I want to talk movie review : 2024 लगभग निकल चुका है और बॉक्स ऑफिस की पूरे साल की उठा पटक के बाद शूजीत सरकार की “आई वांट टू टॉक” (I want to talk )आपका ये साल कुछ खूबसूरत एहसास के साथ विदा करने में सहायक होगी. जहां भुलभुलैया 3 व सिंघम अगेन ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े वहीं अब समय है कि ऑर्डिनेंस के दिल को थोड़ा थाम दिया जाए .
सितारों ने किया कमाल का अभिनय
अपने व्यक्तिगत जीवन को ले कर सुर्खिय़ों में चल रहे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)का अब समय आ गया है अभिनय को ले कर सुर्खिय़ों में आने का उनकी आखिरी फिल्म ” दसवीं” जिसमें उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया और दर्शकों से वाहवाही बटोरी अब आपको इसमें रुलायेंगे. जॉनी लीवर दोबारा अपने अलग अंदाज से आपका मन जीतेंगे. बाकी आपको अहिल्या बामरू (Ahilya Bamroo)जयंत कृपलानी( jayant कृपलानी) की एक्टिंग स्किल्स भी काफी प्रभावित करेंगी
कहानी है सबसे अलग
यह कहानी है एक पिता की एक कामयाब आदमी की जिसे अपनी अच्छी खासी हंसती खेलती जिंदगी में अचानक पता चलता है कि वो कैंसर नमक बीमारी से जूझ रहा है और उसके पास 100 से भी कम दिनों का समय है. मगर वो अपनी मौत को नहीं मानता और उसे मैनिपुलेट करने के अलग अलग तरीके अपनाता है. ये फिल्म सीधी होने के बाद भी अपनी ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखाएगी जिसे देखने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.
क्यों है पैसा वसूल ?
जीने की आशा लिए ये फिल्म आपको जिंदगी के महत्व को समझने के नए सफर पर ले जाएगी. हम रोजमर्रा के जीवन में सुनते रहते है कि ये ये बीमारी हो गई मगर उस इंसान का एहसास चाह कर भी नहीं समझ सकते जो अपने कम होते हुए दिनों को गिन रहा है. आप भी इससे कनेक्ट कर पाएंगे मीनिंगफुल गाने जो कहानी से आपको जोड़ देते है. कमाल का अभिनय, और शुरू से अंत तक आपको खुद से बांधती कहानी आपका पैसा वसूल कर देगी.