100TOPNEWS

Bigg Boss 18: ये है बिग बॉस की गेम चेंजर कंटेस्टेंट, सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस(Bigg Boss 18) अभी तक 94 दिन पूरे कर चुका है. अब इसका फाइनल सीजन करीब आ रहा है. बिग बॉस के घर में नौ लोग बचे हुए हैं इस हफ्ते तीन लोगों को नॉमिनेट किया गया है. बीते हुए एपिसोड की बात करें तो रजत दलाल(Rajat Dalal), चाहत पांडे(Chahat Pandey) और श्रुतिका अर्जुन(Shrutika) को एडिक्शन टास्क में हार मिली थी.

अब श्रुतिका अर्जुन सोशल मीडिया पर एक ट्रेडिंग नाम बन गया है. जब से श्रुतिका के पति बिग बॉस के घर में आए तब से उनका गेम पूरी तरह से बदलता हुआ नजर आया. उन्होंने इस बात को मान लिया है कि उन्होंने अपना गेम बदला है. सोशल मीडिया पर अब श्रुतिका का नाम काफी ट्रेडिंग चल रहा है. बिग बॉस की मासूम माइंड गेम जैसे सवालों के बीच श्रुतिका का नाम नजर आ रहा है.

क्या मासूम हैं श्रुतिका

 

बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स हैं जिनमें से एक श्रुतिका अर्जुन काफी अनोखी हैं. श्रुतिका अर्जुन के अंदाज को लेकर अभी तक लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है. श्रुतिका अर्जुन अपनी तेज आवाज पॉइंट और बातों को घूमने के अलावा बचकानी अंदाज को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. घर के अंदर रहने वाले लोगों को उनकी शहादत से परेशानी भी होती है तो बाहर के लोगों को यह काफी क्यूट लगता है. वहीं, अब श्रुतिका का नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बचकाना अंदाज में नजर आ रही है.

आने वाला वीक है खतरनाक(Bigg Boss 18)

 

बिग बॉस 18 का फाइनल आने ही वाला है जब कंटेस्टेंट्स की किस्मत फाइनल होगी। बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट ने 94 दोनों का सफर पूरा कर लिया है, 9 ऐसे कंटेस्टेंट है जो बाहर भी हो चुके हैं.घर के अंदर विवियन डिसेना, चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिंडोरकर, श्रुतिका अर्जुन, चूम दरांग और रजत दलाल बचे हुए हैं. अब आने वाले वीकेंड में भी दो इविक्शन होना है इसके बाद घर में घमासान मच जाएगा। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह दो इविक्शन किसके नाम पर जाता है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top