100TOPNEWS

Badshah Dating Rumours: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते पर बोले बादशाह, रैपर ने कहा, लोग वही सोचते हैं जो…..

Badshah Dating Rumours
Badshah Dating Rumours : बॉलीवुड इंडस्ट्री के रैपर और सिंगर बादशाह(Badshah) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर (Hania Aamir) के साथ डेटिंग रयूमर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं.  सोशल मीडिया पर देखा जाए तो आए दिन तस्वीर और वीडियो वायरल होते रहते हैं. दुबई में बादशाह के एक कॉन्सर्ट के बाद से ही हानिया के साथ उनकी डेटिंग (Badshah Dating Rumours) की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. इसके अलावा कई बार मुलाकात की झलकियां भी फैंस के बीच में नजर आ चुकी है. अब बादशाह ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अपने रिश्ते का खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि वह किस तरह की बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

क्या डेट कर रहे हैं बादशाह ?


आज तक के इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. सिंगर ने कहा, ‘हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. हम जब भी मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और यही सबसे बड़ी बात है. वह अपनी जिंदगी में खुश है और मैं अपनी जिंदगी में। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, लेकिन लोग अक्सर इसका गलत मतलब निकाल लेते हैं और वही देखते हैं जो उन्हें यकीन दिलाना होता है। लोग वहीं सोचते हैं जो वह देखना चाहते हैं.

क्या है हानिया आमिर की पहचान


भाषा और हानिया अमीर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अक्सर देखी गई है जिसके बाद यह अफवाहें शुरू हुई. हनिया ने एक क्लिप शेयर किया था जिसमें देखा गया कि बादशाह और वह एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हैं. इसके बाद वह बादशाह को जोर से रैपर कहकर आवाज लगाती हैं. इसके बाद बादशाह उन्हें गले लगाते हुए नजर आते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और एक बेहतरीन रॉकस्टार… हीरो है @badboyshah।’ हानिया अमीर की बात करें तो वह उर्दू भाषा के शो और फिल्मों में नजर आती हैं. उन्हें साल 2016 की कॉमेडी फिल्म ‘जनान’ में देखा गया था यह उनकी पहली एंटरटेनमेंट फिल्म थी.

एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है नाम


बादशाह के असली नाम की बात करें तो आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. साल 2012 में उन्होंने जैस्मिन मसीह से शादी की थी लेकिन साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के पहले मृणाल ठाकुर के साथ भी बादशाह का नाम जोड़ चुका है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top