100TOPNEWS

WORLD

PM Modi
WORLD, MORE

PM Modi ने Starmer को दी बधाईं, Rishi Sunak को भी भेजा संदेश

PM Modi : ब्रिटेन की राजनीति में 14 साल के बाद बड़ा उलटफेर हुआ है. 5 जुलाई को चुनाव के परिणाम के कुछ घंटों बाद ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए हार की जिम्मेदारी ली है. 61 वर्षीय कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. स्टार्मर को एक तरफ जीत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश दिया है तो साथ ही पीएम मोदी ने भारतवंशी ऋषि सुनक को भी अपना पैगाम भेजा. ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय पीएम मोदी ने ट्वीट करके स्टार्मर को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की आशा करता हूं. ऋषि सुनक की पार्टी को 120 सीटें मिली पीएम मोदी ने ऋषि सुनक के कार्यकाल के बीच मजबूत हुए भारत और ब्रिटेन के संबंधों पर भी टिप्पणी करते हुए उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि ब्रिटेन के राजनीति में आपके लीडरशिप और कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे हुए संबंधों के लिए ऋषि सुनक आपको धन्यवाद. आपको और आपके परिवार को आगामी भविष्य के लिए मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं बीते कल चुनाव में लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को पराजित किया. लेबर पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए कुल 650 सीटों में से 412 सीट पर दर्ज की. वही ऋषि सुनक की पार्टी 120 सीटों पर ही विजय प्राप्त कर सकी. स्टार्मर ने भी की ऋषि सुनक की तारीफ बड़े अंतराल से जीत के बाद देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए अपने स्पीच में पूर्व पीएम ऋषि सुनक को लेकर स्टार्मर ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आपने बहुत मेहनत की, मैं आपकी मेहनत को सम्मान और सलाम करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अब काम करने का समय आ गया है. जिन्होंने हमें वोट दिया हो चाहे ना दिया हो हम सभी के लिए काम करेंगे. ब्रिटेन को मजबूत बनाने के लिए हम एक-एक ईंटों को फिर से जोड़कर तैयार करेंगे.    

Nikki Haley
WORLD, MORE

Nikki Haley : बाइडेन के कार्यकाल की भविष्यवाणी को लेकर पत्रकार पर भड़क गईं निक्की हेली

Nikki Haley : अमेरिकी नेता निक्की हेली (Nikki Haley) अपने पुराने इंटरव्यू को लेकर अमेरिका के एक प्रसिद्ध पत्रकार जॉर्ज पर जमकर भड़क गईं. अमेरिकी पत्रकार ने निक्की हेली की बातों पर सवाल खड़े किए थे. जिससे अब उन्होंने पत्रकार को ही अपने निशाने पर ले लिया. निक्की हेली का कहना था कि राष्ट्रपति बाइडेन अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और कोई मतदाता बाइडेन को अपना वोट करेगा तो उनका वोट उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को वोट करने के समान होगा. हेली ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस विचार को पत्रकार के साथ साझा किया था. हेली को लग रहा है कि उन्होंने पिछले साल ही जो भविष्यवाणी बाइडेन के आगामी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए की थी, वह अब सही साबित हो रही है. कमला हैरिस को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए बाइडेन की पार्टी में मौजूद कई नेता भी कह चुके हैं कि कमला हैरिस को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए. अब इसी को लेकर एक बार फिर से भारतीय मूल की नेता निक्की हेली ने इंटरव्यू के पुराने क्लिप को साझा करते हुए कहा अब तो मेरी बातों पर विश्वास कीजिए. पिछले साल इंटरव्यू के दौरान जब बाइडेन के कार्यकाल को लेकर हेली ने सवाल उठाए थे. तब जॉर्ज ने हेली पर तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने हेली से पूछा था कि आपको कैसे पता कि बिडेन अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे. आपको किन स्रोतों से यह जानकारी मिली है. डोनाल्ड ट्रंप के सामने बाइडेन हैं कमजोर वही अभी हाल में हुए बहस में डोनाल्ड ट्रंप के सामने राष्ट्रपति बाइडेन का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. जिसको लेकर अब डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ही उनकी प्रमुख दावेदारी पर प्रश्न उठाने शुरू कर दिए हैं. खबर है कि उन्हें चुनाव से पीछे हट जाने को कह रहे हैं. हेली का मानना है कि बाइडेन को किया गया वोट अप्रत्यक्ष रूप से कमला हैरिस को जाएगा. कमला हैरिस अमेरिका की अगली राष्ट्रपति होंगी और अगर ऐसा होता है तो अमेरिका के नागरिकों को डरना चाहिए.

