100TOPNEWS

WORLD

US independence day 2024
WORLD, MORE

US independence day 2024 : अमेरिका को कब और कैसे मिली आजादी, किस देश ने किया था गुलाम

US independence day 2024 : अमेरिका को आज दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के रूप में पहचाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की तरह अमेरिका भी ब्रिटेन की गुलामी की जंजीरों में कई सालों तक जकड़ा रहा. आखिर कैसे अमेरिका को आजादी मिली, अमेरिका कब आजाद हुआ? ब्रिटेन दुनिया के लगभग जिन 80 देश पर अपनी हुकूमत चलाई उन देशों में अमेरिका भी शामिल रहा था. भारत की तरह अमेरिका पर भी कई सालों तक ब्रिटेन ने शासन किया. आज गुलामी के इतिहास के पन्नों को पलट कर देखते हैं तो जानकर एक बार आश्चर्य होता है कि क्या दुनिया का महा शक्तिशाली देश अमेरिका जो अपनी उंगलियों पर किसी भी देश को नचा सकता है वह भी कभी ब्रिटिश का गुलाम था. अमेरिका कब हुआ आजाद 1607 में अमेरिका के अंदर ब्रिटेन ने पहली बार अपने कदम रखे थे. कुछ ही वर्षों में अमेरिका पर ब्रिटेन के साम्राज्य का वर्चस्व कायम हो गया. लाखों लोगों की लड़ाइयां, हजारों जानें गवाने के बाद 4 जुलाई 1776 को अमेरिका ने ब्रिटिश साम्राज्य से अपनी आजादी हासिल करने का ऐलान कर दिया. लेकिन आजादी की लड़ाई अमेरिका 1783 तक लड़ता रहा. यही वजह है कि अमेरिका हर साल 4 जुलाई को अपनी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानता है. इस वर्ष अमेरिका 4 जुलाई को अपना 248 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. अमेरिका कैसे हुआ था गुलाम अमेरिका की गुलामी को लेकर कहा जाता है कि क्रिस्टोफर कोलंबस जब भारत की यात्रा करने के लिए यूरोप से प्रस्थान किया था, तब क्रिस्टोफर अपने रास्ते से भटक गया और गलती से अमेरिका जा पहुंचा. उसे एक नए देश के बारे में पता चला इसके बाद कोलंबस ने अपने लोगों को इसकी सूचना दी. अंग्रेजों की आदत थी, जहां पर उन्हें संभावनाएं दिखाई दी, उन्होंने उसको अपना गुलाम बना लिया. अमेरिका में कैसे मनाया जाता है आजादी दिवस स्वतंत्रता दिवस पर पूरे अमेरिका में अवकाश होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां की फर्स्ट लेडी व्हाइट हाउस से देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद पेश करते हैं. अमेरिका अपने स्वतंत्रता दिवस पर परेड का आयोजन करता है. परेड के दौरान अमेरिका की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है. 4 जुलाई के शाम के वक्त आतिशबाजी की जाती है. अमेरिका वासी एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं. आजादी हासिल करने के लिए अमेरिका ने कितने वर्षों तक किया संघर्ष ब्रिटिश अमेरिका में 1607 में अपने पैर जमाने की शुरुआत कर दी थी. 1776 में अमेरिका अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर देता है. लेकिन 1783 तक अंग्रेजों के खिलाफ आजादी के जंग जारी रहती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, आजादी के लिए लगभग 25000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

Russian foreign minister
INDIA, MORE, WORLD

Russian foreign minister : एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री के बीच हुई बैठक, कई अहम मुद्दों पर लिया फैसला

