100TOPNEWS

Pawan Singh Song: रिलीज होते ही सुपरहिट हुआ पवन सिंह का गाना, व्यूज की लगी भरमार

Pawan Singh Song

Pawan Singh Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. लोगों के बीच पवन सिंह के गानों का इतना क्रेज है की व्यूज भी झटपट बढ़ जाते हैं. शादियों में भी इन गानों को बहुत सुना जाता है. यूट्यूब पर भोजपुरी के कई गाने सुनने को मिलते हैं, लेकिन पवन सिंह के गाने तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले पवन सिंह का नया गाना भी इसी तरह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस नए गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस (Shivani Singh) भी हैं और गाने का नाम ‘काहे रुसेलू’ है.

खूब पसंद आ रहा है गाना

 

पवन सिंह के इस गाने को रिलीज हुए अभी 4 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. (Pawan Singh) के फैंस और अन्य लोग भी इस गाने को बार-बार देख रहे हैं. एक्टर का यह ऐसा गाना है जिसे लोग खूब मजे से सुन रहे हैं. व्यूज की बात करें तो चार दिनों के अंदर 21 लाख तक व्यूज मिल गई हैं. इस गाने में पवन सिंह और शिवानी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अभी तक गाने को डेढ़ लाख लाइक भी मिल चुके हैं. गाने को लेकर खास बात यह है कि इसमें पवन सिंह का आईकॉनिक स्टाइल नजर आ रहा है. वह सतरंगी शर्ट में नीली साड़ी पहनी हुई शिवानी के साथ रोमांटिक सीन करते दिख रहे हैं.

भोजपुरी में पवन सिंह का है जलवा

 

इस गाने में पवन सिंह और शिवानी सिंह दोनों ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को शुभम सिग्रीवाल ने लिखा है और (DRS Music) के बैनर तले बनाया गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की बात कर तो इस इंडस्ट्री में पवन सिंह का एक बड़ा नाम है उनके गाने आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. पवन सिंह ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी अपनी आवाज दी है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top