Aditya L1 mission Update
WORLD, TECH

Aditya L1 Mission Update : जल्द पूरा करेगा अपना मिशन पहले बिंदु को किया पार

Aditya L1 Mission Update : आदित्य-एल1 मिशन लैग्रैंजियन बिंदु एल1 पर एक भारतीय सौर वेधशाला है, जिसे 2 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था और इसे 6 जनवरी, 2024 को अपने लक्षित हेलो कक्षा में स्थापित किया गया था। हेलो कक्षा में आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को एल1 बिंदु के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में 178 दिन लगते हैं। ‘178 दिनों में’: इसरो के आदित्य-एल1 ने लैग्रेंज पॉइंट-1 के चारों ओर पहली Halo orbit पूरी की है। पहली हेलो कक्षा पूरी हुई भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य-एल1 अंतरिक्षयान ने सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के चारों ओर अपनी पहली हेलो कक्षा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, इसकी घोषणा इसरो ने मंगलवार को की। प्रक्षेपण और कक्षा में प्रवेश 2 सितंबर, 2023 को प्रक्षेपित आदित्य-एल1 मिशन 6 जनवरी, 2024 को अपनी लक्षित हेलो कक्षा में प्रवेश कर गया, जो लैग्रेंजियन बिंदु एल1 पर भारत की सौर वेधशाला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। परिक्रमा अवधि इसरो के अनुसार, आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को अपनी हेलो कक्षा में एलआई बिंदु के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में 178 दिन लगते हैं। कक्षा को बनाए रखना हेलो ऑर्बिट में यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यान को कई तरह की परेशान करने वाली ताकतों का सामना करना पड़ता है, जिससे वह अपने लक्षित पथ से भटक सकता है। इसरो ने कक्षा को बनाए रखने के लिए 22 फरवरी और 7 जून को स्टेशन-कीपिंग युद्धाभ्यास किया। तीसरा स्टेशन-कीपिंग पैंतरेबाज़ी मंगलवार को किए गए तीसरे स्टेशन-कीपिंग पैंतरेबाज़ी ने सुनिश्चित किया कि अंतरिक्ष यान L1 के आसपास दूसरी हेलो कक्षा में अपनी यात्रा जारी रखे, जैसा कि इसरो ने पुष्टि की है। जटिल गतिशीलता इसरो ने बताया कि सूर्य-पृथ्वी L1 लैग्रेंजियन बिंदु के चारों ओर आदित्य एलआई की यात्रा में अंतरिक्ष यान के प्रक्षेप पथ को सटीक रूप से निर्धारित करने और सटीक कक्षा युद्धाभ्यास की योजना बनाने के लिए जटिल गतिशील मॉडलिंग शामिल है। अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर इसरो ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस सफल युद्धाभ्यास ने आदित्य-एल1 मिशन के लिए यूआरएससी-इसरो में विकसित अत्याधुनिक उड़ान गतिशीलता सॉफ्टवेयर को प्रमाणित किया है। अंतरिक्ष मिशनों के लिए महत्व यह उपलब्धि जटिल अंतरिक्ष मिशनों के प्रबंधन और चुनौतीपूर्ण कक्षीय वातावरण में अंतरिक्ष यान के प्रक्षेप पथ पर सटीक नियंत्रण सुनिश्चित करने में इसरो की क्षमता को प्रदर्शित करती है।

US Election 2024
WORLD, MORE

US Election 2024 : बाइडेन की कमजोरी छुपाने उतरी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता हैरिस को बता रहे हैं प्रमुख दावेदार

