100TOPNEWS

Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही इन कंटेस्टेंट की असलियत आई सामने, राशन को लेकर बिगड़ा मामला

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान(Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. बिग बॉस के नए सीजन में कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे बिग बॉस (Bigg Boss 18) का शो आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे यह दिलचस्प होता जा रहा है. टाइम गॉड बनने की पावर जिनका कंटेस्टेंट को मिली उनकी असलियत भी खुलकर सामने आने लगी. संचालक शिल्पा अविनाश और ईशा को विजेता के रूप में चुन लेती है जिसकी वजह से करणवीर और एडिन हार जाते हैं, इसके बाद बड़ा घमासान होता है.

शिल्पा शिरोडकर की हुई बहस

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) की बहस करणवीर मेहर से हो जाती है. शिल्पा शिरोडकर ईशा सिंह (Eisha Singh) को टाइम गोद बना देती है इस वजह से यह पूरा मामला विकराल रूप ले लेता है. इस दौरान दिग्विजय राठी भी शिल्पा को अनफेयर कहते हुए दिखते हैं.

इन खिलाड़ियों में हुई सुलह

जैसे ही ईशा को टाइम गोद की पावर मिलती है इसके बाद उनके दोस्त विवियन और अविनाश को काम करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं ईशा ने भी पावर के बाद अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ईशा ने टाइम गॉड बनने के बाद दोस्तों पर भी आरोप लगाया अविनाश को कहा कि वह फायदा उठाने वाले हैं. इसी बीच विवियन और अविनाश काम के दौरान मौज मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं.

राशन टास्क के दौरान हुई लड़ाई

बिग बॉस के घर में म्यूजिकल चेयर और राशन सप्लाई के टास्क को लेकर जमकर बवाल होता है. ईशा के पास टाइम गॉड की पावर है इसलिए वह टास्क की देखरेख करती है. चूम दरांग म्यूजिकल चेयर के दौरान अंडे का क्रिएट लेती है तो वही करणवीर को चिटर बना दिया जाता है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top