100TOPNEWS

घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, Diljit Dosanjh ने गाने से बनाया खास पल!

Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी म्यूजिक टूर को लेकर चर्चा में हैं. इस टूर ने दिल्ली से शुरुआत की थी और अब यह पुणे तक पहुंच गया है. दिलजीत के हर कॉन्सर्ट में उनके फैंस का उत्साह देखते ही बनता है, लेकिन पुणे का आयोजन कुछ अलग वजह से भी खास रहा. दिलजीत दोसांझ के पुणे कॉन्सर्ट में एक अनोखी स्थिति देखने को मिली. महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने कॉन्सर्ट में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह फैसला कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले लिया गया, जिससे आयोजनकर्ताओं को बड़ा झटका लगा. हालांकि, इस प्रतिबंध का दिलजीत की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अपने सुपरहिट गानों और शानदार एनर्जी से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

मैरिज प्रपोजल बना खास पल


इस कॉन्सर्ट का सबसे यादगार पल तब आया, जब एक व्यक्ति ने मंच पर घुटनों के बल बैठकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया. दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच इस शख्स ने अपनी प्रेमिका का हाथ चूमकर उसे गले लगाया. इस दौरान दिलजीत दोसांझ अपने गाने गाते हुए उन्हें चीयर करते नजर आए. उन्होंने दर्शकों से भी इस जोड़े के लिए तालियां बजाने की अपील की.

 
View this post on Instagram
 

A post shared by meradiljit (@meradiljit)


13 साल की प्रेम कहानी ने जीता दिल


प्रपोजल के दौरान शख्स ने बताया कि वह और उसकी प्रेमिका पिछले 13 सालों से एक रिश्ते में हैं. दिलजीत ने न केवल इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनसे बातचीत भी की. इस खास पल ने हर किसी को भावुक कर दिया.

लोगों का रिएक्शन


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने दिलजीत की गर्मजोशी और सादगी की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, “बहुत ही खूबसूरत और खुशनुमा पल.” वहीं, दूसरे ने इसे “ड्रीम प्रपोजल” कहा. फैंस ने कहा कि दिलजीत का इस तरह से अपने फैंस के साथ जुड़ना उनकी स्टार पावर और दरियादिली को दिखाता है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top