US Election 2024 : अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के सामने डोनाल्ड ट्रंप एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. पिछ्ले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप के सामने बहस में बाइडेन के निराशाजनक प्रदर्शन से डेमोक्रेटिक पार्टी के आत्मविश्वास में कमी आई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सबकुछ संतुलित दिखाने की कोशिश में लगी हुई हैं. 81 वर्षीय बाइडेन को लेकर अब लोग सवाल उठाने लगे हैं कि क्या जीत के बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से 4 साल की सेवा देने के लिए सक्षम बने रह सकते हैं. इतना ही नहीं ये भी सवाल है कि क्या वह ट्रंप को हराने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं. वहीं पूर्व कांग्रेस सदस्य टिम रयान ने न्यूजवीक से कहा है कि 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार कमला हैरिस को बनाया जाना चाहिए. टिम रियान के अलावा डेमोक्रेटिक नेता जिम क्लाईबर्न भी कमला हैरिस लो लेकर कहा, चाहे वह दूसरे स्थान पर हो या पहले, हमे उनको मजबूत करने के लिए पूर्णरूप से समर्थन देना चाहिए. राष्ट्रपति पद को लेकर हैरिस के क्या हैं विचार कई नेता कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अभी तक हैरिस ने बाइडेन के स्थान को लेने की कोई टिप्पणी नही की है. कमला हैरिस का कहना है कि हमने बाइडेन के नेतृत्व में डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में मात दी है, और हमे पूर्ण उम्मीद है, हम पुनः ट्रंप को हराने जा रहे हैं. अगर बाइडेन की पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करती है और अगर आगे कुछ समय के बाद बाइडेन अपने राष्ट्रपति पद को आगे सही तरीके से चलाने में सक्षम नहीं होते हैं तो हैरिस राष्ट्रपति बन जाएंगी. हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य नेताओं की तुलना में कम लोकप्रिय रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें दूसरा उम्मीदवार माना जा रहा है. 59 वर्षीय कमला हैरिस एशियाई मूल की पहली अश्वेत महिला हैं. हैरिस का पुराना संबंध भारत से भी है. उनकी मां भारत से थीं.

UK Election Result
WORLD, MORE

UK Election Result : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे स्टार्मर, लेबर पार्टी को मिला बहुमत

UK Election Result : ब्रिटेन चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है और लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. एग्जिट पोल मैं जैसे आंकड़े पेश किए गए थे. वैसे ही परिणाम सामने आए हैं. लेबर पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी को इस चुनाव में हराकर पूर्ण बहुमत के साथ ब्रिटेन की सत्ता में काबिज होने जा रही. स्टार्मर को जीत की बधाइयां दी जाने लगी हैं. अभी तक की वोटो की गिनती में लेबर पार्टी लगभग 378 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर चुकी है. ऋषि सुनक की पार्टी अभी तक केवल 92 सीट पर ही जीत दर्ज की है. 660 में से 559 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत है. इस लिहाज से लेबर पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. ऋषि सुनक ने स्टार्मर को दी बधाई समर्थकों को संबोधित करते हुए ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के आगामी प्रधानमंत्री माने जाने वाले स्टार्मर को बधाई संदेश दे चुके हैं. साथ ही ऋषि सुनक ने हार की जिम्मेदारी भी स्वीकार कर लिया है. अपने संसदीय क्षेत्र रिचमंड और नॉर्दर्न एल्टर्न में एक संबोधन के दौरान कहा कि बहुत से मेहनती उम्मीदवारों को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है और मैं उनकी हार की जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान अपना 100 फ़ीसदी देने की कोशिश की. इस बार के चुनाव में महंगाई एक अहम मुद्दा रहा है. ऋषि सुना अपने किए गए कई वायदों पर खरे नहीं उतर पाए. ब्रिटेन परिवर्तन चाहता है – कीर स्टार्मर स्टार्मर ने जनता के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए अपने आप को पूरी जनता का नेता बताया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे वोट दिया है और जिन्होंने वोट नहीं दिया, फिर भी मेरा कर्तव्य है कि मैं एक एक व्यक्ति की सेवा करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने मतदान करके अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है. अब हमारा काम करने का समय आ गया है. मैं आपकी लड़ाई हर दिन लडूंगा.

sco meeting
WORLD, MORE

SCO Meeting : एससीओ की बैठक में जिनपिंग के सामने भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब

SCO Meeting : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस और चीन के सामने पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री शहबाज़ शरीफ़ को आतंकवाद के नाम पर जमकर खरीखोटी सुनाई. कज़ाख़िस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन SCO की बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ समेत कई देशों के मुख्य प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस बैठक में भारत का नेतृत्व पीएम मोदी के चाणक्य कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. जिन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आतंकवाद को पनाह देने के लिए जमकर लताड़ लगाई. एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन को भी याद दिलाया कि इस संगठन का मुख्य लक्ष्य आतंकवाद से लड़ना है. जयशंकर ने आतंकवाद को दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि अगर हमने आतंकवाद को बेलगाम छोड़ दिया तो यह विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगा. भारत के लिए आतंकवाद के मुद्दे को इस संगठन की बैठक में उठाना अच्छा मौका था. चीन भी कई बार यूनाइटेड नेशन में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बचाते हुए देखा गया है. एससीओ (SCO) की बैठक के दौरान पीएम मोदी के विचारों को रखते हुए एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को शरण देने वाले और उनको बचाने वाले किसी भी देश को किसी भी परिस्थिति में माफ नहीं किया जाना चाहिए. आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश को अलग करें चीन अक्सर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बचाने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सामने आ जाता है. चीन के द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दिए जाने वाले सहयोग के संदर्भ में विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वाले देश को अलग-अलग तो किया जाना चाहिए. साथ ही उन देशों को भी बेनकाब किया जाना चाहिए जो उन देशों को बचाने के लिए सामने आते हैं. चीन पाकिस्तान को यूनाइटेड नेशन से ब्लैक लिस्ट किए जाने वाले प्रस्ताव पर कई बार अपने वीटो शक्ति का भी गलत इस्तेमाल कर चुका है.

UK Election Rishi Sunak 2.0
WORLD, MORE

UK Election Rishi Sunak 2.0 : कौन जीत रहा है ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव

UK Election Rishi Sunak 2.0 : ब्रिटेन में आज यानी 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान जारी है. ब्रिटेन के इस चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्ष की लेबर पार्टी के बीच जबरदस्त टक्कर होने के अनुमान हैं. चुनाव से पहले हुए सर्वे में बताया गया है कि लेबर पार्टी को बहुमत मिल सकता है. लेबर पार्टी के नेतृत्व कि जिम्मेदारी स्टार्मर के हाथों में है. ऋषि सुनक लेबर पार्टी को मतदान न करने की अपील कर रहे हैं. ऋषि सुनक का कहना है, लेबर पार्टी टैक्स बढ़ाने का कार्य करेगी. ऋषि सुनक ब्रिटेन के अंदर बढ़ती महंगाई को रोकने का दावा करते हुए अपनी सरकार की एक बड़ी सफलता मान रहे हैं. माना जा रहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के लिए यह चुनाव आसान नहीं रहने वाला है. उन पर पिछले चुनाव में किए गए कई वादों को पूरा न किए जाने का आरोप है. ओपिनियन पोल में कौन बन रहा है यूके का प्रधानमंत्री साल 2020 में लेबर पार्टी ज्वाइन करने वाले कीर स्टार्मर को लेकर हुए सर्वे में कहा जा रहा है कि वह ऋषि सुनक को चुनाव में हराकर अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. लेकिन इसके पहले लगातार चार चुनाव में लेबर पार्टी हार का सामना कर चुकी है. आपको बता दें ब्रिटेन में इस चुनाव के लिए मतदान 4 जुलाई को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक जारी रहेगा. इस बार के चुनाव में आप्रवासन एक बड़ा मुद्दा है. लेबर पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी दोनों के लिए एक बड़ी मुश्किल यह कि दूसरे देशों से चोरी से आ रहे अवैध लोगों को कैसे रोकती है. कैसा होता है यूके में चुनाव भारत और ब्रिटेन के चुनाव में काफी हद तक समानता है. मतदान करने की न्यूनतम 18 वर्ष की गई है. नागरिक अपने मतदान के जरिए सांसद का चुनाव करते हैं. इस बार का मतदान कुल 650 सीटों के लिए हो रहा है. वहीं सर्वे के मुताबिक लेबर पार्टी को 425 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि ऋषि सुनक की पार्टी को 108 सीट मिलने का अनुमान है.

Joe Biden vs Donald Trump
WORLD, MORE

Joe Biden vs Donald Trump : अमेरिका में कब होगा चुनाव, किसके बीच होगा इस बार कड़ा मुकाबला