Russian foreign minister : रूस भारत को अपना पुराना दोस्त मानता है. खबर है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को रूस के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां पर उनकी मुलाकात राष्ट्रपति पुतिन से होनी है. लेकिन इस बीच कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री के बीच मुलाकात हुई है. लावरोव से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने युद्ध क्षेत्र में फसे भारतीय नागरिकों को लेकर चिंता जाहिर की और साथ ही उनकी सुरक्षित वापसी पर भी जोर दिया. विदेश मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, राजधानी अस्ताना में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा. इस मुलाकात के बारे में उन्होंने आगे बताया कि बातचीत के दौरान हमारे बीच द्विपक्षीय साझेदारी और समसामयिकी मुद्दों पर मंथन हुआ. पिछले साल दिसंबर 2023 में हमारे बीच हुई बैठक के बाद कई क्षेत्रों में प्रगति देखी गई है. विदेश मंत्री ने युद्ध के क्षेत्र में फसे भारतीय नागरिकों को शीघ्र वापस वतन लाने पर भी लावरोव से गहरी चिंता जताई. रूस ने बताया भारत को पुराना और भरोसेमंद दोस्त 1 महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थाई प्रतिनिधि वेसीली नेबेंजिया भारत से घनिष्ठ संबंध को लेकर बड़ी बात कही है. नेबेंजिया के अनुसार रूस भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी वाले संबंध कई दशकों से स्थापित कर रखा है. संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत ने भारतीय पीएम मोदी कि रूस की यात्रा को लेकर भी टिप्पणी दी. अगर पीएम मोदी रूस की यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत होंगे. पीएम मोदी अगर 8 जुलाई को रूस की यात्रा पर जाते हैं तो तकरीबन 5 साल के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री रूस का दौरा करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के अपने समकक्ष लावरोव के साथ हुई मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दिया.  

United Nations
WORLD, MORE

United Nations : दोहा में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होकर तालिबान को क्या हासिल हुआ

United Nations : तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर पूरी तरह से काबिज हो गया है. लेकिन उसके बावजूद भी दुनिया के किसी भी देश ने तालिबान सरकार को मान्यता नही दी है. अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर कई बार संयुक्त राष्ट्र बैठकें कर चुका है. लेकिन अभी तक तालिबान की ओर से इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया गया था. इस बीच UN ने कतर की राजधानी दोहा में 25 देशों के साथ एक बैठक की. जिसमें इस बार तालिबान की सरकार के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. संयुक्त राष्ट्र की इस मीटिंग में शामिल होने से पहले ही तालिबान ने शर्त रखी थी कि अफगान महिलाओं के प्रतिनिधियों को इस बैठक से बाहर रखा जाएगा. नतीजन संयुक्त राष्ट्र को तालिबान की बातों को मानना पड़ा. इसके बाद ही तालिबान ने अपने प्रतिनिधि को दोहा में हुई इस बैठक में जाने की अनुमति दी. किस विषय पर चर्चा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने बुलाई बैठक इस बैठक के आयोजन से पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने स्पष्ट कर दिया था कि यह बैठक तालिबान सरकार को मान्यता देने के लिए नहीं की जा रही है. अफगानिस्तान की धरती पर तालिबान के वापसी के बाद पश्चिमी देशों के साथ महिलाओं के अधिकारों पर नजर रखने वाले विश्व के कई संगठनों ने तालिबान सरकार का विरोध किया है. उधर तालिबान ने पहले ही अपनी शर्त रखी थी कि इस बैठक में महिला अधिकारों पर बात नहीं होगी. दोहा में हुई इस बैठक के दौरान अफगानिस्तान में मानवीय संकट, ड्रग तस्करी समेत और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई है. अफ़गानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान के सामने क्या मांग की संयुक्त राष्ट्र की बैठक में तालिबान से महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में शामिल करने का अनुरोध किया गया है. दोहा में हुई इस बैठक की अध्यक्ष रोजमेरी डिकार्लो ने मंगलवार को बताया कि तालिबान अधिकारियों को सूचित किया गया कि महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए.

India Pakistan relations
INDIA, MORE, WORLD

India-Pak News : पाकिस्तान से आई जंग के दौरान लापता हुए सैनिकों की लिस्ट, रिहाई की कर रहा है मांग

