100TOPNEWS

Diksha Nagpal Wedding: दीक्षा नागपाल और किन्शुक वैद्य शादी के बंधन में बंधे

Diksha Nagpal Wedding
Diksha Nagpal Wedding: भूल भुलैया 3(Bhool Bhulaiyaa 3) की कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल(Diksha Nagpal) ने पसंदीदा शख्स के साथ फेरे ले लिये हैं. माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और विद्या बालन( Vidya Balan) के सुपरहिट गाने आमी जे तोमार सुधु जे तोमार गाने को कोरियोग्राफ करने वाली दीक्षा अब अपनी शादी को ले कर काफी सुर्खियों में है.

गणेश आचार्य के साथ कर चुकी है काम

दीक्षा पहले ही गणेश आचार्य (Ganesh acharya) जैसे मशहूर कोरियोग्राफर के साथ काम कर के अपनी पहचान बना चुकी है. भूल भुलैया 3 ने लगभग 21 दिनों के भीतर 240 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. और साथ ही साथ आगे भी दीक्षा को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुडते हुए देखा जा सकता है.

दीक्षा नागपाल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली है मगर वो है कौन सबसे दिलचस्प बात यह है। शायद ही ऐसा कोई बड़ा हो चुका बच्चा हो जिसने शाका लाका बूम बूम न देखा हो.  हमारी दीक्षा नागपाल शाका लाका बूम बूम के संजू मतलब किंशुक वैद्य (kinshuk vaidya)से 22 नवम्बर को शादी कर चुकी है उनके संगीत और मेहंदी की काफी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है.  ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये जश्न अलीबाग में मनाया जा रहा है.

वेडिंग पर अलीबाग पहुंचे कई बड़े स्टार्स

इस नवविवाहित जोड़े को सोशल मीडिया पर फैंस व कई बड़े स्टार्स बधाई दे रहे है।साथ ही कपल को आशीर्वाद देने सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब, शहीर शेख समेत कई बड़े स्टार्स पहुंचे । जहां तक बात करें दोनों के वेडिंग ड्रेसेस की तो दोनों ही पारंपरिक मराठी शादी पोशाक में देखे।

जहां एक तरह किन्शुक ने कुर्ता पैजामा व पगड़ी पहन रखी थी। वहीं दीक्षा ने नौवारी सारी पहन रखी थी । बता दें, दीक्षा नागपाल और किन्शुक वैद्य काफी समय से एक दूसरे के साथ थे। और कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की जानकारी दी.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top