100TOPNEWS

Bigg Boss 18 : विवियन डिसेना ने करणवीर को पूल में दिया धक्का, एक्टर ने इस तरह निकाली दुश्मनी

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 बेहद ही दिलचस्प होते जा रहा है. इस शो का टाइम गॉड टाइटल वाला मसाला और भी दिलचस्प मोड़ लेकर आया है. इस किताब को जीतने के लिए बिग बॉस (Bigg Boss 18) के सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. नए प्रोमो में घर के सदस्यों के बंद को लेकर बात की गई है. मुंह में देख सकते हैं कि ईशा सिंह और दिग्विजय राठी घर में करणवीर मेहरा के संबंधों पर सवाल करते हैं.

 

विवियन ने बनाया प्लान

 

प्रोमो में विवियन करणवीर मेहरा को पूल में फेंकने की प्लानिंग बनाते हैं जिससे वह टाइम गॉड की दौड़ से बाहर हो जाते हैं. प्रोमो की शुरुआत में ही आप देखेंगे की यह कहा जाता है, “आज बहुत दावेदार टाइम गॉड बनेगा, जो दम रखता है घर के रिश्तों को लेकर राय देने की.” इसके बाद सभी घर वाले किताब जीतने की होड़ में लगे रहते हैं. विवियन अपनी फिनिश लाइन तक पहुंच जाते हैं यह दौड़ जीतने के बाद उन्हें स्पेशल पावर भी मिलती है.

बिग बॉस के लाडले का फैसला

 

बिग बॉस के लाडले विवियन जब क्यू कार्ड उठाते हैं और पढ़ते हैं, “रिश्तो से और घर वालों से भागने वाला कारण.” इसका जवाब देते हुए करणवीर मेहरा कहते हैं कि वह रिश्तो से भागते नहीं है बल्कि बहुत मजबूत रिश्ते और समीकरण बनाते हैं. के अलावा (Karan Veer) यह भी कहते हैं कि उनके बंधन कभी नहीं बदलते चाहे वह अविनाश से हो या किसी और से.

ईशा ने किया सवाल

 

ईशा सिंह करणवीर से सवाल करती है कि क्या घर में उनका कोई रिश्ता नहीं है ? इसके बाद करणवीर खुद को बचाने के लिए जवाब देते हैं अपनी दो शिल्पा शिरोडकर और चूम दुरुंग से कहते हैं कि उनकी जीत के लिए क्या वह लोग ट्रॉफी छोड़ देंगे.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top