India-Pak news : पाकिस्तान ने सोमवार को 1965 और 1971 जंग के दौरान लापता हुए अपने सैनिकों की लिस्ट सौंपी है. इस लिस्ट में 38 सैनिकों के बारे में जानकारी दी गई है. पाकिस्तान का मानना है कि युद्ध के दौरान ये सभी पाकिस्तानी सैनिक भारत के हिरासत में पहुच गए हैं. इसके आलावा दोनों देशों की जेलों में बंद नागरिकों की लिस्ट भी एक दूसरे से साझा की गई है. इस लिस्ट में अधिकतर मछूआरे शामिल हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को लिस्ट के माध्यम से बताया गया है कि यहां 452 पाकिस्तानी कैदी मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक वहां भारत के 254 भारतीय कैदी जेल में बंद हैं. भारत और पाकिस्तान (India Pak news) के बीच कैदियों की जानकारी साझा करने का प्रचालन 2008 से जारी है. प्रत्येक साल जनवरी और जुलाई की 1 तारीख को दोनों देशों के द्वारा कैदियों की लिस्ट जारी की जाती है. पाकिस्तान कैदियों की रिहाई की कर रहा है मांग भारत में सजा काट रहे पाकिस्तानी कैदियों की पाकिस्तान का विदेश कार्यालय रिहाई की मांग रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि जो पाकिस्तानी शारीरिक रूप और मानसिक रूप से कमजोर हो गये हैं, उनकों अब रिहा कर देना चाहिए. पिछले साल 2023 में भारत ने 62 और इस साल अब तक 4 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर चुका है. भारत की सीमा को पार करना चाहता था पाक नागरिक फायरिंग में हुई मौत बीती रात एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सरहद को पार करने की कोशिश कर रहा है था. भारत के बीएसएफ जवानों ने उसे अलर्ट किया और रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. जिससे मजबूरन भारतीय जवानों को फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें उसकी मौत हो गई. तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन कुछ सिगरेट मिलें हैं. इसके पहले 26 जून को भारतीय जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Modi 3.0
WORLD, INDIA

Modi 3.0 : आतंकवाद का एक-एक देश करेगा निंदा.. भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर अमेरिका ने दी टिप्पणी

Modi 3.0 : 5 अगस्त 2019 को भारतीय संसद द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में गिरावट देखी गई है. इस बीच अब भारत-पाकिस्तान के संबंधों को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल की ओर से एक टिप्पणी आई है. उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के देश आतंकवाद की निंदा जरूर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी देश का अपने पड़ोसी के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का स्वागत करते हैं. वहीं भारत का उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान से लगातार संबंध तो खराब हो रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में पहले ही कह चुके हैं कि वह पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. पीएम मोदी के इसी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध वाले बयान का जवाब देते हुए अमेरिका के प्रधान उप प्रवक्ता पटेल ने कहा की दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद का विरोध जरूर करेगा. पटेल से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह भी पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बीच अमेरिका अपने आप को कहा देखता है. जिसको लेकर पटेल ने स्पष्ट किया कि वार्ता दायरा और चरित्र दोनों पड़ोसियों को मिलकर तय करना है. भारत और अमेरिका के बीच गहरे हो रहे हैं संबंध वेदांत पटेल ने भारत अमेरिका के संबंधों के बारे में भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि भारत के साथ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अमेरिका अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है. पटेल का मानना है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों और सुरक्षा सहयोग में संबंध काफी गहरे हुए हैं. भारत अमेरिका के बीच संबंधों को मिलेगी गति – अमेरिकी रक्षा मंत्री अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत और अमेरिका के बीच गहरे होते संबंध की सराहना किया है. उनका कहना है कि यह रिश्ता समान दृष्टिकोण और समान मूल्यों पर आधारित है और संबंधों को मजबूत करने में न केवल गति मिलेगी बल्कि इसमें और तेजी भी आएगी.

russia ukraine war
INDIA, WORLD

Ripples of War : यूक्रेन युद्ध कैसे दुनिया में नई विश्व व्यवस्था को आकार दे रहा है, 3 साल बाद क्या है रूस की स्थिति

