100TOPNEWS

Sana Khan Announce Second Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली है सना खान, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

Sana Khan Announce Second Pregnancy
Sana Khan Announce Second Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस सईद(Mufti Anas Saeed) के साथ शादी की है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद सन अपनी शादी शुदा जिंदगी में अक्सर नजर आती है. एक्ट्रेस ने अपनी (Sana Khan Second Pregnancy) दूसरी प्रेगनेंसी को फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने 22 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो के साथ खुशखबरी दी है. सना ने साल 2020 में शादी की थी इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गई थी. अब एक्ट्रेस दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रही हैं.

 

मां बनने जा रही है सना

 

सना खाने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाला वीडियो क्लिप शेयर किया है. एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी बताते हुए लिखा, ‘अल्लाह की कृपा से हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है. हमारे घर एक छोटा सा आशीर्वाद दस्तक देने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं! प्यारे अल्लाह, हम अपने नए आशीर्वाद का स्वागत करने और उसे खूब लाड़-दुलार करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हमें अपनी दुआओं में शामिल रखें। अल्लाह हमारे लिए यह आसान और सुखद बनाए.’

सना ने वीडियो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह… अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे. सच में आपने हमारी दुआ सुन ली है… हमें एक ऐसा परिवार बनाए जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो. अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम सभी के लिए सब अच्छा करें। मेहरबानी करना अल्लाह ताला. इस पोस्ट को देखते ही एक्ट्रेस के फैंस और दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

शादी के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया से हुई गायब

 

सना खान इंडस्ट्री की अभिनेत्री रह चुकी है उन्होंने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग से कैरियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं वह 50 से भी अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी है.  शादी के बाद एक्ट्रेस ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. 5 जुलाई 2023 को उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. ऐक्ट्रेस अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर काफी खुश हैं.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top