बिग बॉस के घर से गईं एलिस कौशिक
बिग बॉस के इस सीजन में विवियन (Vivian Dsena)सभी के लाडले बने हुए हैं वहीं दिग्विजय भी वोटिंग ट्रेंड(Voting Trend) में सबसे ऊपर हैं. वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो दूसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा हैं. वोटिंग ट्रेंड के सबसे निचले स्तर पर चाहत पांडे, एलिस कौशिक और कशिश कपूर हैं. इस हफ्ते की बात करें तो सबसे कम वोट कशिश और एलिस को मिले थे.
सलमान खान ने किया खुलासा
एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान(Salman Khan) को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज 24 नवंबर को कोई एक बेघर होने वाला है. एक्टर कहते हैं, ‘आप लोगों को क्या लगता है कौन इस बार घर से बाहर होने वाला है.’ (Salman Khan) सलमान खान की बातें सुनकर हर कोई चुप रह जाता है लेकिन एलिस कहती हैं, ‘मुझे अच्छे से पता है सर मैं इस बार घर से बाहर होने वाली हूं.’ इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि यह कहकर तुमने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है, नही तो आज शायद तुम बच जाती.