100TOPNEWS

Panchayat Season 4 Update: जल्द ही रिलीज होने वाली है पंचायत की नई सीरीज, इंतज़ार हुआ खत्म

Panchayat Season 4 Update
Panchayat Season 4 Update: पंचायत एक ऐसी वेब सीरीज रही है जिसने दर्शकों का मन मोह लिया था जहाँ वक्त था 2020 में सुष्मिता सेन की आर्य जैसी थ्रिलर और एक्शन वेब सीरीज आ रही थी. वहीं जा TVF पंचायत ले कर आया तो लोगों को हंसने का मौका मिला गया। कोरोना काल की त्रासदी झेल चुके लोगों ने मनोरंजन शुरू किया.

 

रघुबीर यादव(Raghubir yadav), जितेन्द्र सिंह(jeetendra Singh), नीना गुप्ता(Neena Gupta), संविका(sanvika), चंदन राय(chandan Rai), सुनीता रजवार (Sunita rajwar)जैसे दिग्गज कलाकारों से भरी इस वेब सीरीज को कम बजट में ही अच्छा खासा फायदा पहुंचाया. फिर 2023 में पंचायत 3 ने भरपूर मनोरंजन किया। अब TVF ने इसके नए सीजन की घोषणा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायत अब तक की सभी कॉमेडी ड्रामा सीरीज में सबसे ज्यादा पसंद की गई है. और अब फैंस को इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है. अगर बात करे साउथ की तो इसका ओरिजिनल वर्जन ‘थलाइवेटियन पलायम’ भी काफी पसंद किया गया था. इसके लेखक बालाकुमारन है, जिसे 20 सितंबर को रिलीज किया गया था, न कि सिर्फ हिंदी में जबकि हर भाषा में उसने कमाल ही दिखाया है.

मध्य प्रदेश में चल रहा शूट

 

कहानी की पटकथा वही है सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी के आस पास घूमती है. फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में चंदन राय ने बताया था कि शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आस पास शूट हो रही है. और अलग अलग लोकेशन देखी जा रही है. जो इस वेब सीरीज को और भी खास बनाएंगे.

क्या रिंकी नजर आएंगी किसी और के साथ ?

 

जैसा कि वेब सीरीज में दिखाया फैंस के मन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी को ले कर काफी सवाल रहते है कि इतने सीजन निकलने के बाद भी सचिव जी अब तक रिंकी को अपने दिल की बात नहीं बता पाए है. अब दूसरी तरफ से ये खबर आ रही है कि पंचायत 4 में उनकी प्रेम कहानी अलग मोड़ लेती नजर आएगी. साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक कुमार मिश्रा(Deepak Kumar mishra)के निर्देशन में बनी ये वेब सीरीज में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते है.

यह भी पढ़ें – Diksha Nagpal Wedding: दीक्षा नागपाल और किन्शुक वैद्य शादी के बंधन में बंधे

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top