100TOPNEWS

Aishwarya Rai Bachchan: हरासमेंट पर ऐश्वर्या राय ने उठाई आवाज, बोलीं – इज्जत से समझौता नहीं

Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने हरासमेंट के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपने पक्ष रखा है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने अस्तित्व को हल्के में न लेने की सलाह दी है. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने हरासमेंट के खिलाफ आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि इज्जत बहुत जरूरी चीज होती है इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता. ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों से चर्चा में बनी हुई है. हालांकि, इन खबरों को लेकर कपल की तरफ से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर बात की है. ऐश्वर्या राय ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण के खिलाफ भी बातचीत की है.

सिर ऊंचा रखना है नारीवाद

ऐश्वर्या ने वीडियो के जरिए बताया है कि सिर्फ ऊंचा रखना नारीवाद कहलाता है. एक्ट्रेस ने अभी बताया कि सड़क पर होने वाले शोषण से आपको किस तरह से बचना चाहिए. इस तरह की सिचुएशन के दौरान आपके सामने वाले की आंख में देखने से बचना चाहिए यह धारणा बिल्कुल बदल दीजिए और उसकी आंखों में आंखें डाल कर देखिए. खुद से यह कह दीजिए कि आपके शरीर पर सिर्फ आपका ही हक है.

सब मिलकर आगे बढ़ें

ऐश्वर्या राय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, महिलाओं के खिलाफ हिंसा से बचने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अभिनेत्री ने हैशटैग के साथ लिखा, ‘आइए सब मिल कर आगे बढ़ते हैं.’ इसी बीच अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top