बिक रही टी-शर्ट में ट्रंप पर किये गये हमलें वाली तस्वीर प्रिंट है, जिसमें अंग्रेजी भाषा में “शूटिंग मेक्स मि स्ट्रांगर” लिखा है जिसके अर्थ है, हमला हमें और अधिक मजबूत बनाता है. गोलीबारी में बाल बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. पेंसिलवेनिया में शनिवार को ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के दौरान गोली की आवाज सुनकर ट्रंप नीचे बैठ गए और गोली उनको छूते हुए निकल गई.

Kenya Serial Killer
WORLD, MORE

Kenya Serial Killer : सनकी सीरियल किलर ने पत्नी समेत 42 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

Kenya Serial Killer : केन्या में 42 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2022 से 11 जुलाई 2024 तक अपनी पत्नी समेत कुल 42 महिलाओं की हत्या कर चुका है. इसके टारगेट में सिर्फ महिलाएं ही होती हैं. 33 वर्षीय संदिग्ध आरोपी की पहचान कोलिन्स जुमैसी खलुशा नाम से की गई है. आरोपी ने काबूल किया है कि वह हत्याएं करके शरीर के टुकड़ों को आसपास के ढेर में फेक देता था. आरोपी की गिरफ़्तारी सुबह 3 बजे हुई थी. वह नैरोबी में यूरो फुटबॉल फाइनल मैच देखने गया था. क़त्ल करना बन गई आदत आपराधिक जांच निदेशालय के प्रमुख मोहम्मद अमीन ने बताया है कि डंपिंग साइट पर तलाशी के दौरान 9 शव बरामद किये गयें है. सभी शव के कई टुकडें थे, जो सड़ चुके थें. कुछ शव को तो बोटी बोटी काटकर उसे बोरे में भरकर फेक दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसके बाद वह अकेला रह गया और अलग अलग महिलाओं को बहला फुसला कर घर लाता और उनकी हत्या कर देता. हत्या करने में उसे मजा आने लगा था और क़त्ल करना उसकी आदत बन गई थी. आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस को एक चाकू, 12 नॉयलॉन की बोर‍ियां, 2 रबर के दस्‍ताने, एक हार्ड ड्राइव और आठ स्‍मार्टफोन प्राप्त हुए हैं. क्यों करता था क़त्ल क्या थी वजह पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जब जोसफिन मुलोंगो ओविनो नाम की महिला की हत्या की तो उसका मोबाइल पुलिस को प्राप्त हो गया. मोबाइल के डेटा का विश्लेषण करने पर पता चला कि उसकी हत्या के पहले उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी ने इतनी हयाएं पैसे के लिए किया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Scroll to Top