100TOPNEWS

Anupama Director Reveal Crew Death Reality: राजन शाही ने बताया क्रू मेंबर की मौत की सच्चाई, हुआ बड़ा खुलासा

Anupama Director Reveal Crew Death Reality
Anupama Director Reveal Crew Death Reality: रूपाली गांगुली(Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना(Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा सीरियल आए दिन नए-नए विवादों में घिरा ही रहता है. शो का टीआरपी चार्ट (TRP Chart) तो टॉप पर रहता है, लेकिन पिछले दो हफ्ते से या दूसरे नंबर पर आ गया है. बता दें कि, शो को नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है. सीरियल के सेट से दुखद खबर सामने आई है जिसमें क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. अब इस मामले में वाद विवाद काफी बढ़ चुका है अब सीरियल के डायरेक्टर राजन शाही ने अपनी छुट्टी तोड़ी है.

 

निर्माताओं ने बताया सच

 

AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने खुले तौर पर यह बताया है कि प्रोडक्शन हाउस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. सुरेश गुप्ता ने यह भी दावा किया है कि यह कोई दुर्घटना नहीं है बल्कि निर्माताओं की लापरवाही है। इस मामले को लेकर ऑफिशियल नोट भी शेयर किया गया है.

सीईओ ने कही ये बात

 

प्रोडक्शन हाउस के सीईओ रंजीत अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 18 सालों से (TV Industry) भारत और विदेशी दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. इनोवेशन शो जैसे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है, विदाई, अनुपमा और अन्य मनोरंजन के साधन है। क्रू मेंबर के काम करने के बाद हमें इतनी सफलता मिलती है हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं.

इस गलती की वजह से हुई मौत

 

प्रोडक्शन हाउस ने यह भी बताया कि यह दुर्घटना 14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी में (Anupamaa) की शूटिंग के दौरान हुई थी। जब कैमरा अटेंडेंट श्री अजीत कुमार को कैमरा और लाइट रॉड को एक साथ उठाया था. उन्होंने जूते भी नही पहने थे, इस वजह से बिजली का झटका लगा और मौत हो गई.  प्रोडक्शन ने हादसे के बाद तुरंत परिवार वालों को बताया.

जारी किया गया बयान

 

‘हम ऐसी परिस्थितियों में अपने टीम के सदस्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन्हें अपने परिवार का अभिन्न अंग मानते हैं. ईश्वर स्वर्गीय श्री अजीत कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करें जो अपने स्वर्गीय निवास चले गए. हमें विश्वास है कि एक जिम्मेदार प्रोडक्शन हाउस के रूप में हमारे द्वारा प्रदान किया गया बयान संतोषजनक है. हम कुछ निहित अफवाह फैलाने वालों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें. अन्यथा हम देश के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे.’

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top