100TOPNEWS

Gut Health Effect: बार-बार गट हेल्थ क्यों होता है खराब, बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा

Gut Health Effect

Gut Health Effect: जब पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन हो जाता है तो इसे UTI कहा जाता है जो एक आम बीमारी होती है. ज्यादातर इस बीमारी से महिलाएं प्रभावित होती है. इस बीमारी के लिए आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती घर पर भी इसका इलाज किया जा सकता है.

कई बार इसे ठीक होने में 6 महीने भी लगा सकते हैं या 1 साल का वक्त भी लग सकता है. यह ज्यादा खतरनाक (UTI Infection) बीमारी है जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है. यह पेशाब के रास्ते होने वाला इंफेक्शन है. इसके अलावा यह आपकी आंत को भी प्रभावित करता है.

महिलाओं को होता है ज्यादा खतरा (Gut Health Effect)

 

UTI की बीमारी महिलाओं के लिए ज्यादा समस्या बन जाती है. बहुत कम पुरुष इससे प्रभावित होते हैं. महिलाओं में यह अधिक होने की सबसे बड़ी वजह है कि शारीरिक बनावट मूत्र मार्ग का छोटा होना है. इस तरह से बैक्टीरिया आसानी से ब्लैडर तक पहुंच जाते हैं. मूत्र मार्ग का मलाशय बैक्टीरिया संक्रमण की तरह फैल जाता है.

कैंसर का लक्षण होना

 

अगर आपको बार-बार UTI की प्रॉब्लम हो रही है तो यह कैंसर का संकेत बन सकती है या नहीं ऐसे सवाल भी मन में आते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार देखा जाए तो इसमें किसी तरह का कैंसर का लक्षण नहीं होता है. यह बैक्टीरिया की वजह से होता है और इनका इलाज भी एंटीबायोटिक से आसानी से किया जा सकता है.

छोटी बीमारी ले सकती है गंभीर रूप

 

जो लोग UTI की बीमारी से पीड़ित होते हैं कई बार खून आना, वजन कम होना, थकान महसूस होना जैसे लक्षण दिखते हैं. ऐसा भी होता है कि अगर आपको बार-बार UTI की समस्या हो रही है तो गंभीर समस्या पैदा हो सकती है जैसे ब्लैडर कैंसर या किडनी से जुड़ी बीमारी.

इस बीमारी में क्या करें
 

जब आपको यह बीमारी हो रही है तो आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. UTI एक छोटी बीमारी से बड़ी बन जाती है. आपको शरीर में गंभीर संकट देखने को मिलते हैं. तुरंत डॉक्टर से मिलने पर आपको अच्छी सलाह मिल जाती है और बीमारी हट जाती है. डॉक्टर की दवाइयां की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top