100TOPNEWS

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों की करें खास देखभाल, लगा लीजिए अण्डें से बना कंडीशनर सॉफ्टवेयर सनी रहेंगे हेयर

Winter Hair Care
Winter Hair Care: सर्दियों के मौसम में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. इस मौसम में हमारे बाल फ्रीजी और ड्राई हो जाते हैं. अगर आप बालों की देखभाल के लिए मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही है, तो इसका नेगेटिव असर भी हो सकता है. आपको घरेलू तरीके से सर्दियों में हेयर केयर (Winter Hair Care Tips) करना चाहिए. बालों को चमकदार बनाने के लिए आपके घर में ही अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए. यह बालों में नेचुरल कंडीशनर का काम करता है.

 

कंडीशनर बनाने की सामग्री (Egg Conditioner Ingredients)

 

अंडे की जर्दी
एक चम्मच दही
एक चम्मच नारियल का तेल
एक चम्मच शहद

एयर कंडीशनर बनाने और लगाने की विधि ( How To Make Egg Conditioner)

 

हेयर कंडीशनर को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अंडे की जर्दी को एक कटोरी में लेना है.

अब आपको अंडे की जर्दी में नारियल का तेल या फिर जैतून का तेल मिला देना है. इसके बाद थोड़ा सा दही और शहद मिला दीजिए.

अब आपको इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करना है और एक पेस्ट तैयार कर लेना है.

इतना करने के बाद आपका हेयर कंडीशनर तैयार हो जाएगा. अब आप इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगा सकते हैं.

आपको यह कंडीशनर अपने बालों पर आधे घंटे तक रखना है इसके बाद शैंपू से बालों को धो लेना है.

इस तरह से आप देखेंगे कि आपकी बाल खूबसूरत सिल्की और शाइनी बन गए हैं.

बालों में अंडे का कंडीशनर लगाने का फायदा – Egg Conditioner Benefits

 

बाल रहेंगे मजबूत
स्कैल्प होगी मजबूत
गराई से मॉइश्चराइज होंगे बाल
बालों में आएगी चमक

कंडीशनर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

 

जब आप अपने बालों में कंडीशनर लगते हैं तो आपको लैवंडर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए यह दुर्गंध दूर कर देता है.

कंडीशनर लगाने के बाद आपको सादे पानी से बाल को धोना चाहिए.

आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार ही इस तरह के कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए.

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top