Ripples of War :  रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है. फरवरी 2022 में जब रूस ने पहली बार यूक्रेन पर हमला किया तो माना जा रहा था कि रूस जैसा शक्तिशाली देश 2 लाख से भी कम सैनिक वाले देश यूक्रेन पर शीघ्र विजय हासिल कर लेगा. रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उम्मीद थी कि जैसे उन्होंने 2008 में जॉर्जिया और 2014 में क्रीमिया में किया था वैसी ही जीत यूक्रेन पर भी हासिल कर लेंगे. यूक्रेन की मदद के लिए पश्चिमी देशों की ओर से सैन्य सहायता, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय भाड़े के सैनिक भेजे गए, जिसका परिणाम रहा की रूस को भी अपने मित्रवत देशों की ओर मदद के लिए झुकना पड़ा. अमेरिका के दुश्मन देशों से रूस बढ़ा रहा है दोस्ती युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने पहले चीन से अपने रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दिया तो वहीं 24 साल में पहली बार पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे पर गए. जहां उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की. यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के पश्चात रूस उन देशों के आगे अपने दोस्ती के हाथ फैला रहा है जिन देशों का अमेरिका के साथ तनाव चल रहा है. रूस यूक्रेन के बीच शुरू हुआ युद्ध अब केवल दो देशों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इस युद्ध की वजह से दुनिया तीन धड़ों में बटनी शुरू हो गई है. कई देश यूक्रेन के पक्ष में है तो कई देश रूस के सहयोग में. भारत जैसे कई देश अभी भी निष्पक्ष बने हुए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध में पश्चिम की रणनीति क्या है रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को टिके रहने के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ सैन्य सहायता भी पश्चिमी देशों की ओर से पहुंचाई जा रही है. इसी वर्ष 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. जिसमें एक बार पुनः बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होने वाला है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव का असर यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता पर भी देखने को मिल सकता है. प्रतिबंधों का रूस पर प्रभाव रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए यूक्रेन युद्ध के बाद कई तरीके के प्रतिबंध लगाए गए. यूरोप के देशों ने रूस से आने वाली ऊर्जा की खरीदारी में कटौती की. लेकिन रूस ने इन देशों को छोड़कर भारत चीन और ब्राजील जैसी बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को भारी छूट पर कच्चे तेल की सप्लाई शुरू कर दिया. इतना ही नहीं इन कच्चे तेलों की सप्लाई के लिए रूस ने खुद की शिपिंग जहाज का एक बेड़ा भी इकट्ठा कर लिया. रूस डॉलर की जगह अन्य मुद्राओं की ओर रुख करने लगा. मुख्य रूप से रूस ने चीनी मुद्रा युआन को अपनाया. रूस यूक्रेन युद्ध का विश्व पर प्रभाव युद्ध शुरू होने के बाद रूस के दो पड़ोसी देश स्वीडन और फिनलैंड अपनी सुरक्षाओं को मजबूती देने के लिए नाटो में शामिल हो गए. रूस कई वर्षों से यूरोप के देशों के साथ अपने आर्थिक संबंध मजबूत बनाने की कोशिश में लगा था जो इस युद्ध की वजह से अब टूट चुका है. रूस का उसके पड़ोसी देशों पर पकड़ कमजोर हो रही है. इस युद्ध की वजह से रूस के कई पड़ोसी देश नाटो में शामिल होने की कतार में खड़े हैं.

Side Hustle
WORLD, BUSINESS

The Side Hustle Revolution : Turn Your Passions into Profits in the Age of Extra Income

