Allu Arjun Arrested: हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी इस दौरान मची भगदड़ की वजह से एक महिला की जान चली गई. अब इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की मुसीबत बढ़ गई है. एक तरफ जहां फिल्म पुष्पा 2 पूरी दुनिया में धूम मचा रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म (Allu Arjun Arrested) के एक्टर पर गाज गिर पड़ी है. तेलंगाना पुलिस एक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची थी इस दौरान परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.
पुलिस ने किया था लाठी चार्ज
यह घटना 4 दिसंबर की है जब अल्लू अर्जुन अपने बॉडीगार्ड के साथ थिएटर पहुंचे थे. थिएटर के बाहर मौजूद भीड़ ने अंदर घुसने का प्रयास किया इस वजह से भगदड़ मच गई। इस वजह से लाठी चार्ज भी करना पड़ा.
इन धाराओं के खिलाफ हुआ मामला दर्ज(Allu Arjun Arrested)
भगदड़ में मृतक महिला की शिकायत परिवार वालों के करने के बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118 के तहत अल्लू अर्जुन और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि, इस मामले में अल्लू अर्जुन ने FIR को रद्द करने के लिए याचिका भी दायर की थी.
Breaking!🚨
Hyderabad Police arrested Allu Arjun, in a case where a Lady d!ed due to stampede in theatre
Dear fans, stay calm, he will get Bail & come out. Don’t do anything stup!d. Don’t risk urself 🙌#AlluArjun #AlluArjunArrest
— Yash (@Yash11404829) December 13, 2024
एक्टर से की जाएगी पूछताछ
हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की जाएगी. हालांकि, महिला की जान जाने के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी पूरी टीम ने शोक भी व्यक्त किया था. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया है. हालांकि, जो कुछ भी हुआ वह जानबूझकर नहीं किया गया इसके लिए एक्टर ने कोपरेट भी किया है. ऐसे में अब पुलिस क्या एक्शन लेगी यह आने वाला समय ही बताएगा.