AICTE Scholarship : ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके तहत EWS क्लास की ऐसी छात्राएं जो अप्रूव्ड संस्थानों में बीसीए, बीबीए या बीएमएस कर रही है और मेधावी लिस्ट में उनका नाम शामिल है उन्हें स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्कॉलरशिप के तहत 3000 मेधावी छात्रों को ₹25,000 वार्षिक राशि दी जाएगी इस तरह से वह बिना किसी रूकावट के अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।
इस सत्र के लिए इतने करोड रुपए
यह स्कॉलरशिप योजना साल 2024 से 2025 में लागू हो जाएगी। इतना ही नहीं कुल 3000 छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा। हर साल स्कॉलरशिप के तहत कुल 7.5 करोड रुपए का बजट पास किया गया है। इस स्कॉलरशिप को देने के पीछे यह उद्देश्य है कि गर्ल्स की भागीदारी को बढ़ाया जा सके।
क्यों लिया गया है ये फैसला
इस स्कॉलरशिप को लागू करने के पीछे प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के फील्ड में गर्ल्स की भागीदारी को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि, बीबीए, बीसीए, बीएमसी इसके अलावा अंडर ग्रैजुएट मैनेजमेंट को भी AICTE के अंदर शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम को लांच किया गया है। बता दें कि, AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीतारम ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि महिलाओं की बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है। इसके अलावा साल 2023 से 2024 में लड़कियों के एनरोलमेंट की संख्या भी 39 फ़ीसदी तक दर्ज की गई है।