The Side Hustle Revolution : Hey, you side hustle chasers! Ever wondered how to monetize your passion? Well, with the latest revolution in the gig economy, so many people can do just that. Whether you need to supplement your income, look into new career trends, or simply pursue other things you are passionate about, a side hustle may be the way forward. Now, let’s dive into how you can join the Side Hustle Revolution and start making money doing something you love. Side Hustle Gone are the days when anyone would have one regular 9-to-5 job in their career. People are dynamic and flexible, with many diverse streams of income. That’s where this shift continuum manifests itself through the rise of the side hustle. Proper advancement in technology and the Web puts Everything needed to jumpstart a side business, fuel your professional skillset and reach the world audience in the palm of your hand. The gig economy—that society of freelancing and short-term contracts—has spawned many more opportunities for side hustlers. Etsy, Fiverr, Uber, and others enable people to sell their talent and their passion. From handcrafted things and digital services to driving folks around, there is some sort of side hustle for everyone. Find your Passion So, the question here is how to find the right side hustle for you. First, identify your passions and skills. What do you get lost in? What do you have expertise in that people pay for? Take a minute to evaluate your hobbies, interests, and strengths. Your side hustle ought to show what you’re good at and what you love. Knowing what interests you, research the demand in the market. Spot the gaps in which your skills can answer a certain need. Take this for instance: if you are crazy about photography, you could do freelance photography or sell your photos over the Internet. Do freelance writing or maintain a blog if you have been gifted with the knack for writing. Start Small Business You don’t need a big investment to launch a side gig. Sweat equity will do just fine. Make a plan in which you identify your mission, products, and pricing; outline your ideal customer and how you’ll market to them; and determine your time commitment. You can start by committing a small amount of time weekly to this side hustle. Be consistent. The first place to start would be to harness the power of the online community. Create a profile on websites related to your skill and let people know what you’re good at. Be sure to network. Social media is also a great tool to help customers find your hustle. Share your journey, engage with your audience, and build up that community around your brand. Monetize Your Passion The turning of passion into profit involves strategizing. Make sure you charge appropriate prices for your products or services. You need to check on the market rates and also find out if you have the experience and can deliver a quality output. Never undervalue yourself, and ensure that your prices are competitive. Generate multiple streams. Again, if you are a fitness enthusiast, you can then offer one-on-one training services to various clients, sell workout plans online, or even put up a YouTube channel paralleling one-on fitness tutorials. This diversification entails the possibility of gaining stability and an increase in the potentiality of your earnings. Technology at Work Technology can be a game-changer in the real sense for side hustlers. Make good use of available tools and platforms that will help you smooth out your operations and further increase your reach. Technology can help boost your productivity and efficiency, which ranges from project management software to e-marketing tools. Tools like Shopify help you to host and create an online storefront easily. Tools that schedule social media posts will help you keep a constant presence within your online community. Online payment systems make taking payments quite easy. These technologies could play a huge role in scaling the side hustle. Money and Financial Management Another major part of having a successful side hustle is managing your finances properly. Keep track of every little amount that you earn and spend. In most cases, personal and business expenses must be kept separately for clarity. Begin by using accounting software to make bookkeeping easier and reduce stress while preparing your taxes. You may like to consult a financial advisor to ensure you’re smart about making a living. You can save part of your earnings and reinvest it all again to rise in the future. It makes you financially savvy, which sustains the side hustle in the long run. Benefits of Side Hustle The benefits from side hustling extend beyond financial gain. Following your passion gives one fulfilment and the feeling of a life lived with a sense of purpose. It provides an avenue to express your creativity and yourself. Your side hustle can give you skills and experience that further develop your main career and then offer opportunities. Secondly, the side hustle provides financial security. It diversifies your streams of income, making you less reliant on your job. This additional stream of income may be used in servicing debts or other long-term goals or simply offer some money security. The Future of Side Hustles The side hustle revolution is upon us. The gig economy grows, and with it, the opportunities for side hustlers. Remote work and flexible schedules are more common places, making it easier to juggle several projects at once. For those ready to adopt a side hustle mindset, therefore, prospects are exciting. Innovations in technology and digital platforms will further support side hustlers. AI-driven tools, virtual reality, and blockchain technology will radicalize the way of working and earning. Keeping oneself adaptable and aligned will always stay one ahead in the game. Final Words Ready to join the side hustle revolution? It only is not a dream to turn your passions into profits but a plausible reality. The secret lies in starting small and sustaining it

China aircraft carrier
WORLD, MORE

China aircraft carrier : दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच बढ़ी तनातनी, विमान वाहक पोत हुए तैनात

