100TOPNEWS

The Great Indian Kapil Show: सोनाक्षी सिन्हा ने कपिल शर्मा के शो में किया धमाल! ‘भैया’ से मिलवाया ‘सैयां’ को, पति संग खूब लूटी महफ़िल.

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) हाल ही में जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधीं. उनकी इंटरफेथ शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद भी, कपल ने अपनी जिंदगी खुशियों से भर दी है. अब ये जोड़ी कपिल शर्मा (kapil sharma) के शो में नज़र आएगी, जहां वे अपनी शादी और निजी जिंदगी के किस्से साझा करते नज़र आएंगे.

‘भैया’ से मिलवाया ‘सैयां’ को,

 

हाल ही में कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा, उनके पति जहीर इकबाल और पिता शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे, जहां जमकर मस्ती और हंसी-ठिठोली हुई. शो में एंट्री करते ही सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जिसे शादी करनी हो, वो कपिल के शो में आ जाए और उसे भैया बुलाना शुरू कर दे. इसके बाद सोनाक्षी ने जहीर को कपिल से मिलवाते हुए कहा, “भैया, मेरे सैयां से मिलिए. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मशहूर डायलॉग “खामोश” से समां बांध दिया. शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उन्होंने कहा था, देख बेटे, तू फिल्म इंडस्ट्री से आया है. तेरी बहुत लड़कियां दीवानी हैं, लेकिन हमेशा एक समय में एक ही लड़की के साथ रहना.” यह सुनकर जहीर ने चुटकी ली, “मुझे लगा था यह फैमिली एपिसोड होगा, लेकिन क्या हो रहा है?”

अर्चना पूरण सिंह ने पूनम सिन्हा से पूछा कि क्या शत्रुघ्न ने कभी झगड़े के बाद माफी मांगी है. इस पर पूनम ने हंसते हुए कहा, “ये और माफी मांगें? हे भगवान, वो दिन देखने लायक होगा.” शत्रुघ्न ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मुझे रोना आता है, मैं तो बहुत भोला और शरीफ आदमी हूं.” पूनम ने चुटकी लेते हुए कहा, “इस बात की सच्चाई मुझसे पूछिए.” यह सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे. कपिल शर्मा के शो का अपकमिंग एपिसोड ‘शादी स्पेशल विद सिन्हा परिवार’ काफी मजेदार होने वाला है. प्रोमो में सोनाक्षी सिन्हा मजाकिया अंदाज में कहती नजर आती हैं, “जो भी शादी करना चाहता है, वो कपिल शर्मा के शो में आए और उन्हें ‘भैया’ कहकर बुलाए. इससे उनकी शादी पक्की हो जाएगी.” यह बयान कपिल और सोनाक्षी की पिछली बातचीत की याद दिलाता है.

दरअसल, ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान जब सोनाक्षी कपिल के शो में पहुंची थीं, तब कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा था कि उनकी कई साथी अभिनेत्रियां, जैसे आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी, अब शादीशुदा हो चुकी हैं. इस पर सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था, “आप मेरे जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि आपको पता है कि मैं शादी के लिए कितनी उत्सुक हूं.” मजेदार बात यह है कि इसके एक महीने बाद सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी कर ली. अब, शो के इस खास एपिसोड में सिन्हा परिवार के साथ हंसी और मस्ती का डबल डोज देखने को मिलेगा.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top