100TOPNEWS

Paracetamol Side Effects: लीवर और किडनी पर असर करती है पेरासिटामोल की गोली, शरीर के अंग हो जाएंगे बीमार

Paracetamol Side Effects

Paracetamol Side Effects: पेरासिटामोल(Paracetamol) एक ऐसी दवाई है जिसे लोग थोड़ा सा बुखार होने पर भी खा लेते हैं जिसका असर शरीर पर होता है. बुखार के दौरान सिर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्या होती है जिसके लिए लोग इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं. एक रिसर्च से यह खुलासा हुआ है की पेरासिटामोल (Paracetamol Side Effects) का अधिक सेवन सेहत को खराब कर सकता है. इस दवाई को 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सेवन करते हैं तो यह गुर्दे की समस्या को बढ़ा देता है. इस तरह से यह दवाई लीवर और किडनी पर इफेक्ट करती है.

हो सकता है लीवर खराब(Paracetamol Side Effects)

 

अगर आप 4 ग्राम पेरासिटामोल ले रहे हैं तो यह आपकी लीवर को पूरी तरह से इफेक्ट करता है. पेरासिटामोल की गोली खाने से लीवर ही नहीं बल्कि पीलिया जैसी बीमारी भी हो सकती है. इसके अलावा त्वचा पर लाल दाने, सांस लेने में समस्या, एलर्जी, गैस, एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती है.

किडनी कर देगा खराब

 

पेरासिटामोल की गोली का सेवन करने की वजह से आपकी किडनी भी खराब हो सकती है. अगर आप लॉन्ग टर्म तक लीवर की परेशानी झेल रहे हैं तो पेरासिटामोल की गोली बिल्कुल नहीं खानी चाहिए यह किडनी को भी डैमेज कर देती है. ऐसी स्थिति में लिवर ट्रांसप्लांट की समस्या भी हो जाती है और कितनी धीरे-धीरे काम करती है.

हार्ट स्ट्रोक

 

पेरासिटामोल की गोली इतनी खतरनाक है की यह आपकी किडनी और लीवर के अलावा हार्ट अटैक और स्ट्रोक का भी खतरा बनती है. अगर आप इस होली का ज्यादा सेवन करते हैं तो इसका ज्यादा असर नहीं होता है. लेकिन जब सही में हमारे शरीर को इसकी जरूरत होती है तब यह काम नहीं करता है. पेरासिटामोल की गोली आपकी मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालती है जिससे डिप्रेशन और एंजायटी जैसी समस्या होने लगती है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top