China aircraft carrier : दक्षिण चीन सागर युद्ध की नई रणभूमि बन रहा है. चीन और फिलीपींस एक दूसरे के अमाने-सामने आ गये हैं. अमेरिका में स्थित फिलीपींस के राजदूत ने 25 जून को ही एक साक्षात्कार में बताया था कि उनका चीन के साथ संघर्ष बढ़ता जा रहा है. अब इस बीच खबर आई है कि चीन ने अपने दूसरे विमान वाहक युद्धपोत को उतार दिया है. चीन के इस विमान वाहक युद्धपोत का नाम शांडोंग है. जिस पर कई फाइटर जेट के साथ विध्वंसक हथियार तैनात किए गए हैं. यह चीनी विमान वाहक युद्धपोत फिलिपींस के तट पर गश्त लगाते हुए देखा गया है. कई बार फिलीपींस चीन के इस तरीके के घुसपैठ का विरोध दर्ज करा चूका है. तनाव का कारण द्वितीय थॉमस शोल चीन दक्षिण चीन सागर के 80% हिस्से पर अपनी दावेदारी पेश करता है. जिसको लेकर फिलिपींस मलेशिया वियतनाम ब्रूनेई और ताइवान के बीच कई वर्षों से बहस का विषय बना हुआ है. चीन और फिलिपींस की नौसेनाओं और तटरक्षकों के बीच तनाव की मुख्य वजह द्वितीय थॉमस शोल को माना जा रहा है. वहीं दक्षिण चीन सागर एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर भारी मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं, साथ ही अन्तराष्ट्रीय व्यापारिक आवागमन के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. चीन के नए कानून से सेना को मिली गोली चलाने की खुली छूट चीन की ओर से पिछले महीने समुद्रीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक नया कानून लागू किया गया. इस कानून से चीन अपने तटरक्षक बलों को इस बात की खुली छूट देता है कि अगर कोई भी विदेशी जहाज चीन के जल क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करता है तो उस जहाज को जब्त कर लिया जाए. इतना ही नहीं इस कानून के तहत विदेशी चालक दल को 60 दिनों तक हिरासत में रखने का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा इस कानून के तहत चीन की सरकार अपने नौ सैनिक बलों को जरुरत के अनुसार विदेशी जहाजों पर गोली चलाने की भी खुली छूट दी है.

Dating Apps
MORE, WORLD

Swiping Right for Love 2.0 : How Dating Apps Are Changing the Rules of Romance

Swiping Right for Love 2.0 : Hey there, lovebirds! Ever find yourself swiping through multiple profiles, wondering how dating app has emerged into this digital dance? You are not the one who is usffering Dating apps have updated the way we meet, networked , and fallen in love. The past days of waiting for various opportunities encounters; now, capable life partners are just a swipe away. Let us get into into the universe of dating apps and learn how they are evolving in reshaping romance in the digital era. Dating App There was a time finding love involved chance of meetings, mutual friend groups , or personal ads in the newspaper. Fast forward to current , and technology has reconsidered dating landscape. The beginning of digital dating sites in the late 1990s was just the start With the rise of mobile phones , dating apps have taken center stage, providing immediate connections and endless possibilities. Dating apps such as Tinder, Bumble, and Hinge have changed how we find for love. They give convenience, variety, and a user-friendly interface system. Swiping right on a capable match has become a cultural phenomenon, making the quest for romance more accessible. The Appeal of Dating App What makes swiping right so appealing? Well, first and foremost dating apps offer you a big ocean of choice. No longer are you confined to the people in your social group or local vicinity. Connect in a few touches with people who are of different places cultures and interest What’s more, dating apps are inherently convenient. They are a natural fit for our fast-paced world, easily integrated into our daily routines. Look at profiles when you are on your way to work, during lunch, or sitting on a couch. That much convenience makes, in some ways at least easier to pull than it has ever been before. Dating apps give a certain level of control, and make you feel empowered. There are no different Tinder-like features You can pick your likes, and you can filter who gets to message YOU at ALL IF THEY SPEAK. It is because of this autonomy, that many people are drawn to it. Changing Dynamics of Dating Dating apps have fundamentally changed dating. A looser, towards an area that makes more sense and is more flexible than the traditional of boxes within specific times. From instant messaging to video calls and virtual dates, the idea behind is that this allows people to make a initial connection before meeting in actual life. Among the most notable of these is a massive change in gender relations. On apps like Bumble, women must make the first move. The unlocking of this power directly opposes age old methods of dating by encouraging the equality in first impressions that are often reserved for men. Dating itself has changed significantly as well. People can now casual date and seriously relationship or somewhere in middle with the help of apps. Providing wider access to more specialized services means that it is easier for people to find something individually useful. Impact on Social Interaction Dating apps come with their own advantages, but a lot has to be said about how they effect our social interactions. With so many choices in this world we live, that is when a paradox of choice comes into effect the more your options available to you reduce the harder it becomes for human beings to decide. As a result, you can be caught in an endless spiral of swiping and superficial dating. At the same time, online anonymity can foster inauthentic behavior. This has meant that users have, unfortunately, taken to negative behaviours such as ghosting and breadcrumbing ruining the emotional quality of others’ encounters. The existing world is digital and the same goes for courting. At the same time dating apps have enabled new ways of communicating. They foster innovative and meaningful connections via virtual dates voice messages. This way, even before meeting, they can be used in order to start building the trust and understanding that long term relationships are based on. Role of Algorithims Every flick holds a complicated code fashioned for the comparison of the app’s users’ preferences and activities. To be sure, these algorithms take into account points like a place of residence, hobbies, and kind of interaction done in order to propose the list of potential couples. The objective is to enhance the chance of fruitful connections. The fact that the matching process is reliant on algorithms made people think about its genuineness and the possible changes in encouraging luck. Besides efficient corresponding, they paradoxically expose human relationships to purely technical aspects, thus loosing complexity. It is absolutely necessary to find the right balance between computer signals and personal instincts. Explore Challenges Navigating the arena of relationship apps comes with its own set of challenges. Safety is a number one difficulty, in particular when assembly strangers. It’s important to take precautions, which include assembly in public locations and informing a chum approximately your plans. Trust your instincts and prioritize your protection specially. Another project is coping with expectancies. The curated profiles and spotlight reels can create unrealistic requirements. Remember that in the back of each profile is a actual person with flaws and imperfections. Keep an open thoughts and technique every interplay with real interest. Additionally, retaining a healthful stability between on line and offline interactions is prime. While dating apps are a precious tool, they need to supplement, no longer update, actual-existence connections. Make time for face-to-face meetings and foster relationships in the bodily global. Future of Dating App As generation keeps to conform, so too will dating apps. The destiny holds exciting possibilities, from digital truth dates to AI-driven matchmaking. These improvements will in addition beautify the courting experience, making it more immersive and customized. However, the essence of relationship will stay the equal: the choice for connection, companionship, and love. While the equipment and techniques might also exchange, the center human want for meaningful relationships will

