ग्राफिक बेस्ड सॉन्ग हुआ रिलीज
फिल्म का गाना ‘किसिक’ रिलीज होने के साथ ही लोगों की खूब वाहवाही बटोर रहा है. नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी दर्शकों को थिएटर तक खींचने का काम कर रही है. ग्राफिक बेस्ड इस गाने में फिलहाल अभी एक्ट्रेस के लटके झटके नहीं दिखाई दिए हैं. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म में इसे पूरी तरह से दिखाया जाएगा. पुष्पाराज और श्रीलीला एक साथ स्क्रीन पर जाने वाले हैं.
अल्लू अर्जुन का दिखा चार्म
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन भी इस गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे हैं एक्टर का चार्म नजर आ रहा है. अल्लू अर्जुन गाने में पुरानी एनर्जी और स्टाइल से भरे हुए हैं. इस गाने की तुलना लोग ‘उ अंटावा’ से कर रहे है, लोगों का यह भी कहना है कि यह गाना उससे कहीं ज्यादा बेहतर है. हालांकि, कौन सा गाना बेहतर है इसका असली फैसला तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है, लेकिन अब यह 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ से होने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारती है. फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड प्ले कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं. इस फिल्म के गानों को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है.