Joe Biden vs Donald Trump : अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने होंगे. इन दोनों महारथियों के बीच एक बार फिर से जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. अमेरिका के संविधान के मुताबिक कोई भी अमेरिकी नागरिक दो बार ही राष्ट्रपति नियुक्त हो सकता है. इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है. क्योंकि 68 साल बाद फिर से ऐसी स्थिति आई है कि दो कैंडिडेट लगातार दो चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ़ मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रुप में मैदान में उतरेंगे. अमेरिका में कब होगा चुनाव अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव इस वर्ष के अंत में 5 नवंबर को कराया जाएगा. इसके बाद चुनाव परिणाम आने में कई दिन का वक्त लग सकता है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाली पार्टी के कैंडिडेट को 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी. अमेरिकी संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही वह कम से कम 14 वर्ष से अमेरिका का मूल निवासी हो. अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 वर्षों के लिए होता है. पिछला चुनाव 2020 में हुआ था. जिस चुनाव में बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बने थे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक बाइडेन ने चुनाव में धोखाधड़ी करा कर उलटफेर कराया था. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य 172 देशों में मतदाता की भागीदारी के लिहाज से अमेरिका 139वें स्थान पर आता है. साल 1892 में पहली बार अमेरिका के चुनाव में वोटिंग मशीन का चलन सामने आया. किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व न करने वाले इकलौते राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे. देखा जाए तो अमेरिका का चुनाव केवल अमेरिका तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए काफी अहम माना जाता है. क्योंकि विश्व की राजनीति में अमेरिका महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

US News
WORLD, MORE

US News : कमरा साफ करने को कहा तो अमरीकी छात्र ने अपनी मां की कर दी हत्या

US News : दुनिया में मां और बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र और सुरक्षित माना जाता है लेकिन अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक 20 वर्षीय छात्र के ऊपर अपनी ही मां की हत्या का आरोप लगाया गया है. एक बहुत ही मामूली सी बात को लेकर लड़के का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने अपनी मां के गले को दबा कर हत्या कर दिया. हत्या के बाद छात्र ने स्वयं ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी. इस छात्र की मां ने उससे कमरा साफ करने और नौकरी की तलाश करने को कहा था, जिस पर लड़के का गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपनी मां की हत्या कर दी. छात्र ने हत्या करके खुद को किया आत्मसमर्पण मां बेटे में कहा सुनी के दौरान बात बिगड़ गई और बेटे ने मां के गले को दबा दिया. मां बेहोश हो गई और बेटे को लगा कि मां मर चुकी है. उसने फौरन 911 पर कॉल करके अपने घर में एक मृत व्यक्ति की सूचना दी. WGNTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पहुंची तो लड़के ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया और कथित तौर पर उसने अपराध को कबूल कर लिया. जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो उन्होंने 43 वर्षीय उसकी मां शैनेल बंर्स को बेहोशी की हालत में पाया. उनकी गर्दन पर गंभीर चोट होने के निशान मिले. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिनों के बाद उनकी सांसे थम गई और मृत्यु हो गई. यह मामला जब अदालत में पहुंचा तो अदालत के दस्तावेजों के अनुसार मौत दम घुटने से हुई है लेकिन इसे हाथ से गला घोंटने से हुई हत्या ही माना जायेगा. महिला शिकागो में स्थित एक विश्वविद्यालय में सहायक उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थी. खबर के मुताबिक छात्र की मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी सामने आई है.

sunita Williams
WORLD, MORE

Life lessons from astronaut sunita Williams

Who is Sunita Williams? Sunita Williams (born September 19, 1965 in Euclid, Ohio) is the second woman of Indian origin to go to space through the US space agency NASA. She hails from Ahmedabad, Gujarat, India. She has set a world record of staying in space for 127 days as a female astronaut. Her father Deepak Pandey is a doctor in America. She was Selected in US Space Agency ‘NASA'(1998) Her role in various missions has been glorified by all. She was the part of mission STS 116, Expedition 14, Expedition 15, STS 117, Soyuz TMA-05M, Expedition 32, Expedition 33, and successfully achieved them. Sunita Lyn Williams is an American astronaut, United States Navy officer, and former record holder for most spacewalks by a woman (seven) and most spacewalk time for a woman (50 hours, 40 minutes). Here are some best life lessons by her to lead a wonderful life: Self believe •Believe in yourself and never let anyone else opinion define your worth or limit your potential. Be limitless •The only limits in life are the one you impose on yourself. Break free from those limitations and soar high . Learn from failure •Failure is not the end , it’s just a stepping stone towards success. Learn from your mistakes and keep moving forward. Dream big •According to her, always dream big and work hard to achieve your goals. Surround yourself with positive people. Accept the challenges •Your life is a journey not a destination, so enjoy each process and accept the challenges that come your way. Work hard towards your goals •According to her, hard work beats talent that’s why stay dedicated towards your work and be consistent until you get them. Gain more knowledge •The more knowledge you gain the more you will be confident. So dream big and achieve great things with courage and confidence. Follow your passion •Find your passion and persui it unstoppably. When you do what you love, success will naturally come to your place.  

Scroll to Top