United Nations Security Council
WORLD, INDIA

United Nations Security Council : रूस ने संभाली UNSC की अध्यक्षता जुलाई में होगी तीन बड़ी बैठकें, क्या पुतिन जायंगे अमेरिका

United Nations Security Council : यूक्रेन युद्ध के बाद रूस और पश्चिम देशों के मध्य बढ़ते तनाव के बीच मास्को ने जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की अध्यक्षता संभाल ली है. रूस की ही अध्यक्षता में इसी महीने यूएनएससी (UNSC) के अंदर मध्य पूर्व में उत्पन्न हुए संकट, नए वैश्विक सुरक्षा समीकरण और साथ ही एससीओ (SCO) के मुद्दों पर चर्चा होनी है. सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी है. हर महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता एक देश से दूसरे देश को हस्तांतरित की जाती है. जून 2024 में दक्षिण कोरिया सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष रहा था और इस महीने रूस दक्षिण कोरिया से अध्यक्षता ले रहा है. रूस इन तीन मुद्दों पर करेगा बैठक युनाइटेड नेशन में रूस के स्थाई प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया रूसी न्यूज़ एजेंसी आरआईए से बताया है कि मास्को अपनी अध्यक्षता में तीन प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिसमें वैश्विक सुरक्षा समीकरण पर चर्चा, संयुक्त राष्ट्र और क्षेत्रीय संगठन पर चर्चा और रूस- यूक्रेन युद्ध पर चर्चा शामिल है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस का नेतृत्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव द्वारा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि रूसी अधिकारियों ने बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिकी वीजा जारी करने पर भी संदेह जताया है. सभी देश कर रहे समर्थन सुरक्षा परिषद यूनाइटेड नेशन का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसका गठन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान साल 1945 में हुआ था.मौजूदा समय में यूनाइटेड नेशन में पांच स्थाई सदस्य हैं, जिनमें अमेरिका ब्रिटेन रूस फ्रांस और चीन शामिल हैं. भारत भी लगातार यूनाइटेड नेशन की स्थाई सदस्यता ग्रहण करने की आवाज़ उठा रहा है. चीन के अलावा यूनाइटेड नेशन के सभी स्थाई देश भारत को समर्थन दे रहे हैं लेकिन चीन कभी नहीं चाहता है कि भारत यूनाइटेड नेशन का स्थाई सदस्य बने. चीन हर बार अपने वीटो का उपयोग करके भारत के प्रस्ताव को निरस्त कर देता है.

Scroll to Top